लोगो के मन में कई अलग-अलग सवाल है जैसे How to create caste certificate, घर बैठे मै बिना कई जाए जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, यही पर सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना है क्या यह संभव है, How to Apply for Caste Certificate, हिंदी मे पूछेंगे तो जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करें वही अंग्रेजी मे पूछो तो Make caste certification online, तुरंत ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाये यह है.

Caste Certificate Online Apply Kaise Karate Hai

आप आ चुके है Caste Certificate Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट बनाने की कोई वेबसाइट नही है? क्या आप जानते है कास्ट प्रमाणपत्र कैसे बनाया जा सकता है?

कास्ट सर्टिफिकेट का महत्व.

जाती प्रमाणपत्र का क्या importance है यह एक general category के candidates से पूछो तो आपको पता चल पायेगा यह कितना जरुरी दस्तावेज है आरक्षण के लिए. क्या आप जानते है कितने दिन मे कास्ट अप्लाई करने पर आपको जाती प्रमाणपत्र मिल सकता है? अगर नही तो आप आज के आर्टिकल की मदत से पूरी जानकारी पा सकते है. अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.

कास्ट सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करते है? caste certificates बनवाना एक ही जगह से बनाओ एसा कुछ नहीं है. जहा मर्जी बनवाइए लेकिन अपने District (तालुका) लेवल से बनवाना जरुरी होता है. इस आर्टिकल मे हम आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दे रहे है.

इन डाक्यूमेंट्स की मदत से SC, ST, OBC, VJNT, SBC और SBC मे आनेवाले सभी जरूरतमंद लोगो को कास्ट सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकता है. जब जाती प्रमाणपत्र मिल जाता है तो उनके केटेगरी के हिसाब से भी उसका नामकरण कर दिया जाता है जैसे obc certificate, sc सर्टिफिकेट आदि.

विशेष मामले में कुछ Extra Documents required है. जैसे कि अगर आप Other State से Migrate कर रहे हैं या आपने धर्म परिवर्तन किया है, या फिर आप Married Women हैं.

Caste Certificate Importance.

जिस तरह से पिछली पोस्ट मे Income Certificate की Importance बताई थी उसी प्रकार से जाती प्रमाणपत्र उससे कई ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. Validity Pramanpatra निकालने के लिए भी कास्ट प्रमाणपत्र बेहद आवश्यक होता है बिना Caste Certificate Check किये आप वैलिडिटी सर्टिफिकेट पा नही सकते. 

हर राज्य की सरकारे छात्रो के Admission के लिए, छात्रो की Scholarships के लिए, Elections के समय कास्ट वैलिडिटी के लिए, नागरिको के लिए रोजगार और विभिन्न प्रकार की योजनाएं के लिए Caste Certificate Apply करने वाले सभी उम्मीदवारों को कास्ट सर्टिफिकेट प्रधान करती है.

ध्यान रहे इसका मतलब यह बिलकुल नही है की किसीको भी कास्ट प्रधान करती है, बल्कि आपको निचे दिए गए सभी Caste Certificate Required Documents प्रूफ के तौर पर जोड़ने होते है.

क्या आपको पता है कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ई ऑनलाइन टूल या वेबसाइट पर Caste cert. issuing Authority सभी को ऑप्शन प्रोवाइड कराती है पर इसकी जानकारी बहुत कम लोगो को होती है.

कास्ट प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाना है तो बनेगा?

आप अगर इन्टरनेट पर कास्ट ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे मे सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट आपको बेहद काम की साबीत होगी इसमें कोई शक नही. जब चाहो तब Caste Certificate Status Online चेक कर सकते है.

आप दो तरीके से कास्ट सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. एसा नही है की किसी भी तरीके मे ज्यादा समय लगेगा बल्कि जितना समय आपको जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन Application Form भरने पर कास्ट प्रमाणपत्र प्राप्त होता है, उससे भी कम समय मे आप ऑफलाइन प्राप्त भी कर सकते है.

तो क्या आप जानना चाहते है Caste Cert. Application कैसे और कहा करते है? क्या आप जानना चाहते है जाती प्रमाणपत्र के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौनसे है? जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया कौनसी हैincome certificate form in hindi download कैसे करे तथा jati praman patra ke liye document कौनसे लगते है?

जाती प्रमाणपत्र के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स.

जाती प्रमाणपत्र के लिए निचे दिए गए सभी दस्तावेजो को पहले एकत्रित करे उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की तरफ बढे. जब तक पुरे डाक्यूमेंट्स कास्ट सर्टिफिकेट के लिए रेडी नहीं होंगे अप्लाई न करे.

  • School Living Certificate या फिर Birth Certificate.
  • aadhaar card /
  • Ration card.
  • Electricity / water bill कोई भी एक.
  • Voters card / electoral roll कोई भी एक.
  • Proof Of Residence.
  • Passport Photos.
  • Affidavit.
  • जाती प्रूफ Self या फिर Blood Relation कोई भी.
  • Caste Certificate Application Form.

