किसे नहीं पता Quick heal antivirus software के बारे में? हमें नहीं लगता आप student, teacher या आप job कर रहें है, या फिर आपका खुद का business हैं। आपको computer की जरूरत पड़ती हि होगी।

Quick heal antivirus details

आप किसी भी field में हो आजकल Internet का उपयोग हर जगह हो रहा है। ऐसा हो भी क्यों ना Because Internet हमारे काम को बहोत आसान बना देता है।

Internet के माद्दा से आप अपने पैसे किसी और को दे सकते है Money Transfer से वह भी कुछ मिनटों में। आप अपने दोस्तो, परिवार, और अपने जानने वालो से बिना किसी परेशानी के बात कर सकते है।

पर क्या आप यह जानते है की बहोत से ऐसे लोग भी internet पर है जो आपकी सभी जानकारी को चुराना चाहते हैं ताकि वो आपके Personal Data को बेच सके और वही Data आपके खिलाफ उपयोग में लाया जा सके।

यही कारण है की आज हम यह The best antivirus software पर article लिख रहें है ताकि आपको कुछ ऐसे Top antivirus software के बारे में बता सके जो आपकी मदद कर सकते है, आपके Computers, Bank, Property और Personal data को सुरक्षित रखने में।

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Quick Heal Antivirus Supported Device कौनसे है?

क्विक हेअल एंटी वायरस सिर्फ Computer, Laptop पर ही नहीं बल्कि Android, Apple जैसे Smartphones पर भी Support करता है जो बेहद ही कारगर साबित होता है।

यह तो हुयी Devices की बात लेकिन Quick heal कौनसे Operating systems के लिए बनाया गया है यह भी आपको पता चाहिए।

क्विक हेअल यह Windows, Mac और Android जैसे सभी Operating system के लिए बनाया गया है जो काफी ज्यादा Popular है Banking systems में Protection देने के लिए।

जरुरी बात quick heal antivirus price 3 years और 1 Years के अनुसार आती है जो की 3 वर्ष के लिए Protection Buy करने पर अच्छा-ख़ासा Discount Quick Heal Anti Virus पर मिल जाता है।

जैसे Example के लिए निचे उदाहरण दिया गया है

Computer Laptop Quick Heal Antivirus Price.

  • Quick heal antivirus pro 2 user 3 year Price – 3198/-
  • Quick heal antivirus pro 3 year 1 user Price – 1899/-

जैसे के ऊपर दिए उदाहरण अनुसार यदि 3 Year के लिए Antivirus Software Buy किया जाए तो अधिक Discount मिल जाता है जो Renew के जन्झट को भी Long time के लिए कम कर देता है।

यदि आप सीधे Official Website से यह Product Buy करते है तो आपको बहुत ज्यादा Price लगेगा लेकिन अगर quick heal antivirus amazon से Buy करते है तो बहुत कम कीमत में आपको मिल जायेगा.

Antivirus Software क्या होते है इनको क्यों Buy करना चाहिए?

Software antivirus एक ऐसा Secure software होता है जो आपके computers के hardwares और software को Malware/Viruses से बचाता है।

अगर आप अपने Personal Data को पूरे तरह से Secure करने का सोच रहें हो तो आपको अपने Computer में एक Quick Heal Antivirus Install जरूर करना चाहिए।

यह software हमेशा background में चलते रहते है आपके computer में Running mode में रहता है ताकि आपके Devices को 24/4 security दी जा सके।

इस article में हम आपको एक भारत के बहोत जानी मानी Cybersecurity Company के कुछ product के बारे में बताने जा रहें है जो आपके Data को पूरे तरह से सुरक्षा दे सकता है।

यह एंटीवायरस सॉफ्टवेर Company भारत की होने के वजह से आप आंख बंद कर के इस पर भरोसा कर सकते है। बाकी कई और भी एंटी वायरस है जो Line में है लेकिन यह सबसे best है।

Quick heal offers Amazon.

Software ProductsDiscountsCheck Price

Quick Heal Antivirus Total Security Amazon

  • 50% Off
Price

Quick Heal Antivirus Pro Amazon

  • 58% Off
Price

Quick Heal Antivirus Internet Security Amazon

  • 42% Off
Price

Quick Heal Antivirus For Server

  • 37% Off
Price

Quick Heal Mobile Security

  • 14% Off
Price

Quick Heal Total Security For Mac

  • 49% Off
Price

Quick Heal Total Security for Multi-Device

  • 45% Off
Price

हमें यकीन है की आपको अब Quick heal details जानकारी चाहिए तो सभी Products को हमने निचे list किया है आप देख सकते है।

All Quick Heal Antivirus Software Products.

