प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज के Central Bank of India Fund Transfer कैसे करते है इस आर्टिकल पर. हमने पिछली पोस्ट मे बताया था की किस तरह से आप CBI Online Banking ओपन करके हर तरह के NEFT Payment और RTGS Payment कर सकते है. लेकिन फिर भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग मिलने के बावजूद कई ग्राहकों को CBI NEFT Money Transfer कैसे किये जाते है यह जानकारी नही होती. उन्ही ग्राहकों के लिए यह आर्टिकल बनाया गया है जिससे उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना ना करना पढ़े.Central Bank Of India Fund Transfer kaise kare

लेकिन Central Bank of India Money Transfer कैसे करे यह जानने से पहले उसके कुछ बेसिक जानकारी भी आपको समज लेनी चाहिए जैसे इस सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको कौनसी अधिक सुविधाए मिल सकती है.

> Read – आई डी बी आई बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का खाता कैसे बनाये?

Central Bank of India Fund Transfer के लिए जरुरी.

  1. CBI Net Banking Login या CBI Mobile Banking Login होना चाहिए.
  2. सबसे पहले आपके पास Central bank of india App और मोबाइल इन्टरनेट होना चाहिए.
  3. अगर आपके पास ऊपर दिए गए पॉइंट नही है तो इन्टरनेट बैंकिंग कनेक्शन के साथ कंप्यूटर कनेक्शन होना जरुरी है.
  4. आपके Central Bank Of India Account के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है.

इस प्रकार से अगर आप के पास यह पॉइंट्स  उपलब्ध है तो आप किसी भी बैंक अकाउंट मे कभी भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. यह आपके लिए इतना आसान हो जायेगा की आप रोज रोज की ब्रांच जाने की दिक्कत से बच सकते है. क्या आप जानते है Central Bank Of India Fund Transfer charges कितने है? अगर नही तो वह भी निचे दिए गए है.

  • CBI Fund Trasfer Charges.

Up to Rs.10,000/- तक Rs.2.50 + GST Charges.
Rs.10,000/- & up to Rs.1 lakh तक Rs.5.00 + GST के साथ.
Above Rs.1 lakh & up to Rs.2 lakh तक की अमाउंट ट्रान्सफर के लिए – Rs.15.00 + GST
Above Rs.2 lakh फण्ड ट्रान्सफर के लिए – Rs.25.00 + GST

आपने देखा की NEFT Payment पर कितने चार्ज लगते है. चलिए अब जानते है आगे.

Online Money Transfer From Central Bank of India To Other Bank.

  1. सबसे पहले CBI Internet Banking Login करिए.
  2. राईट साइड मे दिए Main Menu पर क्लिक कीजिये.
  3. Fund Transfer पर क्लिक करिए.Central Bank Of India Fund Transfer kaise kare1
  4. उसी के निचे Add Beneficiary करना होगा वह ओपन करिए.
  5. आपको कौनसे खाते मे Central Bank Of India से Fund Transfer करना है वह चुनिए. जैसे CBI Bank या Other Brach.
  6. अगर Other Branch मे Money Transfer करने है तो वह चुनिए.
  7. निचे दिए गए फॉर्म की तरह खुलेगा पुरे फॉर्म को सही से भरे.central Bank Of India Fund Transfer kaise kare2
  8. Submit पर क्लिक करिए.
  9. जैसे ही आप Central Bank Online Money Transfer करने के लिए सबमिट पर क्लिक करेंगे अगली स्क्रीन मे खाते की डिटेल्स आएँगी जो आपने भरी है. कन्फर्म करे अगर सही है तो फिर से Submit बटन दबाये.

Central Bank of India Payment Gateway हर तरह के Transactions के लिए  निचे दी गयी इमेज की तरह OTP, DSC या Grid Second Factor Authentication Verification करता है. अगले स्टेप पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. ध्यान रहे वेरिफिकेशन अवधी 1 मिनट 34 सेकंड की होती है इसीलिए इसी समय के अन्दर आपके मोबाइल पर आया OTP दर्ज दर्ज करना है. अगर इस समय के अन्दर आपको ओटीपी नही मिलता है तो आप Regenerate OTP पर क्लिक करदे.

  1. मोबाइल पर आया OTP इंटर करे.
  2. Submit पर क्लिक करे.central Bank Of India Fund Transfer kaise kare3

इस प्रकार से आपने Online Money Transfer Central Bank of India के अलावा दुसरे बैंक के Beneficiary को Add कर लिया है. अब इसे Approved होने के लिए 2 से 4 घंटे का समय लगता है तब तक थोडा इंतजार करे. (चिंता ना करे हर बेनेफिशरी खाते के लिए यह एक ही बार करना होता है.)

Central Bank of India Money Transfer Online करने का तरीका?

CBI Bank New Beneficiary Approve होने के बाद आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये अब सिर्फ महज चंद मिनटों मे आप किसी भी बैंक खाते मे पैसा भेज सकते है.

  1. सेंट्रल बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करिए.
  2. Main Menu पर क्लिक करना है.
  3. Fund Transfer ऑप्शन खोलिए.
  4. अगर आप Own Account मे फण्ड ट्रान्सफर करना चाहते है तो वह चुनिए.
  5. अगर दुसरे बैंक अकाउंट मे मनी ट्रान्सफर करने है तो Other Bank Accounts पर क्लिक करिए लेकिन ध्यान रहे यह बेनेफिशरी ऊपर दिए गए स्टेप्स के अनुसार ऐड और Approve होना चाहिए.
  6.  Type Of Transfer चुनिए IMPS, NEFT, RTGS.
  7. Mode Of Payment पहला ऑप्शन सेलेक्ट करिए.
  8. निचे दिखाई गयी इमेज की तरह From Account चुनिए जिससे आप पैसा ट्रान्सफर कर रहे है.central Bank Of India Fund Transfer kaise kare4
  9. Select a Beneficiary मे वह खाता चिनिये जिसमे आपको पैसा भेजना है.
  10. Remark और Transaction Password भरिये.
  11. Submit ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढे.
  12. Next Window मे आपके द्वारा चुनी गयी जानकारी दिखाई देगी चेक करे और Confirm पर क्लीक करिए.

अब जैसे ही आप Submit करेंगे ऊपर बताये स्टेप्स के अनुसार आपको DSC या OTP Verification करना होगा. अगर आप OTP चुनते है तो सिंपल वही स्टेप आपके बैंक पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा वह दर्ज करे और सबमिट करे. Congratulations..! इस तरह से आपने Central Bank Of India Online Fund Transfer कर दिया है.

> Read –  एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर कैसे करते है?

इस प्रकार से आप ना की सेंट्रल बैंक इन्टरनेट बैंकिंग बल्कि Central Bank of India Mobile App से भी किसी भी खाते मे मनी ट्रान्सफर कर सकते है. आशा करते है Online CBI Money Transfer कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसी प्रकार की बैंकिंग से जुडी हर पोस्ट के अपडेट के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़े रहे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करे.

********