UG Neet MBBS Admission Process 2024-2025 Eligibility Criteria, Medical Admission Online Application Form Dates आदि जानकारी इस Article मे Provide की गई है.
हमारे Official Youtube Channel पर UG Neet Counselling MBBS Admission के बारे मे Medical Courses Admission Notification और अन्य सभी जरूरी जानकारी पर Video Upload किया गया जो नीचे दिये गए है.
- अवश्य देखे – MBA/MMS Admission Complete Details.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Mbbs Admission Eligibility Criteria.
Mbbs Course Medical Course है जो Health Science Course याने की UG Level Course है. मेडिकल एडमिशन के लिए सभी उमीदवारों को पहले नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
दिए गए MBBS Course Admission Criteria में पूर्ण पाए जाने वाले Candidates ही Allotment Centers पर Documents Verification कर सकते है और अगले Preference Choice Code Filling मे भाग ले सकते है. चलिये अब देखते है एमबीबीएस एडमिशन जे लिए Eligibility Criteria क्या है.
Rules for admission to mbbs Maharashtra.
- उमीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- किसी भी राज्य मे प्रवेश के लिए उस state मे काम से कम 10 साल या उससे ज्यादा वर्ष के निवासी होना चाहिए.
- उमीदवार की आयु 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए और उमीदवार को (Medical Certificate) मेडिकल का प्रमाण पत्र Proforma H के Format में Document वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना होगा.
- आवेदक को UG Neet Entrance Exam मे Rank अर्जित किया होना चाहिए.
- आरक्षीत या विकलांग उमीदवार के लिए MBBS Admission Neet Eligibility मे Physics, Chemistry और Biology (PCB Group) मे कम से कम 40% या उससे अंक लाने होंगे. तथा open category को इसी ग्रुप मे 50% से ज्यादा अंक लाना आवश्यक होगा.
- आरक्षित अनुसूचित जातियों जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC) या शारीरिक विकलांग (Handicap) के मामले में इस आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जा सकती है.
- उमीदवार को Medical Course Admission के लिए SSC और HSC Exam या उससे Equivalent Examination Pass होना चाहिए.
Maharashtra MBBS Application form 2024 Rules.
- Mbbs Admission के लिए Candidates Class 12th मे English, Physics, Chemistry और Biology (Botany & Zoology) Subject के साथ सफल होने चाहिए.
- एमबीबीएस / बीडीएस / बीएएमएस / बीयूएमएस / बीएचएमएस एडमिशन के लिए General Candidate उम्मीदवार के लिये कम से कम 50% या उससे ज्यादा अंक होने चाहिये (यानी की 300 अंको में से 150 अंक)
- साथ ही यह 12th Class में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयो के साथ आने चाहिए या इससे समकक्ष परीक्षा से होना चाहिए.
- विकलांग या आरक्षण से संबंधित उम्मीदवार के साथ संवैधानिक साथ यह 40% अंक (यानी 120 से कम नहीं होना चाहिए 300 अंको में से) साथ ही 12 वी मे फिजिक्स, chemistry, बायोलॉजी के अंकों को एक साथ Pass होना चाहिए या इससे समकक्ष.
- यही विकलांग उम्मीदवार के साथ व्यक्ति जो सामान्य श्रेणी में 45% से कम अंक (यानी 135) से कम नहीं होना चाहिए 300 में से) भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (पीसीबी) में एक साथ लिया गया एचएससी परीक्षा (या समकक्ष) परीक्षा से सफल होना चाहिए.
एमबीबीएस एडमिशन 2024-25 तारीख.
नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया गया है. NEET Exam Result 2024 National Testing Agency की Official वेबसाइट पर घोषित किया जा सकता है. जिसमे अलग अलग Rank अनुसार रैंक नजर आती है.
- All India Quota Rank,
- NEET All India Rank,
- Rank PH,
- Category Rank.
मेडिकल MBBS Admission के लिए इसके बाद सभी उम्मीदवार Neet Score Card डाउनलोड कर सकते हैं. NTA Neet इस परीक्षा का Score Card विभिन्न रैंक अनुसार नंबरों को दर्शाता है जो कुछ ऊपर दिए गए अनुसार होते है.
