जल्द ही NTA Neet Admit Card 2023 सभी Candidates जिन्होंने National Entrance Test Examination के लिए nta.ac.in पर Online Neet 2023 Application किया होगा वह सभी कैंडिडेट्स NTA Admit Card Download कर सकते है. ऑफिसियल अपडेट के अनुसार NTA Neet Exam Admit Cards 2023 सभी के लिए उपलब्ध उपलब्ध होंगे.

nta neet admit card download

 

पिछले साल के मुकाबले इस साल की नीट एग्जाम 17 July 2023 को है. इसलिए NTA Neet Admit Card Released करने की तारीख लगभग 01/07/2023 या उससे पहले हो सकती है.

Neet 2023 Admit Card Download करने के बाद Candidates को अपना Recent Passport Photo जोड़ना अनिवार्य होगा.

क्योकि NTA Hall Tickets Download करने पर इसमें फोटोग्राफ नही होगा. सभी Candidates समय पर अपना Neet 2023 Admit Card Download करके नीट एग्जाम के लिए Ready रहे.

NTA Neet Admit Card 2023 Important.

NTA Neet Admit Card 2023 Download करने के बाद तुरंत आप Neet Exam Center Updates की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे उमीदवारो को Important Exam Instructions भी दिए जायेंगे जिन्हें ध्यान से पढ़ना बहुत जरुरी है.

NTA Neet Admit Card PDF Download करके Candidates इसे अपने ईमेल में जतन भी कर सकते है जो National Testing Agency आपके Email पर भी भेज देता है.

जरुरी निर्देश जरुर पढ़े किसी भी प्रकार का कोई भी Letter आपको Neet Hall Ticket का Post Office के द्वारा नही दिया जाता. यह आपको खुद ही अपनी और से करना पढ़ता है.

जिन उम्मीदवारो ने Neet Entrance Exam के लिए समय पर एप्लीकेशन किया है वह सभी अपने Neet Registration Number और अपनी Date Of Birth (जन्म तिथि) दर्ज करके अपने NTA Neet Exam Admit Card 2023 Download कर सकते है जो बेहद आसान होगा.

ध्यान रहे सिर्फ वही उमीदवार अपना-अपना नीट एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे जिन्होंने सफलतापूर्वक Jan 2023 (रात्रि 11.50 बजे) तक अपने NTA Neet Application Form 2023 Submit किया है तथा बताये गए समय के अनुसार (ठीक 11.50 बजे तक) के लिए UG Application Payment किया गया हो.

बहुतसे Applicants के आवेदन फॉर्म गलत जानकारी भरने या अन्य अधूरी जानकारी की वजह से रद्द कर दिए गए है. सिर्फ वही उमीदवार अपने Neet 2023 Admit Card Print करने मे सक्षम होंगे जिनके एप्लीकेशन फॉर्म सीबीएसई द्वारा स्वीकार किए गए हैं.

Neet Admit Card 2023 Print करने के बाद क्या करे?

Neet 2023 Admit Card का उपयोग करने के लिए Hall Ticket Download करने के बाद तुरंत उम्मीदवारों को उस पर एक Recent Passportsize Photograph लगाना होगा और नीट admit कार्डमें दी गयी जानकारी का Proforma भरना होगा जो निचे दिया गया है.

इतना ही नही बल्कि इसके अलावा अगर Candidates द्वारा कुछ भी Neet UG Admit Card 2023 मे गलत जानकारी पाते है तो तुरंत उम्मीदवारों को National Testing Agency से संपर्क करना चाहिए.

वैसे यह सभी जानकारी उमीदवारो द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन से उठाई जाती है इसीलिए इसमे गलतिया होने की गुंजाईश कम रहती है तथा Correction Time के समय ठीक हो जाती है. फिर भी अगर कुछ गलतिया होती है तो यह Candidates के Original Documents Verify करके किये जा सकते है.

कोई भी उम्मीदवार को बिना नीट एडमिट कार्ड के Exam Center मे प्रवेश करने की अनुमति होगी. Neet Exam Centers पर जाने से पहले अपने पास एक हाल ही मे खिची गयी वैध पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ जरुर तैयार करवा ले और अपने साथ रखे.

क्योकि एक पासपोर्ट फोटोग्राफ उमीद्वारो के नीट हॉल टिकेट के साथ चिपकाई जाती है और एक अलग पासपोर्ट साइज़ फोटो परीक्षा कक्ष में Neet 2023 Attendance Sheet पर लगाई जाती है.

NTA Neet Admit Card 2023 Dates.

National Testing Agency (Neet) ने 01 July 2023 तक Online Neet Admit Card 2023 Released करेगी. ऊपर बताये अनुसार नीट एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 किसी भी तरह का कोई Offline Source या Post Office के द्वारा नही भेजा जाता.

NTA Neet UG Admit Card 2023 Download करने के लिए ऑफिसियली सीबीएसइ वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराइ जाती है तभी हर उमीदवार अपना Neet Hall Ticket 2023 Download करे.

कई बार देखा जाता है की अंतिम समय पर नीट एडमिट कार्ड उमीदवारो द्वारा खो जाता है. इसीलिए Neet 2023 Hall Ticket PDF को अपने Pen Drive या अन्य External Drive मे सहेजकर रखे जिससे हर Candidate अपने NTA Admit Card 2023 को एक से ज्यादा बार प्रिंट कर सके.

