यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलना चाहते हैं, लेकिन आप New sbi account opening online Yono के जरिये बिना Branch Visit किये करना चाहते तो रुकिए यह आप के लिए ही है

आपका सवाल घर बैठे SBI में खाता कैसे खोलें? बस जवाब यहाँ मिलेगा अब ढेर सारे कागजी कार्यवाही के चक्कर में आपको पढना न पढ़े इसीलिए यह post create किया गया है।
यह बहुत आसान है अपने घर बैठे आराम से कुछ ही क्लिक में Online SBI Account Opening करवा सकते हैं ।
कोई बाद में आप से पूछे भारतीय स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है 2024 वर्ष में तो उन्हें बताये अब बिना कोई balance mantained किये भी खाता खुलेगा।
इसीलिए लोगो की पसंद होती है की उनका online bank account opening with zero balance खुल जाये बस।
अगर आप नहीं जानते कि Zero Balance SBI Account online open kaise kare तो आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।
इस लेख में हम step by step guide के माध्यम से समझेंगे की SBI Account opening form kaise apply kare? तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Online Account Open करने के लिए SBI बैंक क्यों चुने?
इससे पहले कि हम SBI Online Account Opening की प्रक्रिया के बारे में जाने आइए जल्दी से चर्चा करें कि आपको SBI को Online बैंक Account खोलने के लिए क्यों चुनना चाहिए।
- स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा Bank है जिसके देश भर में Branches और ATM का Popular Network है।
- भारतीय स्टेट बैंक बचत खातों चालू खाता Loan और Credit card सहित कई प्रकार के Banking Products और Services प्रदान करता है।
- SBI का Online Banking Platform ग्राहकों के लिए काफी अनुकूल है और यहां पर Customer एक सहज Banking अनुभव प्राप्त करते हैं।
अब हमने SBI को चुनने के लाभ के बारे में चर्चा कर ली है, आइए Online SBI खाता खोलने के प्रक्रियाओं की ओर बढ़ते हैं।
एसबीआय अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें? | SBI Account Opening online kaise kare?
आप SBI New Account Opening Online Yono app के माध्यम से कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Launch किया गया एक Mobile Banking Application है जिसका नाम Yono App है, और इसी के माध्यम से आप आसानी से अपना Account Open कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में sbi zero balance account opening online करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps फॉलो करने होंगे।
Mobile में Yono App Download करें.
Online भारतीय स्टेट बैंक में Account Open के लिए आपको सबसे पहले Yono SBI Application को अपने Mobile में Google Play Store के माध्यम से Download करके Install करना है।
Online Indian State Bank में account खोलने के लिए आपको सबसे पहले Yono SBI App को अपने Mobile में google play store के माध्यम से download करके install करना है।
आप नीचे दिए गए Link पर click करके भी आसानी से इस Yono App को Download कर सकेंगे। App डाउनलोड करने के बाद जब आप Application को Open करते हैं तो आपसे आपका location पूछा जाएगा जहां पर आप उसको Allow कर सकते हैं या फिर While Using the app select कर सकते हैं।
Savings SBI Account Opening Online में New to SBI select करें.
शुरुवात में sbi new account opening form में आप New है या Existing Customer यह पुछा जाता है तो वहां पर आप को Open Saving Account का option Choose करना है।
इसी के साथ आपको New To SBI के button पर click करना है। इस पर click करते ही आपके सामने एक नया interface खुलकर आ जाएगा।
इसके अलावा भी आपको लोन लेने के लिए कुछ option दिखाई देंगे लेकिन आपको account खोलना है इसलिए आप केवल Saving Account पर click करें।
State Bank Online Account Open करने का Option चुने.
ऐसे ही आप Open saving Account के option को चुनते हैं आपके सामने एक और option खुलकर आता है Without Branch Visit और With Branch Visit।