कुछ Best quick heal antivirus software के बारे में सूचीबद्ध तरीके से बताया गया है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें –

1. Quick Heal Total Security.

Quick heal का यह सबसे ज्यादा लिया जाने वाला Product है और इसका कारण यह है की यह आपके Windows Computer को पूरी Security देता है।

इस Product में आपको हर तरह के Virus से security मिलेगी। इसमें आपको वह सारे feature मिलेंगे जो बाकी quick heal products में आपको मिलते है और साथ ही कुछ अलग feature भी मिलेंगे।

System Requirements Quick Heal Total Security:

  • Works on All Windows Os 11, 10, 8.1, 8, 7,
  • Windows XP (Service Pack 2 and later),
  • Ram and Storage के लिए 512 MB से ज्यादा होना चाहिए.

Quick Heal Total Security Features:

  • यह एक लोटा ऐसा software है जिसमे आपको webcam protection मिलती है जिसमे आपको webcam से होने वाले hacks से छुटकारा मिलता है। अब आपको अपने webcam पर कुछ extra लगाने की जरूरत नहीं है quick Heal आपका ख्याल रखने के लिए है।
  • Email एक ऐसा मध्यम है जिसका उपयोग internet के शुरुआत से हो रहा है और आगे भी होता रहेंगे पर बोहोत से लोग इसका उपयोग लोगो को लूटने के लिए कर रहे है। इस तरह के hacking से आपको बचाने के लिए quick heal आपको email protection features देता है।
  • बोहोत से बार ऐसा भी होता है जब हमारे कुछ document बोहोत importer होते है और हम उन्हे किसी और को नही दिखना चाहते ऐसा situation में आप quick heal का filevault का उपयोग कर सकते है, ये आपको password lock का भी option देता है।
  • रखे Safe Online Banking को, Secure करे आपकी Internet Surfing को और Robust Proctection & Secure करे आपकी Digital Life को.

Quick heal antivirus

2. Quick Heal Pro Antivirus.

जैसा कि नाम से पाता चल रहा है ये antivirus सिर्फ Total Securinty के मुकाबले Pro में उपलब्ध है मतलब इसमें Anti malware, Firewall Protection देकर Ransomware जैसे Attacks से बचाएगा।

Futures Of Quick Heal Antivirus Pro

  • सुरक्षित ब्राउज़िंग: सुरक्षित ब्राउज़िंग अनुभव का आनंद लें क्योंकि हम आपको उन्नत हमलों से बचाने के लिए किसी भी जोखिम भरी साइट को ब्लॉक करते हैं.
  • हर खतरे से सुरक्षा: सभी वायरस, फ़िशिंग, रैंसमवेयर और कल के सबसे उन्नत साइबर हमलों से 100% सुरक्षा
  • चोरी से सुरक्षा: अपने चोरी हुए डिवाइस के स्थान को ट्रैक करें, डिवाइस को लॉक करें, और QH रिमोट डिवाइस मैनेजमेंट पोर्टल से अपने डेटा को दूर से मिटा दें.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ एंटीवायरस: आपको सभी नए और मौजूदा ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का शिकार करने वाले सबसे नवीन अत्याधुनिक मैलवेयर.
  • बाहरी ड्राइव सुरक्षा: किसी भी मैलवेयर को रोकने के लिए बाहरी उपकरणों (USB, Pendrive आदि) को स्कैन करें जो बाहरी ड्राइव के माध्यम से घुसपैठ कर सकते हैं और आपके सिस्टम को संक्रमित कर सकते हैं।
  • पुरस्कार और पेटेंट: दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा भरोसा किया गया- आपके डिजिटल जीवन की सुरक्षा के लिए पेटेंट तकनीक के साथ “सर्वश्रेष्ठ एंटीवायरस” से सम्मानित किया गया.

Windows 11 , Windows 10 , 8.1, 8 और Windows 7 SP 1 से ज्यादा तथा Windows XP (Service Pack 2 and later) के सभी Computers पर यह काम करता है।


3. Quick Heal Internet Security Antivirus.

आपके Computer, Laptops और हर Wi-Fi को Internet Browsing के समय हर प्रकार के Threats से Secure करने के लिए QH Internet Security का इस्तेमाल कर सकते है.

हर प्रकार की Personal और Banking Chat, Emails तथा Msg को सुरक्षित रखने में यह बेहद ही फायदेमंद होता है.

क्विक हिल इन्टरनेट सिक्यूरिटी के फायदे.