एसा नही है की नीट परीक्षा के बाद इसे आपको फेक देना है बल्कि एग्जाम के बाद मे इसे सुरक्षित रूप से रखने का सुझाव दिया जाता है ताकि Futur मे इसकी जानकारी के माध्यम से NTA Neet Result के लिए काम आ सके.

तो चलिए अब देखते है Neet 2023 Admit Card Download Dates कौनसी है. 

NTA Neet Exam EventsImportant Dates
First Date To Apply Neet Exam06 April 2023
 Last Date To Apply Neet Exam 2023 Form06 May 2023
Correction in Particulars of Application Form on the website onlyUp to 06 May 2023
Last Date To Apply Neet Exam06/06/2023
Neet Admit Card Download DateAfter 01 July 2023
Date Of NTA Neet Exam 17 July 2023
Display Of OMR Sheet Display Soon
Display Of Answer Key Display Soon
Date Of Neet Exam Result Check Here

सभी उमीदवार अपने-अपने नीट एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 को कलर प्रिंट मे प्रिंट करे जिससे किसी भी तरह की कोई जानकारी डुप्लीकेट न दिखाई दे.

अपने प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर की भी एक जगह दी जाएगी जिसे आप Neet Exam Center Hall मे Exam Supervisor की निगरानी मे करे.

Neet 2023 Admit Card Download कैसे करे?

नीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी process समज लीजिये. अब बिलकुल आसानी से अपने हॉल टिकेट नीट एग्जाम डाउनलोड करने को मिल जायेंगे.

  1. सबसे पहले NTA Neet Admit Card Website पर विजिट कीजिये.
  2. आपका Neet Application Login कीजिये.
  3. अब Neet Application Registration Number दर्ज कीजिये.
  4. Security Pin मे कैप्चा कोड दर्ज कीजिये जो इमेज मे दिया गया हो.
  5. अब लास्ट मे Submit पर क्लिक कर दीजिये.
CBSE UG Neet Admit Card Print

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आप तुरंत Neet Admit Card 2023 Download Page पर चले जायेंगे. अब आप उमीदवार आसानी से अपने NTA Neet 2023 Hall Tickets PDF Download कर सकते है या Print कर सकते है.

नीट एडमिट कार्ड के बारे में जरुरी जानकारी.

  1. क्या Neet Admit Card Color Print डाउनलोड करना अनिवार्य है. 

    नही:- जरुरी नही है की Color Printout ही हो. लेकिन सही Identity Verify करने के लिए Supervisor को यह Satisfy करता है क्योकि इसमें सुन्दर फोटो क्वालिटी और क्लियर सिग्नेचर दिखाई देती है.

  2. NTA Neet Admit Card 2022 पर कौनसा फोटो लगाये?

    आसान है आपको अच्छी Quality Passport Size Color Photograph अपने NTA Hall Ticket पर चिपकाना चाहिए.

  3. क्या हमें परीक्षा से पहले Neet 2022 Admit Card पर Signature कर लेने चाहिए?

    जैसा की हमने पहले भी ऊपर बताया है की Exam Center मे ही Signature करना अच्छा है. क्योकि हर जगह यही Instruction दिए जाते है इसीलिए हम भी आपको यही Suggest करेंगे.

  4. अगर हमारा Neet 2022 Admit Card किसी जगह खो जाये तो क्या करें?

    अगर परीक्षा से पहले आपके साथ एसा होता है तो आप फिर से लॉग इन करके अपना Lost Admit Card Download कर सकते है. इसी के साथ आप National Testing Agency से Contact भी कर सकते है.

  5. क्या हम NTA NEET Admit Card पर कुछ Rough Work कर सकते है?

    No, बिलकुल नही एसा करने से आप Debarred भी हो सकते है.

  6. नीट एग्जाम किस Language में होगा?

    नीट यूजी 2022 कुल 13 भाषाओं मे आयोजित किया जायेगा जिसमे अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, शहंदी, असमी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, ओशिया, तशमल, पंजाबी, तेलुगु और उर्दू भाषाओ मे आयोजित कीय जाएगा.

  7. नीट एग्जाम का स्वरुप कैसा होगा?

    नीट 2022 एग्जाम में MCQ टाइप के सवाल आयेंगे यह 180 बहुशिकल्पीय प्रश्न आयेंगे जिसमे भौतिकी, रसायन और जिव विज्ञानं से संबंशित प्रश्न होंगेे.

  8. क्या मै Dubai न नीट एग्जाम दे सकता हु?

    जी हा, अब यह मुमकिन है Because यह 22 जुलाई Public Notice से Authority द्वारा Neet Examination Centers list में Dubai यह exam center जोड़ दिया गया है.

तो इस तरह से NTA Neet Admit Card 2023 Download & nta.ac.in admit card Download कैसे करते है यह आपको पता चल गया होगा. निचे दिए गए जरुरी अपडेट को देखना ना भूले.

आशा करते है NTA Neet Admit Card 2023 Download Print कैसे करे यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसीप्रकार की Neet UG Admit Card 2023 Update से जुडी जरुरी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe कर सकते है. Admit Card Of Neet 2023 Article अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे जिससे उन्हें NTA Hall Ticket समय पर प्राप्त हो सके.

***