नमस्कार मित्रों मेरा नाम Bunty है ! आज मै कुछ Best Computer Browser Software लेकर आया हुआ हु जो की कंप्यूटर याने की PC Browser से सम्बंधित है. आज तक Best Browser 2024 List मे जितने भी वेब ब्राउज़र है उनकी सब की जानकारी आपको मिल जाएगी. कई पाठक है जो अलग-अलग Operating Systems के लिए Fastest Web Browser Download करने की तलाश करते है.

Fastest-Best-Web-Browser-List-In-Hindi
Fastest, Best Web Browser List In Hindi.

वैसे देखा जाए तो कई एसे नाम इस लिस्ट मे आयेंगे जो Best Web Browser List 2024 मे शामिल किये जाने के काबिल है. हर computer operator अपने लिए सही वेब ब्राउज़र का चुनाव करना चाहता है. इसका कारण भी एसा ही होता है समय की कमी और बेहतर computer security के लिए लिए यह जरुरी भी है.

Internet Web Browsers एक जंगल की तरह है जो घने जंगलो के रास्तो से गुजरते हुए सुरक्षित मार्ग निकालने के रूप में कार्य करता है. काफी साड़ी विशेषताओ से भरे ब्राउज़र है जिनकी लोकप्रियता भी काफी अच्छी है लेकिन क्या आप जानते है कौन से अच्छे वेब ब्राउज़र हैं?

कृपया ध्यान दें कि यह सभी वेब ब्राउज़र बेहद शानदार और तेजी से काम करते है. लेकिन इस्तेमाल करने वाले लोगो का मानना और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अच्छे WebBrowser को चुना गया है.

Related – Top 5 Tripods For Youtube Video Recordings
Related – Top 5 Best Laptops Under 50000 

Top 10 Internet Browsers For PC.

क्या सोचते है आप कौनसे होंगे वह सबसे बेस्ट और फास्टेस्ट वेब ब्राउज़र. जिस Web Browser का आप अभी इस्तेमाल कर रहे है क्या वह Latest Updated Browser है? कौनसे है वह सबसे अच्छे Internet web browser, क्या आप एक अच्छा इन्टरनेट ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे है?

यहां, हमने उन सभी ब्राउज़रों एकत्रित किया है जो एक यूजर को जानना जरुरी है. यहा सभी छोटे-बड़े Computer Web Browsers को हमने शामिल करना जरुरी समजा क्योकि हर एक यूजर की अपनी पसंद होती है. निचे उन सबसे अच्छे और बड़े ब्राउज़रों को एक लाइन मे रखा है जिनमे कुछ ब्राउजर्स से आप परिचित भी नहीं होंगे.

फिर भी इन सभी मे सबसे अच्छे 10 ब्राउज़र को हम शुरुवात मे रखेंगे. यदि आपको लगता है की यहा कोई लिस्ट मे नहीं है तो आप हमें बताइए हो सकता है पाठको की आवश्यकताओं के लिए वह बेहतर भी हो सकता है.

 

Seagate Portable 4TB External Hard Drive

Seagate Portable 4TB External Hard Drive HDD – USB 3.0 for PC Laptop and Mac, with 3 Years Rescue Data Recovery

Best Web Browser For Windows 10, 8, 7, XP.

जब बात आती है Top Browsers की तो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला google chrome browser से ही शुरुवात होती है.

गूगल क्रोम Google Web Browser है जो सबसे तेज, लोकप्रिय ब्राउज़र मे से एक है जिसमे Private browsing की जा सकती है, Fast Startup और Phishing/ Malware Filter के साथ काम करता है. इसे आप free browser के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है जो हर प्रकार की Fraud Website से User को Warn करता है.

मोझिला वेब ब्राउज़र दुनिया को दूसरा सबसे Fastest, Powerful, Simple, Flexible और More Secure Online Browser है जो की Windows Platform के साथ-साथ Linux Operating System और Android OS के लिए उपलब्ध है.

इसके कई Powerful Developer Tools के साथ Plugins और Extension है जो यूजर इस्तेमाल करते है. यह RSS Headlines, Chat Extensions और Spam/ Malware Filter करके उसके रिजल्ट एक यूजर/ ऑपरेटर के सामने रख देता है.

Internet Explorer Microsoft Default Web Browser है जो Specially Windows operating system के लिए बनाया गया है. यह दुनिया का तीसरा सबसे Popular और इस्तेमाल किये जाने वाला Internet Browser है.

लेकिन एक बात का ध्यान रहे इसके कई Version है इसीलिए इसे हमेशा Update करते रहे.

इसकी Active X capabilities, Smart Screen Filters Tools की वजह से कुछ ख़ास है इसमें लेकिन इंटरनेट एक्सप्लोरर को अभी भी Top Web Browsers List मे पीछे पाया जाता है. इसके कई Add ons, Customization options और Mouse Gestures Tools इसमें ख़ास है.

यह भी एक Very fast, Built-in reading mode और Not backwards compatible ब्राउज़र है. विंडोज 10 पर डिफ़ॉल्ट ‘Browsing Experience’ और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह उपलब्ध नहीं है. Windows 8 के बाद Windows 10 पर यह Installed आता है. 

यह और माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्स्प्लोरर मे ज्यादा कोई अंतर नहीं लेकिन इसकी तुलना मे Internet Explorer Browser Best है.

इसीलिए लोग माइक्रोसॉफ्ट एज की तुलना मे alternative browsers के तौर पर ज्यादा एक्स्प्लोरर इस्तेमाल करते है.

