नेशनल टेस्ट एजेंसी ने National Testing Agency NEET 2024 Application Form Apply करने के बारे मे NTA Neet Official Website पर Notification जारी हो चूका है. सभी पात्र उमीदवार 09/02/2024 To 09/03/2024 से ऑनलाइन नीट एप्लीकेशन कर सकते है.

Neet Exam Last Date And Notification

देश भर के MBBS Course, BDS Course, Medical Colleges के Admission के लिए Neet Test का आयोजन किया जाता है.

इसीलिए पहले उमीदवारो को अपनी एजुकेशनल जानकारी दर्ज करने होती है जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो, Signature , Academic Details और अंत मे Fees Payment करके एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल करना पढ़ता है.

नीट 2024 एग्जाम मे रैंक करने के लिए उपयुक्त.

अब आपके लिए नीट एग्जाम 2024 हो गयी है आसान अभी book करे यहा से अपने लिए बेस्ट बुक्स और पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र उनके जवाब के साथ.

NTA UG NEET 2024 Details.

NTA पात्र उम्मीदवार अब  09 March 2024 रात 11.50 बजे तक ही NEET Online Application Registration कर सकते हैं.

नीट फॉर्म भरने और जमा करने की पूरी Process ऑनलाइन है. यह एकमात्र राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा है.

नीट परीक्षा यह सभी भारतीय Medical Colleges द्वारा प्रदान की गई MBBS, BDS और Ayush Courses Admission के लिए आयोजित कि जाने वाली Neet Entrance Exam  है.

एनईईटी 2024 (राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा) 05 May 2024 के महीने में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी National  Testing Agency (NTA) द्वारा Conduct किया जाएगा.

हमे पूरा यकीन है कि आपने एन टी ए नीट 2024 एग्जाम के लिए आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी. आज के कंपीटीशन मे ठीके रहने के लिए और जिंदगी की रेस में टिके रहने के लिए परीक्षाएं बेहद जरूरी होती है.

अगर आप सही Exam Prepartion Tips अपनाते है तो अवश्य ही आप जैसा सबसे कठिन प्रतिस्पर्धा को भी आराम से हरा देंगे, इसलिए आपको अध्ययन पद्धति और के अपने सखोल दृष्टिकोण की ओर सावधान रहना चाहिए.

अगर आपके पास सही Study Tips दृष्टिकोण है और पर्याप्त समय समर्पित करने की क्षमता हैं तो आप अपना सपना सच कर सकते हैं और Neet 2024 Exam मे Top कर सकते है.

नीट 2024 एप्लीकेशन के लिए Present होने के लिए अंतिम तिथि से पहले नीट एप्लीकेशन सबमिट करना बेहद महत्वपूर्ण है इस बात का ध्यान रखे.

NEET Latest Update 2024 | National Testing Agency Latest News.

NTA NEET 2024 के लिए Online Registration Fees ओपन (जनरल केटेगरी) मे आने वाले उमीदवार के लिए 1500/- रुपये रखी गयी है वही SC, ST Reserve Category Candidates के लिए इसे 800/- रुपये रखी गई है.

General-EWS/OBC-NCL के लिए 1400 रुपये एप्लीकेशन शुल्क नीट एग्जाम के लिए लगेगा. ध्यान रहे सबसे जरुरी बात NEET 2024 Exam Dates 05 May 2024 को आयोजित की जाएगी.

NTA Neet Online Application Dates
neet time table

Neet Exam Online Application करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से पहले Neet Entrance Exam 2024 Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन एक बात और बता दे सभी उमिदवार को NEET Notification मे बताये अनुसार Neet 2024 Application Form भरने वाले छात्रों के पास Aadhaar Number होना जरूरी है.

हालांकि जम्मू-कश्मीर, आसाम और मेघालय के छात्रों को इससे छूट दी गई है यानी यह Rules उन इन राज्यों के उमीदवारो पर लागू नहीं होगा.

एक बात और आपका भारतीय नागरिकत्व होना जरुरी है यदि आवेदन करने वाला छात्र NIR है तो इसके लिए उन्हें Passport Number देना जरूरी रहेगा.

NEET 2024 Application Form Schedule.

