SDMS क्या है? सबसे ज्यादा परेशान करने वाला udise student details portal है एसा मानना है लोगो का लेकिन यह सच नहीं है.

SDMS udise plus data filling

क्यों सच नहीं है? Because अब यह बहुत आसान और Fast हो चूका है. SDMS का मतलब “Student Database Management System” यह होता है जो udise data entry में Developed किया गया है.

Sdms udise plus portal का एक भाग है जिसमे कक्षा 5th से लेकर 12th तक के सभी Students का Record Upload किया जाता है.

इससे पहले भी हमने Udise+ के बारे में पूरी जानकारी दी है की किस तरह से यह काम करता है. अब बारी है की एसडीएमएस का इस्तेमाल कैसे करना है?

Udise SDMS portal login की जानकारी.

SDMS Web Portal यह Udise Student Database Management System में Integrate किया गया है. udise में School, Teacher और Udise portal student login के जरिये Upload किये जाते है जिससे कभी भी-कही भी 1 क्लिक में Information प्राप्त की जा सकती है.

इसकी शुरुवात Department of School Education and Literacy द्वारा वर्ष 2022-23 से Ministry of Education Department ने की है.

यह सिर्फ Udise sdms data updation के लिए बनाया गया Article है इसलिए सिर्फ एसडीएमएस क्या है और sdms updation कैसे करते है यह देखना जरुरी है.

Udise SDMS Login Section management

इसमें पहले Section Management भरना होता है जो सभी Class और Division को Add करने की अनुमती देता है.

आइये जानते है Section Management में सभी Classes और Divisions को कैसे Add करना होता है.

Section Management.

  • Add Section पर click करे,
  • फिर Select Class मे Class select करे जो रोमन लिपी में होता है.
  • “Section Alias” यह Particular section” जो special words से याद रखना है तो लिखे वरना blank भी रख सकते है.
  • Medium of Instruction में “Marathi, Hindi या English जो लागु है वह चुने,

Lowest से highest सभी कक्षा Add हो जाने पर एक बार देखले की सभी Divisions भी add हुयी है या नहीं. इसमें बाद में Edit और delete भी किया जा सकता है.

इसके बाद जब Section Management में Class From and Class To Add कर दिया जाता है तो उसमे Student information कैसे भरा जाता है यह देखते है.

https://sdms.udiseplus.gov.in student Login Data Upload.

सबसे पहले https://sdms.udiseplus.gov.in/#/login का इस्तेमाल करके आपको sdms student portal login करना होगा.

सभी school/colleges को एक school login id and password उपलब्ध किया गया है जिससे वह अपना udise plus school login sdms के लिए कर सकते है.

जब Student udise login हो जाये तो आगे की process कैसे करनी चाहिए यह निचे दिखाया गया है. इसके बाद Dashboard पर Section Management, List of All Students, School Dashboard, प्रोफाइल्स, Upload Data via Excel और Reporting Module आदि दिखाई देंगे.

Udise SDMS Login School details grade wise

इसमें School SDMS Dashboard पर जाने के बाद सभी Classes जो पहले ऊपर दिए अनुसार section management में Add की गयी थी वह दिखाई देंगी.

Udise Plus Login में SDMS Students Data Upload कैसे करे?

अब देखते है कैसे Add student के जरिये छात्रो की Details भरी जाती है. student upload करने के लिए भी 2 Option दिए गए है.

चाहे तो offline भी कर सकते है और online sdms student data filled कर सकते है. हम recommend करते है की सिर्फ online का हि इस्तेमाल करे.

  • ऊपर दिए अनुसार sdms student login करे.
  • या फिर sdms udiseplus gov in login google सर्च करके भी कर सकते है.
  • School Dashboard पर जाए.
  • School Details – Grade Wise दिखाई देगा.
  • Action के निचे दिए गए “Add Student” पर click करना है.

अब जैसे हि add student पर click करेंगे तो आपके सामने जो tab खुलेगी उसमे 4 Section दिखाई देते है निचे दिए अनुसार होते है.

SDMS Student Portal Process.
  • General Profile,
  • Enrolment Details,
  • Facility And Other Details,
  • Student Profile.

ऊपर दिए गए Points में सिर्फ 3 tabs हि भरनी होती है जिसके बाद Student Profile का 4th ऑप्शन सिर्फ आपके द्वारा भरे गए information का Preview दिखाता है.

How to enter data in sdms portal in Hindi?

