प्रिय पाठक, स्वागत आपका Net Protector Offline Update कैसे करते है इस पोस्ट पर. हमने हमारे ब्लॉग पर Np Antivirus Install किस प्रकार से करते है इसके बारे विस्तार से आर्टिकल पब्लिश किया है.

अगर आपको Npav Antivirus Download करने के बाद NP Installation करने मे समस्या आ रही हो तो आप उस पोस्ट को फॉलो कर सकते है.
Related – Top 5 Antivirus List
Related – Quick Heal Antivirus Best Security Software
आर्टिकल के मुख्य विषय.
NPAV Updates Offline Net Protector Updates.
क्या आप जानते है Offline Npav Update कैसे करते है? क्या आप जानते है बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के Net Protector India Antivirus Update कैसे करते है?
अभी के समय मे हर Antivirus के Reviews आपको जरुर चेक करते रहना चाहिए क्योकि बाज़ार मे बहुतसे Computer Antivirus Free Download करने का झासा देते है.
लेकिन ध्यान रहे Free Internet Antivirus के चक्कर मे आपकी Computer Security पर बेहद बड़ा दाव खेल रहे है जो आपके लिए बड़ी समस्या बन सकता है.
अगर आप नेट प्रोटेक्टर एंटीवायरस का इस्तेमाल करते है तो एक बेहद अच्छी Net Protector अपडेट करने की सुविधा इसमें मिलती है.
बहुतसे ग्राहक अब Net Protector Antivirus Review को चेक करके Npav Antivirus 2023 Download कर रहे है.
जो भी हो यह हर ग्राहक का अपना-अपना निजी मामला है चाहे वह Npav Antivirus Free Download करे या फिर Net Protector Antivirus Trial Version डाउनलोड करे.
हम भी कई सालो से इसी एंटीवायरस का इस्तेमाल कर रहे है जो कम कीमत मे अच्छी सिक्यूरिटी प्रधान करता है. चलिए अब जानते है की Net Protector Offline Update कैसे करते है.
How To Enable Net Protector Anti-Virus Offline Updates.
Malwair और Virus से कंप्यूटर को Secure रखने के लिए कंप्यूटर में Antivirus का इस्तेमाल होना बेहद जरुरी होता है जिसके चलते और Anti-Malware Programs Install किए जाते हैं.
इसी के साथ-साथ एंटीवायरस को अपडेट करने भी आवश्यकता होती है. क्योंकि बिना Regular Virus Definition Update किये बिना आप अपने किसी भी Device या कंप्यूटर, लैपटॉप को ज्यादा Secure नही कर सकते.
हम जानते है सभी ग्राहकों के पास इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता लेकिन अगर आप इस आर्टिकल को पढेंगे तो आप Net Protector Offline Update आसानी से कर सकते है वह भी बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के.
उसीप्रकार से Npav Antivirus Software भी इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध होने पर Latest Virus Definition Update देता रहता है.
कई बार कुछ ग्राहकों के पास Net Protector Software Install तो होता है लेकिन इंटरनेट कनेक्शन के बिना उन्हें अपडेट नहीं कर पाते.
इसी समस्या को सोल करने के लिए आज का आर्टिकल आपके लीये फायदेमंद रहेगा क्योकि इसकी मदत से आप बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के Net Protector Offline Update समय पर कर सकते है जो काफी आसान है.
आपको बस जिस कंप्यूटर और लैपटॉप पर इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध है वहा से Latest Antivirus Update File को इंटरनेट से या उस कंप्यूटर या लैपटॉप डिवाइस से डाउनलोड करना है जहा पर Npav Install हो तथा Latest Updated हो.
Net Protector Offline Update File डाउनलोड करने के लिए USB Pen Drive, External Hard Disk किसी भी External Source का इस्तेमाल कीजिये जिसमे NP Offline Update Files Save किये जा सके. चलिए अब जानते है Npav Offline Update कैसे करना है.
Net Protector Offline Update कैसे करते है?
Net Protector Antivirus Offline Update करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए जिसे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसकी मदत से बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के भी आप दुसरे कंप्यूटर से Net Protector Offline Update Save कर सकते है.
- Net Protector Icon को ओपन कीजिये.
- निचे दी गयी इमेज की तरह Update पर क्लिक कीजिये.

- अपडेट ऑप्शन के ही अन्दर मौजूद Save Update ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Save Update पर क्लिक करते ही इमेज मे दिख रहे अनुसार Backup Updates की छोटीसी विंडो दिखाई देगी.

