सबने सुना होगा Pharmacy kya hai जो 12th के बाद अपना Career Higher Proffessional Courses को करणे के बाद बनाना चाहते है।
फार्मेसी क्या और फार्मेसी के प्रकार क्या है इसपर हमने पहले भी कई Post जारी की है लेकिन Details Inforatmation About Pharmacy इसके बारे मे Special Post नहीं लिखा था।
आपने बहुत बार सुना होगा कि आपके किसी जानकार व्यक्ति ने फार्मेसी का Course किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फार्मेसी क्या है, या Pharmacy Course Types कौनसे है?
Related –फार्मेसी एग्जिट exam देने पर ही पा सकते है लाइसेंस
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Pharmacy Ka Matlab Kya Hota Hai?
आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि Pharmacy me kya hota hai और कैसे किया जाता है फार्मेसी। फार्मेसी एक तरीके का ऐसा विषय है जो कि सामान्य तौर पर दवाओं को तैयार करने।
उनको मिश्रित तौर पर बनाने, तथा उन दवाओं के परिणामों पर शोध करने, और दवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की प्रक्रिया का अध्ययन करवाती है।
यह जानने में थोड़ा आसान लगता है। लेकिन यदि एक व्यक्ति फार्मेसी का कोर्स करता है तो उसका अधिकतर जीवन केवल और केवल दवाओं को बनाने, उनका रासायनिक विज्ञान के अनुसार शोध करने।
दवाओं के बारे में रिसर्च करने, उनके बारे में सीखने, तथा दवाओं को सुरक्षित रख कर के बीमार व्यक्ति तक पहुंचाने में उनका पूरा समय चला जाता है।
फार्मेसी एक professional Course है जो बहुत ही अच्छा है और इसमें संबंधित व्यक्ति के लिए इसकी Degree करवाई जाती है।
यदि एक व्यक्ति के पास में Pharmacy Degree है फिर वह चाहे Diploma की Degree, Bachelor Degree, Master Degree हो या फिर Doctorate Degree उसका पूरा समय दवाओं को बनाने।
दवाओं के बारे में रिसर्च करने, और उनके Chemical Composition के बारे में जानने के अंदर ही सारा समय निकल जाता है।
फार्मेसी केवल एक subject ही नहीं है, बल्कि यह अपने आप में पूरे Courses का पूरा समूह है। इस Courses के समूह में Pharmaceutics के अलावा Medical Industry, Medicine Chemistry, Pharmacognosy, और Pharmacy practice शामिल होती है।
Doctor बनने के लिए एक ही Course सहायक नहीं है लेकिन फिर भी बहुत बार जो skill Doctor में हो सकती है, उसके बारे में एक फार्मेसी वाले व्यक्ति को पता चल जाता है कि, कैसे Doctor करते है।
इसीलिए कई बार आपने देखा होगा कि Medical की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति भी आपकी रोग के बारे में जान करके आपको दवाइयां भी देता है, और वह दवाइयां अक्सर कारगर भी साबित होती है
Pharmacy के प्रकार / Types of Pharmacy.
हमने फार्मेसी की जानकारी तो हासिल करली अब हम जानते है की फार्मेसी कितने प्रकार के branch में फैली हुई है. Pharmacy एक वृहद sector है और फार्मेसी के बहुत सारे प्रकार होते हैं, जैसे कि-
फार्मेसी के प्रकार कौनसे है?
- Community फार्मेसी,
- Clinical Pharmacy,
- Ambulatory फार्मेसी,
- Home Care Pharmacy,
- Hospital Pharmacy
- Regulatory फार्मेसी,
- Compounding Pharmacy,
- Consulting Pharmacy,
- Industrial फार्मेसी.
निचे हम Pharmacy course kya hota hai इसपर भी Details में बताया है कृपया जानकारी को Scroll न करे यह भी जरुरी Information फार्मेसी करने के लिए।
फार्मेसी के प्रकार क्या है?
