Aaple Sarkar Mahadbt farmer registration 2024 Open हो चूका है. बिलकुल आपने सही पढ़ा है Aaple sarkar portal पर Scholarship schemes के साथ-साथ Government Of Maharashtra द्वारा Agriculture Schemes Apply करने का Option भी Add कर दिया है.

Mahadbt-farmer-registration-apply process

बेहद ही Simple Process के जरिये Mahadbt farmer registration login 2024 में बनाना मुमकिन हो गया है.

यदी आप भी एक Farmer है तो आपके लिए किसान योजनाएं महाडीबीटी वेबसाइट पर कौनसी-कौनसी है यह जान लेना चाहिए.

जब सभी योजनाएं किसान भाइयो को पता चल जाए तो Mahadbt farmer registration new account बनाने के लिए आसानी हो जाती है.

Related – PM Kisan Yojana Status Check कैसे करे?

MahaDBT Farmer Registration क्या है?

MahaDBT Farmer New Portal बनाया गया है जिसमे किसानों के लिए Farmer Yojanaye जोड़ें गई है. जीसके जरिये Direct Benefit Transfer का इस्तेमाल करके लाभार्थी किसानों के Bank Account में Subsidy या अनुदान कह सकते है वह जमा किया जाता है.

लेकिन इसके लिए भी पहले पंजीकरण करना पढता है उसे प्रक्रिया को Maha DBT farmer new registration कहा जाता है.

कोई भी किसान योजना MahaDBT Farmer New site पर ही लागू करना जरुरी है जो निचे दिया गया है. हर किसान को पहले यह पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है.

कृषि विभाग ने इसके लिए New portal Maha dbt की मदद से Fund transfer का काम किया है. किसान अपना Mahadbt farmer online application Register और Submit कर सके यही इसका मुख्य उद्देश है.

आपले सरकार किसान पोर्टल के फायदे यह है कि किसी भी केंद्र और राज्य प्रायोजित कृषि योजनाओं के लाभ कभी भी, कहीं से भी किसान भाई अपने Farmer Online Application Track/Check कर सकते हैं.

Process Mahadbt Farmer New Registration 2024.

एप्लिकेशन पोर्टल पर User Mannual भी उपलब्ध है लेकिन वह English में होने के कारण से फिर जल्दी ना मिल पाने की वजह से समस्या होती है किसानों को.

इसी Problem से बचने के लिए यह Mahadbt farmer registration kaise kare पोस्ट को लिख रहे हैं जिससे सभी Beneficiary तक पहुचाना बेहद जरूरी है.

इसी Mahadbt farmer new applicant registration के बारे अधिक जानकारी पाने लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया अनुसार आगे बढ़े.

महाडीबीटी किसान लॉगिन बनाने के लिए ही Mahadbt farmer registration online create करना पढता है जैसे कदम यहां पर दिए हैं।

महाडीबीटी किसान पोर्टल पर जाएं.

Mahadbt किसान योजनाये तक पहुँचने के लिए आवेदक को पहले अपने ब्राउज़र में MahaDBT Farmer New Registration URL पर जाना होगा.

Type जिसमे Individual है या Group का Registration वह चुनाव करना होगा. Personal आवेदक है तो “Individual आएगा.

Mahadbt-farmer-registration-new-website

इसके बाद “Farmer schemes” तब अपने आप ही खुल जाएगा जिसमे “New Applicant Registration” में जाना होगा.

इसके बाद महा डीबीटी किसान रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें किसानों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी और कृषि संबंधी जानकारी अपलोड करनी होती है.

किसान पोर्टल में आवेदक विवरण दर्ज करें.

New Registration में आपको “Applicant name” को लिखना है.

अपने मन अनुसार आपको याद रहे एसा User name, Password तथा Confirm Password बनाएं.

किसान भाई अपना ईमेल आईडी दर्ज करें जो जरूरी है.

एक बार Verification के लिए आपके द्वारा दिए गए Email id पर एक OTP जायेगा वह दर्ज करना होगा.

Mahadbt-farmer-registration-new-account

उसी प्रकार मोबाइल नंबर भी Verify करना पढता है जैसे email verify किया जाता है.

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP के जरीये सत्यापित करना होगा.

अब आगे “Register” पर Tap करके आगे चलना है.

यहाँ अगले Step में New Registration Type चुनाव करना होगा मतलब आवेदक को आधार रजिस्ट्रेशन चाहिए या गैर आधार पंजीकरण चाहिए इसका चुनाव करना होगा.

यदी आपके पास Aadhar card है और आपके Mobile Number पर OTP आता है तो Mahadbt farmer login with aadhar चुने वरना Non-Aadhar Base पंजीकरण का चुनाव करना होगा.

Types MahaDBT Farmer Registration.

अब यह थोडा अटपटा लग सकता है की किसान योजनाओ के लिए पंजीकरण करने के लिए Types पाए गए है. तो चिंता न करे बहुत कम एसे Applicant है जिनके पास या तो आधार कार्ड ही नहीं है या फिर उनका aadhar mobile number के साथ link नहीं होता.

