आपके द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब देना हमारे लिए समय की चाहे थोडा मुश्किल ही क्यो न हो लेकिन प्रयास हमारा यही रहता है. काफी सारी समस्याओ पर आर्टिकल लिखने के बाद अब बारी आती है Mahadbt Scholarship Profile Complete कैसे करनी है?
इस बार फिर नए Scholarship Portal की वजह से Mahadbt Profile Update क्या है वह कुछ Students समज नहीं पा रहे है. या फिर MahadbtMahait Scholarship Profile कैसे भरे इस बात से चिंतित है.
हर साल सभी Regular Students को एक New Scholarship Application करना अनिवार्य होता है.
अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिये सिर्फ Backward Class से होने से या Government GR में बताये अनुसार आपको Scholarship Concession नहीं मिलता, बल्कि उसके लिए समय पर online scholarships application करना भी जरुरी होता है.
महाराष्ट्र राज्य के सभी छात्रो के लिए Mahadbt Mahait Cell द्वारा बनाये गए mahadbt.maharashtra.gov.in Scholarship Portal पर Eligible Candidates को आवेदन करना है.
हमारे पाठको द्वारा सुझाये गए विषय के अनुसार Mahadbt Scholarship Profile Examples के तौर पर कैसे भरते है वह इस आर्टिकल के बताया गया है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Mahadbt Scholarship Profile क्या है?
Mahadbt Profile क्या है इसमें ज्यादा सोचने की बात कुछ भी नहीं है. आसान भाषा में समजाये तो जिस प्रकार से आप पहले महाराष्ट्र छात्रव्रुत्ती पोर्टल पर आवेदन करते थे उसी प्रकार की जानकारी Mahadbt Scholarship Profile में भरनी होती.
एक बार Successful Maharashtra Scholarship Registration हो जाये उसके बाद आपके सामने आता है अपनी स्टूडेंट प्रोफाइल भरने की.
Mahadbt Scholarship Profile मतलब निचे दिए गए 6 स्टेप्स की जानकारी को एक प्रोफाइल टैब के अन्दर एक-एक कर के भरना होता है.
एक बार आप सभी जानकारी अपनी प्रोफाइल में भर लेंगे उसके बाद ही किसी भी योजना के लिए आवेदन लागु कर सकते है. अगर एसा नहीं करते है सामने Please Complete Mahadbt Profile First इस प्रकार का Error मिलेगा.
प्रोफाइल मे कौनसी जानकारी भरनी है?
- Personal Information (पर्सनल इनफार्मेशन).
- Address Information (एड्रेस इनफार्मेशन).
- Other Information (ओदर इनफार्मेशन).
- Current Course (कर्रेंट इनफार्मेशन).
- Paste Qualification (पास्ट क्वालिफिकेशन).
- Hostel Details (हॉस्टल डिटेल्स).
इस प्रकार से दिए यह सभी स्टेप पहले भरना जरुरी है. फिर चाहे आप www.mahadbt.gov.in वेबसाइट की Scholarships Scheme में से किसी भी योजना के लिए आवेदन करे हर आवेदक को School/ College Scholarship Profile भरना Mandatory है.
Complete Mahadbt Profile कैसे भरे?
Mahadbt Scholarship Profile भरने से पहले ऊपर दी गयी लिंक के माध्यम से स्कॉलरशिप पंजीकरण करना जरुरी है उसके बाद ही MahadbtMahit Scholarship Login करने पर प्रोफाइल डिटेल्स भर सकते है.
Personal Infomration भरनी होगी.
- सबसे पहले Maharashtra Scholarships Registration करे.
- पंजीकरण के दौरान एक नया User Id और Password मिलेगा वह नोट करे.
- Mahadbt Scholarship Login Window ओपन करे.
- यूजर आय डी और पासवर्ड दर्ज करे.
- Captcha Code भरिये.
- Login Here पर क्लिक कीजिये.
Step 2.
- लॉग इन होने पर लेफ्ट पैनल के दुसरे ऑप्शन Profile पर Click करिए.
- Religion Details, Caste Details इंटर करिए.
- Income Details भरिये जिसमे सालाना आय की जानकारी होती है.
- Domicile Details भरिये जिसमे आपके पास डोमीसाईल सर्टिफिकेट है या नहीं यह पूछा है.