SNSN | Events Tentative Dates | First Date | eLast Date |
1 | ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र भरने की तिथी | 16/07/2024 | 31/07/2024 |
2 | ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने का समय | – | Up to 31 July 2024 |
3 | पंजीकृत उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन की तिथि | – | 01/08/2024 |
4 | दस्तावेज सत्यापन करने का समय | – | Up to 31/07/2024 |
5 | Online Preference (Choices) Filling Process for MBBS / BDS course. | 01/08/2024 | 03/08/2024 |
6 | Publication of Provisional State Merit List | – | 01/08/2024 |
7 | Declaration of selection list of 1st Round for MBBS / BDS course | – | 04/08/2024 |
8 | Last date of joining to the selected college during 1st round for MBBS / BDS course. | 05/08/2024 | 09/08/2024 |
9 | Commencement of Academic Session for MBBS / BDS course | – | – |
दूसरे और बाद के rounds के Schedule को अलग से नियत समय में घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार को NEET UG 2024 के लिए information brochure को ध्यानसे पढ़ना चाहिए.
इस कोर्स के साथ बाकी अन्य बचे सभी कोर्स की समय की जानकारी ऊपर दी गयी विडियो भी दी गयी है की commencement और preference dates क्या होगी.
- अवश्य देखे – Direct Second Year Engineering Admission Details.
एमबीबीएस एडमिशन ऑनलाइन आवेदन फार्म उम्मीदवारों को भरने से पहले स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले प्रवेश की उसकी पात्रता, नियमावली, तिथिया, प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी पढ़ लेनी चाहिए.
Mbbs Admission Required Documents.
एमबीबीएस एडमिशन के लिए निचे दिए गए सभी मूल दस्तावेज और उनकी सत्यापित फोटोकॉपी लेकर खुद आवेदक दस्तावेज सत्यापन के समय प्रवेश के समय में मौजूद रहे.
- NEET UG 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड और मार्कशीट.
- जिला मजिस्ट्रेट / एडीएल द्वारा जारी Nationality Certificate (राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र) अथवा भारतीय पासपोर्ट या स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र 12 वीं कक्षा या उससे higher जिसपर भारतीय’ के रूप में उम्मीदवार की राष्ट्रीयता Indian लिखा हो.
- अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate).
- आवेदक का 10 वीं कक्षा या उससे समकक्ष परीक्षा प्रका माण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण उम्मीदवार का नाम और जन्म तिथि के प्रमाण के लिए.
- एचएससी यानी कक्षा 12 वीं या समकक्ष परीक्षा मार्क्स का स्टेटमेंट.
- उमीदवार का चिकित्सा फिटनेस प्रमाणपत्र (Medical Fitness Certificate) (proforma h अनुसार).
- Neet UG MBBS Admission Online Application Form जो दिए गए समय के भीतर CET Cell की वेबसाइट www.mahacet.org पर भरा गया होगा.
- आधार कार्ड
इस प्रकार से Neet UG Health Science Courses MBBS Course Admission के लिए Documents Required है, अगर applicant आरक्षित प्रवर्ग से है तो निचे दिए गए अन्य और दस्तावेज document verification के समय प्रस्तुत करने होंगे.
- जाती प्रमाणपत्र.
- EWS सर्टिफिकेट,
- नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जो 31 मार्च 2024 तक valid हो (except sc/st).
उपरोक्त सभी दस्तावेज candidates mbbs admission process के समय दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत कर सकते है. आइये अब जानते है mbbs admission process in hindi 2024-25 वर्ष के लिए.
Health Science Courses Medical Admission Process 2024-2025.
medical field मे mbbs/bhms/bds जैसे कोई भी आवेदन के लिए applicant को पहले ऑनलाइन form भरना होगा तभी आवेदक का mbbs form valid रहेगा.
Step 1.
- सबसे पहले candidates को Apply Online for NEET-UG 2024 की new registration link पर click करना होगा.
- अब आवेदन पत्र को नए पंजीकरण के लिए New Registration Form पर क्लिक करके रजिस्टर होना होगा.
- अपना active mobile number भरिये,
- एक नया password दर्ज करे,
- same password confirmation के लिए भरना होगा,
- अब Register पर क्लिक करके दुसरे स्टेप पर जाये.
Step 2.
पंजीकरण के बाद mbbs admission form 2024 login करने के लिए अपना user name और password दर्ज करना पढ़ेगा.
- अपना username भरिये,
- पासवर्ड दर्ज करे जो पंजीकरण के समय बनाया था.
- Login पर क्लिक करे.
Step 3.
