महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की प्रक्रिया तो हर वर्ष नियमित एडमिशन पाने वाले students के लिए चलती ही है but उसके साथ-साथ जरुरी है अपने पहले वर्ष को complete या atkt मे सफल करके आगे second year या उसके अगले semester मे बढ़ चुके candidates के mahadbt form renewal की.
mahadbt.maharashtra.gov.in registration करने के बाद सभी कैंडिडेट्स अपना profile complete करते है जिसमे उनके सामने 6 प्रकार ऑप्शन होते है.
इससे पूर्व इस बारे में संपूर्ण जानकारी पर हमने एक आर्टिकल भी लिखा है जिसे आपने अब तक नहीं देखा है तो जरुर देखे because महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म रिन्यूअल मे यह बेहद जरुरी भूमिका निभाती है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
महाराष्ट्र छात्रवृत्ती फॉर्म को रिन्यूअल कैसे करते है?
RENEWAL APPLICATION mahadbt के लिए ज्यादा कुछ नही बस एक जगह पर ऑप्शन पूछा जाता है जहा पर yes करना जरुरी होता है but ज्यादातर cases भी देखा गया है की beneficiary को यह प्रक्रिया करने मे कठिनाई आती है.
उनका कहना है की Mahadbt form renewal का उन्हें कोई ऑप्शन ही नहीं मिल रहा है और ना ही दिखाई दे रहा है. एसा क्यों होता है तो इसके लिए पहले आपको निचे दिए गए video को पूरा देखने की आवश्यकता है या फिर इस article को ध्यानसे पढना चाहिए.
mahadbt.maharashtra.gov.in login करने के बाद ही आवेदक इस वर्ष के लिए mahadbt scholarship application form renew कर सकते है. अगर आपने पिछले वर्ष यह फॉर्म fresh भरा था तो अब समय है नुतनीकरण करने का.
How To Renew Mahadbt Scholarship Form?
यहाँ पर अपनी प्रोफाइल में कुछ बदलाव करने के लिए आवेदक को सुझाव देना चाहेंगे because इसके बाद ही कोई भी आवेदक Mahadbt scholarship application form renewal कर सकता है वरना नहीं.
Current Course Add करना होगा.
- आवेदक कृपया पहले लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल डिटेल बदले.
- जैसे की current course और paste qualification आदि.
- करंट कोर्स में इस साल जिस कोर्स के लिए एडमिशन होगा वह add करे और पिछला Pursuing से बदलकर Completed जरुर करे.
- इसके अलावा जो बदलाव हो वह करना ना भूले जैसे marks, passing year आदि.
Past Qualification Details बदले.
- Paste qualification पर आवेदक का क्लिक करना होगा.
- अब SSC से लेकर last year तक के सभी course को 1 by 1 add करे because यही सही है.
- जानकारी को add करने के बाद Save जरुर करे.
Hostel Details बदले अगर बदलाव हो.
यह mandatory तो नहीं है mahadbt form renewal करने के लिए but फिर भी जिन candidates की होस्टल इस साल के लिए बदल गयी होंगी वह इसमें बदलाव कर सकते है.
- Hostel Details पर tap करना होगा.
- पिछला होस्टल डिलीट करना ध्यान से.
- अब फिर से होस्टल जहा पर एडमिशन लिया होगा add कर सकते है.
- जानकारी को Save करे.
Mahadbt Form Renewal की प्रक्रिया अंतिम.
उपरोक्त प्रक्रिया तो सिर्फ latest बदलाव करने के है so अब समय है अंतिम प्रक्रिया की तरफ बढ़ने के आपको या तो new scheme के लिए apply करना होगा या फिर पिछले वर्ष के आवेदन को ही आगे continue करना होगा नुतनीकरण के लिए.
योजना का चुनाव करना होगा.
- All Schemes के ऑप्शन पर Tap कीजिये.