HRD Minister द्वारा पहले ही NTA Neet Exam Dates, NEET 2024 Application Form Dates Announced कर दी जा चुकी है. इस साल के लिए नीट 2024 एग्जाम 05 May 2024 को आयोजित की जाने वाली है.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2024) की तैयारी करने वाले सभी उमीदवारो द्वारा नीचे दिए गए समय तालिका पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

एनईईटी 2024 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नीट एडमिट कार्ड, प्रवेश पत्र, Neet Answer Key 2024 etc जानकारी इस पृष्ठ से चेक कि जा सकटी है.

छात्रो को आव्हावन किया जाता है की तिथियों की जांच करें और समय पर अपना नीट एग्जाम ऑनलाइन आवेदन करें.

Neet UG May 2024 Neet Exam Last Date और पुरे नीट एग्जाम की जानकारी के लिए सभी छात्र निचे दिए गए शेड्यूल को फोल्लो करे.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पब्लिश नोटिफिकेशन डाउनलोड करने या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप Neet Website (National Testing Agency Website) पर विजिट करे.

NTA Neet 2024 Application के लिए English, Physics, Chemistry, Biology या Bio-Technology सब्जेक्ट के साथ 50% मार्क्स से Intermediate Pass होना अनिवार्य है.

May Exam Dates.

Neet UpdatesTentative Dates
National Test Agency Official Websitehttp://nta.ac.in/
Neet Online Application Form की तारीख09/02/2024 To 09/03/2024
Neet Exam Form Application Last Date09/03/2024
Neet Exam Online Application Correction DateAnnounced Soon
नीट फीस भरने की तिथिUp to 09 Mar 2024
Date of Neet 2024 Exam05 May 2024
Display National Testing Agency NTA Neet Hall Tickets OnlineCheck Here
NTA Neet 2024 Result DateCheck Here

Neet Latest Update की पूरी जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए की AIIMS और JIPMER Puducherry जैसे Selected Institutions को छोड़कर देश के सभी Medical Institutions में MBBS/BDS Syllabus में Admission के लिए यह Exam आयोजित की जाती है.

अगर आप Neet 2024 Full Details Video के माध्यम से समजना चाहते है तो यही जानकारी निचे दिए गए विडियो मे देख सकते है.

इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे HindiEduSupport चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे जिससे आपको सभी नीट एग्जाम अपडेट 2024 के लिए मिलते रहे.

NTA Neet Exam Application कैसे करे?

नीट एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आप National Testing Agency Official Website पर आवेदन कर सकते है जो निचे दी गयी है. 

नीट ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है?

  • National Eligibility Entrance Test के लिए Apply Here .
  • Fill Registration Form पर क्लिक कीजिये.
  • एप्लीकेशन फॉर्म सही से भरे और रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करे.
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करिए.
  • पेमेंट करिए और Confirm Neet Application Form को प्रिंट कीजिये.

 इस तरह से एक बार आवेदन कन्फर्म होने के बाद Fees Payment, Computer Generated ऑनलाइन एप्लीकेशन कन्फर्मेशन पेज और Self Declaration को Future Reference के लिए संभालकर रखे.

अब आप अपनी पसंद की भाषा मे भी एग्जाम दे सकते है जिससे Exam Success करने मे आसानी होती है. इसमे निचे दी गयी सभी भाषाए शामिल है.

S.No.Language of Question PapersStates Of Exam Centre 
1Hindi and EnglishAll cities
2Assamese and EnglishAssam
3Bengali and EnglishWest Bengal, Tripura
4Gujarati and EnglishGujarat, Daman, Diu, Dadra, and Nagar Haveli
5Kannada and EnglishKarnataka
6Marathi and EnglishMaharashtra
7Oriya and EnglishOdisha
8Tamil and EnglishTamil Nadu
9Telugu and EnglishAndhra Pradesh, Telangana
10Urdu and EnglishAll cities
11EnglishAll Cities

NEET 2024 Eligibility Criteria.

नीट एग्जाम के लिए उमीदवारो के लिए Age Criteria कुछ इस प्रकार रखा गया है.

