हेलो दोस्तों, अगर आपने भी MSCE PUNE Scholarship Exam के लिए Apply किया है तो हम आपको बता देंगे MSCEPUNE Scholarship Exam Hall Tickets यानी MSCE Pune Scholarship Admit Card 2023 Date PUP & PSS Release हो चुका है।

msce pune hall ticket link mscepune admit card download

अगर आप Mscepune hall ticket 2023 download, exam details के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Article को पूरा जरूर पढ़े।

क्योंकि इस Post में आज हम Msce pune admit card 2023 download, MSCE Pune Scholarship Admit Card 2023 Release Date के बारे में पूरी Information प्राप्त करने वाले हैं।

Related – NMMS Exam Dates, Admit Card & More

MSCEPUNE Exam क्या है?

MSCE Full महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल एग्जाम (Maharashtra State Council of Examinations) है। इसे हम महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परीक्षा भी कहते हैं।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 5th और 8th के लिए Scholarship Exam आयोजित की जाती है, जिसके अंतर्गत जो भी Students आर्थिक स्थिति से अच्छे नहीं हैं वह इस exam में भाग लेकर Higher education प्राप्त कर सकते हैं।

SNParticularsAnswer
1Name of ExamMSCE Pune Scholarship 2023
2Article CategoryHall Ticket PUP & PSS
3Exam Conducting BodyMSCEPune
4Full FormPre Upper Primary & Pre Secondary Scholarship Examination
5What Required to download MSCE Pune Scholarship hall ticket 2023User ID and Password
6Mode of MSCE Pune Scholarship admit card releaseOnly Online
7Official website to download MSCE Pune Scholarship admit cardwww.mscepuppss.in
8Type of ExaminationScholarship Exam

इस परीक्षा में जो भी Students पास होते हैं उन्हें Scholarship के रूप में कुछ financial help दी जाती है, जिसे पाकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं।

यह परीक्षा छात्रों के अंदर शिक्षा की भावना को उजागर करने के लिए और अच्छे academic talent वाले छात्रों की पहचान करने के लिए आयोजित की जाती है।

MSCE Pune Hall Ticket 2024 Release Dates.

Scholarship Exam date release होने के बाद ही Application Online भर दिए जाते है और यही से तारीखे भी जानने की कोशिश शुरू हो जाती है जो इस प्रकार से है.

EventsDates
MSCEPune PUP PSS Exam Online Application16 Nov 2023 To 20 Dec 2023
online Mscepune exam form Last Date20/12/2023
Mscepune scholarship admit card 2023 downloadAfter 20 Jan 2024
2023 Scholarship Examination PUP PSS Dates12/02/2024
mscepune scholarship exam result date 202312 Feb 2024

एक बात का ख़ास ध्यान रहे निचे पूरी process Download MSCE Pune Scholarship exam admit card के लिए दी गयी है लेकिन इसे लिए login details की जरुरत होगी.

MSCEPune Scholarship Exam date.

चलिए अब हम आपको MSCE पुणे स्कॉलरशिप की परीक्षा किस दिन आयोजित होगी उसकी जानकारी दे देते हैं। तो हम आपको बता दें कि MSCEPUP और PSS परीक्षा तिथि 12 फरवरी 2023 को निर्धारित की गई है।

यानी कि यह स्कॉलरशिप एग्जाम 12 फरवरी 2023 को होगा। यह एग्जाम डेट Postponed की गई है पहले यह परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित होने वाली थी, परंतु चुनाव के कारण इस तिथि को आगे बढ़ा कर फरवरी में कर दिया गया है।

तब आप समझ गए होंगे की परीक्षा तिथि कि यदि जानकारी मिल गई है तो इसका एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिया गया है।

Mscepune hall ticket 2023 download.

परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब हम इसके Admit card को Download करने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं।

Msce pune scholarship hall ticket 2023 PUP PSS Release कर दिया गया है। इस Admit card को Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -:

MSCE पुणे स्कॉलरशिप एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आप MSCEPune के अधिकारिक वेबसाइट (www.mscepuppss.in) पर चले जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास Home page खुल कर आएगा जहां पर आपको Maharashtra Scholarship Exam 2023 लिंक मिलेगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Pre Upper Primary Exam (PUP) और Pre Secondary scholarship exam का School Login लिंक मिलेगा।
  • अपने School का Udise code और password दर्ज करे.
  • अब आप अपनी सुविधा अनुसार जिस भी कक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारियां पूछे जाएंगे जिससे आपको सावधानीपूर्वक भरना है।

जानकारियां भर देने के बाद अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा एसा कुछ नहीं है। पासवर्ड आपका Date of birh होगा यह भी नहीं क्योकि सिर्फ school ही इन्हें download कर सकता है।

अब आप लॉग इन के बाद सामने आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Maharashtra Scholarship hall ticket 2023 5th class और 8th class आ जाएगा।

अब आप अपने महाराष्ट्र स्कॉलरशिप हॉल टिकट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल ले।

Important MSCE Pune Scholarship exam hall ticket 2023.

