आज महत्वपूर्ण जानकारी में आप देखेंगे एसईबीसी छात्रवृत्ति फॉर्म 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करें, How To Apply Online SEBC Scholarship Form 2024-25 In Hindi. कई छात्र अब कयास लगा रहे है की उनके लिए रिजर्वेशन के बाद स्कॉलरशिप योजना लागु की जाएगी.

महाराष्ट्र शासन द्वारा जब से Social Economical Backward Class को Reservation मिला है तब से Candidates SEBC स्कॉलरशिप योजना के लिए लाभ मिलेगा यह search करते दिखाई पढ़ रहे है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
SEBC Scholarship 2024 Complete Details In Hindi.
महाराष्ट्र सरकार के 30 नोव्हेंबर 2018 के gr अनुसार एक नया समाज मराठा समाज के लिए Socially and Educationally Backward Class इस वर्ग मे Divide किया गया.
sebc caste scholarship के लिए मांग तो तब से उठी है जब से इस प्रवर्ग के लिए रिजर्वेशन दिया गया है but अभी तक इसके बारे मे candidates को जानकारी नहीं मिली की sebc scholarship maharashtra मे apply कैसे करे?
इसीलिए इस पोस्ट के जरिये सभी professional courses के लिए Admit Students को एसईबीसी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड क्या है, एसईबीसी छात्रवृत्ति प्रक्रिया कैसे करें, और एसईबीसी कास्ट छात्रवृत्ति आवेदन के लिए लाभ क्या दिए जायेंगे आदि जानकारी publish कर रहे है.
SEBC Meaning है Socially and Educationally Backward Class प्रवर्ग इसी को hindi मे लोग अब यह भी पूछते दिखाई देते है की क्या SEBC और OBC केटेगरी समान हैं ?
तो नही यह दोनो प्रवर्ग अब जाती प्रमाणपत्र याने caste certificate पर भी निर्भर है की आप दोनो में से किस category मे आते है.
SEBC Category के लिए कौनसी स्कॉलरशिप मिलेगी और कितना Benefits मिलेगा?
भारत सरकार द्वारा कुछ नागरिकों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर ओबीसी (Other Backward Class) मे उनकी जाती प्रमाणपत्र के आधार पर अलग किया है.
और कुछ जातियो को उनके सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग याने की एसईबीसी केटेगरी मे रिजर्वेशन दिया है.
\S.N. | छात्रवृत्ती का नाम हिंदी मे | Scholarship Name In English | Benefits/लाभ |
1 | राजर्षी शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती योजना | Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Tuition Fee Scheme | ५०% शिक्षण शुल्क मे माफ़ी |
2 | डॉ. पंजाबराव देशमुख निर्वाह भत्ता योजना | Dr. Punjabrao Deshmukh Maintanance Allowance Scheme | 8,000/- से 30,000/ रुपये |
अब यह वर्ग अलग से declared किया है जो पहले general category मे ही था. महाराष्ट्र सरकार के gr अनुसार इस sebc प्रवर्ग के लिए स्कॉलरशिप 2024 के लिए ऊपर दिए गए applicable है.
Scholarship For Sebc Students In Maharashtra.
अब यह पूरी तरह से उमीदवार पर निर्भर करता है की वह डॉ पंजाबराव देशमुख स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन करना चाहते है या फिर राजर्षी शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती योजना स्कॉलरशिप के लिए.
इन दोनों योजनाओ को mahadbt portal पर new registration करना जरुरी है because बिना पंजीकरण के sebc scheme apply नही की जा सकती. चलिए देखते है mahadbt scholarship form कैसे भरते है यह जानते है.
Step 1 मे नया खाता बनाना होगा.
- आवेदक पहले नया पंजीकरण करे.
- नया पंजीकरण होने के बाद लॉग इन करना है.
Step 2. मे प्रोफाइल भरनी होगी.
- लोगिन होने के बाद अपनी profile details को पूर्ण करना होगा.
- सभी आवश्यक जानकारी जैसे पर्सनल, कर्रेंट कोर्स, पास्ट क्वालिफिकेशन इनफार्मेशन, अन्य जानकारी और हॉस्टल डिटेल्स आदि भरे.
Step 3 मे योजना के लिए अप्लाई करे.
- All Scheme पर अप्लाई करे.
- योजना का नाम और डिपार्टमेंट select करे जो आवेदक को पसंद हो.
- अगर आवेदक को राजर्षी शाहू महाराज स्कॉलरशिप (ebc) योजना अप्लाई करनी है तो इस पोस्ट के अनुसार योजना और डिपार्टमेंट का चयन करे.
- परन्तु अगर आवेदक डॉ पंजाबराव देशमुख मेंटनन्स अलाउंस के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस पोस्ट के अनुसार ही डिपार्टमेंट और योजना का चुनाव करे.
- Mahadbt scholarship renewal या fresh application यह सेलेक्ट करे.
- फॅमिली डिक्लेरेशन फॉर्मेट upload करे.
- अंत में आवेदन को submit करे.