SNCategoryDetails
1For Candidates of Unreserved Category (UR)Born on or between 07.05.1993 and 01.01.2002
2For Candidates of SC/ST/OBC CategoryBorn on or between 07.05.1988 and 01.01.2002

नीट एग्जाम के लिए Eligible उमीदवार.

  • इंडियन सिटीजन, अनिवासी भारतीय (NRI), भारत के विदेशी नागरिक (OCI). भारतीय मूल के व्यक्ति तथा विदेशी नागरिक National eligibility cum Entrance Exam 2024 (UG) मे बैठने के लिए पात्र है.
  • नीट एग्जाम ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए उमीदवार द्वारा प्रवेश के समय 17 साल पुरे कर लिए हो या फिर 31 दिसंबर 2023 याने MBBS/BDS Course First Year एडमिशन लेने के समय तक या उससे पहले पूरी कर ली हो.
  • BDS / MBBS Admission Courses मे एडमिशन लेने वाले Candidates के लिए उपर दी गयी आयु के अनुसार 25 साल पुरे कर लिए होने जरुरी है. हालाकि SC/ST/OBC जैसे फिछडे वर्ग के लिए 5 साल के लिए छुट दी गयी है.
  • जिन उम्मीदवारों ने 17 नंबर फॉर्म भरके 12 वी पास किया है या ओपन स्कूल से दाखिला लिया है तो वह नीट आवेदन करने योग्य नहीं होंगे. इसके अलावा 10 + 2 स्तर पर एक अतिरिक्त विषय के रूप में Biology / biotechnology का Study भी Permissible नहीं होगा.
Neet Exam 2024 Fees Payment Options.

नीट के लिए परीक्षा शुल्क पेमेंट करना काफी आसान है जो निचे दिए गए है. जो तरीका आपके पास उपलब्ध होगा आप पेमेंट कर सकते है.

  • किसी भी बैंक के Credit Card/Debit Card के माध्यम से.
  • किसी भी बैंक की Internet Banking या UPI के माध्यम से.
  • E-wallet की मदत से.

Full Notification के लिए Neet Exam Time Table को देखे. अगर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने या शुल्क पेमेंट करने मे कोई समस्या आ रही हो तो आप निचे दिए गए पते पर संपर्क कर सकते है.

National Testing Agency 2024 Application Form Emergency Contact Numbers – 

Neet Helpline

  • NTA National Test Agency,
  • National Eligibility and Admission Test Unit,
  • Email– [email protected],
  • C-20 1A/8 ,Sector 62, IITK Outreach Centre,  NOIDA-201309.
NEET UG 2024 Exam Pattern.
  • यह एग्जाम 05 May 2024 तक NTA द्वारा कंडक्ट की जाएगी.
  • नीट एग्जाम का समय 03 घंटे 20 Mutures का होगा जो दोपहर 02.00 बजे से 05.20 बजे का रहेगा.
  • नीट प्रवेश परीक्षा में 180 Objective Type Questions होंगे जिसमे Physics, Chemistry और Biology (Botany And Zoology) पर आधारित पेपर शामिल है जिसे सीबीएसई द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन की गई मशीन-ग्रेड करने योग्य शीट पर बनाया गया है. उमीदवारो को प्रदान किए गए शीट मे एक सही Answer चुनना होगा जो बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करके देना होगा.
  • Neet Exam Question Paper Language हिंदी और अंग्रेजी रहेगी. आवेदन की समय अंग्रेजी भाषा का चुनाव करने वाले छात्रो को केवल अंग्रेजी में टेस्ट बुकलेट प्रदान किया जाएगा और जिन उमिद्वारो ने हिंदी भाषा का चुनाव किया है उन्हें हिंदी भाषा के लिए प्रश्न पत्र दिया जाएगा.
  • NEET Syllabus 2024 Physics, Chemistry & Biology Subject पर आधारित ही रहेगा.

इस प्रकार से अब आप जान चुके होंगे की किस तरह से ऑनलाइन नीट एप्लीकेशन 2024 करना है और पूरा शेड्यूल कैसे रहेगा. आशा करते है National Testing Agency Neet Exam 2024 Application Form का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसी प्रकार के NTA Neet 2024 Latest News Update आगे भी पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

***