up scholarship important dates के लिए इससे पूर्व हमने article लिखा हुवा है उसमे candidates जान पाएंगे अपना उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए समय सीमा क्या दी गयी है. इससे पहले की आवेदक up scholarship online application 2023-24 register करे important information about uttar pradesh scholarship form की जानकारी जरुर पढ़े.
up scholarship 2023-24 form भरने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट www.scholarship.up.nic.in 2023-24 के लिए schedule जारी कर चूका है. इस पोस्ट का उद्देश सभी उमीदवार जो UP scholarship online portal पर छात्रवृत्ती के लिए आवेदन करना चाहते है helpful हो.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ती 2023-24 फॉर्म की जानकारी.
यू पी छात्रवृत्ती को (Saksham) सक्षम स्कॉलरशिप के नाम से भी जाना जाता है. यूपी छात्रवृत्ती की प्रक्रिया होने के बाद आवेदकों के आवेदन पर निचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार प्रक्रिया चलती है जिसके बाद अंत में candidates के बैंक अकाउंट में यूपी स्कॉलरशिप अमाउंट transfer की जाती है.
- पंजीकरण,
- फॉर्म सबमिशन,
- इंस्टिट्यूट की तरफ से वेरिफिकेशन,
- स्क्रूटिनी,
- डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर समिति की तरफ से वेरिफिकेशन,
- फण्ड अलोटमेंट.
up scholarship status 2022-23 देखने के लिए निचे पूरी प्रक्रिया दी गयी है because आवेदक को अपने एप्लीकेशन का status पता चल सके. up scholarship online 2023 registration के बाद ही candidates के लिए up scholarship checking tab active हो पायेगा.
युपी स्कॉलरशिप नुतनीकरण पोर्टल पर आवेदन सूची.
हर राज्य की स्कॉलरशिप पोर्टल पर विभाग के अनुसार schemes को link किया जाता है because अलग-अलग category के छात्र सक्षम छात्रवृत्ती के लिए आवेदन करते है.
यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर निचे दिए गए विभाग में अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग के लिए भी आवेदन कर सकते है जिनमे मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध,जैन तथा पारसी प्रवर्ग के छात्र / छात्राएँ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में आवेदन कर पाएंगे.
S.N. | Department Names | जाती के लिए आवश्यक | छात्रवृत्ती का नाम |
१ | समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश | (एसटी, एससी, सामान्य वर्ग के लिए) (फ्रेश आवेदन) | १.प्रिमेट्रिक (नया आवेदन), २.पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट (फ्रेस फॉर्म), ३.इंटरमीडिएट की तुलना में पोस्टमैट्रिक अन्य (फ्रेश), ४.पोस्टमैट्रिक अन्य राज्य के लिए (नया आवेदन) |
२ | पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश | (ओबीसी श्रेणी के लिए) (फ्रेश आवेदन) | १.प्रिमेट्रिक (फ्रेश एप्लीकेशन), २.पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट (नया आवेदन) ३.इंटरमीडिएट की तुलना में पोस्टमैट्रिक अन्य (फ्रेश), |
३ | अल्प-संख्यक कल्याण विभाग | (अल्पसंख्यक श्रेणी के लिए) (नया आवेदन) | १.प्रिमेट्रिक (नया आवेदन), २.पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट (फ्रेस फॉर्म), ३.इंटरमीडिएट की तुलना में पोस्टमैट्रिक अन्य (फ्रेश), |
जब कोई candidate पहली बार उत्तर प्रदेश सक्षम स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करता है तो वह उपरोक्त विभाग के लिंक पर जाकर फ्रेश आवेदन करता है but जो आवेदक दूसरी बार यूपी छात्रवृत्ती पोर्टल पर एप्लीकेशन करेगा तो वह निचे दिए गए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप रिन्यूअल पोर्टल पर आवेदन करेगा.
Up scholarship renewal पोर्टल पर आवेदन सूचि.
रिन्यूअल आवेदन करने के लिए candidates को पहले वर्ष को complete करना होता है और जब दूसरी बार नए से नुतनीकरण करता है तो वह रेगुलर admitted student होना जरुरी है.