इस प्रकार से हर पात्र छात्र अब sebc scholarship form online application कर सकता है.
आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा social media मे share करे because जानकारी के भाव के कारण Social Economical Backward Class category के उमिद्वारो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है.
SEBC Caste Scholarship Eligibility & Documents.
चलिए अब देखते है आखिर सामाजिक आर्थिक पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ती के लिए दस्तावेज क्या लगते है और क्या पात्रता मानदंड रखे गए है इसका लाभ लेने के लिए.
SN. | छात्रवृत्ती का नाम हिंदी मे | दस्तावेज |
1 | दोनो छात्रवृत्ती योजनाओ के लिए जरुरी दस्तावेज | कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट, दसवी कक्षा की मार्कशीट, 12th वर्ग की मार्कशीट. पिछली क्लास की मार्क शीट, आधार कार्ड, डोमेसाईल प्रमाणपत्र, इनकम सर्टिफिकेट, कैप राउंड अलॉटमेंट लेटर, राष्ट्रीयकृत बैंक अकाउंट की पासबुक, बैंक खाता नंबर और आधार नंबर लिंक रसीद. |
2 | राजर्षी शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती योजना | फीस रसीद, अंडरटेकिंग “वर्तमान वर्ष में, परिवार से 2 से अधिक लाभार्थी नहीं” इस बारे मे. |
3 | डॉ. पंजाबराव देशमुख निर्वाह भत्ता योजना | रजिस्टर लेबर सर्टिफिकेट / अल्पबुधारक सर्टिफिकेट, छात्रावास भत्ता शपथ पत्र। (यहाँ से डाउनलोड करें, बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रमाण अगर उपलब्ध हो, छात्रावास के दस्तावेज. |
इस प्रकार से उपरोक्त सभी दस्तावेज एसइबीसी स्कॉलरशिप के लिए जरुरी है. इस योजना का लाभ लेने की लिए कुछ पात्रता मानदंड भी पुरे करने जरुरी है जो निचे दिए गए है.
- आवेदक सिर्फ महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- उमीदवार को allotment letter submit करना होगा याने की वह cap round के जरिये ही संसथान मे एडमिशन होना चाहिए.
- Sebc category scholarship के लिए कास्ट प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
- आवेदक का एडमिशन सिर्फ government या फिर गवर्नमेंट द्वारा approved institute मे ही admission होना जरुरी है.
- इस योजना का लाभ पाने के लिए fresh admission होना जरुरी है.
- सभी आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने पर ही आवेदक पात्र होगा.
For more details scholarship for sebc in maharashtra इस लिंक पर जाये.
इस प्रकार से उपरोक्त सभी स्कालरशिप के नियम पूर्ण करना आवश्यक है. अब समय है एसईबीसी स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि के बारे मे जानने की. because समय से पहले सभी आवेदक द्वारा आवेदन करना भी तो जरुरी है.
SEBC Caste Scholarship Last Date क्या है.
यह दोनों ही छात्रवृत्ती पाने के लिए candidates को उपरोक्त प्रक्रिया के जरिये नया पंजीकरण करना जरुरी है. जब आवेदक एसईबीसी स्कॉलरशिप योजनाओ के लिए अप्लाई करेगा तो उन्हें वहीपर इसकी समय सीमा दिखाई देगी जो बदल भी सकती है, extend हो सकती है.
S.N. | छात्रवृत्ती योजनाओ का नाम | SEBC स्कॉलरशिप की लास्ट डेट |
1 | राजर्षी शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती योजना | Last Date Of EBC |
2 | डॉ.पंजाबराव देशमुख निर्वाह भत्ता योजना | Last Date Of DPDNBY |
यह दोनो ही कॉलेज स्कालरशिप है इसीलिए pre metric scholarship के लिए अभी तक कोई update government gr से नही दिया गया है.
हमारे youtube channel पर इस छात्रवृत्ती के लिए आवेदन कैसे करे इसके बारे में सम्पूर्ण video upload किया गया है ज्यादा जानकारी के लिए जरुर देखे और चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे.
- जरुर पढ़े – ओबीसी स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरते है?
आशा करते है आपको कैसे अप्लाई करे एसईबीसी स्कॉलरशिप 2024 जानकारी पसंद आयी होगी. हमें बताये अगर आपको अभी भी SEBC Scholarship Application Form करने में समस्या आती होगी तो.
***
Sir , kya sebc cast vale donobhi scholarship ke liye aply kar sakte hai kya…Plz rply
kar sakate hai but preference dena hoga.
Sir please batao mera registered mobile number ghum ho gaya hai
bhai latest video dekhiye hindiedusupport channel par.
Sir please batao mera registered mobile number ghum ho gaya hai
आपको जरुरत है आधार कार्ड में एक नए मोबाइल नंबर को एनरोलमेंट सेण्टर जाकर ऐड करने की.
Sir mera mobile number kho gaya hai mujhe kya karna hoga plzz rply
after how many days redeem option for first installment appear after approval by department director
8-15 din ke bich aa jata hai.