- बैकअप अपडेटस के Save All Files इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Backup पर क्लिक करके आगे बढिए.
अब ऊपर बताये स्टेप के अनुसार आगे बढ़ने पर Net Protector Offline Update Backup File Progress शुरू हो जायेगा.
Net Protector Anti Virus Offline Update Back Up File.
आगे Backup File Complete होने पर Successfully Window दिखाई देगी. आगे की जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
- Net Protector Offline Update बैकअप फाइल कम्पलीट होने पर OK पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके कंप्यूटर पर NPAV Save Updates के नाम से एक फोल्डर बन जायेगा उस फोल्डर पर क्लिक कीजिये.
- निचे दिए इमेज की तरह RestRupd पर क्लिक कीजिये.
- Yes पर क्लिक करिए.

- Restore Update की विंडो आने पर Restore पर क्लिक कीजिये.
- अब Net Protector Offline Update के लिए Updating Process कुछ मिनट तक चलेगी तब तक थोडा इतंजार करिए.
- Restore Updates होने पर Successful की पॉपअप दिखाई देगी.

- Ok पर क्लिक करिए.
इस प्रकार से आप बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के किसी भी कोई भी कंप्यूटर /लैपटॉप पर Net Protector Offline Updates कर सकते है.
अगर आप Net Protector Official Website से ऑफलाइन अपडेट डाउनलोड करना चाहते है तो नेट प्रोटेक्टर वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
Net Protector Antivirus 2023 Price.
Net Protector Offline Update डाउनलोड करने के लिए Updates – Latest Virus Updates पर क्लिक कीजिये और Latest Npav Update Download करके आपके पेन ड्राइव में सेव करके किसी भी समय आपके कंप्यूटर को अपडेट कर सकते है.
नेट प्रोटेक्टर एंटी वाइरस प्राइस को लेकर भी जानकारी देना जरुरी हो जाता है. सभी कंप्यूटर user यदि 3 वर्ष के लिए buy करेंगे तो कम cost में मिलेगा और 1 वर्ष के लिए NPAV buy करता है तो निचे दिए गए Rates देणे पढेंगे.
Net Protector Anti-Virus + Complete Internet Security | Single User NP Total Security for 1 Computer/Laptop | Lowest Price From Amazon Store |
Subscriptions | Rates For 1 Year | Lowest Rates |
NP Total Security Server Online | Rs. 750 /-* | Discounted Price |
Super Net Protector Total Security Server Online | Rs. 1380 /-* | Check Discount |
NPAV Net Protector 2020 Total Security – 1 PC 3 Years | Email Delivery in 1 Hour | Lowest Rates |
Npav antivirus price for 3 years | Rs. 1380 /- | Check Discounts |
Net Protector Z security (1 Year) | Rs. 1850 /- | – |
Net Protector Z security (3 Year) | Rs. 3500/- | – |
उपर दिए गए प्राइस Single user और Npav Multi user के लिए अलग-अलग होते है इसीलिए ज्यादा जानकारी के लिए official website net protector antivirus पर विजिट करे.
आशा करते है आप भी Best Website Virus Scanner का इस्तेमाल कर रहे होंगे जिससे आपकी पर्सनल और कंप्यूटर सिक्यूरिटी बरकरार रह सके.
इस प्रकार से अब आप इस आर्टिकल की मदत से Net Protector Offline Update कर सकते है वह भी बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के. हमें यकीन है की Npav India Antivirus Download और Installation तथा Updates की जानकारी समज गए होंगे. जल्द ही Free Security Downloads के बारे मे एक नया आर्टिकल पब्लिश करेंगे जिसे अपने ईमेल पर पाने के लिए ब्लॉग सब्सक्राइब जरुर करे.
***
Sir mujhe blogging me lagbhag 1 year ho gaye hai , mere blog me 70 post hai, daily ka view 100-150 hai , traffic isasse jyada nahi mil pa raha hai , mere blog me kya problem hai mai samajh nahi aaraha hai , agar yese hi raha to blogging chhodhani padegi.
Please ek bar blog ko check kar lijiye,
Kya mere post ka likhne ka tarika to sahi nahi hai , ya koi aur problem hai
Anuj aapko ham sirf 2 post padhane ki salah denge jisse aap apne blog ka triffic definetly badha sakate hai,
1.WordPress SEO Karane Ke 16 Proper Tarike- Check Your WordPress Blog SEO.
2.Website Traffic Kaise Badhaye Best Tricks.
aur last 1 saal me aapke 70 nahi 250+ post hone chahiye the kyoki itne samay regular post karane se ho jate hai.