प्रिय पाठक, स्वागत है आपका UPSC Exam Ki Puri Jankari इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है U.P.S.C., IAS Exam, ISS Exam के लिए कौनसी Eligibility Conditions & UPSC Critiria होता है? क्या आप जानते है U P S C को Union Public Service Commission भी कहा जाता है? कई उम्मीदवार IAS / UPSC Coaching लगाने के लिए भी तैयार होते है जो U.P.S.C./ IAS Coaching Fees पेड कर देते है.

अगर आप यु.पी.एस.सी.और UPSC Online Application Form के बारे मे जानकारी सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आपके लिए यह आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण है इसे ध्यानसे और पूरा पढ़े.
> Read – MSBTE Time Table Kaise Download Kare.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
यु पी एस सी की जानकारी.
हमेशा कई उम्मीदवार यूपीएससी की अच्छी तयारी करते है तो कुछ बिलकुल भी तयारी नही करते. आप इन दोनों मे से कौनसी केटेगरी मे आते है? अगर UPSC Exam की तैयारी करते है इसमें आते है आप अवश्य सफलता को पाएंगे.
लेकिन अगर दूसरी केटेगरी UPSC Civil Services के बारे मे सिर्फ बाते ही करते है कोई भी तैयारी IAS Exam या U P S C की नही करते है तो आपके लक्ष्य को पाना बेहद मुश्किल हो जायेगा.
UPSC Full Details होना बेहद आवश्यक है इसीलिए यूपीएससी एग्जाम, ISS Exam, IAS Exam की तैयारी शुरू करने से पहले आपको UPSC Eligibility & Criteria जरुर पढने चाहिए जो निचे दिए गए है.
UPSC Eligibility Condition क्या है?
U.P.S.C., IES / ISS Entrance Exam के लिए प्रविष्ट होने के लिए जो भी उम्मीदवार Indian Economic Service या Indian Statistical Service के लिए प्रविष्ट होना चाहते है उन्हें निचे दी गयी UPSC Eligibility Conditions को पूरा करना अनिवार्य होगा.
- भारत का नागरिक होना आवश्यक है ,
- किसी भी अन्य शरणार्थी के लिए भारतीय सरकार की मंजूरी होना आवश्यक है.
U.P.S.C. Eligibility Criteria कौनसा है?
U.P.S.C. Exams Attend करने के लिए आपकी Age Limit Criteria निचे दी गयी पॉइंट्स की जानकारी के अनुसार होना जरुरी है.
- UPSC Exam Attend करने के लिए Candidate की Age 21 साल पूरी होनी चाहिए.
- यूपीएससी एग्जाम्स के समय 32 साल से ज्यादा की उम्र नही चाहिए.
ऊपर दी गयी U.P.S.C. Age Limit मे कुछ शर्तो पर छूट दी गयी है जो निचे दी गयी है:-
- SC / ST Candidates को अपनी उम्र सीमा से 5 साल तक की छूट.
- OBC Reserved Catogory उम्मीदवारो को UPSC Exam के लिए अपनी उम्र सीमा से 3 साल तक की छूट.
- जो उम्मीदवार 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक की अवधि के दौरान Jammu Kashmir State मे बस चूका हो उनकी उम्र की अवधी मे 5 वर्ष तक की छूट.
- पूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) के मामले में जिन्होंने कम से कम पांच वर्ष की सैन्य सेवा प्रदान की है उनकी लिए अधिकतम 5 वर्ष तक की उम्र की छूट है जिसमें Commissioned Officers, ECO/ SSCo यह शामिल हैं
- Blind, Deaf-Mute & Orthopedically Disabled Persons को UPSC Exam के लिए उम्र सीमा से 10 साल की छूट है.
- किसी भी दुश्मन देश के साथ शत्रुता के दौरान आपरेशन में Defence Services Personnel के मामले में अधिकतम 3 वर्ष तक की छूट उम्र सीमा से अधिक दी गयी है.
UPSC Exam / ISS Exam & IAS Exam Educational Qualifications.
Upsc Ias & ISS Exam Appear होने के लिए आपको ऊपर दिए गए U P S C Eligibility और ISS, IAS Criteria के अलावा निचे दी गयी Educational Qualifications होना भी जरुरी है. युपीएससी परीक्षा देने के लिए Educational Qualifications की जानकारी निचे दी गयी जानकारी से प्राप्त कर सकते है.
> Read – Online Duplicate Marksheet Download Kaise Kare Important Education Information.
- UPSC (Indian Economic Service Educational Qualification),
Indian Economic Service के लिए प्रविष्ट होने वाले हर उम्मीदवार को भारत में Central या State विधान मंडल के एक अधिनियम या संसद के अधिनियम द्वारा Established अन्य शैक्षिक संस्थानों द्वारा Post-Graduate Degree in Economics/Applied Economics/Business Economics/Econometric from a University की Degree प्राप्त करनी होगी.
इसके अलावा समय समय पर University Grants Commission Act, 1956 या Central Government द्वारा Approved Foreign University से प्राप्त डिग्री होनी आवश्यक है.
- Qualification For IAS / ISS (Indian Statistical Service Educational Qualification),
Indian Statistical Service (ISS Exam) के लिए हर उम्मीदवार को Bachelor’s Degree के किसी एक Subject के साथ जैसे Statistics/Mathematical Statistics/Applied Statistics की डिग्री प्राप्त कर होनी चाहिए.