- Personal Eligibility Details दर्ज कीजिये जिसमे आवेदक पेरेंट्स Salary Person है या नहीं यह होता है.
- Bank Details मे “Is your Aadhaar-linked Bank Account a Jandhan/Yuva Account, or does the account have a limit on Withdrawal or Deposit ? मे “No” चुनिए अगर आपका खाता राशी भरने और निकालने के लिए Limited है तो “Yes” पर क्लिक कीजिये.
- अब Save बटन दबाइए.
स्टेप 3 मे आवेदक अपने Address Details को दर्ज करे.
- Permanent Address Details में “Village” भरिये जहा के आप निवासी है.
- Is Correspondence Address same as Permanent? इसमें “Yes” चुनिए अगर दोनों पते एक ही हो तो.
- अब Save बटन पर क्लिक करके Mahadbt Scholarship Profile अगले स्टेप की तरफ बढिए.
Step 4.
- Other Information मे Parent’s/Guardian’s Details भरनी है.
- Is Father Alive? मे “Yes” चुनिए और पिताजी का पूरा नाम लिखिए अगर पिता हाल में जीवित हो.
- Occupation मे क्या बिज़नस करते है वह चुनिए.
- Is Salaried ऑप्शन मे सही ऑप्शन चुनिए.
- Is Mother Alive? “Yes” चुनिए अगर माता हाल में जीवित हो.
- Occupation मे क्या माता क्या बिज़नस करती है वह चुनिए. अगर कुछ नहीं तो “Housewife” चुनिए.
- Is Salaried ऑप्शन मे सही ऑप्शन चुनिए.
Step 5 मे Corrent Course की जानकारी.
- Institute State चुनिए.
- आपका Institute District सेलेक्ट कीजिये.
- Institute Taluka सिलेक्ट कीजिये.
- Qualification Level और Stream का सही चुनाव कीजिये.
- College Name / School Name और Course Name ध्यानपूर्वक सिलेक्ट कीजिये.
- Admission Type में सिर्फ Through Cap/Govt.Quota चुनिए तभी Maharashtra Scholarships के लिए पात्र रहेंगे.
- Application Admission ID/CAP ID मे आपका User ID (DEN********) जो ऑनलाइन एडमिशन के समय मिला था वह भरिये.
- Cap Allotment Letter Upload करिए.
- Year Of Study मे “First Year” चुनिए.
- First Year Completed Or Pursuing मे First Year Pursuing चुनिए अगर प्रथम वर्ष मे हो तो.
- Admission Date (First Year) की भरिये जो अलोटमेंट लैटर पर मिलेगी.
- Fees Paid की है या नहीं वह भरिये.
- अगर पेड की है फीस तो Upload Fees/Admission Receipt/ Bonafide certificate में अपलोड कीजये. अगर फीस पेड नहीं की है तो Bonafide Certificate Upload करिए.
- University Name, Course Type, Is Professional ?अपने आप ही आ जायेगा.
- Is Admission Through Open Or Reserved Category ? मे सही चुनाव कीजिये.
- Gap Years है तो भरिये वरना 0 करिए.
- Mode “Regular” सेलेक्ट करे.
- अब अंत में Save बटन पर क्लिक करके Mahadbt Scholarship Form Profile सेव कीजिये.
Step 6 मे पिछले वर्ष के कोर्स की जानकारी.
- Past Qualification Information पिछले वर्ष की पढाई की जानकारी भरनी है.
- Qualification Level, Stream, Institute State, District, Institute Taluka चुनिए जिस स्कूल/कॉलेज से पिछले वर्ष की पढाई पूर्ण की गयी हो.
- College Name / School Name, Course, Board/University और Mode चुनिए.
- Admission Year, Passing Year, और Seat Number लिखिए.
- Month Of Exam मे कब परीक्षा दी थी वह चुनिए.
- Marks Obtained में कितने मार्क्स पिछले वर्ष में मिले वह लिखिए.
- Validate Marksheet पर क्लिक कीजिये.
- Total Marks, Result, Percentage अब सब कुछ अपने आप ही वेरीफाई हो जायेगा Mahadbt Scholarship Profile मे.
- Attempts मे एग्जाम कितनी बार देकर सफलता पायी है वह दर्ज करे.
- Was any Gap in this Qualification / Course ? मे “No” कीजिये अगर गैप है तो “Yes” कीजिये.