> Read – Mahadbt Institute Login Se Scholarship Form Reject Kaise Kare.

Caste Certificate कौन-कौनसे कास्ट को दिए जाते है?

कास्ट सर्टिफिकेट निचे दिए गए सभी कास्ट / नागरिको को दिया जाता है जो ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स Caste Certificate Issuing Authority के सामने Provide करते है.

  • SC- Scheduled कास्ट.
  • ST- Scheduled Tribes.
  • NT – Nomadic Tribes.
  • VJ – Vimukta Jati.
  • OBC – Other Backward Class.
  • SBC – Special Backward Class.
  • SBC – Maratha Caste Certificate.
जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है?
  1. अपने राज्य सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करिए. (स्टेप्स समजने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए Online Application. )
  2. नया खाता (लॉग इन) बनाइये.
  3. लॉग इन होने पर सर्च कीजिये कास्ट सर्टिफिकेट.
  4. ड्राप डाउन मे से Caste Certificate पर क्लिक कीजिये.
  5. Personal details भरिये.
  6. Adress details की जानकारी भरिये.
  7. Contact details सही सही भरिये.
  8. Father’s Details/ Blood relative’s और उनकी कास्ट सर्टिफिकेट Details भरिये.
  9. Local Reference की जानकारी भरिये.
  10. Other जानकारी भरिये अगर दुसरे राज्य या जिल्हे से Migrated है तो.
  11. Caste Verification online पेमेंट कीजिये.
  12. २१ दिन के अन्दर आप Caste Certificate Online Download कर सकते है.
कास्ट सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे बनाये?
  1. अपने पास के Tehsil Office / Setu Eseva Kendra मे विजिट कीजिये.
  2. Caste Application Form प्राप्त कीजिये या फिर jati praman patra form download online करिए.
  3. jati praman patra online form download किया है तो ध्यान से भरिये.
  4. पासपोर्ट फोटो लगाइए.
  5. कास्ट डिटेल्स और बाकि जानकारी भरिये.
  6. Self Declaration / Affidavit बनाइये.
  7. ऊपर दिए गए सभी Required Documents जोडीये.
  8. कास्ट सर्टिफिकेट पेमेंट काउंटर पर भरिये.
  9. Caste Acknowledgement Slip प्राप्त करिए.
  10. दिए गए समय पर अपना कास्ट सर्टिफिकेट प्राप्त करिए.

इस प्रकार से अब आप जान चुके होंगे की जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है तथा ऑफलाइन कास्ट सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है. ध्यान रहे जाति प्रमाण पत्र और कास्ट वैलिडिटी एक समान नहीं हैं. कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए Validity Online कैसे बनाये यह पोस्ट अवश्य पढ़िए.

ऊपर विडिओ मे बताया गया है caste certificate online maharashtra, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्य से कैसे बनाये. जाती प्रमाणपत्र कैसे बनाये, कास्ट सर्टिफिकेट के लिए डाक्यूमेंट्स कौनसे लगेंगे, कितने दिन मे jaati pramanpatra मिलेगा, कास्ट सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी Caste Certificate Video In Hindi मे दिया गया जो हमारे ऑफिसियल चैनल HindiEduSupport पर मिलेगा.

आशा करते है Online Caste Certificate Application कैसे करे यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. अगर आपको Education Related कोई समस्या हो जिसे आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो स्वागत है आपका, आपको जो भी समस्या हो वह कमेंट के माध्यम से शेयर करिए जल्द ही हम आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

जाती प्रमाणपत्र के बारे मे जरुरी.

हम जानते है की अब आपको कोई भी पूछे की jati praman patra ke liye kya kya chahiye तो आपका जवाब तुरंत हाजिर होगा.jati praman patra document फटाक से बता दीजिये.और उनके मन मे उठाने वाले सवाल aay praman patra kaise banaye वही रोक दीजिये. caste certificate rajasthan, caste certificate bihar, caste certificate up या maharashtra कही का भी क्यो न हो बस इसी तरह से बनाये जाते है.

> जरुर पढ़े – EWS क्या है और यह प्रमाणपत्र कैसे बनाते है?
> Read – Shalarth Login Me New Employee Attach- Detach Kaise Kare
> अवश्य पढ़े – मराठा जाती प्रमाणपत्र कैसे बनाये पूरी जानकारी.
> Read – डोमिसाइल प्रमाणपत्र क्या है और यह कैसे बनाया जाता है.

इसीप्रकार की जाती प्रमाणपत्र कैसे बनता है? कास्ट सर्टिफिकेट जरुरी डाक्यूमेंट्स कौनसे? है और क्या Caste Certificate Online बनाया जा सकता है? यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इस तरह की apply for caste certificate की तरह महत्वपूर्ण जानकारी के आर्टिकल्स को अगर आप गवाना नही चाहते है तो जल्दी से ब्लॉग को सब्सक्राइब करिए और हा भाई इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूलिए.

***