प्रिय छात्र / पाठक, स्वागत है आपका आज की EBC Scholarship 2024-25 Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. ईबीसी छात्रवृत्ती Government Of Maharashtra द्वारा दी जानेवाली स्कॉलरशिप है. 

EBC Scholarship Online Apply Kaise Kare Step By STep

आज की पोस्ट महाराष्ट्र राज्य के छात्रो के लिए है इसीलिए पूरी पोस्ट की जानकारी EBC Scholarship 2024-25 Maharashtra छात्रो के लिए इबीसी छात्रवृत्ति के नाम से Specially बनाई गयी है.

EBC Scholarship full form.

Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna के नाम से जानेवाली यह EBC Online Form 2024-25 Scheme Economically Backward Class के General Students के लिए है जो Government Quota से Admission लेकर आते है.

EBC Scholarship 2024 मे General Students को Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna 2024-25 इस योजना के अंतर्गत Mahadbt Portal पर EBC Scholarship 2024-2025 Maharashtra Online Application करने पर 50% Tuition Fee Concession का फायदा मिलता है.

कई बार Wrong Application की वजह से ebc scholarship amount प्राप्त नहीं होती इसीलिए MahaDBT site से इसके पूरी जानकारी हासिल करे.

Ebc form for open category 2024-25.

अगर आप Govt. Institute, Government Aided Institute या किसी Govt. Approved Unaided Institute से पढाई कर रहे हैं तो आप EBC Scholarship 2024-25 Maharashtra के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ईबीसी स्कॉलरशिप सभी Architecture, (B.E.) Engineering, B. Pharmacy, Post SSC Diploma (Diploma after 10th), Post HSC Diploma D. Pharm & HMC/Surface coating, Direct Second Year Diploma Engg., Hotel Management & Category Technology, MBA, MMS, MCA, MCA Direct Second Year छात्रो के लिए बनाई गयी है.

यह Scholarship General या Open Category के छात्रों सहित Economical Backward Class छात्रो को दी जाने वाली योजना है. सिर्फ CAP students ही इस योजना के लिए eligible है.

Before Applying for Rajashri Chhatrapati Shahu Maharaj Called (EBC Scholarship Form) online भर सकते है https://mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर.

सन 2017-18 इस वर्ष से सभी Scholarship Schemes के साथ-साथ EBC SCholarship 2024-25 (Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna ) भी महाराष्ट्र सरकार ने Academic Year 2024-2025 के लिए सभी Open Category छात्रो के लिए Rajshree Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship को MahadbtMahait Portal पर Transfer करते हुए बड़े बदलाव किए हैं.

EBC Scholarship Date & Helpline ! EBC Scholarship 2024-25 Last Date.

इस आर्टिकल के माध्यम से आप EBC Scholarship 2024-25 Eligibility के साथ-साथ Economical Backward Class General Category छात्रो के लिए Economical Backward Class Scholarship Required Documents और EBC 2024-25 Online Application कैसे कर सकते है इस बारे मे जानकारी पा सकते हैं.

Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna 2024-2025 Date की बात की जाए तो ebc form last date 2024-25 ऑफिसियल अनाउंसमेंट mahadbt.maharashtra.gov.in की तरफ से नहीं अपने Log in मे ही कर दी है.

अगर आपको नही पता है तो निचे दी गयी Rajarshi Shahu Maharaj EBC Last Date check करे. सबसे पहले आगे की सभी जानकारी जानने के लिए अभी इसी पेज को Bookmark करे.

SN.EventsDates
1EBC Scholarship 2024 Application form DateCheck ebc scholarship last date
2Last date of ebc form 2024-25ईबीसी स्कॉलरशिप अंतिम तिथि
3Mahadbt ebc Support Email ID[email protected]
4Mahadbt Portal Toll Free Call Support1800-102-5311
5Biometric Device Installation Support8356916995

हमने हमारी पिछली पोस्ट मे SC/ ST/ VJDT/ NT/ OBC/ SBC छात्रो के लिए Scholarship Registration और Online Application कैसे करे इस बारे मे विस्तार से बताया है.