- अब गैप है तो Upload Gap Certificate पर क्लिक करके अपलोड कीजिये.
- अंत मे “Save” बटन पर क्लिक करके Mahadbt Profile को सेव करिए.
Step 7.
- Mahadbt Scholarship Form Profile Details भरते समय अंतिम स्टेप Hostel Details की होती है.
- अगर हॉस्टल में आवेदक रहता है तो Beneficiary Category “Hosteller” चुनिए.
- अगर हॉस्टल में नहीं रहता है तो “Day Scholar” को चुनिए.
- अंत मे Save पर क्लिक करके Mahadbt Scholarship Profile सेव कीजिये.
- एप्लिकेंट Hosteller है तो State, District, Taluka और Hostel Type चुनिए जिस होस्टल में रहता हो.
- Hostel/ P.G/Rented House Address और Pin Code दर्ज कीजिये.
- Admission Date में प्रवेश तारीख और Is Mess Available ? मतलब यहा पर भोजन की व्यवस्था है या नहीं वह चुनिए.
- आखिर में “Save” बटन पर क्लिक करके Mahadbt Scholarship Profile सेव करनी है.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए सभी steps के अनुसार कोई भी आवेदक आसानी से अपनी Mahadbt Profile Details Complete आराम से भर सकता है. हमें बताये अगर आपको इस दौरान कोई समस्या या शंकाए मन में आती हो.
Mahadbt Profile Update Video Demo.
हर आर्टिकल को ठीक से समजने के लिए विडियो बेहद अहम होता है. इसीलिए हमने आपकी पसंद अनुसार Mahadbt Scholarship Update Video बनाकर हमारे HindiEduSupport यूटयूब चैनल पर Mahadbt Scholarship Profile कैसे भरे Step By Step Video अपलोड किया है जिससे आपको सहायता मिलेगी.
कृपया थोडासा धैर्य रखे और हमारी सहायता करे जिससे हमें भी पता चल सकेगा की छात्रो को किस जगह पर समस्याए ज्यादा आती है. अगर हमे दिखाई देता है की सच मे Mahadbt Scholarship Profile Complete करने मे प्रॉब्लम आ रही है तो जरुरत है आपको कमेंट करने की.
How do I change my profile on MahaDBT?
Maha DBT Login Profile Change करने के लिए पहले लॉग इन करना होगा. जब लॉग इन हो जायेगा तो उमीदवार को Profile पर Click करना होगा. पुराणी details को remove करे और नयी Add करे.
How MahaDBT Edit Profile Work?
Maha DBT Profile में भरे गए Course details और Institution की जानकारी के आधार पर Benefits मिलते है. इसीलिए उमीदवार की पर्सनल जानकारी, पिछले कोर्स की जानकारी, नए कोर्स की जानकारी और दस्तावेज अपलोड करके प्रोफाइल को Active करना होता है.
> जरुर पढ़े – Mahadbt Scholarship Login Change कैसे करे.
> अवश्य देखे – स्कॉलरशिप पोर्टल आपका कॉलेज या कोर्स नहीं दिखाई दे तो क्या करे?
> जरुर पढ़े – PHD Course Admission Documents ! Eligibility Criteria ! Qualification.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल हर आवेदक के लिए Mahadbt Scholarship Profile भरने के लिए आवश्यक सभी जानकारी देता होगा. फिर भी Complete Mahadbt Profile के आलावा कुछ पॉइंट्स इसमें जोड़ सकते है जो आपके मन में हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपके सुझाव अवश्य दे. www.mahadbt.maharashtra.gov.in Profile Details कैसे भरे यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करे और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे सभी अपडेट आपके ईमेल पर पाने के लिए वेबसाइट को Subscribe करे.
***
I have taken gap after 12th in 2018 and now i have taken admission this year 2019. Is we need to fill gap details in mahadbt portal.Is yes, then how.
yes fill in profile section and upload gap certificate necessary.
Mai 11 Mai fail ho gaya tha. Mera 11 academic year 2018-19 hai. Fail honey ke baad mainey Diploma first year (2019-20) Mai admission liya hai. Mainey Mera ssc (2017-18) Mai complete kiya hai. Abh Mai 11 gap kaisey fill karu? kyuki portal Mai fail ye option he nahi hai.