Maharashtra Government ने farm mechanization scheme Maharashtra में launch कर दी है. Agriculture से जुड़े किसान भाइयो के लिए यह योजना बेहद उपयोगी रहेगी.

Tractor yojana & Agriculture Mechanization scheme के बारे मे किसानो भाइयो को ज्यादा मालूम नही चल पाता है. इसीलिए इस Article के जरिये उन सभी Farmers के लिए पहुचना हमारा उद्देश है.
आइये जानते है क्या है Maharashtra Agriculture Farm Mechanization scheme 2024 के बारे मे.
- जरुर पढ़े – Gold loan kya है जानिए सोने पर लोन कैसे ले.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
State Agricultural Mechanization Scheme के बारे में जानकारी.
कृषि मशीनीकरण याने की (agricultural मेलानीझशन) को बढ़ावा देने और 2 किलोवाट / हेक्टेयर तक कृषि में ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए इस योजना को लाँच किया गया है.
कृषि यंत्रीकरण (agricultural mechanization) के लाभों को small and marginal farmers के उन क्षेत्रों तक पहुँचाना है जहाँ agriculture में ऊर्जा (consumption) की खपत कम है.
तथा performance और manpower development के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच जागरूकता पैदा करना ही Farm mechanization scheme योजना का मुख्य उद्देश है.
कई लोग www.krishi.maharashtra.gov.in 2024 या फिर krushi yojana maharashtra 2024 के बारे में अफवाए फैला रहे है. अफवाओ से बचे पूरी जानकारी हासिल करे तभी आवेदन करना प्रारंभ करे.
State Agriculture Mechanization Scheme विभाग का नाम.
कृषि विभाग के Under इस योजना की देखभाल रखी जा रही है जैसे की योजना के लिए Applicants का चुनाव करना आदि.
प्रशिक्षण और प्रदर्शनों के माध्यम से कृषि मशीनरी को मशीनीकृत करने के लिए Participants को प्रोत्साहित करने का Policy इस योजना के लिए रखी गयी है.
Mechanization Scheme Application सारांश अब आप सभी को पता चल गया होगा. आइये अब देखते है की इस योजना के लिए Application करने पर अनुदान याने की Benefits क्या मिलेगा.
इस Farm Mechanization Scheme के आलावा MahaDBT वेबसाइट पर Agriculture Department के द्वारा और भी कई Farmer Scheme के लिए किसानो को लाभ दिए जाते है जो कुछ इस प्रकार से है.
S.N. | MahaDBT Farmer Schemes |
1 | Bhausaheb Fundkar Phalbaag Lagvad Yojana |
2 | Birsa Munda Krishi Kranti Yojana (Tribal Sub Plan / Outside Tribal Sub Plan) |
3 | Chief Minister Sustainable Agriculture Irrigation Scheme |
4 | Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana |
5 | Mission for Integrated Development of Horticulture |
6 | National Food Security Mission: Food grains, Oil seeds, Sugarcane and Cotton |
7 | Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana – Per Drop More Crop (Micro-irrigation Component) |
8 | Rainfed Area Development Programme |
9 | Rashtriya Krushi Vikas Yojana – RAFTAAR |
10 | State Agriculture Mechanization Scheme |
11 | Sub-mission on Farm Mechanization |
अनुदान या Benefits For Farm Mechanization Scheme.
इस योजना मे एप्निलीकेशन करने वाले किसानो को निचे दिए गए कृषि उपकरणों (agricultural implements) की खरीद के लिए (financial assistance) याने की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
S.N. | Machanism | अनुदान राशी |
1 | ट्रैक्टर (Tractor) | कृपया निचे दिया गया फॉर्म देखे. |
2 | ट्रैक्टर / पावर टिलर मूविंग टूल (Tractor / power tiller moving tool) | |
3 | पावर टिलर (Power tiller) | |
4 | प्रक्रिया सेट (Process set) | |
5 | फसल के बाद की तकनीक (Post-harvest technique) | |
6 | बागवानी मशीन / उपकरण (Gardening machine / equipment) | |
7 | बैलगाड़ी / उपकरण (Man-made equipment) | |
8 | मानव निर्मित उपकरण (Man-made equipment) | |
9 | विशेषता मशीन उपकरण (Specialty machine टूल्स) | |
10 | स्वचालित मशीनें (Automatic machines) |
किराये की सुविधा केंद्र:
1) कृषि उपकरण बैंक की स्थापना
2) उच्च प्रौद्योगिकी, उत्पादन सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना
- लाभ की जानकारी के लिए कृपया साथ में निचे दिया गया फॉर्म देखें.