तथा Minority छात्र Minority Scholarship Online Apply कैसे कर सकते है इस बारे मे भी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे गयी है.

अगर आप ऊपर बताये केटेगरी मे आते है तो दी गयी लिंक की पोस्ट पर विजिट करे और Scholarship Eligibility, Scholarship Required Documents कौनसे है जानकर समय पर अप्लाई करे.

I hope हमारे सभी विजिटर्स  last date for ebc scholarship 2024-25 आने तक अपने आवेदन को forward कर लेंगे.

EBC Scholarship Eligibility 2024-25.

EBC Scholarship 2024-25 Application करने के लिए आपके पास निचे दिए गये डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तभी आप Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna 2024-25 के लिए पात्र हो सकते है.

तो चलिए जानिये कौनसे-कौनसे ebc form documents और ebc scholarship Eligibility Rajashri Shahu Maharaj 2024-25 Scholarship के लिए जरुरी है.

EBC Scholarships Eligibility.

  • अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी को इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
  • आपको न्यूनतम 60% चाहिए 12th for admission to Graduate/Post Graduate courses में प्रवेश के लिए तथा Diploma Courses Scholarship के लिए, साथ ही साथ कक्षा 10 वीं में भी 60% अंक होने जरुरी है, सबसे जरुरी बात इस योजना के लिए सिर्फ पहले तीन ही पात्र होंगे.
  • Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna के अलावा कोई भी Scholarship Schemes के लिए Application ना करे.
  • यदि उम्मीदवार दो या दो से अधिक वर्षों के लिए पूरी तरह असफल रहा है (Year Drop), तो वह छात्रवृत्ति के लिए योग्य नहीं होगा.
  • उमीदवार Maharashtra State CET Cell के Cap [Centralized Admission Process] के माध्यम से Admitted होना चाहिए.
  • उम्मीदवार महाराष्ट्र का निवास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास 60% अंक या उससे अधिक अंक होने चाहिए और Family Monthly Income 2.5 लाख से 8.0 लाख के भीतर होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार के पास centralized banking system facility वाला Aadhaar seeded bank account होना चाहिए.

Renewal Policy : 

Current year valid Income certificate and last year Marksheet होना जरुरी होगा.

Documents required for ebc scholarship | ईबीसी स्कॉलरशिप के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?.

जब तक संपूर्ण आवेदन फॉर्म राजर्श्री छत्रपती शाहू महाराज स्कॉलरशिप फॉर्म hard copy निचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेज के साथ अपने college office मे आवेदक जमा नही करेंगे वह ईबीसी योजना का लाभ नही ले पाएंगे.

सर्टिफिकेट लिस्ट

  • Last Year Leaving Certificate.
  • SSC / HSC Marksheets Principal or Self Attested xerox copy.
  • Last year Marksheet Attested xerox copy.
  • GAP Certificate/Gap Affidavit (If Applicable).

बाहरी दस्तावेज 

संस्थान और बैंक संभंधि दस्तावेज 

  • Fee Receipt (Contact Institute).
  • Family Beneficiary Certificate.
  • Bank Passbook front Page copy With Printed IFSC Code.
  • Aadhaar Card To Bank Account Number Link Bank Slip.

EBC Scholarship 2024 Online Application?

EBC Scholarship 2024-25 Online Application करने के लिए पहले आपको Mahadbt Website पर Scholarship New Account याने की नया रजिस्ट्रेशन बनाना होगा जिससे Scholarship Login कर सकते है.

Mahadbt New Registration कैसे करे इस लिंक को ओपन करे और दी गयी जानकारी अनुसार रजिस्ट्रेशन करके User ID और Password बनाये.

एक बार जब आप Successfully Login Id और पासवर्ड बना लेते है उसके बाद निचे दी गयी जानकारी अनुसार स्टेप बाय स्टेप EBC Scholarship 2024-25 के लिए अप्लाई करे.

ध्यान रहे प्रक्रिया के पूर्ण  होने के बाद ही करे download ebc scholarship application form को और submit करे अपने institution मे.

Process ebc scholarship for open category 2024.