अब तक किसी से भी पूछे तो वह फार्मेसी का बतलब सिर्फ D Pharmacy, B Pharmacy, M Pharmacy और डॉक्टर फार्मेसी ही बताएगा।
लेकिन इनमे एक Important होता है जो जानना बेहद जरुरी होता है चलिए अब इन सब के बारे में थोड़ा थोड़ा जान लेते हैं फार्मेसी प्रकार कौनसे है:
Community Pharmacy.
कम्युनिटी फार्मेसी सबसे आम प्रकार की फार्मेसी है जिसे हम Chemist के नाम से भी जानते हैं। वह व्यक्ति जो कि Chemist की शॉप पर बैठता है, हम उसे Pharmacist कहते हैं। और उसी व्यक्ति के द्वारा किए गए काम को Community Pharmacy कहा जाता है।
Hospital Pharmacy.
हॉस्पिटल के अंदर Medication Management, जो कि Medical clinic या फिर nursing home को manage करता है वह Hospital फार्मेसी के अंतर्गत आता है।
Clinical Pharmacy.
क्लिनिकल फार्मेसी किसी भी एक संस्था के अंतर्गत नहीं होती है। यह विभिन्न स्थानों पर पाई जा सकती है। एक तरीके से वह clinic, जहां पर Medication के द्वारा बेहतरीन Outcome प्राप्त किए जाते हैं।
उस स्थान को Clinical फार्मेसी के अंतर्गत माना जाता है। क्लिनिकल फार्मेसी में Clinical Help की मदद से एक निश्चित प्रकार की Medication Health उपलब्ध करवाई जाती है, जिसकी सहायता से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।
Industrial Pharmacy.
इंडस्ट्रियल फार्मेसी के अंतर्गत Pharmaceutical industry पूरी तरह से आती है। इस फार्मेसी की Branch में दवाइयों के Research से लेकर उन्हें Consumers तक पहुचाने की सारी Process आती है।
Compounding Pharmacy.
Compound का मतलब ही Mix होता है यानि मुख्य रोग के लिए दवाइयों के विभिन्न प्रकार के composition बनाकर के विभिन्न रोगों को ठीक किया जाता है।
इस Types के Branch के काम करने वाला व्यकी केवल दवाइयों पर शोध ही करता रहता है वह खुद Consumer तक पहुच नहीं करता।
Consulting Pharmacy.
फार्मेसी की ब्रांच 1990 में पैदा हुई है, तथा इसका उद्देश्य Medication का Theoretical Review (थ्योरिटिकल रिव्यू) करना है।
Ambulatory Care Pharmacy.
Ambulatory Care फार्मेसी यह फार्मेसी की मोबाइल सर्विस होती है। यानी कि एक फोन कॉल करने पर फार्मेसी खुद आपके घर पर चलकर आती है और आपको आपकी जरूरत के अनुसार दवाइयां प्रदान करती है।
Regulatory Pharmacy.
इस फार्मेसी की ब्रांच के अंतर्गत घर के जैसा environment प्रदान किया जाता है तथा केवल और केवल Injectable drugs को ही Patient तक उपलब्ध करवाया जाता है।
फार्मेसी क्या होती है?
फार्मेसी कोर्स यह 4 प्रकार से किया जा सकता है, जिसमें Deploma in Pharmacy, Bachelor of Pharmacy, Master of Pharmacy तथा Doctorate in Pharmacy आदि Course इस तरह किया जा सकता है।
फार्मेसी में Diploma करने के लिए Bio sub के द्वारा आपको 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। और इसके बाद में विभिन्न प्रकार के institutions में यह Course करवाया जा सकता है, जो कि 3 साल का diploma Course होता है।
डी फार्मेसी क्या है?
