Dear Readers, स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग की नयी Pan card Kaise Banaye- Pan Card Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. दोस्तों बिना पैन कार्ड के आपको बैंकिंग के क्षेत्र में आगे चलके काफी दिक्कतों सामना करना पढ़ेगा क्योकि बिना पैन कार्ड के आप कई सारे काम नहीं कर सकते जैसे के 50000/- रुपयों से अधिक रक्कम अपने बैंक खाते से निकलना या फिर किसीके बैंक खाते में transfer करना.
अगर आप tax payer employee है तो आपको पैन कार्ड के बिना tax चूका नहीं सकते और उससे आपको बहुत सारी Penalty टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से लगाईं जा सकती है जो आप बिलकुल भी नहीं चाहेंगे.
अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है या आपने पहले apply किया है but ज्यादा दिन गुजर जाने के बाद भी आपको अपना Pan card number या पैन कार्ड नहीं मिला है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
कई लोगो को Pan card online कैसे बनाये यह पता नहीं है इसीलिए उन्हें बढ़ी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है. pan card निकलने के लिए उन्हें पैसे और अपना कीमती टाइम दोनों डीलरो के पास जाकर खर्च करना पढ़ता है.
अब online pan application करना pan card status जानना यह बहुतही आसन steps है जिन्हें आप भी फॉलो कर घर बैठे कर सकते है. तो चलिए इस पोस्ट को step by step फोलो करे और pan card form ऑनलाइन भरे.
> Read – टॉप टेन वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Pan Card Online Required Documents.
सबसे पहले आपको अगर पैन कार्ड के लिए online apply करना है तो आपको कौनसी चीजे अपने पास होनी चाहिए इसकी जानकारी चाहिए nsdl pan वेबसाइट पर Pan card के लिए apply करने से पहले निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स और सामग्री आपके पास होनी जरुरी है.
- Passport Photo – आपके पैन कार्ड पर जरुरी होता है.
- Aadhar Card/Driving License – फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तथा जनम तारीख वेरिफिकेशन के लिए.
- Election Voting Card – फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तथा जनम तारीख वेरिफिकेशन के लिए (ध्यान रहे आप इसे जन्म तारीख के लिए तभी इस्तेमाल कर सकते है जब इसपर आपकी सही जनम तारीख छपी हो.
- Matriculation Certificate/Birth Certificate – जनम तारीख वेरिफिकेशन के लिए.
- कंप्यूटर और इन्टरनेट – पैन कार्ड फॉर्म online apply करने के लिए.
- scanner – डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए.
- Printer – online pan application पूरा भरने के बाद उसकी प्रिंट लेने के लिए.
> Read – Aadhar-PanCard Se Kaise Link Kare Simple Jankari HindiMe
Online apply for pan card / Pan Card Online कैसे बनाये?
ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने पर ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन इस लिंक पर क्लिक करे. जिसके बाद निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो शो करेगी.
- अगर आप पर्सनल पैन कार्ड बना रहे ही तो Application Type में New Pan – Indian Citizen (Form 49 A) को सिलेक्ट करे.
- Category में INDIVIDUAL चूस करे.
- Title में Shri/Smt/Kumari में से एक Gender के हिसाब से सिलेक्ट करे.
- Last Name/Surname में अपना सरनेम डाले.
- First Name लिखे.
- Middle Name लिखे.
- Date of Birth सही सही दर्ज करे.
- Email आईडी दर्ज करे.
- Mobile Number दर्ज करे.
- जैसे के तैसा Capcha code बॉक्स में डाले.
- Submit पे क्लिक करे.
- अब आपके Display पर जो Temprory Token Number शो होगा यूज़ नोट करले.
- आपने successfully रजिस्ट्रेशन कर लिया है अब आगे की विंडो में निचे दी गयी इमेज के Continue With pan application पर क्लिक कर लॉग इन करे.
- अब लॉग इन होने के बाद आपको आपके डाक्यूमेंट्स के अनुसार ही निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो शो करेगी उसमे भरना है ध्यान रहे गलत न भरे.
- ऊपर दी गयी इमेज की तरह आने पर निचे दी गयी जानकारी भरे.
> Read – फ्री विडिओ कालिंग कैसे करे 100% फ्री ट्रिक
- Adhar Numbar सही सही दर्ज करे.
- Title में automatically Gender शो होगा जैसे की Shri/Smt/Kumari. अगर नहीं तो सिलेक्ट करे.
- Last Name/First Name/Middle Name दर्ज करे.
- Next पर क्लिक करे. उसके बाद निचे दी गयी स्क्रीन के ओपन होने पर पूरी पर्सनल जानकारी जो online pan application form में दी गयी है दर्ज करे.
- Personal Details और Contact & Other Details भरे.
- अगर आपके Aadhar Card पर सही जनम तारीख और पता हो तो सभी जगह Aadhar card सिलेक्ट करे Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) यह आप्शन सिलेक्ट करे जिससे आपको Physically डाक्यूमेंट्स भेजने की जरुरत नहीं होती है.
- Next पर क्लिक करे.
AO Code भरिये, अगर आपको नहीं पता हो तो State, District सिलेक्ट करे उसके बाद निचे दिए गए पॉइंट पर क्लिक कर Next पर क्लिक करे. इस तरह आगे की प्रोसेस में आपको Payment का आप्शन शो होगा जिसमे आप Pan card आवेदन का शुल्क ११७/- रूपए के आसपास Credit card/Debit card/Internet banking से कर सकते है. पेमेंट होने के बाद अपने पैन आवेदन की प्रिंट ले और यूज़ अपने पास संभाल के रखे.
अगर आपने Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) अलावा Forward application documents physically यह आप्शन सिलेक्ट किया था तो आपको अपना online Pan card आवेदन और supported डाक्यूमेंट्स को निचे दिए गए पते पर भेजना अनिवार्य होता है पर ध्यान रहे जिस invelop में आप आवेदन भेज रहे है उसके ऊपर APPLICATION FOR PAN— N-881010100000099 एसा जरुर लिखे. (अपना Acknowledgement number दर्ज करे.)
- Income Tax PAN Services Unit, NSDL e-Governance Infrastructure Limited, 5th floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016
अगर आप अपने Pan card आवेदन का Pan status जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे.
- Pan Application Type में Pan – New /Change Request सिलेक्ट करे.
- Acknowledgement Number या अपना full Name के आप्शन में से कोई एक सिलेक्ट करे और वह जानकारी दर्ज करे.
- Date of Birth जो आपने ऑनलाइन पैन आवेदन करते वक़्त भरा थ वह दर्ज करे.
- Submit पर click करे.
> Read – Mobile To PC Internet Kaise Chalaye- Ultimate Guide Hindime.
आशा करते है की इस तरह से आप इस पोस्ट से Pan card Online Apply कैसे करे और कैसे Status of Pan Card देखे यह जान चुके होंगे. अगर ऊपर दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share करे जिससे सभी को यह जानकारी का लाभ मिल सके. आप हमारे ब्लॉग पर अपना खुद का लिखा Guest Post या Guest Article पब्लिश करना चाहते है तो गेस्ट पोस्ट के बारे में जानकारी लिंक पर क्लिक करे.
***
aapka post padh kar kafi achhi jankari mili bahot sahi samjhaya hai .
pan card ki acchi jankari share ki hai apne pan card par badiya article likha hai.