प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Dr.Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance Online Apply Kaise Kare इस पोस्ट पर.

क्या आप Dr Panjabrao Deshmukh Scholarship 2024-25 Online Application करने की सोच रहे है?

क्या आप यही सोच रहे है की इस Dr. Panjabrao Deshmukh Nirvah Bhatta Yojna Scheme के लिए Online Application, Benefits & Eligibility क्या है यह सोच रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है.

Dr Panjabrao Deshmukh Scholarship Scheme Guide

Dr. Panjabrao Deshmukh Vasatigruh Nirvah Bhatta Yojna यह सरकार द्वारा निर्धारित mahadbt.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर Government, Government Funded और Non-affiliated Colleges / Polytechnics Students के लिए चलायी गए एक योजना है.

जिनके छात्रों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाता है, एक मामूली किसान या जिनके माता-पिता पंजीकृत मजदूर हैं.

Dr.Punjabrao Deshmukh Scholarships Yojna Benefits.

Dr.Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance के तहत आपको इस स्कीम को अप्लाई करने के बादसमय अनुसार मेट्रो शहर मे पढ़ने वाले छात्र जैसे मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर जैसे शहरों मे पढ़ने वाले छात्रो को Monthly 3000/- तक Scholarship मिलेगी और Other Cities मे पढ़ने वाले छात्रो को 2000/- तक Scholarship मिल सकती है. शैक्षणिक वर्ष की छुट्टियों को छोड़कर शेष 10 महीनों के लिए फायदा मिलता है.

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए Benefits ध्यानसे पढ़े जो डॉक्टर पंजाबराव देशमुख वसतिगृह निर्वाह भत्ता योजना मे पात्र छात्रो को दिया जाता है.

डॉ पंजाबराव देशमुख योजना के लाभ.

  • पंजीकृत लेबर / अल्पभूधारक (सीमांत भूमि धारक) के बच्चे के लिए, MMRDA / PMRDA / Aurangabad City / Nagpur City मे पढने वाले Candidates के लिए लाभ – Rs.30,000/- for 10 months.
  • अन्य क्षेत्र में संस्थान के लिए 10 महीने के लिए रु 20,000/- तक का लाभ.
  • वार्षिक परिवार के लिए 8 लाख तक की आय – For institute in MMRDA / PMRDA/ Aurangabad City / Nagpur City मे पढाई करने वाले उमिद्वारो के लिए लाभ – Rs.10,000/- for 10 months.
  • उपरोक्त संस्थान के अलावा अन्य क्षेत्र में संस्थान के लिए 10 महीने के लिए रु. 8000 /- तक का लाभ.

Dr.Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance Scheme का फायदा लेने के लिए आपको Mahadbt Website New Registration करना जरुरी है और Scholarship Login करके इस Scheme के लिए अप्लाई करना जरुरी है. Mahadbt Portal  पर Online Application समय पर अप्लाई करना होगा.

अगर आप सोच रहे है की Dr Panjabrao Deshmukh Hostel Allowance Scheme के लिए Required Documents और Eligibility क्या है तो निचे पढ़िए.

Dr. Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance Required Documents.

महाराष्ट्र राज्य के सभी Private Unaided, Professional Education Institutes / Polytechnics (Private Autonomous/ Without Self Finance Institutes) और Govt. Aided & Government Unaided Institutes/Government Autonomous Universities Professional Institutes मे Cap Round Admitted Students Panjabrao Deshmukh Hostel Scholarship योजना के लिए Mahadbt Mahait Website पर एप्लीकेशन कर सकते है.

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ती योजना ख़ास कर गरीब किसानों और उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा और भविष्य की रक्षा के लिए अपने आवास से दूर किसी सरकारी या गैर सरकारी छात्रावास मे रहने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला डॉ.पंजाबराव देशमुख योजना का लाभ है.

पंजाबराव देशमुख हॉस्टल अलाउंस पहले सिमित और गरीब किसानो के खेती करने वाले गरीब परिवार के बच्चों पर केंद्रित थी, लेकिन बाद में इस योजना में बदलाव करते हुए पुर राज्य में छात्रावास मे रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चो को भी डॉ पंजाबराव देशमुख स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाने लगा.

Dr.Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance के लिए निचे दिए गए सभी Documents Necessary है जो आपके पास होना आवश्यक है.

Dr.Panjabrao Deshmukh Scholarships Documents List.