D pharmacy kya hota hai तो यह एक Diploma Course है याने की डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है। यदि आपने Science Stream से 12th में सफलता हासिल की है तो आप यह कोर्स कर सकते है।
अब आप जान गए न की d pharmacy kya hai? इस Course में आपको Pharmacy filed से संबंधित सारी basic information provide करी जाती है।
बी फार्मेसी क्या होता है?
Bachelor in Pharmacy यानी B.Pharma Course करने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा Bio Sub द्वारा पास किया हुआ होना चाहिए।
इसी के साथ यदि आपने D Pharma किया हुवा है तो Direct Second Year Pharmacy के लिए भी Admission मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको अच्छे अंक अर्जित करने होंगे।
बी फार्मेसी Course आपको एक Undergraduate Degree प्रदान करता है जो कि 4 साल की Degree का Course होता है।
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी का कोर्स करने के बाद में आप एक Pharmacist या फिर Chemist की Dream Job कर सकते हैं। और अपने Pharmacy Career की Practice कर सकते हैं।
फार्मेसी कोर्स में Bachelor Degree करने के दौरान आपको इसमें कौनसे Subject Syllabus को पढ़ना होता है इसकी जानकारी यहाँ दी गयी है।
- Human Anatomy एंड Physiology
- BioChemistry,
- Pharmaceutical Math and Bio Statistics
- तथा Pharmaceutical Bio Technology के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करी जाती है।
अब आप यह भी जान गए की B pharmacy kya hoti hai और इसमें क्या करना होता है। आगे और भी है जिसमे Master फार्मेसी का course आता है।
एम फार्म क्या होता है?
Master of Pharmacy का Course करने के लिए आपको सबसे पहले फार्मेसी में Bachelor Degree प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
तथा इसके बाद में आप को कम से कम 5 साल फार्मेसी के करियर को Practice किया हुआ भी होना चाहिए। तथा इसके बाद भी आप Master Pharmacy का Course कर सकते हैं।
डॉक्टरेट फार्मेसी क्या है?
Doctorate pharmacy यह फार्मेसी का ही एक कोर्स है जिसका नाम Pharm D. है जो एक Doctoral Degree भी कहलाता है।
Doctor of Pharmacy याने की PharmD यह Course भी बहुत ज्यादा Popular है फार्मेसी के Field में Study करने वाले सीधे रोगियों को दवाये दे सकते है क्योकि वह Pharm D करने के बाद clinical pharmacist के लिए Licence लेते है.
फार्मेसी कोर्स कैसे करे | Eligibility Criteria Pharmacy Course In Hindi.
फार्मेसी का Course विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है। इसमें कुछ level पर यह Course करवाया जाता है, जैसे कि-
- Diploma Level Course यानी की डिप्लोमा कोर्स,
- Under Graduate Degree Level Course मतलब bachelor ऑफ़ फार्मेसी कोर्स,
- Master Degree Level Course यानी मास्टर ऑफ़ फार्मेसी कोर्स,
- Doctorate Level Course यानी कि Doctor of Philosophy in Pharmacy कोर्स.
इन सभी के लिए आपको विभिन्न प्रकार के Eligibility Criteria की आवश्यकता होती है। जैसे कि-
डिप्लोमा इन फार्मेसी करने के लिए पात्रता मानदंड.
डिप्लोमा यह पहला फार्मेसी का कोर्स है जो डी फार्मेसी है जिसके एडमिशन के लिए आपके पास योग्यता होनी चाहिये जो निचे दी गयी है:
- उम्र 70 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा PCM/PCB के द्वारा पास की होनी।
- 12वीं कम से कम 50% marks चाहिए।
Bachelor in Pharmacy का Course करने के लिए योग्यता.
B pharmacy kya hota hai यह अब सबको पता हो गया है क्योकि हमने पहले ही ऊपर B pharmacy kya hai in hindi जानकारी शामिल कर दी है अब देखते है बी फार्मेसी के प्रवेश के लिए योग्यता क्या है?
