Computer Virus आते ही रहेंगे But उनसे निपटने के लिए Top Antivirus list भी Ready हो गयी है। Best Antivirus कौनसे है जो खतरनाक Malwares को कभी आपके Computer system को Hacked और Currept नहीं होने देंगे?

Best Antivirus

दुनिया भर में नाही hackers की कमी है और ना ही Malwares की इसीलिए कमर कसे और अच्छे एंटीवायरस को चुनकर अपने Computers और Laptop को Secure करे।

हमने इससे पूर्व Human viruses का प्रकोप देख लिया होगा की किस तरह Covid-19 Corona और Hanta Virus ने कोहराम मचाया था।

उसी तरह Computer Malwares भी आपके Systems को तबाह करने में कोई कसार नहीं छोड़ेंगे यदि आपने अच्छा Antivirus Protection नहीं लिया।

Related – Best Computer Web Browsers.

What Is Antivirus Kya Hai?

Anti virus एक System Software Program है जिसे Specially Malwares से निपटने के लिए और Web Online Protection के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बाजार में ढेरो Best Antivirus उपलब्ध है But उन सब में अच्छा कौनसा है इसपर पहले जानकारी हासिल करे Because पैसा देकर ख़राब एंटीवायरस खरीदना बिलकुल भी बुद्धिमानी नहीं है।

इसीलिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Top 5 Antivirus List हमने यहाँ Add की है जो Best Protection Laptops और Computers को देते है।

यदि Official Website से इन Anti Virus Softwares को Purchase करते है तो थोडा ज्यादा Price चुकाना पढ़ता है But वाही Amazon से यह Best Antivirus Softwares को Buy करते है तो बहुत सा Discount मिल जाता है।

आपकी जानकारी के लिए हमने Rating और Popularity अनुसार Best 5 Computer Antivirus List को बनाया है जो पहले वह सबसे अच्छा है।

1. Net Protector Antivirus Software.

आज का दौर कंप्यूटर का दौर है, ऐसे में हर कोई कंप्यूटर के बारे में अधिक से अधिक जानना और सीखना चाहता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो कंप्यूटर चलाना तो जानते हैं लेकिन Computers को किस प्रकार से safe रखें वह नहीं जानते।

तो हम आपको बता दें कि बहुत से ऐसे एंटीवायरस होते हैं जो कंप्यूटर को virusless रखने में मदद करते हैं।

NP Products.

NP Antivirus के बहुत से Types होते हैं जो सभी Computer Devices के लिए काम करता है।

इसके अंतर्गत मुख्य रूप से Internet Security, Total Security, Total Security Premium, Z-Security, NPAV End Point Security और NPAV Net Protector Anti-Virus Pro 2024 आते हैं।

अगर आप Net Product 1 Year की बजाय 3 Years का Buy करते हैं तो आपको इसमें कुछ discount भी मिल जाता है।

Specifications –

  • Net protector Anti virus एक ऐसा ही एन्टी वायरस है जो कंप्यूटर में आने वाली problem, malwares को दूर करता है या कहें तो कम्प्यूटर को हर तरह से सुरक्षित रखता है।
  • यह अन्य एंटीवायरस की तुलना में बेहद अलग एवं अच्छी गुणवत्ता वाला एंटीवायरस माना जाता है।

Net protector antivirus software कंप्यूटर को खराब करने वाली Malwares को मिटाने में सहायक होता है।

Price –  

Net Product Products अलग-अलग Verient में उपलब्ध हैं, जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं। इसकी कीमत के साथ जानकारी कुछ इस तरह से है –

SNNP Product NamesPrices (1 Year)
1Total securityCheck Price
2Internet securityGet Discount
3NPAV End Point SecurityCheck Price
4NPAV Anti-Virus ProGet Discount
5Z SecurityCheck Price

Pros –

यह Softwared को Update करता है जिससे कि computer या laptop अच्छे से काम करें। इसके अलावा Net protector antivirus software computer को खराब करने वाली Malwares को मिटाने में सहायक होता है।

ध्यान रहे Amazon से इसीलिए इस Buy करे Because ज्यादातर हमारे पास पहले से ही Net Protector install रहता है। जरुरत होती है बस उसे Update करने की और Renewal की।

यदि आपके पास NP Setup नहीं है तो किसी तो NP Software Purchase करते समय Antivirus Setup के साथ ख़रीदे यदि Setup पहले से किया है तो सिर्फ Email Delivery का ऑप्शन चुने जिससे Net Protector Renewal हो जायेगा।