लगातार अपने सिस्टम मे सुधार करने वाला और काफी अधिक लोकप्रिय मोबाइल ब्राउज़र भी है ओपेरा. Opera Mini Browser, Opera, Opera Mini जैसे कई संस्करण है इसके.

काफी तेज, पोपुलर और Free Fastest Browser के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी Page Zooming और Developer Shortcut जैसी विशेषताएं इसमें यूजर को अनुभव कराती है.

इसकी दूसरी विशेषता यह है की ओपेरा वेब ब्राउज़र Email suite, Phishing Filter और Bit Torrent Supported ब्राउज़र की लिस्ट मे शामिल है.

Top-Computer-Web-Browser-List-Best-Internet-Browsers-For-PC-In-Hindi
Top Computer Web Browser List ! Best Internet Browsers For PC In Hindi.

टोर ब्राउजर नियमित रूप से Seedy Underworld Dark Web से जुड़ा हुआ है. हालांकि यह सच है कि आप इस वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल सिर्फ असूचीबद्ध साइटों तक पहुंचने के लिए ही कर सकते हैं.

इससे पहले की आप इसका इस्तेमाल करे टोर के गोपनीयता पहलुओं को विस्तार से जान ले.

जहां आपका ट्रैफिक दुनिया भर में Random Nodes के माध्यम से Root किया जाता है, जिससे इसे Track करना बहुत मुश्किल हो जाता है. Tor Web Browser इस्तेमाल करने से पहले क़ानूनी राय जरुर ले.

एक Fast Browser, कई प्रकार के Features, Reliable User Interface और Maxthon Cloud Engine द्वारा बनाया गया Seamless Browser है मैक्सथोन ब्राउज़र. यह भी सभी प्रकार के प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाला ब्राउज़र है.

Maxthon Features यह है इसमें Video ad fast forwarding, Speedy performance और Two page rendering engines का ऑप्शन दिया गया है Better Compatibility के लिए. साथ ही Anti Spyware, Pop up Blocker और Cloud Browsing Support भी करता है.

Vivaldi Free, Popular, Most Flexible और नई सुविधाओं के साथ एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है जो इसे अपने आप मे आकर्षक बनाता है.

Safari Web Browser Developed किया गया है Apple द्वारा. यह MAC Users के लिए Most Popular Browser मे से एक माना जाता है. सफारी ब्राउज़र एक Clean Browser है, काफी पोपुलर, तेज और WebKit rendering engine सपोर्ट करता है.

साथ ही साथ Private Browsing Supported है, Most Popular Macintosh Browser है और किसी भी ब्राउज़र से Bookmarks Import Bookmarks करने की क्षमता रखता है.

Slimjet Web Browser भी Chrome Web browser की तरह ही है. यह एक Powerful और Customizable interface के आता है जैसे Firefox मे होता है.  साथ ही साथ Ad blocker & Download Manager Support करता है, Social Sharing and Youtube Downloader के लिए भी अच्छा वर्क करता है तथा Faster, Secure और Reliable Web Browser भी है स्लिमजेट.

 

Seagate Expansion 1TB External HDD

eagate Expansion 1TB External HDD – 6.35 cm (2.5 Inch) USB 3.0 for Windows and Mac with 3 yr Data Recovery Services, Portable Hard Drive

Best Web Browser For Android.

बेहदसे Mobile Browser स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किये जा सकते है लेकिन निचे दिए गए दोनों Computer Best Browser For Streaming बेहद अच्छे है. एक बारे इस्तेमाल करने के बाद आप खुद इनमे अंतर कर सकते है की कौनसा ब्राउज़र Fastest Video Streaming के लिए वर्क करता है.

  • Opera Mini.
  • UC Browser.

UC Browse के लिए सबसे तेज है लेकिन यह एक Chinese browser है. UC Browser Download Android के लिए बेहद जल्दी देता है.

Computer Best Web Browser List 2024 ! Best Internet Browser.

इसके अलावा और भी कई Best Browser Software Download Link हमने निचे दी है. Update Browser को ही अपने कंप्यूटर मे रखे. दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपने पसंदीदा वेब ब्राउज़र को डाउनलोड करे और Fast Surfing & Downloading का आनंद ले.

  • 1. Mozilla Firefox,
  • 2. Google Chrome,
  • 3. Opera Web Browser
  • 4. Uc Browser
  • 5. Maxthon
  • 6. Internet Explorer 
  • 7.Safari
  • 8. Tor Browser
  • 9. Microsoft Edge 
  • 10. Torch Browser
  • 11. Avant Browser
  • 12. Comodo IceDregan
  • 13. Brave Browser
  • 14. Slim Browser
  • 15. Epic Browser
  • 16. Sea Monkey
  • 17. Vivaldi Browser
  • 18. Flock
  • 19. Camino
  • 20. QtWeb

यह थे Popular, Top Fastest Web Browser जो दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है. इमे कुछ More Secure है तो कुछ Malware युक्त भी हो सकते है.

इससे पहले किसी भी New Web Browser को अपने Computer मे Installed करने से पहले Computer Virus से बचने के लिए Best Anti Virus का इस्तेमाल जरुर करे.

> जरुर पढ़े – Top 5 Best Selling Computer Antivirus List

तो इस प्रकार से अब आप जान गए होंगे की Fastest Web Browser कौनसे है. Top Fastest Web Browser List 2024 मे Add किये गए सभी वेब ब्राउज़र उनके Features, User Performance Reviews, Browser Speed, Interface आदि को देखते है जोड़े गए है. वैसे देखा जाए तो सभी Internet Browser अपने-आप मे ख़ास होते है लेकिन Security Check किये बिना उनका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.

***