- 12वीं कक्षा PCM/PCB के द्वारा पास करी हुई होनी चाहिए।
- 12वीं में 50% अंक जरूरी है।
- उम्र 17 से कम और 23 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- यदि आपने Diploma का Course किया है तो अन्य Eligibility Criteria की आवश्यकता नहीं है।
Masters in Pharmacy का Course करने के लिए योग्यता.
फार्मेसी की Master Degree यह M Pharm Course होता है जिसमे Study करने के लिए निचे बताये गए Eligibility Criteria को पूरा करना जरुरी होता है।
- फार्मेसी में Bachelor डिग्री का होना आवश्यक है।
- Bachelor डिग्री के दौरान 50% अंक का अनिवार्य है।
- Schedule cast / Schedule Tribes के लिए Minimum marks की boundary नहीं है।
Ph.D फार्मेसी करने के लिए योग्यता.
PharmD यह Ph.D भी कहलाता है जिसे करने के लिए आपके पास यह योग्यता होनी जरुरी है इसके बाद आप सीधे Doctor की Degree पा सकते है।
- 12वीं कक्षा में 50% अंक अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा PCM/PCB के द्वारा पास करी हुई होनी चाहिए।
Related – फार्मासिस्ट डुप्लीकेट लाइसेंस कैसे पाए?
Pharmacy Course Admission Process in Hindi.
सही Pharmacy Admission Process जब तक पता नहीं होगी छात्रो को बहुत सी Problems आएगी। इसीलिए यह जरुर पढ़े आपके लिए बहुत फायदेमंद
यदि आप फार्मेसी में diploma का Course करना चाहते हैं या फिर bachelor degree डिग्री का Course करना चाहते हैं, तो-
- आपको सबसे पहले Graduate Pharmacy aptitude test (GPAT) देना होगा।
- यदि आवेदक Maharashtra से है तो उन्हें Entrance Exam MHT CET को सफल करना होगा।
- यह टेस्ट नेशनल लेवल पर एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके द्वारा प्राप्त किए गए इस score को सभी भारतीय शिक्षण संस्थानों में मान्यता प्राप्त है।
- लेकिन विभिन्न प्रकार के कॉलेज में उनके खुद के एंट्रेंस टेस्ट होते हैं, जिन्हें पास करना आवश्यक होता है।
- जब आप GPAT/MHTCET देते हैं, और उसमें आप पास हो जाते हैं तो आप किसी भी Indian Pharmacy college में admission ले सकते हैं। और diploma या फिर Bachelor degree प्राप्त करने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे सिर्फ Entrance exam के Marks ही सब कुछ नहीं है क्योकि इसमें सबसे जरुरी PCB और PCM Group के Marks भी होते है।
आवेदक के Entrance exam marks और PCB/PCM Marks को Councelling Round के द्वारा Merit दिया जाता है जिसके बाद Merit List जारी की जाती है उन्ही को एडमिशन मिलता है।
फार्मेसी रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
यदि सफल हो चुके है सभी पात्रता मानदंड के अनुसार तो छात्र Online Pharmacy Course Admission के लिए State की Official Pharmacy Website पर Registration कर सकता है।
जब छात्र फार्मेसी पूरा कर लेता है तो उसे पहले Pharmacy Licence के लिए भी Registration करना होता है जिसके बाद ही वह एक Registered Pharmacist कहलाता है।
सबसे पहले फार्मेसी कोर्स क्या होता है? यह चिकित्सा, दवाई, स्वास्थ्य संबंधी और क्लिनिकल जानकारी के लिए किया जाने वाला औषधी कोर्स है जिसे फार्मेसी कहा जाता है.
फार्मेसी कोर्स के चार प्रकार है जो ऊपर बताये गए है उनमे सबके लिए अलग-अलग fees होती है. एक कोर्स के लिए 50,000 से 5,00,000 रुपये तक का एडमिशन शुल्क लिया जाता है.