या फिर Master’s degree in Statistics / Mathematical Statistics / Applied Statistics में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, Central या State Government के एक अधिनियम संसद के अधिनियम द्वारा Established भारत या अन्य शैक्षिक संस्थानों में विधान मंडल या इसके अलावा समय समय पर University Grants Commission Act, 1956 या Central Government द्वारा Approved Foreign University से प्राप्त डिग्री होनी आवश्यक है.
टिप – अगर कोई उम्मीदवार जो अभी Qualifying Exam मे Appear हुए हैं तो वह भी IAS / ISS/ U P S C Exam के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे तब तक वह Qualifying Exam को पास करने का प्रमाण नही दे देते तब तक उनके प्रवेश को Provisional और Cancellation के अधीन माना जाएगा.
Expected UPSC Notification 2020.
UPSC Exam 2020 के लिए निचे दिए गए Upsc Exam Date टाइम टेबल के अनुसार अनुमानित माना जा सकता है. UPSC Online Form भरने के लिए निचे दिए गए टाइम टेबल को फॉलो करे.
UPSC Civil Services Exam 2020 Notification Date | 12th February 2020 |
Online Application Form availability Dates | 12th February 2020 |
Last date for UPSC Online Application Submission | 03rd March 2020 |
Prelims Admit card | 31st May 2020 |
Preliminary Exam date | 2nd June 2020 |
Prelims exam result | August 2020 |
Main Exam Admit Card | September 2020 |
UPSC Main Exam Date | 18th September 2020 |
Declaration of final result | Expected January 2021 |
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि गलत उत्तरों के लिए penalty (negative marking) होगा. objective type question paper में एक उम्मीदवार द्वारा गलत answer चिह्नित करने पर marks काटे जायेंगे.
किसी भी आवेदन के मार्गदर्शन / सूचना / स्पष्टीकरण के मामले उम्मीदवार UPSC’s Facilitation Counter (यूपीएससी के सुविधा काउंटर) से संपर्क कर सकते हैं. या इस helpline numbers 1-23385271 / 011-23381125 / 011-23098543 पर holidays को छोड़कर सुबह 10.00 बजे से 17.00 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.
आवेदक द्वारा यूपीएससी एग्जाम के बारे मे पुछे गए सवाल.
- क्या यूपीएससी परीक्षा मे मोबाइल फ़ोन लाना मना है?
किसी भी मोबाइल फोन (यहां तक कि स्विच ऑफ मोड में), पेजर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग या प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि या कैमरा या ब्लू टूथ डिवाइस या कोई अन्य उपकरण या संबंधित सामान यूपीएससी एग्जाम हॉल मे banned है.
परीक्षा के दौरान electronic devices के रूप में उपयोग करने में सक्षम भले ही वह स्विच ऑफ मोड मे ही क्यो न हो यहा पर निषिद्ध है. इन निर्देशों का कोई भी उल्लंघन करेगा तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है.
- यूपीएससी आवेदन पत्र की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि.
ऑनलाइन आवेदन अनुमानित 18 मार्च, 2020 को शाम 6:00 बजे तक भरे जा सकते हैं. पात्र आवेदक यूपीएससी एग्जाम के शुरू होने से तीन हफ्ते पहले अपने कार्ड download कर सकते है.
उमीदवार अपने e-admit card upsc website पर download कर सकते है. इनका ऑफिसियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in यह है. उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए सिर्फ यही एकमात्र तरीका है है. किसी भी candidates को offline कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा डाक द्वारा भेजा नहीं जाता.
- यूपीएससी परीक्षा का प्रारूप कैसा रहेगा?
प्रारंभिक परीक्षा (PRELIMINARY EXAMINATION) में 200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे. सभी आवेदक ध्यान दें परीक्षा का प्रारूप/प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा यह जानने के लिए निचे पढ़े.
(i) दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (multiple choice questions) होंगे. इनके लिए आवेदक को दो घंटे की अवधि का होगा.
(ii) Civil Services (प्रारंभिक) परीक्षा का General Studies Paper-II एक होगा
qualifying paper with minimum qualifying marks के साथ 33% अंक निर्धारित किया गया है.
(iii) प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों language में सेट किए जाएंगे.
(iv) upsc syllabus (पाठ्यक्रम का विवरण) भाग III के भाग A में इंगित किया गया है।
- जरूर पढ़े –IAS क्या है ! आय ए एस ऑफिसर कैसे बने ! IAS Officer बनने की तैयारी .
- जरुर पढ़े – Driving Licence Online Apply करे – Online Driving License.
इसप्रकार से UPSC Exam के लिए समय से पहले ऊपर दिए गए पॉइंट्स के अनुसार अपनी योग्यता बनाये और UPSC Exam Information की ज्यादा जानकारी और पढाई जरुर करे. जिससे UPSC Online Registration करने के बाद U.P.S.C., I.S.S., I.A.S. Exam मे सफल हो सकते है. आशा करते है आप अवश्य परीक्षा मे सफल होंगे. अगर आपको U.P.S.C. Ki Puri Jankari पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे तथा हर नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.
Good information sir, and one thing is that i am just trying to preparation and study of intelligence Bureau,so can you add the blogs or contents of the related exam details information
Indian economics service ka exam hindi verson se de Sakta hai kya? Please direction de?