इसी समस्या से निपटने के लिए MahaDBT Farmer Registration यह २ भागो में बनाया गया है. इसमें पहला यह बहुत ही कम समय में बिलकुल आसान होता है.

  • Aadhar Base Registration,
  • Non-Aadhar Base Registration.

दूसरा थोडा ज्यादा जानकारी और थोड़ी दिक्कत भरा होता है जो किसी भी किसान भाइयो को नहीं करना चाहिए क्योकि इसके लिए समय ज्यादा जायेगा.

यदि पहला पंजीकरण नहीं हो पाता तभी दूसरा इस्तेमाल करना है.

यादी आपके पास आधार कार्ड है तो आपको Aadhar base farmer registration करना चाहिए इसे टाइम की बचत होती होता है.

गैर आधार पंजीकरण करने के बाद भी आधार पंजीकरण करना ही पढ़ता है बाद में इसीलिए कोई भी Shortcut तरीके का चुनाव ना करे.

आधार पंजीकरण में सिर्फ “Do have a Aadhar Number” को हाँ करना होता है. यदी आप नॉन आधार करते है तो पूरी जानकारी जो नीचे दी गई है एक-एक करने Mannuary भी भरणी होगी.

महाडीबीटी किसान रजिस्ट्रेशन.

  • आवेदक का पूरा नाम,
  • जन्म की तारीख,
  • लिंग,
  • पूरा पता,
  • तहसील,
  • ज़िला,
  • राज्य,
  • पिन कोड,
  • आवेदक का फोटो,
  • और हस्ताक्षर आदि.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी Add करने पर Submit बटन दबाना होगा जिसका “Success” होने की window दिखायेगा जो Indicate करता है की आपका Mahadbt farmer registration सफलतापूर्वक “Save” हो गया है.

MahaDBT Farmer New Website Login.

अब Mahadbt farmer login new registration create होने के बाद करना होता है तो registration हो गया तो अब आगे क्या?

अब Mahadbt farmer new scrutiny portal पर आवेदक को Login करना होगा जो बहुत ही आसान Step है. सिर्फ निचे दिए गए अनुसार Mahadbt farmer new login पर जाना होता है.

महाडीबीटी पंजीकरण के बाद Login करके आवेदक Farmer scheme Apply कर सकता है जिसका Scrutiny SMS, Benefits Transfer Alerts, Approval Status के बारे में समय-समय पर जानकारी किसानों को मोबाइल और ईमेल के जरिये मिलती है.

MahaOnline Farmer Workflow Login.

  • Mahadbt farmer login applicant login Page पर पहले जाना होगा (लिंक निचे मौजूद है).
  • इसके बाद “Applicant Login here” इस ऑप्शन पर Tap करना है.
  • Select Login Type” में User id वाला तरीका इस्तेमाल करे.
  • आधार से मोबाइल रजिस्टर है तो “Aadhaar Number” वाला तरीका चुने.
  • आपका ऊपर दिए अनुसार Registration Mahadbt farmer Portal पर हो गया है वह ” “user id And password” को दर्ज करना है.
  • आगे “captcha” को जैसे के तैसा दर्ज करना है.
  • अंत में “Login here” करके आगे बढ़ना है.

बस यही तरीका है mahadbt farmer login applicant login इस्तेमाल करने का. एक बार लॉग इन हो जाये तो बस अपनी Profile आदि जानकारी भरनी है और किसान योजना के लिए Apply करना है.

How to apply Mahadbt Farmer Scheme Online in Hindi?

अब यह भी देख ले की MahaDBT Farmer schemes apply कैसे करें पंजीकरण के बाद. पूरी प्रक्रिया किसान योजनाये लागू करने की निचे दी गई है.

जैसा की हमने पहले भी बताया है की महाडीबीटी पोर्टल पर किसान योजनाओं के साथ ही छात्रवृत्ति, अन्य योजनाओं में पेंशन के लिए भी सब्सिडी और लाभ दिया जाता है तो ध्यान से प्रक्रिया को देखे वरना अधूरी जानकारी के कारण गलत पंजीकरण या गलत योजनाएं लागू हो सकती हैं.

योजना लागू करने से पहले Profile Details भरनी है जो प्रक्रिया लिंक में दिया गया है. प्रोफाइल में किसान अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता, कृषि भूमि की जानकारी पहले भरेगा.

किसानों के Applicant Profile के अनुसार Suggested eligible schemes दिखायी देंगी जैसे Department देखेंगे जिसके सामने Action टैब के “Apply” पर क्लिक करें.

अप्लाई के बाद “Choose Component” पर Tap करें और किसान भाई अपने documents upload करके Farmer Scheme Application Submit करें.

संबंधित टैब जैसे “Farm Mechanization, Irrigation Devices and Facilities Seeds तथा Chemicals and Fertilizers Details आदि को जोड़ सकता है और एक से ज्वयादा योजना लागु करने पर Preference भी दे सकता है.

यादी आवेदक महाडीबीटी किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन करता है तो Preference के लिये 1 नंबर देना है फिर दुसरी अन्य योजनाओं को 2 या उससे भी ज्यादा योजना लागू करते है तो आगे नंबर देन है.