S.N. | Department Names | जाती के लिए आवश्यक | छात्रवृत्ती का नाम |
१ | समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश | (एसटी, एससी, सामान्य वर्ग के लिए) (रिन्यूअल आवेदन) | १.प्रिमेट्रिक ( रिन्यूअल आवेदन ), २.पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट (नुतनीकरण फॉर्म), ३.इंटरमीडिएट की तुलना में पोस्टमैट्रिक अन्य ( रिन्यूअल), ४.पोस्टमैट्रिक अन्य राज्य के लिए (रिन्यूअल आवेदन) |
२ | पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश | (ओबीसी श्रेणी के लिए) (रिन्यूअल एप्लीकेशन) | १.प्रिमेट्रिक ( रिन्यूअल एप्लीकेशन), २.पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट ( रिन्यूअल आवेदन) ३.इंटरमीडिएट की तुलना में पोस्टमैट्रिक अन्य (रिन्यूअल), |
३ | अल्प-संख्यक कल्याण विभाग | (अल्पसंख्यक श्रेणी के लिए) (नुतनीकरण आवेदन) | १.प्रिमेट्रिक छात्रव्रुत्ती( रिन्यूअल एप्लीकेशन), २.पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट ( रिन्यूअल आवेदन) ३.इंटरमीडिएट की तुलना में पोस्टमैट्रिक अन्य (रिन्यूअल), |
उपरोक्त सभी विभाग उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रो के लिए portal खुला रखेगी. सभी candidates up scholarship application last date 2023-24 के लिए देखे और समय से पूर्व आवेदन submit करे.
यु पी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तारीख.
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप पंजीकरण आवेदन, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ती नवीनीकरण दिनांक 2023-2024, यूपी स्कॉलरशिप योजना 2023-2024 की जानकारी इस लेख में विवरण देखें.
SN. | इवेंट नाम | अंतिम तारीख |
१ | प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 | Sep 2023 |
२ | पोस्ट मैट्रिक इंटर कक्षा 11-12 | Sep 2023 |
३ | इंटर के अलावा पोस्ट मैट्रिक | Check Schedule |
४ | पोस्ट मैट्रिक आउट साइड स्टेट | Check Schedule Above |
इस छात्रवृत्ती योजना का उद्देश्य सभी समुदायों से संबंधित जो गरीब और होशियार छात्र है उनके लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
up scholarship form कैसे भरे.
कई आवेदक पहले scholarship up online form भरना चाहते है और बाद मे बाकि प्रक्रिया करना चाहते है. यह सही भी है documents यूपी स्कॉलरशिप के लिए कौनसे लगते है यह भी तो इसी के बाद समज आता है.
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए नया पंजीकरण.
- सबसे पहले UP Government’s Scholarship and Fee Reimbursement Online System पर जाना होगा. आगे उमीदवार को “Student” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब नया आवेदन बनाने के लिए “नया पंजीकरण” यह ऑप्शन चुनें.
- यहा पर आवेदक को उस छात्रवृत्ति का चयन करना होगा जिसके लिए वह आवेदन करना चाहते हैं.
- यूपी छात्रव्रुती पोर्टल पर मौजूद सभी अनिवार्य विवरण भरें जो एक (*) के साथ चिह्नित किये गए हैं.
- अंत मे उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप रजिस्टर करने के लिए आवेदक को “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा.
एक बार सही पंजीकरण के बाद जरुरत है भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण पर्ची का प्रिंट आउट लेंना because क्या पता कब up scholarship login भूल जाये.
यूपी छात्रव्रुत्ती लॉग इन चुनिए.
- उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार यूपी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म पंजीकृत होने के बाद, “Student” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- दूसरे स्टेप मे और नया लॉग इन है या फिर इससे पूर्व किये गए छात्रवृत्ती आवेदन के अनुसार नवीनीकरण आवेदन है etc दिखाई देगा.
- नए आवेद के लिए “Fresh Student Login” और नवीनीकरण के लिए “Renewal Student Login” विकल्प चुनें.
- प्रेमाट्रिक (फ्रेश) पोस्टमैट्रिक इंटर (फ्रेश) पोस्टमैट्रिक अन्य (फ्रेश) और पोस्ट मेट्रिक अन्य स्टेट (फ्रेश) जो लागु होगा उस पर क्लिक करना होगा.
Up Scholarship Online सक्षम पोर्टल एक्टिवेट करे.