स्टेप सभी यहाँ पर हमने Mention की है. आपको सिर्फ Apply करना है सही Process बिलकुल भी Hard नहीं है.

  • mahadbt.maharashtra.gov.in पर लॉग इन करे.
  • निचे दी गयी इमेज अनुसार राईट साइड पर जाये.
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship EBC Scholarship
  • User Id दर्ज करे.
  • Password इंटर करिए.
  • कैप्चा कोड दर्ज करे.
  • Login Here पर क्लिक करे.

ऊपर दिए गए पॉइंट्स अनुसार एक बार Successfully Scholarship Login होने पर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Submit करे अपनी Profile Details.

  • लॉग इन होने के बाद निचे दी गयी विंडो के इमेज अनुसार लेफ्ट साइड मे Profile पर क्लिक करे.
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद पूरी EBC Scholarship Details मे Profile Details भरिये.
  • प्रोफाइल डिटेल्स भरने के बाद अब आरी आती है Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship ebc Scheme Apply करने की.
  • अब All Schemes पर क्लिक करिए.
EBC-Scholarship-Scheme-Selection-Rajarshi-Shahu-Maharaj-Scholarship-Scheme
  1. All Scheme पर क्लिक करने के बाद अब Department मे से सही डिपार्टमेंट चुनिए.
  2. जैसे Director Of Technical Education आदि.
  3. अब Schemes Name से Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna(EBC) इस योजना का चुनाव कीजिये.
  4. Search पर क्लिक करके आगे चले.

Additional Information

  • Search पर क्लिक करते ही सही योजना आपके सामने आ जाएगी.
  • योजना के बिच के Take Action के निचे दिए गए Apply बटन पर क्लिक करे.
  • Is this a Renewal Application? इसमे “No” करे इस वर्ष के लिए.
  • Do you avail any scholarship / stipend ? मे “No” सिलेक्ट करना है.
  • Your number of beneficiary in family ? मे सही चुनाव कीजिये.
EBC-Scholarship-Documents-Uploading-Procedure
  • Upload undertaking form for ebc scholarship form that same year not more than two beneficiary in family इस ऑप्शन मे Family beneficiary form for ebc certificate Upload कीजिये.
  • Is taking benefit of TFWS (Tuition Fee Waiver Scheme)? मे “No” चुनिए.
  • अगर “Yes” चुनेंगे तो आप EBC Scholarship Form 2024-25 के लिए पात्र नहीं होंगे यह ध्यान रखे.
  • Save पर क्लिक करिए.

Accept Terms.

  • यह अंतिम स्टेप है जैसे ही आप Save पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह की विंडो खुलेगी.
  • चेक बॉक्स पर Tick करके Terms & Conditions मान्य कीजिये.
EBC-Scholarship-Form-Process-Rajarshi-Shahu-Maharaj-Scholarship-Procedure
  • Submit बटन पर क्लिक करिए.

इस प्रकार से हर आवेदक आराम से EBC Scholarship Application 2024 Online Submit कर सकते है.

Submit बटन पर क्लिक करते ही निचे दिए गए इमेज के अनुसार आपका Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship Form सबमिट हो गया है इस तरह की विंडो शो करेगी.

EBC Scholarship Form Submission Online Steps

देखा है ना आसान सिर्फ 6 स्टेप्स की जानकारी Application Details, Course Applied, Education Details, Address Details, Hostel Details और Submission आपको भरनी है.

Congratulations आपने Successfully EBC Schoarship 2024 Online Application भर लिया है.

आगे की information के लिए अपने कॉलेज/ इंस्टिट्यूट से संपर्क करे और Application सबमिट करे.

EBC Scholarship 2023-24 Sanctioned List कैसे चेक करे?

सभी छात्र जिन्होंने Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna 2022-23 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन किया था वह सभी अपने लॉग इन के जरिये Approved Application मे अपना नाम चेक कर सकते है.

अगर सही समय पर  redeem किया है तो Sanctioned list में आपका नाम होगा तो आपके खाते में यह अमाउंट ट्रान्सफर की जा चुकी है.