आइये अब देखते है sdms student data कैसे भरे online? पूरी प्रक्रिया यहाँ बताई गयी है सिर्फ आपके पास निचे दी गयी जानकारी को ready रखना है.

General Profile.

  • Student’s Name यह as per School general register Record भरना है.
  • Gender, Date of Birth और Student Code/ID भरे जिसे saral student id भी कह सकते है.
  • Mother, Father, Guardian’s Name भरे.
SDMS General Information
  • Student का Aadhaar Number और Name of Student as per/in Aadhaar Card में नाम लिखे जो आधार कार्ड में है.
  • Contact Details और Additional Details को भरना होगा.
  • अब Save पर click करके आगे बढ़ना है.

Enrollment Details Student

  • Admission Number in School में GR number लिखना है.
  • Admission Date यह सिर्फ current year का देना है जब school start हुयी छुट्टियों के बाद.
  • Class/Section Roll Number को लिखना है.
SDMS enrolment details
  • Previous Academic Year status में Study किया है या नहीं यह चुने.
  • Grade/Class कौनसा था last year का वह चुनिए.
  • examination details में result की जानकारी भरे पिछले वर्ष की.
  • अब Save पर click करके Next आगे बढ़ना है.

Facility And Other Details of the Student.

  • Facilities क्या provide की गयी है यह चुनाव करे.
  • Scholarship Received हुयी है या नहीं और State scholarship central यह चुनाव करना होगा.
  • CWSN लागु है तो भरे वरना No करना है.
  • Specific Learning Disability की जानकारी भरे.
SDMS facility details
  • ASD, ADHD आदि जानकारी चुने.
  • extracurricular activity, gifted / talented और NCC/ NSS/ Scouts & Guides में जो लागु है वह Yes या no करना पढ़ेगा.
  • अंत में Save पर click करके Next बटन दबाकर आगे बढ़ना है.

इस तरह से सभी sdms form भरी जाएगी और information store होकर student profile preview दिखेगा जो online आपके द्वारा भरा गया होगा.

अब preview से निकलने के लिए Back To School Dashboard इस पर click करके आप सीधे वापस School Details – Grade Wise के School Dashboard में Add student के लिए next student भर सकते है.

इस तरह एक-एक करके सभी छात्रो की details Student Database Management System udise plus sdms login में भर सकते है.

SDMS Portal के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.

एसा नहीं है की ऊपर दिए गए information के जरिये हि आप जानकारी भरे दूसरा भी तरीका है जो offline का है उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आपकी अच्छी command computer पर है.

आइये देखते है क्या सवाल पूछे गए है udise+ student portal को लेकर जो आपके भी हो सकते है.

What is sdms In Hindi?

SDMS Ka Full Form “Student Database Management System” यह होता है और full form of sdms hindi में “छात्र डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली” कहलाता है जो सभी School और Colleges में Admitted Students का Record Captured करने के लिए बनाया गया है.

How to use sdms in Hindi?

दिए गए udise plus login user id के लिए udise कोड यह इस्तेमाल करे और पासवर्ड दर्ज करके login करना होता है और one by one छात्र ऊपर दिए अनुसार add करने होते है.

How to study database management system SDMS in Hindi?

ठीक से database management system को समजने के लिए आपको सिर्फ 4 मुद्दों को समजना है जो हमने ऊपर दिए है बस इन्हें हि fill करना है.

sdms data offline upload कर सकते है या नहीं?

बिलकुल कर सकते है सबसे पहले “upload data via excel” पर click करना होता है. दिए गए गाइड को पढ़े और I have read all the instructions पर tick करे उसके बाद okay पर click करिए.

इसके बाद Important Documents में Download Blank excel Template for Uploading पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड करिए.
इस excel फाइल को ध्यान से सभी वर्गों और डिवीज़न के छात्र student data की sheet में भरे.
इस तरह सभी student information भरने के बाद Validate data पर click करके चेक करे की सभी जानकारी सही भरी गयी है या नहीं.
अगर सही है तो फाइल को upload new template में upload करे.

sdms portal helpline number क्या है?

किसी भी तकीनीकी सहायता के लिए 1800-11-6200 इस number पर contact करे.

इस तरह से आसानी से udise plus sdms student data fill किया जाता है. अभी भी आपके कोई सवाल Student Database Management System को लेकर है तो हमसे कमेंट के माध्यम से जुड़े आपकी help की जाएगी. udise+ student portal की जानकारी आगे share जरुर करे.