अब लॉग इन होने के बाद आगे आवेदन पत्र लिंक प्रदर्शित किया जाएगा जिसमे आवेदक को सिर्फ एमबीबीएस एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना है.
- Application Form पर क्लिक करिए,
- अब अपनी Personal Details और Address Details आदि भरिये,
- मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, राष्ट्रीयत्व और gender का चुनावक करे,
- NEET Exam Roll, Application Number, Marks etc जानकारी भरिये.
- कक्षा 10 वी 12 वी परीक्षा मार्क, आसन क्रमांक, वर्ष आदि जानकारी भरे,
- रिजर्वेशन cast details और अन्य जानकारी भरे,
- “उम्मीदवार द्वारा घोषणा” के तहत दी गई शर्तें याने Declaration के लिए सहमति जताए.
- Save Application Form पर क्लिक करे.
Step 4.
मेडिकल कोर्स एडमिशन फॉर्म submit करने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और दस्तावेज upload करने होंगे. ध्यान रहे यह mbbs online admission form payment किसी भी तरह refundable नहीं होगा.
- आवेदक ऑनलाइन 1000 / – का भुगतान करने के लिए payment पर क्लिक करे,
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग का चुनाव करे,
- अब पेमेंट के बाद upload documents पर click करे और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जो mbbs admission required documents है अपलोड करने होंगे.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी प्रक्रिया अनुसार सभी आवेदक neet ug medical mbbs courses के लिए admission online कर सकते है. ध्यान रहे उम्मीदवार को ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद का प्रिंटआउट जरुर लेना चाहिए.
Maharashtra MBBS Admission 2024-25 Complete Details.
उपरोक्त प्रक्रिया में मेडिकल प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड, डाक्यूमेंट्स, एप्लीकेशन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देखी, but इसके आगे भी एक process होते है वह कुछ इस प्रकार से है.
- रजिस्टर आवेदक की सूची जारी की जाएगी,
- अंतिम मेरिट सूची display की जाएगी,
- mbbs admission पाने के लिए cap round मे preference याने की choice code selection करना होगा.
- इस राउंड में जिस college मे seat allot की जाएगी वहा पर admission confirmation करना होगा.
बस यही पूरी प्रक्रिया होती है किसी भी medical course मे admission लेने की फिर वह MBBS/BDS/BAMS/BHMS आदि कोई भी क्यों न हो. इस दौरान अगर आवेदन में कोई समस्या आती है तो medical colleges admission form online technical team से help ले सकते है जो कुछ इसप्रकार से है.
- 1800212005599
- 9769199421
- 7738781743
ऊपर दिए गए helpline numbers के आलावा आप हमसे भी आपकी mbbs admission forms के बारे में query होने पर comment box में सवाल कर सकते है.
MBBS Seats In Maharashtra 2024.
किसी भी Courses के एडमिशन के लिए Quota तय किया जाता है जो एक Particular Admission Authority द्वारा Decide की जाती है. उसी अनुसार Neet UG MBBS PG Admission Seats 2024-25 के लिए तय होती है.
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 2000 seats बढ़ाने की घोषणा की है जो अब 3000 से बढ़कर 5000 हो जाएगी महाराष्ट्र एमबीबीएस एडमिशन के लिए.
Medical courses में admission के बारे मे विस्तार से जानकारी निचे दिए गए video में भी दिखाई गयी है. Mbbs admission 2024 in maharashtra किस प्रकार से किये जाते है विस्तार से जानकारी बताई गयी है.
- अवश्य देखे – डिप्लोमा फार्मेसी की पूरी एडमिशन प्रक्रिया.
- जरुर पढ़े – बी फार्मेसी की पूरी जानकारी.
We hope सभी आवेदक अब जान गए होंगे neet ug mbbs admission counseling process 2024-25 कैसी रहेगी. medical admission cut off एमबीबीएस कोर्स आदि के लिए इस पेज को अभी bookmark करे या हमारे latest notification पाने के लिए इस web को subscribe करे.
***
BDS addmission related issues
Rafiq kya issue hai BDS ke bare me Question drop kijye.
सर बीएचएमएस में एडमिशन लेना है उसमें हमें क्या करना पड़ेगा इसके बारे में पूरी जानकारी हमको नहीं है और इसके बारे में हमको पूरी जानकारी दे सर 🙏🙏
Agar 11th me pcm liye hai or 12th me pcb to neet exam de sakte Hain sir???