8th scholarship hall ticket 2023 और 5th scholarship hall ticket 2023 डाउनलोड करने के बाद ध्यान रखने योग्य बातें जिस पर ध्यान जाना बेहद जरुरी है जो इस प्रकार है:

Pune msce scholarship exam hall ticket की Hard Copy और Soft copy अपने पास जरूर रखें।

परीक्षा देते समय तक तो आपके पास एमएससीई पुणे एग्जाम स्कॉलरशिप हॉलटिकट होनी चाहिए लेकिन जब तक MSCEPune scholarship 2023 Exam result घोषित नहीं हो जाते तब तक आपको उन्हें अपने पास रखना है।

अपने स्कॉलरशिप एडमिट कार्ड के अंदर परीक्षा की तारीख और टाइम ध्यान पूर्वक देख लें ताकि आपको परीक्षा के समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

एग्जाम डेट और टाइम देखने के साथ-साथ आपको अपने Subject और अपना नाम भी सावधानीपूर्वक चेक कर लेना है ताकि उसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

हॉल टिकट में Exam में ले जाने वाली सभी चीजों के बारे में लिखा जाता है इसलिए अपने Examination center पर जाने से पहले यह देख ले कि आपको MSCEPune Scholarship 2023 exam के लिए क्या-क्या रखना होगा।

महाराष्ट्र पुणे स्कॉलरशिप का Exam Pattern.

जैसा कि हमने आपको बताया 5th और 8th scholarship exam date 2023 release कर दिया गया है जो कि 12 फरवरी से होने वाला है।

तो आइए हम इसके एग्जाम पैटर्न को भी समझ लेते हैं और इसलिए बस भी जान लेते हैं। यहां पर कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं दोनों के लिए अलग-अलग एग्जाम पैटर्न है तो चले दोनों एग्जाम पैटर्न को समझते हैं।

MSCEPUNE PUP Examination Pattern.

तो इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं जिसमें पहले पेपर में 75 प्रश्न होते हैं। यह 75 प्रश्नों की संख्या वाले पेपर 150 मार्क्स के होते हैं प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है।

अब दूसरे पेपर में भी कुल 75 प्रश्न होते हैं जोकि 150 मार्क्स के होते हैं। सेकंड पेपर को हल करने के लिए भी आपको एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है।

MSCE PUNE PSS Exam Pattern.

तू कक्षा आठवीं के छात्रों के लिए जो एग्जाम पैटर्न है वह भी लगभग यूपी परीक्षा एग्जाम पैटर्न की तरह ही है।

इस परीक्षा में भी 2 पेपर होते हैं जिसमें प्रश्नों की संख्या 75 होती है। यह सभी प्रश्न कुल 150 अंकों के होते हैं। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए छात्रों को एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है।

इसी प्रकार दूसरे पेपर में भी 75 प्रश्न 150 अंकों के होते हैं जिसे छात्रों को एक घंटा 30 मिनट में हल करना रहता है।

MSCEPUNE Exam Syllabus.

एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेने के बाद चलिए अब हम Exam Syllabus को भी समझ लेते हैं। PUP और PSS दोनों ही कक्षाओं के लिए same syllabus है।

जैसा कि आप जानते हैं इसमें 2 पेपर होते हैं। PUP और PSS कक्षाओं के लिए पहले पेपर के अंदर प्रथम भाषा और गणित विषय होता है। इसमें प्रथम भाषा पेपर में 25 प्रश्न और गणित में 50 प्रश्न होते हैं।

वही दूसरे पेपर में तीसरी भाषा और Mental ability के विषय शामिल होते हैं। इसके अंतर्गत Third Language यानी तीसरी भाषा में 25 प्रश्न और मेंटल एबिलिटी विषय से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न.
महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परीक्षा क्या है?

महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परीक्षा स्कॉलरशिप एग्जाम है जिसके अंतर्गत कक्षा 5 और कक्षा 8 के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है ताकि जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।

PUP और PSS छात्रवृत्ति क्या है?

PUP का मतलब Pre-Upper Primary है और PSS का मतलब Pre-Secondary Scholarship है। Upper Primary Class 5 है और PSS यह 8 के बच्चों के लिए है।

MSCE pune में कितनी छात्रवृत्ति मिल सकती है?

MSCE पुणे से आपको लगभग हर महीने ₹100 से लेकर ₹500 तक की छात्रवृत्ति भेजी जाती है।

Maharashtra Scholarship exam 2023 Date क्या है?

2023 में यह परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जा रही है जिसका
msce pune scholarship 2023 admit card कर दिया गया है। www.mscepune.in hall ticket 2023 download कैसे करे यह जानकारी आप इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

MSCE Pune Scholarship admit card download link क्या है?

ध्यान रहे https://www.mscepune.in/ यह Official वेबसाइट है यही से प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाते है. Direct Link to Download MSCE Pune Scholarship Admit Card 2023 Announcement के बाद जोड़ा जायेगा.

आज के इस लेख में हमने Mscepune hall ticket, 2023 download, Mscepune admit card 2023 exam details के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एमएससीई पुणे स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन के बारे में सभी जानकारियां मिल पाए होंगे।