Higher Education में शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी Centralized Admission Process (Cap) के द्वारा Admitted General Students के लिए mahadbt.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर Chhatrapati Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Online Application करना आरंभ हो चुका है।
Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship यह योजना Economical Backward Class Scholarship और DTE Scholarship के नाम से भी जानी जाती है।
महाराष्ट्र सरकार ने Mahadbt Mahait Website पर Direct Benefit Transfer (DBT) सेवा शुरू की है जिसके माध्यम से लाभार्थी ‘Social Justice and Special Assistance, Tribal Development और Directorate of Higher Education, जैसे विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे Rajshree Shahu Maharaj Scholarship 2024 की जानकारी इस पोस्ट मे दी गयी है।
- > जरुर पढ़े – Mahadbt Mahait GOI Post Matric Scholarship Eligibility.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Rajarshi Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Scheme 2024-25.
डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन Social Justice and Special Assistance, Tribal Development, Directorate of Higher Education, Directorate of Technical Education, School Education and Sports, VJNT,OBC and SBC Welfare, Directorate of Medical Education and Research, आदि यह लाभ पात्र लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे प्राप्त होता है।
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Eligibility, Sanctioned Criteria & Required Documents की जानकारी नीचे दी गई है। यह जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े उसके बाद ही आवेदन भरने की तरफ कदम बढ़ाए।
राजश्री छत्रपती शाहु महाराज स्कॉलरशिप को ही EBC Scholarship कहा जाता है। यह दोनों Scholarship Schemes भलेही दो अलग नामो से जानी जाती हो लेकिन है यह एकही स्कॉलरशिप योजना।
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Login 2024.
जैसा कि हमने ऊपर बताया है राजश्री छत्रपती शाहू महाराज स्कॉलरशिप को ही EBC Sheme कहते है। EBC Scholarship Benefits क्या है यह आपको जानना आवश्यक है तभी इसका फायदा लिया जा सकता है। Ebc maharashtra मे कैसे प्रसारित होती है यह जानकारी पता होना आवश्यक है।
Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulk Shishvrutti Scheme की शुरुवात कैसे होती है और इसके लाभ कैसे दिए जाते इसका Short Workflow नीचे दिये गये है।
MahaDBT Aaple Sarkar Scholarship Form Process.
- Step 1: Online Application – The Citizen applies for a benefit via Direct Benefit Transfer(DBT) Portal.
- Step 2: Scrutiny- The application process for scrutiny.
- Step 3: Allotment – After Scrutiny sent for allotment.
- Step 4: Disbursement – At this stage, the benefit is received in the Aadhaar link bank account of the respective beneficiary.
कुछ छात्रों को Rajashree Shahu Maharaj Scholarship Application Dates के बारे में भी जानकारी नही होती कि आखिर कब तक EBC Scholarship Scheme 2024 Form भरे जानेवाले है। जान लीजिए कि राजर्षि छत्रपती शाहु महाराज स्कॉलरशिप लास्ट डेट क्या है।
Events Name | Important Dates |
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Scheme Starting Date | 01/09/2024 |
Ebc online form 2024-25 last date | See Date |
Mahadbt Mahait Support Email ID | – |
Mahadbtmahait Toll-Free Call Support | 02249150800 |
Biometric Device Installation Support | – |
जिस छात्रव्रुत्ती लाभ का पता Beneficiary को नही होगा वह आवेदन कैसे करेगा या फिर करेगा भी तो वह बिना जानकारी प्राप्त किये गलत राजश्री शाहु महाराज स्कॉलरशिप आवेदन भरेगा यह पक्का है। तो चलिए जान लीजिए इसकी EBC Rules क्या रखी गई है।
Rajashri Shahu Maharaj Scholarship Eligibility 2024-2025.
