प्रिय छात्र, Exam Tips की यह पोस्ट कई छात्रो के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. परीक्षा के दौरान सही खयाल ना रखने से ना सिर्फ आपको असफलता का सामना कर पढ़ सकता है बल्कि इसके साथ बहुत कुछ खोना पढ़ सकता है. आज के इस Study Tips के माध्यम से आपको बताना चाहेंगे की परीक्षा की सफलता से बच्चो का भविष्य जुडा हुवा होता है इसीलिए निचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े और Exam Period के दौरान वही करे.Best Study Tips In Hindi

सबसे पहले फरवरी / मार्च 2018 SSC / HSC Exam में दे रहे सभी छात्रों और छात्रों को दिल से बधाई. Exam Peried के दौरान छात्रो  द्वारा कौनसी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे परीक्षा का पहला दिन ज्यादा अच्छा गुजरे. आज के आर्टिकल के माध्यम से हम उन्ही छात्रों के लिए कुछ Study Tips की जानकारी बताने वाले है जिससे आपको परीक्षा के समय Dipression का सामना ना करना पढ़े और हर छात्र की एग्जाम अच्छी जाए.

> जरुर पढ़े – MSBTE Summer Exam Time Table Summer 2018 Publish Now !

Best Exam Study Tips In Hindi.

हम जानते है हर बच्चो के पास कुछ ना कुछ ख़ास Study Skills होता है जिससे वह UPSC/IAS Exam भी Successfully सफल कर जाते है. लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते है जो एग्जाम के समय बेहद ज्यादा सोचते है की परीक्षा के समय क्या करे? कैसे पढाई करे? क्या-क्या पढ़े, कितना पढ़े? कैसे पढ़े आदी. तो यह पोस्ट उन छात्रो के लिए है है.

  • सबसे Best Exam Tips मे पहला उदाहरण परीक्षा के समय आपके पास समय की कमी है तो आप Shortcut Notes निकाले और उन्हें याद करे.
  • Study Habits रखे क्योकि बिना हैबिट्स के याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है.
  • Best Study Strategies बनाये और उसके अनुसार पढाई करे.
  • परीक्षा के दौरान ज्यादा कुछ नया ना पढ़े.
  • Words, Subtle Drops, Figures, Maps और Tables को ध्यानसे देखे और समजे.
  • Exam Study Tips का यह पॉइंट जरुर फॉलो करे रात को पूरी नींद ले तथा ज्यादा सोते रहने से बचें.
  • सुबह जल्दी उठ जाए और सुबह के शांत और ऊर्जावान वातावरण में पढ़ाई शुरू करें जो इस Study Methods का इस्तेमाल करते है वह काफी सफल छात्र होते है.
  • हल्का आहार लें, थोड़ा संतुलन के साथ खाना खाए थोडासा भूख से कम खाए.
  • Past Exam Papers अपने Library, दोस्तों से या Exam Board से प्राप्त करके घर पर ही एग्जाम की तैयारी करे.

तो इस प्रकार से आप कुछ जरुरी Study Tips को फॉलो करके बिना किसी Expert की Exam Advice लिए परीक्षा सफल कर सकते है. तो चलिए अब देखते है एग्जाम के लिए जाने से पहले क्या करे और Exam Room मे प्रवेश करने के बाद क्या करना है जरुरी Exam Tips.

Best Exam Preparation Tips.

  1. परीक्षा के लिए आवश्यक सभी Exam Material (परीक्षा सामग्री) इकट्ठा करें.
  2. सभी साहित्य को एक स्थान पर अपने बैग मे रखें.
  3. परीक्षा के लिए जाने से पहले आपके जूते और चप्पल जो भी है पोलिश करना है तो पहले ही करके रखे.
  4. जरुरी सभी साहित्य ले जाए जैसे Exam Hall Teacket, Ballpen (Extra Pens), Pensil, Shorpner, पानी बोटल, Eraser, घड़ी, रुपये आपकी आवश्यकता के अनुसार.
  5. कम से कम आपके परीक्षा केंद्र तक जाने के समय से पहले निकलने की कोशिश करे.
  6. Traffic के बारे मे जानकारी लेकर रखे, अच्छे वाहन से ही परीक्षा देने निकले.
  7. यदि आप साइकिल से परीक्षा के लिए जाना चाहते है तो इससे बचे, अगर परीक्षा केंद्र पास ही है तो नैपकिन / कैप का उपयोग जरुर करें. अगर
  8. आप Moter Cycle चलाते हैं तो Helmet जरुर पहने.
  9. एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट पहले एग्जाम केंद्र तक पहुंचें.

ऊपर आपने पढ़ा Study Tips के बारे मे उसके बाद एग्जाम की तयारी कैसे करे यह पढ़ा. अब जरुरी बात जो आपको ध्यान रखनी है की परीक्षा कक्ष में कैसे अपने मन को स्थिर बनाये रखे जिससे Exam Success करने मे परेशानी ना हो सके.

