जब से महाडबट छात्रवृत्ति लॉगिन पोर्टल बनाया गया है। एक बात तब से छात्रों को काफी परेशान कर रही है, जिसमें उनके द्वारा Mahadbt Scholarship Password भूल जाना या फिर उनकी उपयोगकर्ता आईडी याने की User Name भूल जाना है।
यदि छात्रव्रुत्ती लॉगिन करने की स्थिति में आप डीबीटी पोर्टल पर Mahadbt Scholarship Login Details भूल जाते है, तो उस क्षण आपको क्या करना है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

हर बार कुछ Technical Problems की वजह से एक नया स्कॉलरशिप Web Portal आ जाता है। इससे होता क्या है पिछले साल की लॉग इन डिटेल्स याद रख पाना मुमकिन नहीं होता है।
एस बार भी वही हुवा फिर से mahadbt mahait gov in यह नया पोर्टल जारी कर दिया गया। एसी स्थिति मे हर नए Mahadbt Scholarship Password की जानकारी पुन्हा प्राप्त कर पाना मुश्किल हो जाता है।
क्या आप जानते है Mahadbt Scholarship Login Password Forget कैसे करते है? क्या आप जानते है mahadbt maha gov in login भूल जाने पर उसे पुन्हा कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
क्या आप जानते है mahadbt mahiti gov user name और पासवर्ड कैसे बदले। अगर नहीं तो इसका एक ही रास्ता है जो निचे विस्तार से दिया गया है।
> जरुर पढ़े – Institute Login से Scholarship Form Reject कैसे करते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Mahadbt.maharashtra.gov.in Login.
यह आवश्यक नहीं है कि आवेदक Mahadbt Scholarship Password ही भूल सकते है। कभी कभी छात्रवृत्ति पासवर्ड के साथ-साथ यूजर नाम को भी आवेदक भूल सकता है।
Mahadbt gov dbt scholarship form भरते समय अगर एसा होता है तो कभी-कभी यह ऑनलाइन फॉर्म भरते समय तकनीकी त्रुटियां भी हो सकती है।
लेकिन इस स्थिति से बाहर निकलने का एक तरीका है जो आपको बताएगा कि Mahadbt maha.gov in login password ढूढने मे आपकी सहायता करेगा।
Maharashtra Govt online Scholarship मे पहले हर नए एप्लीकेशन के लिए Registration करना होगा उसके बाद ही कोई भी User ऑनलाइन आवेदन कर पायेगा यह तो सभी को पता ही होगा। आपको जानकारी के लिए निचे आप तीन स्टेप्स के बारे मे जानेंगे।
Mahadbt लॉग इन पता कैसे करे.
- Mahadbt Scholarship Password कैसे पता करे?
- Mahadbt Scholarships User Name कैसे पता करे?
- Mahadbt Login Password Change कैसे करे?
जैसे की हमने पहले ही बताया है www.mahadbt.gov.in online वेबसाइट बंद कर दी गयी है, इसीलिए पिछले वर्ष की लॉग इन डिटेल्स पता होने पर भी किसी काम की नहीं है।
अब नए से Mahadbt Portal को विकसित किया गया है जिसमे खेद से बताना पढ़ता है की नयी लॉग इन डिटेल्स भी आवेदक ध्यान मे नहीं रख पाते या फिर कही पर लिख कर भी नहीं रखते।
चलिए कोई बात नहीं होता है गलती तो इंसानों से ही होती है तो यह भी सही अनजाने मे हुयी भूल फिर से सुधारी जा सकती है।
Mahadbt Scholarship Password Forget कैसे करे?