फार्मेसी यह एक बेस्ट करियर विकल्प माना जाता है क्योकि मेडिकल के फील्ड से जुड़े कोर्स के बहुत अधिक फायदे देखे गए है. फार्मेसी कोर्स की पूरी जानकारी आपको तभी मिलेगी जब आपको इसका Syllabus समज आएगा.
फार्मेसी के Syllabus मे क्या सिखाया जाता है? सभी कुछ English मे Medicine के बारे मे जानकारी, उसके पुरे Medicine के क्या side effects हो सकते है, Drugs Interaction और Toxicity आदि इसमें सिखाये जाता है.
Abroad कोई भी Study करने के लिए जा सकता है और अगर फार्मेसी के बाद Abroad जाना है तो यह मुमकिन है लेकिन संस्थान की सिफारिश अधिक फायदेमंद होती है.
फार्मेसी मे डिप्लोमा कोर्स यह 2 साल का होता है, फार्मेसी बैचलर कोर्स यह 2 साल का होता है, मास्टर फार्मेसी का कोर्स यह 4 साल का होता है और डॉक्टर फार्मेसी का कोर्स यह 5 साल का होता है जिसमे 1 Year का ज्यादा Training भी करना जरुरी किया गया है.
भारत मे कई फार्मेसी college है जिनकी Quality और Ranking बहुत अच्छी है. उन्ही मे से 7 Top Pharmacy Colleges की List हमने निचे जोड़ी है.
1. Bombay College of Pharmacy,
2. Indian Institute of Technology, Varanasi,
3. Poona College of Pharmacy, Pune,
4. Maharshi Dayanand University, Rohtak,
5. Government College of Pharmacy, Bangalore
6. University institute of pharmaceutical Science, Chandigarh
7. National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Hyderabad.
फार्मासिस्ट क्या है तो Pharmacist Definition in Hindi यहा दिया गया है वह उमीदवार जो किसी भी फार्मेसी कोर्स को पूरा करके Pharmacy Council Of India (PCI) मे Registered हो जाता है तो वह एक Registered Pharmacist कहलाता है.
यदि आपको नहीं पता है की फार्मासिस्ट कैसे बने? तो आपको हमारे सभी फार्मेसी की जानकारी को पढ़ना चाहिए यह बहुत ही उपयुक्त है.
एक पंजीकृत फार्मासिस्ट बनने के लिए किसी भी PCI Approved Institution से फार्मेसी कोर्स उत्तीर्ण करना होगा और उसके बाद MSPC (स्टेट फार्मेसी कौंसिल) पर Register करना होगा.
फार्मेसी कोर्स के बाद क्या करे यह अक्सर पूछे जाने वाले सवाल है. इसीलिए आपके लिए Best Career Option After Pharmacy कौनसे हो सकते है इसकी जानकारी निचे जोड़ी गयी है.
एक अच्छे Pharmacist बनकर काम कर सकते है.
किसी भी Government या फिर Private Hospital मे Hospital Pharmacist बन सकते है.
किसी भी Medical Store के लिए Drug Inspector बन सकते है.
इसके बाद Comunity Pharmacist भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है.
या फिर Scientific Officer और Home Health Care Provider के रूप मे अपना करियर बना सकते है.
एक Pharmacist Salary कितनी लेता होगा यह पूरी तरह से उसके Experience पर Depend करता है. फिर भी अनुमानित यह 15,000 से 20,000 रुँपये तक Fresher के लिए हो सकती है.
यदि कोई व्यक्ति अनुभवी है तो फार्मासिस्ट सैलरी उस समय ज्यादा दी जाती है जो 30,000-40,000 रुपये हो सकती है.
Related – डायरेक्ट second इयर इंजीनियरिंग एडमिशन
आज के लेख में हमने जाना है कि, फार्मेसी कोर्स क्या है, Types of Pharmacy, Pharmacy Kaise Kare। तथा इन सभी के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान करी। आप अब फार्मेसी courses के बारे में बेसिक जानकारी हासिल कर चुके है.