> जरुर पढ़े – Swadhar Scheme क्या है ! Swadhar Scholarship की जानकारी !

एग्जाम रूम मे आने के बाद क्या करे ! Advance Study Tips.

Mind Set Best Exam Study Tips In Hindi

  1. ध्यान रखें कि परीक्षा कक्ष में Question Paper प्राप्त होने से पहले का समय स्वाभाविक रूप से मानसिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, इस समय अपने मन को स्थिर रखें. विश्वास रखे कि जितना आपने पढ़ा है उतना तो आप आराम से लिख सकते हैं बल्कि उससे ज्यादा भी लिख सकते है यह सोचे.
  2. आगे क्या होगा इस बारे में चिंता न करें किसी भी सवाल को याद करने की कोशिश न करें जब तक आपके हाथ मे प्रश्नपत्र ना आ जाये.
  3. आपको मिली Answer Paper और Question peper पर Exam Date और केंद्र के साथ अपनी सारी सही जानकारी दर्ज करे, अगर कुछ समज ना आये तो Supervisor की सलाह ले.
  4. उत्तर पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
  5. प्रश्नपत्रों मे दिए निर्देश सावधानीपूर्वक पढ़ें Exam Papers को ख़राब ना होने दे.
  6. अपने आसपास किसी प्रकार का कोई Copy Material नही पढ़ा है यह सुनिश्चित करे.
  7. कोई भी सवाल है तो घबराये नही मै अपना सबसे अच्छा लिखूंगा यह दृढ़ विश्वास के साथ शुरुवात करे.
  8. बहुत जल्दी सवाल को पढ़कर जवाब जल्दी-जल्दी लिखने से पहले ठीक से उस सवाल को पढ़े. क्योकि यही कारण होता है बहुत ही सरल प्रश्न भी कठिन लगने लगता है. अगर आप शांत मन से नही पढेंगे तो गलतिया ज्यादा होती है.
  9. अगर कोई सवाल आपको परेशान कर रहा है जिसका जवाब आपको याद नही आता है तो उसे अगले कुछ क्षण तक छोड़ दे. उससे पहले आपको जो याद है वह लिखे. जब समय मिले तब उस सवाल के जवाब को लिखे.
  10. किसी भी सवाल को को दोष न दें क्योकि यह समय जवाब देने का है दोष देने का नही.
  11. अपने जवाब पर फोकस करे दोस्तों के साथ संपर्क से बचें नही तो आपको नुकसां उठाना पढ़ सकता है.
  12. यदि आप कुछ जवाबों को याद करते हैं पर आपको सिर्फ कुछ ही लाइन्स याद आती है तो कोई बात नही जितना आ रहा है उतना लिखे और अंत मे उस सवाल के जवाब के लिए मिलती हुयी जानकारी लिखने की कोशिश करें.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए Study Tips तथा Exam Preparation Tips को फॉलो करने से बेहतर अंक प्राप्त कर सकते है. सभी माता-पिता से भी अनुरोध है की Exam Tips के अलावा अपने बच्चो के प्रती कैसा व्यवहार रखा जाये यह भी ध्यान रखे.

अपने बच्चो से कैसा व्यवहार करे परीक्षा के समय कैसा व्यवहार करे.

  1. छात्र को परीक्षा से पहले तैयार करने मे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान जरुर दे.
  2. पुरे दिन बिना आराम के बच्चो के साथ चर्चा पर चर्चा नहीं करें नहीं तो एग्जाम से ज्यादा डिप्रेशन आता है.
  3. ध्यान रखे अपने बच्चो के साथ एग्जाम के समय मिलकर समस्याओं को हल करने में सहायता करें.
  4. Study environment के समय सही भोजन खिलाये.
  5. बच्चों की प्रगति और उनके प्रभाव को प्रोत्साहित करें.
  6. दुसरे अन्य बच्चो के साथ अपने बच्चे की तुलना कभी ना करे.
  7. आप सोच सकते हैं और अपनी राय सकते हैं की क्या करना है.
  8. बच्चों की दृढ़ विश्वास दिलाये की आपके रहते किसी भी परीक्षा मे सफल कैसे होना है यह सोचने की जरुरत नही है.
  9. उन्हें बार-बार मत पूछो की कितना Result लाओगे बल्कि यह कहो की बेहतर ही अंक आयेंगे चिंता मत करो.

> जरुर पढ़े – SSC Exam Top करने के 8 बेस्ट तरीके- 10th Board Exam Top कैसे करे?
> जरुर पढ़े – किसी भी तरह Exam Success करने के Top 11 तरीके जाने.
> जरुर पढ़े – UPSC IES & ISS परीक्षा की पूरी जानकारी पढ़े.

तो इस प्रकार से कोई भी छात्र इस Best Study Tips को फॉलो करके सफलता पा सकते है. आशा करते है Exam Period के दौरान क्या करना है तथा हमारे Exam Tips आपको पसंद आये होंगे. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है.

************