- सही डिपार्टमेंट चुने जो लाभ के लिए बनाया गया है.
- जिस योजना के लिए Apply करना है वह चुने.
- या फिर My Applied Scheme पर क्लिक करे.
- अपने लिए लागु योजना select करिए.
एप्लीकेशन को रिन्यूअल सेलेक्ट करे.
- Is This a Renewal Application यहाँ पर Yes पर Tick करना है.
- Enter Previous Year Application ID मे पिछले वर्ष का एप्लीकेशन आय डी लिखे.
- Do you avail any scholarship/stipend? इसमे “NO” चुने.
- Your number of beneficiary in a family इसमें आप कितने नंबर के आवेदक (भाई-बहन) है इस वर्ष छात्रवृत्ती फॉर्म भरने के लिए वह नंबर चुने.
- Upload undertaking form that same year not more beneficiary in a family इसके family declaration format upload कीजिये.
- Is taking benefit of TFWS? (Tuition fee waiver scheme) यह भी “NO” ही चुनाव करना है.
- अंत में Save पर क्लिक करके आगे बढे.
Mahadbt Form Renewal के लिए Documents upload करे.
- पिछले वर्ष का मार्कशीट अपलोड करे.
- LC/TC को Upload करना जरुरी है.
- आवेदन को अंतिम बार confirm करने के लिए Forward पर क्लिक करे.
Application ID कैसे Find करे एप्लीकेशन रिन्यूअल करने के लिए.
इससे पहले आप उपरोक्त प्रक्रिया को पूर्ण करे अपने application id को copy करके रखले या फिर कही पर note करके रखे.
एप्लीकेशन आय डी के लिए वर्ष का चुनाव करे.
- My Applied Scheme History पर क्लिक करे.
- Select Academic Year मे पिछला वर्ष जो भी होगा वह चुनिए.
- अब Search पर क्लिक करे.
एप्लीकेशन आय डी कॉपी/नोट करे.
जैसे ही आप search पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और tab खुलेगी जिसमे 4 और new tab खुलेंगी.
- Approved Applications पर क्लिक करना है.
- इमेज में दिखाये अनुसार Application ID आपको लिख लेना है.
तो बस यही है तरीका आपके previous year का स्कॉलरशिप एप्लीकेशन आयडी find करने का. बस इसे कॉपी करे या फिर कही पर लिखके रखे और जब आप mahadbt scholarship form renew करेंगे तो वहा पर लिखना आसान हो जायेगा.
Source Link – How Do I Renew MahaDBT Form Online?
महाडीबीटी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन रीनीव के बारे में.
अभी video के जरिये जितना ज्यादा पता आवेदक को लगता है उतना शायद वह article के जरिये नहीं समजेंगे.
इसीलिए आपकी सहायता के लिए हमने how to renew mahadbt scholarship application form in hindi इसपर एक detail video हमारे youtube channel पर भी upload किया है उसे आप ध्यान से देखे.
क्या राय है आपकी जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है जो जरुरी है mahadbt form renewal के लिए तो हमें जरुर बताये. स्वागत है आपके suggestions और comments का. भरपूर इस पोस्ट का साझा करे अपने स्नेह्जन, मित्र परिवार और जरुरी आवेदक तक जिससे वह भी जान सके की महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म का नुतनीकरण कैसे किया जाता है.
***
Mera first year ke 2 semester ke marksheets hai to konsa upload karneka aur agar dono bhi upload kar sakte to plz method batao kyunki u have already uploaded first year result bata raha hai
sabhi images ko merge kar dijiye aur upload kar dijiye basically sirf last marksheet ko add karana hota hai.
Sir maine apna surname change kia hai toh gazette bhi upload karna hoga ? Agar yes , toh kya aap bata sakte ho kaha ? Thanks.
bhai declaration me image merge karado.
What a post brother, aapne mahadbt application form ko renewal ke liye jo tarika bataya hai vah Kabile tariph hai.