- आवेदक ध्यानपूर्वक सही पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और लॉग इन पासवर्ड का उपयोग करके सक्षम स्कॉलरशिप पोर्टल लॉग इन करें.
- लॉग इन विंडो के लिए सभी दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पृष्ठ के अंत में दिए गए बॉक्स पर tick करें.
- अंत में “Submit” पर क्लिक करें।
- जैसे ही आवेदक लॉग इन करने के लिए submit पर क्लिक करता है उन्हें up scholarship form filling portal पर redirect कर दिया जाता है.
UP Scholarship Online process.
- यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए “Fill in application form” पर क्लिक करना जरुरी है.
- आगे आवेदक के सामने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र खुल जायेगा.
- आवश्यक सभी जानकारी भरे जैसे आवेदक का नाम, पता,
- शिक्षा की जानकारी आदि,
- सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे.
- और सभी उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ती विवरण भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें.
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म फाइनल सबमिशन करे और ऑनलाइन संबंधित शिक्षण संस्थान में फॉर्म forward करे.
वैसे आवेदक ने अपने आवेदन पत्र को सबमिट तो कर लिया है but अब जरुरत है उन्हें अपने आवेदन को अंतिम रूप से अपने संसथान की तरफ फॉरवर्ड करने की. यह करने के लिए आगे बढ़ने से पहले, आवेदकों को किसी भी प्रकार की त्रुटी से बचने के लिए एक बार ध्यानपूर्वक और सावधानीपूर्वक अपने online up scholarship application form मे भरी गई प्रत्येक जानकारी को check कर लेना चाहिए.
कह नहीं सकते की उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ती सक्षम पोर्टल एक बार भरी गयी जानकारी को फिर से correction करने का मौका दे या ना दे. इसीलिए एसा ही समज कर चले की भरी गयी आवेदन की जानकारी में बदलाव करने का कोई प्रावधान नहीं है.
नंबर | डॉक्यूमेंट लिस्ट |
१ | पिछले वर्ष की मार्कशीट्स /योग्यता प्रमाणपत्र. |
२ | आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो |
३ | जाति प्रमाण पत्र (यदि आवेदक आरक्षित हो) |
४ | इनकम सर्टिफिकेट |
५ | मूल निवासी प्रमाण पत्र |
६ | आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे आवासीय प्रमाण पत्र मे से कोई एक |
७ | स्टूडेंट आईडी प्रूफ/ आय कार्ड |
८ | वर्तमान वर्ष की शुल्क रसीद / प्रवेश पत्र |
९ | आवेदक की राष्ट्रीयकृत बैंक की पासबुक |
यु पी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को final submit करने के बाद आवेदक इसका प्रिंट निकलना भूल जाते है because उन्हें लगता है की ऑनलाइन यूपी फॉर्म भरने के बाद आगे कुछ नहीं करना है but एसा नहीं है आवेदकों को अपने यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा और इसे अन्य सभी सहायक दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में जमा करना होगा जो ऊपर दिए गए है.
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस Up Scholarship Online Status कैसे देखे.
यह और भी आसान है यूपी scholarship पोर्टल पर up scholarship status online देखने का प्रावधान दिया गया है जो निचे दिए गए अनुसार है.
- यह 2023-24 है इसीलिए आप पिछले वर्ष याने की २०२2-२3 की स्तिथि देख सकते है.
- स्तिथि देखने के लिए http://scholarship.up.nic.in/status2023.aspx पर क्लिक कीजिये.
- अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करे.
- आवेदक सही जन्म-तिथि enter करे.
- अंत में search पर क्लिक करे.
इस प्रकार से अब कोई छात्र यह नहीं कहेगा की हमें तो up scholarship status 2023 कैसे देखे पता ही नहीं है. अगले वर्ष में यही आप up scholarship check status 2022-23 इस नाम से search करते दिखाई देंगे.
जरुर पढ़े – उत्तर प्रदेश बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाये.
we hope आपको 2023 up scholarship online application form कैसे भरे यह प्रक्रिया समज आ गयी होंगी. फिर भी हमें बताये आपके यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म के बारे मे शंकाए कमेंट बॉक्स में जिससे आपको सहायता मिल सके. इसीके साथ-साथ शिकायत निवारण प्रणाली का भी इस्तेमाल कर सकते है.
***