इबीसी छात्रव्रुत्ती पाने के लिये जो Eligibility Criteria रखा गया है वह आसान भाषा मे समझाने का प्रयास नीचे किया गया है। अगर नीचे दिए गए सभी क्राइटेरिया में कोई सही पाया जाता है तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
महाराष्ट्र राज्य शासन के Maharashtra Gov Gr 7 अक्टूबर 2017 और 31 मार्च 2018 के अनुसार Rajashri Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria रखा गया है।
राजश्री शाहू महाराज स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड.
- Income Certificate 8 lakh के अंदर होना चाहिए।
- सालाना इनकम सर्टिफिकेट Tahsildar Autorized ही होना जरूरी है।
- Government Resolution के अनुसार पहले 2 बच्चे (Beneficiaries) ही EBC 2024 Scholarship के लिये Eligible रहेंगे।
- Courses from GR 07/10/17 (Director Of Higher Education Courses के छात्र ही Rajashri Chatrapati Shahu Maharaj Scholarship Online Apply कर सकते है।
- लाभार्थियों के पास महाराष्ट्र का Domicile Certificate होना जरूरी है।
- Applicant कोई अन्य और स्कॉलरशिप लाभ नही ले सकता या Regular course के लिए लिया हुआ नही होना चाहिए।
- काम से कम 50 % Attendance previous semester (Exception for fresh admitted in College) होना चाहिए।
- Running Course Duration से पहले 2 Years से ज्यादा Education Gap नही होना चाहिए।
- सिर्फ Maharashtra State और Karnataka State Border (सिर्फ Belgaum जिल्हे के लिए) Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Application Online दिया गया है। अन्य छात्र आवेदन नही कर सकते जो इनमे नही आते है।
- इससे पहले की EBC Last Date 2024-25 जाए आवेदन forward करना जरुरी है.
इस प्रकार से जी छात्र ऊपर दी गई एलिजिबिलिटी क्रेटिरिया में आता है वही इस योजना के लिए पात्र होगा। क्लजो उमीदवार इसमे नही आएगा उसका आवेदन बिना कोई सूचना दिए Reject कर दिया जाता है।
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Benefits.
डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के अंतर्गत आनेवाले सभी Professional and Technical course (Diploma / Graduation / Post Graduation Degree Courses के लिए प्रवेशित छात्रों को (Deemed University and Private university को छोड़कर) 50 % of Tuition Fees और 50 % of Exam Fee बेनिफिट मिल सकते है।
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship MahaDBT EBC Required Documents 2024.
EBC Scholarship Online Application 2024-25 करने से पहले सभी पात्र उमीदवार नीचे दिए गए Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Required Documents एप्लीकेशन के साथ Submit और Upload करे।
- Leaving Certificate 2024।
- Nationality Certificate अगर छात्र के एल सी पर Indian लिखा ना हो तो।
- Up to 8 Lakh Annual income Certificate जो Tahsildar द्वारा जारी किया गया हो।
- आधार कार्ड।
- Family Declaration Certificate दो बच्चो (two children’s) के बारे में Download Here।
- Nationalized Bank Passbook Xerox।
- Aadhaar को बैंक Account Link से जोड़ी हुई रिसीप्ट।
- Maharashtra Domicile certificate.
- Attendance Certificate with 50 % percentage from Concern College.
- Exam Fees Receipt.
- Previous Year Marksheet.
- Centralized Admission Process Related document. (Cap Allotment Letter).
- अगर Educational Gap है तो Gap Certificate Document।
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Online Form 2024 कैसे भरते है.
Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship 2024-25 Online Form कैसे भरते है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। पात्र उमीदवार EBC Scholarship Last Date निकलने से पहले अपना आवेदन सबमिट और कन्फर्म करे।
How to apply for Rajarshi shahu maharaj scholarship ebc.
- सबसे पहले Rajarshi shahu maharaj scholarship official website पर विजिट कीजिये।
- New Applicant Registration पर Click करिये।
- Do You Have Aadhaar Number? में Yes कीजिये।
- Enter the Aadhaar Number (UID) में एप्लिकेंट का आधार कार्ड नंबर दर्ज कीजिये।
- Choose Authentication Type में OTP सेलेक्ट करना है।
- आगे Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Ok करिये pop up window जो दिखेगी।
- Verify Otp करना है।
जैसे ही आप Verify OTP करेंगे आगे आपकी Aadhaar Profile खुलेगी।
Rajarshi shahu maharaj scholarship for open category Registration.