  • PROTECTION AGAINST EVERY THREAT,
  • Browsing Protection,
  • Wi-Fi Scanner,
  • PROTECTION AGAINST FINANCIAL FRAUD,
  • Email Protection,
  • PROTECTION AGAINST THEFT:
  • Phishing Protection.

बेहतर काम करता है ‎Windows 10, 8.1, 8, 7, Windows 2000 (Service Pack 4) और Windows XP (Service Pack 2 and later) इनस्टॉल सभी Computers के लिए।


● 4. Quick Heal Antivirus for Server

ये antivirus सिर्फ आपके server के लिए है। इसका उपयोग यादा तर बड़ी compans में होता है क्योंकि वहा पर लगातार data एक service से दूसरी service में भेजा जाता है। ये server base antivirus आपको miscellaneous attack से बचा सकता है।

System Requirements For Quick Heal Antivirus for Server:

  • Windows server 2003 से लेकर 2024 Operating System तक,
  • 2GB Ram and Storage चाहिए,
  • 1.6 GB Free Disk Space होना चाहिए,
  • Minimum Screen Resolution HD (1024 * 768)
  • Processor1.4 Ghz Or Faster लगता है,

Quick Heal Antivirus for Server के कुछ महवपूर्ण Features:

  • Behaviour Detection Technology का उपयोग quick heal आपके Behaviour को समझने में करता है और जैसे ही Antivirus को कुछ अलग दिखता है तो वो तुरंत उसको block करके आपको बताता है।
  • यह आपके wifi और internet का भी ध्यान रखता है, अगर कोई आपके wifi की मदद से आपका data चुराने का प्रियस करता है तो ये आपको जल्द से जल्द बता देगा।
  • अगर आप multiple Accounts का उपयोग कर रहे है तो यहा भी ये antivirus आपके लिए फायदेमंद है, यह आपको सबसे Strong Password बनाने में मदद करेगा और साथ ही आपके server की security सुधारने के लिए आपको Suggestion भी देगा।

● 5. Quick Heal Total Security for Mac

Mac इस Operating system पर चलने वाले Laptop और Computers के लिए यह एंटी वायरस को बनाया गया है क्योकि apple एक जाना माना brand है जिसके लिए technology जगत में कही बार apple के devices पर hacker ने attack किया है।

इसका बहोत बड़ा कारण यह है की apple के product को ज्यादातर अमिर लोग खरीदना पसंद करते है, और जितना यादा अमिर लोगो द्वारा ख़रीदे गए Product को hacker hack करेंगे उनको उतना यादा Profit होगा।

System Requirements Total Security for Mac:
  • Mac os 10 से लेकर 12 Operating System तक,
  • 512 MB Ram Ram और Storage 417 MB Free Disk Space रखे,
  • Processor Intel Apple M1 होना चाहिए.
Total Security for Mac के कुछ महवपूर्ण Features:
  • यह mac antivirus का सही उपयोग करके अपने internet को अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते है, आप अपने internet का usage का time set कर सकते हैं। अपनी मर्जी के website को block कर सकते ताकि आपके बच्चे आपके internet का गलत फायदा न उठा सके।
  • क्विक हिल आपको एक ऐसा portal भी देता है जिसमे आप अपने दूसरे Device को Connect कर सकते हैं, अगर आपके mac में कोई problem आती है तो आपको उसका सीधा Notification आपके register device में आ जाएगा।
  • जैसे mobile चोरी हो जाता है वैसे ही laptop भी चोरी हो सकता है, इसका भी हल quick heal antivirus के पास है, Mac antivirus में आपको laptop tracking का option भी मिलेगा।

● 6. Quick Heal Total Security for Multi-Device

अभी तक का article पढ़ने के बाद अगर आप security को लेकर बहोत गंभीर हैं तो आपके लिए ये product सबसे अच्छा रहेगा।

हम ऐसा इसलाए कह रहें है क्योंकि इस product में आपके सारे devices को security मिल जाती है।

यही कारण है की जो भी security को लेकर थोड़े भी गंभीर होते है वो यही product लेना पसंद करते है।

Total Security for Multi-Device के कुछ महवपूर्ण Features:
  • इसका सबसे बड़ा feature तो यही है की इसमें आपको आपके सब product पर security मिलते है, Android device, Windows PC, Mac os ये एक software आपके सारे security की problem का हाल निकल देगा।
  • यह Product को बोहोत से awards मिले है, और इसको मिलने भी चाइए क्योंकि इसमें आपको एक समान security सब Devices में मिलती है।
  • जब भी आपके किसी भी device को किसी भी तरह के Virus ने attack किया हो तो आपको आपके दुसरे device मे उसी समय message के मदद से पाता चल जाएगा।