डॉ पंजाबराव देशमुख हॉस्टल योजना आवेदन के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेज आपको application form के साथ submit करने होंगे जो निचे दिए गए है.

डॉ पंजाबराव देशमुख स्कॉलरशिप योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स.

  • Leaving Certificate Zerox.
  • 10th मार्कशीट..
  • 12th वर्ग की मार्कशीट.
  • पिछली क्लास की मार्क शीट.
  • इनकम सर्टिफिकेट.
  • Domicile Certificate.
  • आधार कार्ड.
  • Fee Receipt.
  • राष्ट्रीयकृत बैंक खाते का पासबुक.
  • Bank To Aadhar Link Receipt.
  • Register Labor Certificate / Alpabhudharak Certificate (सीमित भूमि धारक) अल्पबुधारक या पंजीकृत श्रमिक का परिवार नहीं होने की स्थिति में परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र)
  • अंडरटेकिंग “वर्तमान वर्ष में, परिवार से 2 से अधिक लाभार्थी नहीं” इस बारे मे.
  • कैप राउंड अलॉटमेंट लेटर.
  • बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रमाण.
  • छात्रावास के दस्तावेज (निजी छात्रावास या पेइंग गेस्ट के मामले में, मालिक के साथ समझौते (agreement) की आवश्यकता होगी.
  • Hostell Allowance Affidavit. (Download Here).

उपरोक्त सभी दस्तावेज के अलावा डॉ पंजाबराव देशमुख छात्रावास योजना ऑनलाइन फॉर्म जरुर submit करे. अभी के लिए इस योजना की अंतिम तिथि कुछ इस प्रकार है.

Dr Punjabrao Deshmukh Scholarship Last Date 2024 – Click Here.

Dr Punjabrao Deshmukh Eligibility Criteria.

Dr.Punjabrao Deshmukh Yojna Eligibility Criteria महाराष्ट्र राज्य शासन GR Dated 07th Oct 2017, 22nd Feb 2018 , 01st March 2018 और 18th June 2018 के अनुसार बनाये गए है जो सभी के लिए लागु किये गए है.

डॉ.पंजाबराव देशमुख छात्रावास भत्ता योजना पात्रता.

  • सभी आवेदक महाराष्ट्र राज्य के कानूनी निवासी होने चाहिए.
  • आवेदक को पंजाबराव देशमुख छात्रावास योजना के लिए आवासीय प्रमाण पत्र submit करना mandatory होगा.
  • आवेदक की पुरे परिवार की कुल कमाई, एक पूरे वर्ष के लिए 2.5 लाख से रुँपये 8 लाख के भीतर होनी चाहिए. प्रत्येक आवेदकों को अपनी आय बताने हेतु अपना income certificate प्रस्तुत करना होगा.
  • जो भी आवेदक इस योजना के लिए आवेदन करन चाहते है वह उनके माता-पिता को पंजीकृत मजदूर के लिए पंजीकरण होना चाहिए.
  • यदि किसी उमीदवार माता-पिता के पास बहुत कम या बिलकुल ही खेत नहीं हैं, तो ऐसे परिवारों के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं कर सकते है किन्तु इस परिस्तिथी मे आवेदक को श्रमिक पंजीकरण और भूमि पंजीकरण प्रमाण पत्र (Labor Registration Certificate और Land Registration Certificate) एप्लीकेशन के साथ प्रस्तुत करना होगा.
  • सन 2010 के बाद Centralized Admission Process द्वारा प्रवेश लेने वाले आवेदक ही आवेदन कर सकते है, मतलब वही छात्र पात्र होंगे जो centralized admission process द्वारा प्रवेशित होकर allotment letter प्रस्तुत कर पाएंगे.
  • इस यौजना का लाभ सिर्फ वाही छात्र ले सकते है जिन्होंने professional courses या फिर technical courses के लिए admission लिया होगा.
  • किसी भी प्राइवेट संस्थानों जैसे self finance द्वारा institute level पर प्रवेश कराती हो वह इसका अनुदान पाने के पात्र नहीं होंगे.
  • आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पुरे वर्ष मे उनकी attendance कम से कम 50% या उससे ज्यादा की उपस्थिति हो.
  • डॉ पंजाबराव देशमुख हॉस्टल अलाउंस के लिए हर घर से केवल दो beneficiary  इस पंजाबराव देशमुख छात्रावास अनुदान योजना का लाभ उठा पाएंगे.
  • यह भी छात्रवृत्ती योजना के समान ही है यदि किसी आवेदक को यह अनुदान मिल रहा है, तो वह किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना के लिए फिर से उस वर्ष मे आवेदन नहीं कर पाएगा. अगर वह एसा करता है तो उन्हे छात्रवृत्ती के लिए अपनी पहली पसंद, दूसरी पसंद एसा चुनाव करना होगा.