यहां पर हम Online बिना branch visit किए account खोलना चाहते हैं इसीलिए आपको Without Branch Visit का option select करना है।
अब अगले पेज पर आपको Start a new application का Option Choose करना है। New Application का option चुनते हैं आपको Account Opening और Video KYC से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की जाएंगी, जिसे आप ध्यान से पढ़ ले।
सभी जानकारी पढ़ने के बाद आप टिकबॉक्स पर click करें और Next button पर click करें।
मोबाइल नंबर भरे.
अब अगले step में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और आप चाहे तो अपना Email Id भी यहां पर दर्ज कर सकते हैं। उसके बाद Submit button पर click करें।
OTP के माध्यम से आपका मोबाइल नंबर Verify किया जाएगा। OTP दर्ज करके Submit button पर click करें।
SBI Online Account Password बनाएं.
अब Next step में आपको एक Application Password बनाना होगा। यानी कि आज Account Open कर रहे हैं उस application का एक पासवर्ड बनाना है ताकि Account Open होने के बाद जब आप अपने Account में login करें तो आप इस Password को डाल कर तुरंत login हो सके।

Password बनाने के बाद आप Next button पर click करें और अगले step में Terms and Condition को Accept करके फिर से Next button पर click करें।
अब आपको एक बार और Terms and Condition को Accept करना होगा और Next button पर click करना होगा।
आधार नंबर सिलेक्ट करें.
अब Next step में आपको Enter Aadhar Number के Option Choose करना है। जैसे ही आप अपना आधार नंबर यहां पर Enter करते हैं।

वैसे ही आपके Aadhar Number से registered Mobile Number पर एक OTP जाता है जिसे भरकर Submit पर click करना है।
जी हा अब sbi account opening with aadhar card खुलवाना मुमकिन है बस जरुरत है One time password की जिसके के जरिये Verification के बाद online bank account opening की Process पूरी हो जाती है। सिर्फ मोबाइल में massage के द्वारा आया OTP सब काम कर देता है।
SBI Bank Online Account Opening Personal Details भरें.
अब अगले step में आपको sbi account opening form fill up में अपनी कुछ Personal Details भरनी होंगी। जैसे ही आप आधार कार्ड का OTP भरकर Submit करते हैं वैसे ही अगले पेज पर आपको आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारियां दिख जाती है।
जैसे आपका नाम, पता, इत्यादि। आपको केवल उन सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ कर Next button पर click करते जाना है।
अपना Pan card Number Select करें.
अब अगले step में आपको अपना Pan card नंबर भरना है और Next button पर click करना है। click करते ही आपके सामने आपका आधार कार्ड पर जो भी Photo लगा हुआ है वह आपके सामने आ जाएगा और आपको केवल उसे अच्छे से verify करके Next button पर click कर देना है।
Additional details भरे.
अब अगले step में आपको आपकी कुछ additional details भरनी होंगी। जैसे – आपका education qualification, Marital Status, आपका permanent Address, Occupation, annual income, इत्यादि।

आपको सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरनी है और Next button पर click करना है।
Nominee की Details Enter करें.
अब अगले step में जिसको भी अपने bank account का Nominee बनाना चाहते हैं आपको उस व्यक्ति का सभी जानकारी भरना होगा।
जानकारी आप ध्यान पूर्वक भरे और Next button पर click करें।
SBI Bank Home branch सिलेक्ट करें.
आपको यहां पर आपके SBI bank के सबसे पास के branch bank का नाम देना होगा। आपको केवल Branch name पर click करना है उसके बाद आपके नजदीक में जो भी SBI का सबसे nearest branch है उस branch का नाम डालकर Next button पर click करना है।
Terms and Condition को Accept करें.
Branch name select करने के बाद आपके सामने Screen पर एक पॉपअप आता है जहां पर आपको Read T&C पर click करना है और आपके सामने सभी Terms and Condition खुल कर आ जाएंगे।
आपको सभी चीजें पढ़कर tik box पर click करके और Next button पर click करना है। click करने के तुरंत बाद ही आप के मोबाइल नंबर पर दोबारा OTP भेजा जाएगा OTP दर्ज करके Submit पर click करें।
Debit Card Details से संबंधित जानकारियां भरें.
अब अगले step में आपको वह सभी जानकारियां भरनी है जो आप अपने sbi debit card में चाहते हैं। Debit Card Name में आपको अपना वह नाम लिखना है जो आप State Bank of India bank के ATM card में लिखवाना चाहते हैं। नाम दर्ज करके Next button पर click करें।
टोकन नंबर Generate करें.
अब जैसे ही अपना के button पर click करते हैं आपके सामने टोकन नंबर लिखकर आ जाता है जिससे आपको किसी सही जगह पर लिख लेना है क्योंकि इसके आगे जरूरत पड़ सकती है।
SBI Online Account Opening के लिए Video KYC पूरा करें.
अब आपको Account खुलवाने से संबंधित आपको अपना Video KYC पूरा करना होगा। जिसकी सारी Details आपके सामने खुलकर आ जाती हैं।
बहुत ही आसान है Yono sbi account opening online zero balance video kyc करना, यहां पर लिखा होगा दिखाई देता है कि आपके पास Video KYC के समय क्या-क्या चीजें होनी चाहिए।
- सबसे पहले आपके पास एक Best camera वाला Mobile होना चाहिए।
- आपको एक सफेद कागज और Pen लेकर बैठना है।
- आपके पास आपका Original pan card और आधार card होना चाहिए।
अब आप Next button पर click करें। click करने के बाद आपको Start Video Call button पर click करना है।