2. Quick Heal Antivirus.

आज के समय में सभी लोग अपने files, database तथा सभी जरूरी Documents, यहां तक कि Office files और photos जैसी सभी महत्वपूर्ण चीजों को Laptop या Computers में संभाल कर save रखते हैं।

वैसे तो कंप्यूटर एक बहुत ही अच्छा saving platform के रूप में काम करता है, लेकिन कभी कभी उसमें कुछ Virus आ जाने के कारण  कंप्यूटर में save Files और Data में तकनीकी समस्या हो सकती है।

ऐसे में कंप्यूटर में save files और data तथा कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए AntiVirus Program निकाला गया है।

Quick Heal एक ऐसा ही Anti virus है जो कंप्यूटर में आने वाली technical problems को दूर करता है तथा कम्प्यूटर को Upgraded रखने में मदद करता है।

Products –

Quick Heal Antivirus Types भी बहुत तरह के होते है, हमने यहां कुछ Quick Heal Products के नामों का उल्लेख किया है :-

  • Quick Heal Total Security Latest Version,
  • Quick Heal Antivirus Pro.

Price –

जैसा कि आप जानते हैं Quick Heal एंटीवायरस के कई प्रकार उपलब्ध हैं, जिसकी जानकारी उसके कीमत के साथ हमने यहां बताएं हैं और यह निम्नलिखित रुप से देखे जा सकते हैं –

Quick Heal Total Security Latest Version – 1909/per year, Internet Security Latest Version – 1409/per year, Antivirus Pro – 979/per year और Server Antivirus एक साल के लिए 1890/- में मिलता है लेकिन निचे बहुत ही कम Discounted Price में Quick heal buy कर सकते है।

SNQuick Heal Product NamesPrices
1Quick Heal Total Security Latest VersionShow Price
2Quick Heal Internet SecurityDiscount Price
3Quick Heal Anti virus ProCheck Price
4Quick Heal Antivirus For ServerShow Price

अगर आप Quick Heal Anti-virus program को Amazon पर खरीदते हैं तो आपको अच्छी खासी Discount के साथ यह उपलब्ध हो जाएगा।

Quick Heal के फायदे.

क्विक हिल एंटीवायरस की खास बात तो यह है कि यह कंप्यूटर में वायरस को आने से रोकता है तथा इसके साथ ही साथ कंप्यूटर में मौजूद वायरस को delete कर देता है, जिससे हमारा डाटा और फाइल्स कंप्यूटर में हमेशा के लिए सुरक्षित रहता है।


3. McAfee Antivirus.

आज का दौर आधुनिक युग का दौर है, जहां तकनीकी आम जरूरत माना जा रहा हैं। सभी लोग अपने फाइल्स और डाटा को कंप्यूटर में ही safe महसूस करते हैं।

वैसे तो कंप्यूटर में फाइल्स सुरक्षित होता है लेकिन उसमें कुछ वायरस आ जाने पर कभी-कभी save डाटा बर्बाद होने का खतरा हो सकता है।

ऐसे में कई एंटीवायरस है जो इस समस्या को होने से रोकता है। MCAfee एक ऐसा ही एंटीवायरस है, जो कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है और विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचाता है।

Products –

यह एंटीवायरस बहुत से Type का होते हैं। इसके विभिन्न प्रकारों से संबंधित जो जानकारी है, आप यहां निम्नलिखित रूप से देख सकते हैं :-

  • Mc Afee Antivirus Plus 2024,
  • McAfee Internet Security,
  • Mc Afee Antivirus Total Protection.

Price –

अन्य एंटीवायरस की तरह MC Afee एंटीवायरस के भी 2 प्रकार हैं, जो Different कीमतों पर उपलब्ध हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं कीमत के आधार पर McAffe types और प्रति वर्ष कीमत क्या हैं-

SNNP Product NamesPrices
1McAfee antivirus Plus 2024Check Price
2McAfee Internet SecurityCheck Discount
3McAfee antivirus Total ProtectionDiscount Price

McAfee Plus Anti Virus हर वर्ष 599/-per year और McAfee antivirus Total Protection, Internet Security एक वर्ष के लिए 999/- रुपये में आता है, लेकिन Discount में Antivirus खरीदने के लिए ऊपर दी गयी price को check करे।