बस यही तरीका है Mahadbt farmer registration, login और scheme Apply करने का. ध्यान रहे यही सभी काम समय रहते करना है क्योकि अंतिम तारीख निकलने के बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Mahadbt farmer registration Last Date 2024.

जब आवेदक लॉग इन करना है तो उसे वही पर इसकी जानकारी मिल जाती है. फिर भी यदि आपको Mahadbt farmer application last date 2024 की जानकरी चाहिए तो निचे दि गयी link पर जाए.

Last date of Mahadbt farmer schemeCheck Now

वैसे पोर्टल पर कई सारी योजनाये किसानो के लिए उपलब्ध है जिसकी जानकारी निचे दी गयी है. हो सकता है आपके काम आ जाए जरुर देखे.

MahaDBT Farmer New List 2024.

महा डीबीटी किसान पोर्टल पर मौजूद MahaDBT farmer list 2024 All schemes यहां दी गई है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों टेबल में Add किए गए हैं.

SN.MahaDBT Portal Farmer Schemes EnglishMahaDBT All Farmer Schemes Hindi
1Mission for Integrated Development of Horticultureएकीकृत बागवानी विकास मिशन
2Sub-mission on Farm Mechanization Yojanaकृषि यंत्रीकरण उप-अभियान
3Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojanaडॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर कृषि स्वालंबन योजना
4Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana – Per Drop More Crop (Micro-irrigation Component)प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – प्रति बूंद अधिक फसल (सूक्ष्म सिंचाई कारक)
5Birsa Munda Krishi Kranti Yojana (Tribal Sub Plan / Outside Tribal Sub Plan)बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना (आदिवासी उप योजना/आदिवासी उप योजना बाहरी)
6Bhausaheb Fundkar Phalbaag Lagvad Yojanaभाऊसाहेब फुंडकर बाग वृक्षारोपण योजना
7Chief Minister Sustainable Agriculture Irrigation Schemeमुख्यमंत्री सतत कृषि सिंचाई योजना
8State Agriculture Mechanization Schemeराज्य कृषि यंत्रीकरण योजना
9Rashtriya Krushi Vikas Yojana – RAFTAARराष्ट्रीय कृषि विकास योजना – गति
10National Food Security Mission: Food grains, Oil seeds, Sugarcane and Cotton Yojnaराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन: खाद्यान्न, तिलहन, गन्ना और कपास
11Rainfed Area Development Programme Schemeवर्षा सिंचित क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना

यह सभी योजनाएं Farmers Applicant के लिए है जिनके पास कृषि/भूमी का होना जरुरी है. इसकी के साथ-साथ आपको Mahadbt farmer scheme list in Marathi देखने के लिए भी alternatives दिया गया है.

Mahadbt Farmer Application Status Check Kaise Kare?

Maha DBT Web portal पर Application Status देखने के लिए पहले Login करना अनिवार्य होता है. जैसे ही किसान अपना लॉग इन करेगा उन्हें Dashboard के जरिये View Applied History के Option में Pending, Under DDO, Approved Application Status आदि की जानकारी दिखाई देगी.

Mahadbt Farmer Helpline Number Kya Hai?

हेल्पलाईन नंबर Farmer Schemes “022-49150800” के लिए उपलब्ध कराया गया है. Mahadbt farmer customer care number का इस्तेमाल करे जब भी Technical problems अगर mahadbtmahait farmer portal दिखाई दे आपकी help हो सकती है.

Mahadbt farmer tractor registration Kaise Kare?

जिस प्रकार से ऊपर process बताई गयी है वही इस्तेमाल करके किसान योजना के लिए Registration किया जाता है.

MahaDBT Farmer New Link Kya Hai?

https://mahadbt.maharashtra.gov.in यह New website है जो Farmer schemes के लिए भी है और Other भी है. Direct link के लिए निचे जाए.

Mahadbt farmer scheme last date क्या है?

हर वर्ष, हर वक्त यह बदलता रहता है इसीलिए हमने इसके लिए एक Special post लिखी है जिससे अंतिम तारीख की जानकारी मिल जाएगी.

Mahadbt farmer login forgot password कैसे करे?

दिए गए Path की मदत से farmer अपना login reset कर सकता है. Farmer schemes>>Applicant Login>>Select Login Type>>User ID>>Forgot Password बस इस तरह से दिए गए जानकरी को दर्ज करके OTP मोबाइल पर मिलेगा वह दर्ज करे new login forget करने का option मिल जायेगा.

सभी Mahadbt farmer guidelines को पढ़े तभी योजनाओ के लिए Apply करे. We hope आपको Mahadbt farmer New registration कैसे करे, किसान योजनाओ के लिए Login कैसे करे और Status कैसे देखे आदि पसंद आया होगा. आपकी समस्या अगर कोई है तो हमें comment में जरुर बताये.

MahaDBT Farmer registration linkhttps://mahadbt.maharashtra.gov.in/Farmer/Login/Login