System Requirements Total Security यह Multi-Device के लिए Windows के सभी OS में चलेगी तथा Apple में भी काम कर सकता है साथ ही Mac OS, Android आदि सभी पर काम करता है।


● 7. Quick Heal Mobile Security

आजकल यादा तर लोग अपने smartphone पर अपने सारे काम करते है, इसलाई हम अपने list की शुरुआत Mobile Security को ध्यान में रखते हुए कर रहें है, quick Heal अपने Antivirus सभी मशहूर platform के लिए बनाता है, ताकि हर कोई सुरक्षित कर सके अपने data को।

System Requirements For Quick Heal Android Mobile Security:
  • Android 5.0 और उससे Higher Android Version Support करते है,
  • सभी Smartphone Supported है.
Quick Heal Mobile Security के कुछ महवपूर्ण Features:
  • Quick heal antivirus में anti-theft technology है जिसके मदद से अगर आपका mobile चोरी हो जाता है तब भी आपको अपने data को लेकर घबराने के जरूरत नहीं है।
  • इसमें आपको पूरी security देने के लिए आपको Quick scan करने का option मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी मर्जी से किसी भी समय अपने mobile को Full scan कर सकते है।
  • Safe Banking, Anti-Tracker और Webcam Protection के लिए बहुत अच्छा है।
  • इन सब features के साथ ही आपको security advisor नाम का एक feature भी मिलता है, इसको आप अपने mobile का Bodyguard भी बोल सकते है, ये आपको Advice देगा जिससे आप अपने मोबाइल को और security दे पाएंगे।
  • आप अपने Mobile में internet का तो उपयोग करते ही होंगे, और अलग अलग apps का भी उपयोग करते होंगे, इन apps पर नजर रखने वाला भी तो कोई होना चाहिए, यहां पर आपको parental control feature मदद कर सकता है।

क्या मै quick heal antivirus free download कर सकता हु?

जि हा, एसा किया जा सकता है लेकिन free download quick heal trial का करना होगा तभी इसका लाभ मिल पायेगा.

Quick heal antivirus pro vs total security vs internet security कौनसा Best Antivirus है?

क्विक हील के लिए सबसे अच्छा product यह total security है जो सभी तरह के Proctection देता है. इसीलिए सही ख़रीदे और जानकारी रखे.

Quick heal antivirus pro free download कैसे करे?

क्विक हील को free download करना है तो पहले trial setup को download करना होगा जो limited टाइम के लिए दिया जायेगा. इसके बाद buy करना पढता है.

Quick heal antivirus pro download setup 2023 64-bit और 32-bit.

quick heal antivirus pro installer 64 bit हो या 32 बिट इसे download करने के लिए अधिकृत वेबसाइट क्विक हील पर जाए.

Is quick heal antivirus good for my computer?

हा, क्विक हिल का एंटीवायरस प्रोटेक्शन computer और laptops को secure करने में सबसे लाभदायक है.

How install quick heal antivirus pro for PC?

क्विक हिल को install करने के लिए आपको एंटीवायरस install कैसे करे यह पोस्ट पढ़ना चाहिए.

Best value antivirus software कौनसे है?

हमारे Experience अनुसार आपको Quick heal या फिर Net Protector इन दोनों में से किसी एक को पसंद करना चाहिए Because यह सबसे अच्छे कंप्यूटर एंटीवायरस सॉफ्टवेर है जो आपको कभी निराश नहीं करेंगे.

Quick heal service center contact number क्या है?

क्विक हिल support के लिए +91 7030067377 और 1800-121-7377 इस TOLL FREE NUMBER पर संपर्क करे. ईमेल के लिए [email protected] पर जाए.

quick heal total security renewal code free कहा मिलेगा?

यदि Premium security चाहिए तो quick heal antivirus renewal coupon code free में मिल जायेगा इस ख्याल से बाहर निकलो.

ऊपर दिए गए link पर click करके ही आपको quick heal renewal code 2023 free में मिल पायेगा लेकिन वह Product को Buy करने के बाद मिलेगा.

Quick heal renewal offer 2023 के लिए हमारे Latest Notification को Subscribe जरुर करे.

हमें बताये आपको Quick heal antivirus for pc, laptops किसके लिए Install करना है क्योकि यहाँ से आपको quick heal total security discount code for pc, laptops मिल जायेंगे.