अगर किसी छात्र का नाम इस लिस्ट में नहीं है तो वह उमीदवार EBC Scholarship 2022-23 के लिए Eligible नहीं है. 

अगर आपको किसी मे जानकारी मे दिक्कत आये तो सीधे हमसे कमेंट के माध्यम से और Mahadbt Support से ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करके तथा DTE Maharashtra से EBC 2024-25 Application Related संपर्क कर सकते है.

Mahadbt Helpline Number.

022-49150800. किसी भी query या problem solution के लिए आवेदक Grievance का सहारा ले सकता है.

DTE Maharashtra Address:

Directorate Of Technical Education ,Maharashtra State, Mumbai
3, Mahapalika Marg,Post Box No.1967,Opp Metro Cinema,Mumbai 400001.

Contact No. for DTE Administrative Queries :

Phone No: 022-30233484/479
E-mail Id: –

Contact No. for DTE Technical issues :

Phone No: 022-30233438
E-mail id : – [email protected]

ईबीसी स्कॉलरशिप योजना के बारे मे पूछे गए सवाल.
  1. EBC छात्रवृत्ति योजना के लिए कौनसा प्रवर्ग लागू होता है?

    ईबीसी छात्रवृत्ती योजना के लिए सिर्फ वही आवेदक लाभ ले सकता है जिनका admission centralized admission process याने की cap round के जरिये प्रवेश पाने वाले Open Candidates और ऊपर दीये गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उमीदवार पात्र है.

  2. क्या ओबीसी छात्र ईबीसी के लिए आवेदन कर सकता है?

    बिलकुल नही because जैसा की हमने ऊपर बताया है आवेदक cap registration के समय Open केटेगरी से admitted होना चाहिए तभी वह आवेदक ईबीसी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है.

  3. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आय की सीमा क्या है?

    आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए अब आय सीमा (income limit) ६ लाख से बढाकर रुपये 8 लाख कर दी गयी है. अब वह उमीदवार भी ईबीसी छात्रवृत्ती योजना का लाभ ले सकता है जिनका वार्षिक इनकम ८ लाख या उससे कम होगा.

  4. ईबीसी और आय प्रमाण पत्र के बीच अंतर क्या है?

    बेहद अंतर है because ईबीसी यह एक स्कॉलरशिप योजना है और इनकम सर्टिफिकेट किसी particular family या individual candidates का १ आर्थिक वर्ष का इनकम कितना है यह दर्शाता है.

  5. EBC और OBC में क्या अंतर है?

    EBC और OBC के बीच आपको समजने के लिए यह सवाल यहापर लिया गया है इन दोनो अंतर यह है कि EBC का अर्थ है आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग जिसमे वह आवेदक आते है जिन लोगों की वार्षिक आय रुपये 8 लाख से कम है और वह कैप राउंड के जरिये प्रवेशित होते है.

    अब जान लेते है ओबीसी के बारे में, जो लोग ओबीसी श्रेणी के हैं उन्हें ईबीसी श्रेणी से इस लिए अलग किया जाता है क्योकि उनके पास इस जाती के लिए आरक्षण है और उन लोगो को उसके अनुसार एडमिशन, स्कॉलरशिप आदि मे लाभ दिया जाता है.

  6. ईबीसी जाति का अर्थ क्या है?

    जिन नागरिकों की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है और जो किसी भी वंचित सामाजिक श्रेणी से संबंधित नहीं हैं, जैसे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आदि तो उस आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग को ही ईबीसी जाती कहा जाता है.

आशा करते है Economical Backward Class EBC Scholarship 2024-2025 Online Apply कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपने सही से Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishyavrutti Yojna 2024-25 के लिए अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई कर दिया होगा.


महाराष्ट्र राज्य के सभी छात्रो तक Rajarshri Shahu Maharaj Scholarship Online Application कैसे करना है. Education और EBC 2024-25 Scholarship से जुडी हर नयी पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले. इस पोस्ट का पोहोचाना बहुत ही जरुरी है कृपया सभी जरूरतमंद छात्रो तक इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करे.

***