क्या आप जानते है IDBI Fund Transfer Online कैसे किया जाता है? क्या आप जानते है आई डी बी आई बैंक इन्टरनेट बैंकिंग से किसी भी बैंक अकाउंट मे सिर्फ कुछ चंद मिनटो मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. अगर IDBI Net Banking Login First Time कर रहे है तथा आपके पास पहले से ही इस बैंक का इन्टरनेट बैंकिंग खाता उपलब्ध है तो आप यह कर सकते है. जहा चाहे वहा Money Transfer कीजिये चाहे वह International Transaction ही क्यों ना हो.
इंटरनेट Human Life में सभी के लिए Indispensable Part बन चूका है. सारी दुनिया Digital Transactions पर Believe करने लगी है. हमारे निजी जीवन मे सभी क्षेत्रों जैसे Business, Hospital, Entertainment, Movies, Recharge, Bill Payment, Banking etc सभी जगह इन्टरनेट आसमान छुता हुवा दिखाई दे रहा है.
> जरुर पढ़े – I D B I Mobile Banking कैसे स्टार्ट करे? I.D.B.I. मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे?
इसमे IDBI Online Money Transfer ने Banking Customers को और भी आसान बना दिया है जो इंटरनेट बैंकिंग की सबसे नयी सिस्टम के साथ कही भी, कभी भी Access का स्वातंत्र्य देती है. हो सकता है IDBI Fund Transfer कैसे करना है यह आपके लिए चुटकी बजने के समान हो जाये.
आपके लिए खुश-खबरी यह है की Online Bill Payment करने के लिए सीधे अपने घर या ऑफिस से आप IDBI Money Transfer System की मदत से कभी भी कही भी IDBI Fund Transfer कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईडीबीआई एक Popular Development Bank जिसकी पुरे भारत भर में और विदेशों में 678 Branches के साथ देश में लगभग 1000 शाखाएं और 1600 से ज्यादा ATM Machines हैं.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
IDBI Fund Transfer करने के लिए क्या करे?
सबसे पहले आपको आईडीबीआई नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद लॉगिन करना होगा लॉग इन करके आसानी से IDBI Bank Number Details भरकर जिस बैंक खाते मे आपको पैसा ट्रान्सफर करना है वह Beneficiary Account Add करना होगा जिसे आसानी से Online Add किया जा सकता है.
अगर आप Internet Banking Registration Form बैंक की Official Website से डाउनलोड करके ऑफलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपना पहचान पत्र के प्रमाण जैसे Aadhar Card, Pan Card, Voting Card या Driving Licence को साथ मे जोड़ना है. इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप अपने Customer ID के साथ अन्य सभी IDBI Net Banking Details अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते है.
IDBI Fund Transfer Charges कितने है?
लेकिन उससे पहले आपके मन मे कुछ सवाल आ सकते है जिनके जवाब आपको देना चाहेंगे जैसे Idbi Net Banking Fund Transfer Limit कितनी है? Idbi Net Banking Fund Transfer Charges कितने लग सकते है etc. इसमें ज्यादा सोचने की बिलकुल भी जरुरत नही है क्योकि Regular 100000/- तक के NEFT Transactions और RTGS Transactios पर कोई शुल्क नही है. ज्यादा जानकारी के लिए निचे देख सकते है.
Transactions Particular | Slab | Charges Per Transactions For IDBI Online Fund Transfer | Above Column 2 |
Saving Account NEFT Transactions | Up to Rs.1 Lakh | Free | Rs. 15/- Above 2 Lakh 25/- |
Saving Account RTGS Transactions | Rs.2 Lakh To 5 Lakh | Rs. 25/- | Above 5 Lakh Rs. 50/- |
Current Account NEFT Transactions | Up to Rs.100000 | Free | Above 100000 – Rs. 10/- |
Current Account RTGS Transactions | Rs.2 Lakh To 5 Lakh | Rs. 15/- | Above 5 Lakh Rs. 25/- |
ध्यान रहे चाहे आप ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर कीजिये या IDBI Mobile Banking से दोनों जगह एक जैसे ही Bank Transaction Charges लगाये जाते है जो ऊपर बताये गए है.