Pros –

यह कंप्यूटर में वायरस को Scan करता है तथा उसे delete कर कंप्यूटर को तथा उसमें रखी सभी files को हर प्रकार की तकनीकी समस्या से बचाता है।

4. BitDefender Antivirus.

वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम डाउनलोड किया जाता है, जो कंप्यूटर में खराबी उत्पन्न करने से रोकता है।

विभिन्न प्रकार के वायरस, ट्रोजन, एडवेयर और स्पैम के खतरे से लैपटॉप तथा कंप्यूटर को बचाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां antivirus product बनाती है, जिससे कि डेटाबेस को कम्प्यूटर में secure रखा जा सके।

यह एंटीवायरस एक ऐसा ही वायरस है जो कंप्यूटर को virus free तथा secure रखने का काम करता है। इसके साथ ही सभी डिवाइस को सुरक्षित रखता है।

BitDefender free और paid दोनों तरह का होता है – paid version में आपको कुछ extra features मिल जाते हैं। लेकिन free version में भी यह एंटीवायरस बेहतरीन कार्य करता है।

Products –

  • BitDefender Total Security,
  • Bit Defender Premium Security,
  • BitDefender Antivirus Plus
  • Bit Defender Internet Security.

Price –

BitDefender के प्रकार को आप इसके कीमत के आधार पर भी जान सकते हैं। इसकी कीमत को इसके प्रकार के आधार पर निम्नलिखित रूप से देखा जा सकता है –

SNBitDefender Product NamesPrices
1Total securityCheck Price
2Premium securityDiscount Price
3Internet SecurityCheck Price
4Anti-Virus PlusDiscount Price

Pros –

एंटीवायरस लैपटॉप या कंप्यूटर को slow या hang होने से बचाता है, इसके साथ ही इसमें password manager वाला feature भी शामिल है।

इसके अलावा इसमें pishing protection तथा malicious URL blocking जैसे secure features भी मिल जाते हैं।

5. Norton Antivirus.

कंप्यूटर या लैपटॉप जैसे चीजों को सुरक्षित रखने के लिए Norton Antivirus Program बनाया गया है जिसके जरिए कंप्यूटर को तथा इसमें रखे गए Data को वायरस से secure रखा जा सके।

Norton Antivirus एक popular anti-virus software है, जो कंप्यूटर में डिवाइस को सुचारू रूप से काम करने, सिस्टम में pulishing से संबंधित कार्यों में सहायता करने और वेब पर आपकी Information को सुरक्षित रखने जैसी सभी browsing सुरक्षा प्रदान करता है।

Norton Antivirus Products –

Norton Antivirus के अन्य product भी हैं जो सिस्टम को वायरस से से secure रखते हैं। वह कुछ इस प्रकार से है :-

  • Norton Antivirus Plus,
  • Norton 360 Deluxe,
  • Norton 360 standard.

Norton Price –

Norton नामक इस एंटीवायरस के कई प्रकार उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत के अनुसार आप इसका मूल्यांकन आसानी से कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं –

SNNorton Antivirus ListPrice
1Norton 360 standardCheck Discount
2Norton Delux Anti VirusGet Discount
3Norton Antivirus PlusCheck Prices

अगर आप एक ही बार में 3 साल का pack ले लेते हैं या फिर किसी बड़े platform जैसे अमेजॉन से इसे खरीदते हैं तो आपको इसकी कम कीमत लगती है।

Norton Pro’s –

इसमें Intelligent firewall, online storage के साथ बंडल backup tool, अत्यधिक प्रभावशाली Browsing security तथा PC रखरखाव सुविधाएँ जैसी ढ़ेर सारी features भी शामिल है।

Norton Antivirus में पांच डिवाइसों तक सुरक्षा प्रदान करने का क्षमता होता है, इसके साथ ही backup space की अधिकता और माता-पिता द्वारा नियंत्रण (In-depth system) जैसी performance भी देखने को मिल जाती है।

Conclusion Abot Top 5 Best Antivirus List.

उपरोक्त एंटीवायरस list मे आपका पसंदीदा anti virus software कौनसा है हमें जरुर बताये। क्या आप हमारे Best Antivirus List की जानकारी से खुश है?

कृपया आपके सुझाव हमें जरुर दे की हमें क्या Improvement करना चाहिए इस Top Antivirus Software List मे जिससे हमारे Visitors तक सिर्फ सही जानकारी पहुच पाए और इन Best Antivirus List मे से अपना सही एंटी वायरस सॉफ्टवेर का चुनाव करे।