ऊपर दिए गए अनुसार ही पात्र किसान भाई-बहनों को State Farmers Agriculture Mechanization Scheme अनुसार अनुदान दिया जायेगा.
पात्रता क्या होगी ट्रेक्टर योजना के लिए?
ट्रेक्टर योजना का लाभ, अनुदान पाने के लिए eligibility भी पूरी होनी चाहिए. यह पात्रता मानदंड https://mahadbt.maharashtra.gov.in/ इस वेबसाइट पर भी दी गयी है.
- किसान के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- किसान के पास 7/12 प्रतिलेख और 8A होना चाहिए.
- यदि Applicants अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में है तो जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है.
- अनुदान केवल एक उपकरण यानी ट्रैक्टर या मशीन / उपकरण के लिए देय होगा.
- यदि ट्रैक्टर परिवार के व्यक्ति के नाम पर है, तो वह ट्रैक्टर चालित उपकरणों के लाभ के लिए पात्र होगा, लेकिन ट्रैक्टर होने का प्रमाण संलग्न होना चाहिए.
- यदि आपने एक घटक / उपकरण के लिए लाभ उठाया है, तो आप अगले 10 वर्षों के लिए एक ही घटक / उपकरण के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं लेकिन आप अन्य उपकरणों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जैसे यदि किसी Farmer को वर्ष 2024 में Tractor के लिए लाभ दिया गया है, तो वह अगले 10 वर्षों के लिए ट्रैक्टर के लिए लाभ के लिए पात्र नहीं होगा किन्तु वह 2024 में अन्य उपकरणों के लिए लाभ के लिए पात्र होगा.
आवश्यक दस्तावेज़ Farm Mechanization Scheme के लिए.
Tractor योजना हो या कोई अन्य उपकरण के लिए आवेदन हो निचे दिए Documents होना जरुरी है.
सभी किसान Farm Mechanization Scheme Online Application करना चाहते है तो वह निचे दिए गए दस्तावेजो को ऑनलाइन Upload जरुर करे.
- आधार कार्ड.
- ७/१२ उतारा.
- ८ अ दाखला.
- केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निरीक्षण निकाय द्वारा दी गई उपकरणों की खरीद और निरीक्षण रिपोर्ट का उद्धरण.
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए).
- स्वयं घोषित प्रमाणपत्र.
- पूर्वसंमती पत्र.
tractor yojana 2024 online form भरने के लिए जो वेबसाइट दी गयी है उसकी जानकरी अगली पोस्ट मे दी गयी है.
ज्यादा जानकारी पाने के लिए कृपया Krishi yantrikaran yojana Maharashtra मे apply कैसे करे यह पोस्ट को पूरा पढ़े.
आशा करते है krishi yantrikaran yojana maharashtra 2024 की पूरी जानकारी आपको समज आ गयी होगी और krushi yantrikikaran yojana maharashtra 2024 online form कैसे भरते है यह जानकारी हो गयी होगी.
- जरुर पढ़े – किसान प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना
आप भी unnat sheti samrudh shetkari yojana 2024 लाभ उठाये. आवेदन करने से पूर्व krishi yojana in marathi 2024 application details ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े.
आप भी tractor subsidy online form Maharashtra 2024 घर बैठे भर सकते है. यदि आपको यह हमारे द्वारा भरना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है.
फिलाल अभी Farm mechanization scheme krishi yantrikaran yojana maharashtra 2024 last date की घोषणा नही की गयी है जल्द ही आवेदन करे.
***