> जरुर पढ़े – CBI Money Transfer कैसे करते है? Central Bank Of India Fund Transfer करे.
Online IDBI Fund Transfer कैसे करे?
जैसा की हमने आर्टिकल की शुरुवात मे ही बता दिया है की सिर्फ IDBI Bank Beneficiary Add करने के बाद आप चाहे वह खाता किसी भी बैंक क्यों न हो आप पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसमें आप निचे दी गयी सभी सुविधाए पा सकते है.
- IDBI Money Transfer To Other Bank मे भी कर सकते है.
- IDBI Bank IMPS Fund Transfer भी करना आसान है.
- IMPS Fund Transfer Own Branch मे भी कर सकते है.
चलिए अब देखते है की ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर कैसे करते है?
- सबसे पहले idbi online banking login कीजिये या निचे दी गयी लिंक को Copy करके Search करे.
http://www.idbi.com/idbi-bank-internet-banking.asp.
- Continue To Login पर क्लिक कीजिये.
- Customer Id और Password दर्ज कीजिये.
- ऊपर दिए गए नेट बैंकिंग लॉग इन मेनू बार के Transfers पर क्लिक करे.
- फ़ास्ट IMPS Fund Transfer के लिए Instant Fund Transfer (24X7)-IMPS क्लीक कीजिये.
- रेगुलर NEFT Payment करने के लिए National Electronic Funds Transfer को ओपन करे.
- अब Make a Payment to a Registered NEFT Beneficiary इस ऑप्शन को ओपन कीजिये.
- ध्यान रहे पहले आप IDBI Fund Transfer करने से पहले जिसे मनी ट्रान्सफर करना चाहते है उनका बैंक अकाउंट Add a Personal NEFT Beneficiary पर क्लिक करके Add करले.
- अब आपने पहले ही IDBI Beneficiary Add कर लिया होगा जिसपर आप पेमेंट करना चाहते है उसपर टिक कीजिये.
- Make a Hot Payment पर क्लिक कीजिये.
- Beneficiary A/C Number, Beneficiary Name, अपने आप आ जायेगा Payment Amount डालिए जितना पैसा आपको भेजना है.
- Payment Remarks मे कुछ भी रिमार्क लिख दीजिये जो आप चाहे.
- Transfer बटन को दबाइए.
- Transfer बटन दबाने के बाद निचे इमेज मे दिखाए अनुसार Enter Your ID मे आपका आई डी बी आई बैंक Customer ID दर्ज करिए और Enter your Transaction Password की जगह पर IDBI Net Banking Transaction Password दर्ज करिए.
- Last Step मे Confirm पर क्लिक करे.
Congratulations..! अब आपके इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन मे ऊपर Red Colour मे IDBI Fund Transfer Successfully का मेसेज डिस्प्ले हो जायेगा.
> जरुर पढ़े – देना बैंक इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है.
> जरुर पढ़े – केनरा बैंक ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है.
> जरुर पढ़े – यूनियन बैंक ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है.
आशा करते है IDBI Bank Fund Transfer की मदत से किसी भी बैंक मे पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर IDBI Fund Transfer कैसे करते यह पोस्ट पसंद आयी है तो सोशल मीडिया जो जरुर शेयर करे. इसी प्रकार की Banking से जुडी हर नयी पोस्ट आपके ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे.
**********
बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने इन्टरनेट के बारे में काफी अच्छी जानकारी थी इस पोस्ट में सर हम अपने ब्लॉग के लिए जब कोई पोस्ट लिखते है तो कुछ समय बाद जब वह पोस्ट इंडेक्स हो जाती है तो हम कैंसे पता करे के पोस्ट इंडेक्स हुई है या नहीं
Bahut hi aasan hai simple aap us post ki permalink se sidhe google me search kare aapko post dikhi to index ho gayee. nahi to nahi huyee.
bar bar net banking user bnanekeliy bar bar otp aanese acount aur debit card me koi khrabi toh nahi hoga sir?
please aap concern clear likhiye mai samaja nahi?