ऊपर दिए गए सभी योजना पात्रता को आवेदक पहले check करे, after इस योजना के लिए आवेदन करने का प्रयास करे.

Dr.Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance Application Form Process.

Dr.Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance के लिए पहले आपको mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर Online Apply करने के लिए New Account बनाना होगा जिससे User id and Password बनाकर Online Scholarship अप्लाई कर सकते है.

चलिए अब जानते है इस स्कीम के लिए स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे कर सकते है.

Step 1 – Create New Registration As Per Below:- 

  1. सबसे पहले mahadbtmahait वेबसाइट पर विजिट करे.
  2. Mahadbtmahait New Registration बनाये.
  3. अब user name और password दर्ज करके लॉग इन  करे.

Dr. Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance Online Apply करने के लिए लॉग इन करने के के बाद अप्लाई कैसे करे जानने के लिए निचे दीये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 2 – Department का चुनाव करे:- 

  1. Login होने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार Scheme Information पर क्लिक करे.
  2. All Schemes पर क्लिक कीजिये.
  3. Department पर क्लिक करिए.
  4. अब Scheme Name का चुवाव करे.

Step 3 – Apply For Panjabrao Deshmukh Scheme DTE, DHE, DMER etc.:- 

यहा पर आवेदक को ध्यानपूर्वक सही department का चुनाव करना होगा. सिलेक्शन करने के बाद अपने course अनुसार सही योजना का चुनाव करे.

  • जैसे अगर आप Directorate of Medical Education and Research एडमिशन अथॉरिटी से course करते है तो वही डिपार्टमेंट का नामे और सही Dr. Punjabrao Deshmukh Vastigruh Nirvah Bhatta Yojna का selection करे.
dr panjabrao deshmukh hostel allowance
dr panjabrao deshmukh hostel allowance
  • अब  Search पर क्लिक कर आगे बढे.

Step 4 – Personal Details & Other Profile Details भरिये.:- 

  • अपनी Profile मे Applicant Details और Personal Information आदि जानकारी भरे.
  • Income Certificate Information दर्ज करे और Original Income Certificate अपलोड करे.
  • Personal Eligibility Details इंटर करे.
  • Caste Details को सही सही भरिये और Original Caste Certificate अपलोड करे.
  • Permanent Address और Parents/ Guardians Information Fill करे.
  • Save & Next पर क्लिक करे.

अंतिम चरण.

  • Course Applied मे Admitted Course की जानकारी भरिये.
  • Education Information मे एजुकेशन की जानकारी भरिये.
  • दिए गए सभी पंजाबराव देशमुख छात्रावास डॉक्यूमेंट उपलोड करे.
  • लास्ट स्टेप मे Submit पर क्लिक कीजिये.

इस तरह से Dr Panjabrao Deshmukh Hostel scholarship 2024-25 Last Date से पहले इस स्कीम के लिए Successfully Application Submit हो जायेगा. एक बार आवेदन के submit होने पर पंजाबराव देशमुख फॉर्म forward करे.

इसके बाद तुरंत आपके College / Institute मे सभी Original Documents और Xerox Copies के साथ संपर्क कर आगे की प्रोसेस के लिए एप्लीकेशन जमा करे. ज्यादा जानकारी के लिए पंजाबराव देशमुख हॉस्टल maintenance अलाउंस form कैसे भरे यह video tutorial देखे.

हमें काफी ज्यादा छात्रो और पेरेंट्स के कमेंट डॉ पंजाबराव देशमुख स्कॉलरशिप योजना इस स्कीम से जुड़े प्राप्त हुए है इसीलिए आपसे गुजारिश है की उन सभी छात्रो के लिए इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे तथा आपके मनपसंद ब्लॉग को अगर अबतक आपने सब्सक्राइब नही किया है तो जल्द सब्सक्राइब करे.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार समय रहते Dr Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance scheme 2024-25 अप्लाई कर सकते है. आशा करते है Dr. Panjabrao Deshmukh Nirvah Bhatta Yojna 2024 Online Apply कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.

***