- नया User Name लिखिए जैसे MyUser@34652।
- Email Id दर्ज करके Verify करे।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।
- कैप्चा कोड लिखिए।
- Register पर क्लिक कर अपनी प्रोफाइल बनाइये।
इस प्रकार से राजर्षी छत्रपती शाहु महाराज स्कॉलरशिप न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद नीचे दी गई Process कीजिये।
Rajarshi chhatrapati shahu maharaj scholarship Login.
- Mahadbt Mahait Login कीजिये।
- Director Of Technical Education Department के अंदर Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna (EBC) पर क्लिक कीजिए।
- Personal Information Fill करिये.
- Address Information भरिये.
- Other Information इंटर करना है.
- Qualification Information और Hostel Details पूरी भरे.
- Course Information पूरी इंटर करे.
- अंतिम स्टेप मे Required EBC Scholarship Form Documents Upload कीजिये.
- EBC Familiy Declaration Certificate Upload कीजिये.
- EBC Online Application Form भरकर आगे अपने कॉलेज लेवल पर फॉरवर्ड कर दीजिए।
इस प्रकार से पात्र छात्र अपना Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship 2024-2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते है। Rajashri Shahu Maharaj Scholarship Yojna Online Application करने की जानकारी आप हमारे HindiEduSupport चैनल पर भी या निचे दिए गए ebc form 2024-25 के माध्यम से जान सकते है.
चलिए एसे भी कही सवाल राजर्षी शाहू महाराज ऐबक स्कॉलरशिप के बारे मे छात्रो द्वारा पूछे जाते है जो basic तो होते है but जल्दी समज मे नहीं आते है.
EBC Scholarship Online Form 2024-2025 कैसे भरें.
यह और भी आसान है becuase हमने ऊपर भी किस प्रकार से ebc mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर online apply की जाती है इसकी जानकारी दी है.
- पहले पंजीकरण करे,
- क्या आपके पास आधार नंबर है या नहीं वह चुने,
- आधार या non aadhar registration करने की प्रक्रिया भी है.
- aadhaar के लिए otp verify करे,
- Non aadhaar होने पर bio metric का सहारा ले,
- राजश्री शाहू महाराज योजना लागु करे,
- अपनी पूरी profile को भरना है,
- सभी EBC के लिए आवश्यक दस्तावेज़ upload करे,
- अंत मे आवेदन submit करना है.
तो यह ऊपर दिए गए शॉर्टकट steps है जिनसे गुजरकर पूरा आवेदन भरा जाता है.
ईबीसी छात्रवृत्ती के बारे मे आवेदक द्वारा अक्सर पूछे गए सवाल.
इस नाम से अनेको स्कॉलर शिप योजनाये होने से आवेदन के लिए काफी Problems और mistakes देखने को मिलते है इसी लिए आपसे अनुरोध है की पूरी जानकारी पढ़े.
कौन हैं ईबीसी के छात्र जो इस योजना के लिए पात्र है?
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग शब्द तो आपने सुना ही होगा, अगर नहीं तो जान लीजिये पहली बार 2014-15 में इसका इस्तेमाल किया जाने लगा. पहली बार ईबीसी छात्रों के लिए एक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति लाभ देने का फैसला किया गया.
जो आवेदक और उनके परिवार की वार्षिक income (आय) रुपये 8 लाख से कम प्रतिवर्ष को होगी और general category से होंगे उन्ही को आर्थिक रूप से पिछड़ा (ईबीसी) के रूप में माना जाता है.सामान्य जाती श्रेणी (general category) क्या है?