महाडीबीटी छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के दौरान पासवर्ड और उपयोगकर्ता नाम भूल जाने पर 3 चरणों का इस्तेमाल करके फिर से नया पासवर्ड बनाया जा सकता है।
ज्यादा जानकारी के लिए छात्रवृत्ति Mahadbtmahait login password forget करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे।
अगर आवेदक mahadbt login password भूल जाता है जिसका इस्तेमाल डीबीटी पोर्टल में लॉगिन के लिए किया जाता है तो घबराये नहीं कुछ आसान प्रक्रिया को समजना है और उन्हे सावधानी से समजना है जिसके बाद Mahadbt User Name And Password दोबारा पाया जा सकता है।
Mahadbt Username Reset कैसे करे?
- सबसे पहले www.mahadbt.maharashtra.gov.in इस लिंक पर विजिट करे।
- अब इमेज मे दिखाए अनुसार forgot password पर क्लिक करिए।
- DBT portal page के मुख्य पृष्ठ पर ही लॉग इन के निचे यह ऑप्शन मिलेगा।
- उपर्युक्त स्क्रीन में, आवेदक को पहले अपना यूजर नेम दर्ज करना होगा जो छात्रवृत्ति पोर्टल में लॉग इन करने के लिए बनाया गया होगा।
- User name दर्ज करने के बाद Get OTP बटन दबाये।
ध्यान रहे One Time Password सिर्फ उसी मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जो पंजीकरण के दौरान Verify किया गया होगा। यदि दर्ज किया गया Mahadbt user name valid होगा तो नीचे दी गयी स्क्रीन प्रदर्शित की जाएगी जिसमे ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक भेजा गया है।
New Mahadbt Scholarship Password बनाये.
- आगे की स्टेप मे Ok पर क्लिक कीजिये।
- जैसे ही ओके पर क्लिक करेंगे आवेदक अपने स्कॉलरशिप पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS याने की (OTP) प्राप्त करेगा।
- यूजर सही OTP दर्ज करे।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद New mahadbt scholarship Password और Confirm Password लिखे.
- Set Password पर क्लिक करिए।
इस प्रकार से कोई भी यूजर या आवेदक अपना छात्रव्रुत्ती पासवर्ड बदल सकता है। अब आगे से इसी पासवर्ड को दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते है। चलिए अब देखते है दूसरी स्टेप अगर आप अपने Mahadbt Scholarship Login Password Change करना चाहते चाहते है तो इसके लिए निचे दी गयी प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Mahadbt Login Password Change कैसे करे?
ऊपर दी गयी steps का इस्तेमाल आपको तभी करना है जब आपको mahadbtmahait login password याद नहीं होगा, अगर आपको सिर्फ पासवर्ड बदलना है तो इस स्टेप को follow कीजिये।
Step 1.
- सबसे पहले http mahadbt.maharashtra.gov.in इस लिंक पर विजिट कीजिये।
- राईट साइड मे दिए गए Applicant Login पर क्लिक करना होगा।
- अपना यूजर नेम दर्ज कीजिये।
- स्कॉलरशिप पासवर्ड इंटर कीजिये।
- कैप्चा कोड लिखिए।
- Login here बटन दबाकर पोर्टल मे प्रवेश करे.
इस तरह रिसेट करे महाडीबीटी पासवर्ड.
- लॉग इन होने के बाद जैसे इमेज मे दिखाया गया है Change Password पर क्लिक कीजिये.
- दूसरी स्टेप मे Old Password Enter करिए।
- New Password जो आप चाहे लिखिए।
- फिर से वही पासवर्ड Confirm Password लिख दीजिये।
- अंतिम स्टेप मे Change Password पर क्लिक करे।
इस प्रकार से जैसे ही आप change password पर क्लिक करेंगे आपके सामने छोटीसी विंडो ओपन होगी जिसमे लिखा होगा की आपका Mahadbt Scholarship Password Change Successfully हो चूका है। चलिए अब लगे हाथ यह भी जान लीजिये अगर किसी समय आप Mahadbt User Name भूल जाते है तो वह कैसे जान सकते है।
Mahadbt Scholarship Login User Name कैसे पता करे?