जैसे ही आप Video call वाले button पर click करते हैं आपको वीडियो कॉल पर Redirect किया जाएगा और वहां पर SBI अधिकारी द्वारा आपका Video KYC पूरा किया जाएगा।
यहाँ पर अधिकारी आपसे प्रश्न पूछता है और आपको जो भी Instruction देता है आपको उससे ही फॉलो करना होगा।
तो अब आप ऊपर दिए गए तरीके के माध्यम से आसानी से अपना Yono SBI Account Opening Online application form भर सकेंगे।
State Bank Online Account Opening के बाद Passbook, ATM कब मिलेगा?
आपका Sbi Bank Account jOpening Video KYC पूरा होने के बाद आपको 15 दिनों का इंतजार करना होगा।
क्योंकि सबसे पहले आपका Account verify किया जाता है और 15 दिनों के अंदर आपको SBI bank की तरफ से एक Welcome Kit भेज दिया जाता है।
इस welcome kit में आपको passbook, debit card, इत्यादि सभी चीजें Provide की जाती है। वेलकम किट आने के बाद आप अपना internet banking और mobile banking भी activate कर सकते हैं।
घर बैठे SBI में account कैसे खोलें? स्टेट बैंक में नया खाता कैसे खोलें?
इस लेख में हमने घर बैठे SBI में account खोलने से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझाइए है। कृपया लेख को पूरा सावधानीपूर्वक फॉलो करें।
State bank में account कितने रुपए से खुलता है?
अब केवल ₹0 balance state bank online account खोल सकते हैं। और अगर आप Online account खोलना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए process को follow करें।
क्या मैं शाखा में आए बिना Online SBI account खोल सकता हूं?
| क्या मैं नया एसबीआई खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?
जी हां आप SBI योनो ऐप के माध्यम से शाखा में जाए बिना Online account खोल सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में बताई है।
State Bank of India Saving Bank Account में कितना पैसा Deposite कर सकते हैं?
आप अपनी SBI Saving Account में 1लाख तक की Amount Deposite कर सकते हैं।
Online account कौन सी bank में खुलता है?
आज का लगभग सभी bank अपने customers को Online account खुलवाने की अनुमति देती है। जिसमें HDFC bank, SBI bank, Indusland bank इत्यादि शामिल है।
मोबाइल से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें एसबीआय बैंक में?
बस एक Android Application Yono ऊपर दिए गए Link के जरिये अपने Mobile में Install करे और दिए गए Process को Follow करे।
एसबीआय बैंक में खाता खोलने के फायदे क्या है?
मोबाइल बैंकिंग, ATM Withdrawals, इन्टरनेट बैंकिंग, Quick Missed call facility, एसएमएस अलर्ट, cheques facility, कोई बैलेंस रखने के जरुरत नहीं, Passbook Facility, खातों के हस्तांतरण की सुविधा, Account transaction statements उपलब्ध इसी के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने पर।
एसबीआय बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कौन खुलवा सकता है?
सभी व्यक्ति एसबीआय बैंक में खाते खोलने के लिए पात्र हैं।
आज के इस लेख में हमने जाना कि SBI Account Online Open Kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको SBI Online Account Opening Video KYC के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप sbi account opening online without branch visit से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां भी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।