Wikipedia की जानकारी के अनुसार अगड़ी जाति (सामान्य वर्ग के रूप में संदर्भित) यह भारत में एक शब्द है जिसका उपयोग सामाजिक समूहों को denot करने के लिए किया जाता है जो भारत सरकार द्वारा संचालित आरक्षण लाभ और अन्य सकारात्मक कार्य योजनाओं के लिए अर्हता प्राप्त नहीं करते हैं.
यह अगड़ी जातियां लगभग भारत की जनसख्या के 25% जनसंख्या का गठन करती हैं, जो क्षेत्र के हिसाब से अक्सर बदलती रहती हैं.
ईबीसी छात्रवृत्ती के लिए आय सीमा क्या है?
महाराष्ट्र सरकार के एक नया gr जारी किया है जिसमे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग याने की (ईबीसी वर्ग) के लिए रुपये 8 लाख तक income limit बढ़ायी गए है. यही इससे पहले inr 6 lakh थी.
अब से, राज्य सरकार उन सभी छात्रों के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए राजर्श्री शाहू महाराज स्कॉलरशिप के रूप मे 50% प्रतिशत शिक्षण शुल्क लाभ का भुगतान dbt द्वारा करेगी जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख रुपये या फिर उससे कम है.
मैं ईबीसी छात्रवृत्ती 2023 योजना के लिए आवेदन कैसे करूं?
राजर्षी शाहू महाराज छात्रवृत्ती योजना आवेदन करने के लिए online mode का इस्तेमाल करना होगा because अभी सभी Maharashtra govt.schemes direct benefit transfer द्वारा disbursed होती है.
क्या ओबीसी छात्र ईबीसी फॉर्म के लिए आवेदन कर सकता है?
ईबीसी scholarship के लिए कौन आवेदन कर सकता है जान लीजिये because पात्रता मानदंड पर पहले ध्यान दे. जैसे 8 लाख रुपये से ज्यादा वार्षिक आय वाले आवेदक और जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जैसे किसी भी वंचित सामाजिक श्रेणी से संबंधित नहीं हैं, या फिर जिन्हे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया हो वह ईबीसी छात्रव्रुत्ती योजना के लिए पात्र नहीं है.
Rajarshi shahu maharaj scholarship amount for open category कितनी मिलेगी?
Tuition Fees के 50 % और Exam Fee के लिए 50 % का फायदा EBC scholarships के लिए मिल सकते है।
Rajarshi shahu maharaj scholarship in Marathi जानकारी चाहिए.
यदि आपको open student scholarship marathi में राजर्षी शाहू महाराज स्कॉलरशिप की जानकारी चाहिए तो मिल जाएगी.
Rajarshi shahu maharaj scholarship for sc students जानकारी चाहिए.
SC Students के लिए भी यह योजना होती है इसी लिए आपको छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज स्कॉलरशिप एससी स्टूडेंट्स यह वाला post पढना चाहिए.
आशा करते है सभी पाठक, छात्र और गुरुजन वर्ग के लिए Rajarshi Shahu Maharaj Scholarship Online Application 2024-2025 कैसे करते है पसंद आई होगी। EBC Scholarship 2024 Latest Update अपने ईमेल पर पाने के लिए HindiMePadhe वेबसाइट को Subscribe करे। Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship 2024 की जानकारी सभी छात्रों तक पहुचाने के लिए Social Media में जरूर शेेेयर करे।
Sir,
Mai abhi 12th commerce me hu, after 12th mai CA Karne ja raha hu, to KYA IS SCHOLARSHIP SE MERI 50% EXAM FEES AND TUSION FEES LESS HO SAKTI HAI?
If student have continuously 2 years of gap in running course. Is this student eligible for EBC (rajashri Chhatrapati shahu maharaj shikshan shulk shishyavrutti yojana)
No, if drop to drop available continued candidates are un-eligible.
Current Year EBC application cant be edited.
Last month A message that – Your application is approved but payment cannot be processed due to this reason Applicant Aadhaar Not Verified. Please guide me what to do?
Kya aapne npci mapping check kiya hai? ek bar adhar ki website se check kijiye.