महादत्त छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के दौरान महाडीबीटी यूजर नेम भूल जाते हैं तो इन 3 चरणों का उपयोग करके फिर से छात्रवृत्ति उपयोगकर्ता नाम प्राप्त करने के तरीके के नीचे का स्टेप बाय स्टेप अनुकरण करें।
यूजर नेम कैसे पता करे.
- सबसे पहले mahadbt.gov.in scholarship इस लिंक पर विजिट करे।
- अब इमेज मे दिखाए अनुसार forgot user name इस लाल बटन पर क्लिक करिए।
- Applicant Full Name(As per Profile) दर्ज कीजिये।
- Mobile Number लिखिए जो पंजीकरण के समय दिया होगा।
- सही Date Of Birth दर्ज कीजिये।
- अब Get User Name पर क्लिक कर दीजिये।
इस तरह देखे स्कॉलरशिप लॉग इन नेम.
- पहले स्टेप मे Get User Name पर क्लिक करते ही एक Success Pop Up Window खुलेगी।
- आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसका उपयोग महाडीबीटी लॉगिन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते समय किया गया था।
- मोबाइल नंबर पर जो उपयोगकर्ता नाम प्रदर्शित करेगा वही आपका यूजर नेम होगा।
- अगली लॉग इन करते समय यही यूजरनेम इस्तेमाल करे।
आपने अब जान लिया होगा Mahadbt Scholarship Password Change कैसे किया जाता है, कैसे Mahadbt Password Reset किया जाता है और किस प्रकार से Mahadbt Forgot Password Process काम करती है।
महाडीबीटी स्कॉलरशिप पासवर्ड फिर से कैसे प्राप्त करना है तथा अगर कोई आवेदक यूजर नेम ही भूल जाता है तो उसे समय वह उमीदवार किस प्रकार से फिर से अपना mahadbtmahait gov in online password और user name प्राप्त कर सकता है इसका बेहतरीन कलेक्शन ऊपर दिए गए विडियो मे है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए.
Mahadbt username and password forgot कैसे करे?
यह किसी के साथ हो सकता है. हमारी आप सबसे एक ही विनती है की अपने मोबाइल नंबर को तब तक न बदले जब तक आप स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे हो. यदि आपका मोबाइल नंबर महा डीबीटी पोर्टल के साथ registered है तो आपको सिर्फ लॉग इन करना है और forget username पर click करके नया username बनाना है.
बस उसी तरह पासवर्ड महा dbt लॉग इन बदलने के लिए भी forget password पर क्लिक करके नया पासवर्ड बनाना है. यदि आप लॉग इन नहीं कर पा रहे है तो बिना register mobile number के यह मुमकिन नहीं है.
मोबाइल नंबर खो गया है mahadbt password reset कैसे करे?
यदि आपका स्कॉलरशिप अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर खो गया है तो तुरंत mahadbt helpline number पर Call करे या Grevience के जरिये Password Retrive करने का प्रयास करे.
Mahadbt otp not received अब क्या करू?
यदि आपके पास मोबाइल नंबर जो महा dbt account से link है उपलब्ध है और फिर भी OTP ना ए तो चिंता न करे बाद में Try करे. यदि बार-बार प्रयास करने पर भी समस्या बनी रहे तो Helpline से सहायता ले या फिर Grevience करे.
आशा करते है आपको http www mahadbt gov in वेबसाइट के बदलने की पूरी जानकारी हो चुकी होंगी और साथ ही आप जान गए होंगे की Mahadbt Scholarship Password कैसे बदला जाता है, कैसे Mahadbt Scholarship Login Password And User Name Reset किया जाता है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी तो लगे हाथ आगे शेयर करे। maharashtra scholarship updates पाते रहने के लिए अभी इस वेबसाइट को Subscribe करे।
***
I am sujit scholarship पासपोर्ट नहीं मिल रहा है
User name nhi mil rha he.
Password nhi mil rha he