प्रिय पाठक, स्वागत है आपका नयी पोस्ट Hotspot Internet Kaise Chalaye इस पोस्ट पर. क्या आप Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye यह सोच रहे है? क्या आप लगातार प्रयास कर रहे है portable wifi hotspot के द्वारा Mobile Se Computer Par kayse internet चलाये?

Hotspot Internet Kaise Chalaye- Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye Hindime

एक जमाना हुवा करता था जब हम मे से कई user अपने मोबाइल नेट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में शेयर करने से कतराते थे because इसका reason था इन्टरनेट का data कम मिलना.

> जरुर पढ़े – Free Website Kaise Banaye-Ultimate Guide.

But जब से reliance jio ने data का बाप देना शुरू किया मोबाइल इन्टरनेट को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप शेयर करके बहुत खुश दिखाई दे रहे है. अब सभी वह internet users जो computers या laptop devices का इस्तेमाल करते है अपने मोबाइल नेट को कंप्यूटर में चलाने के लिए रास्ता खोजते है.

आप इस पोस्ट के Ultimate Guide द्वारा आसानी से mobile to computer internet connect कर सकते है. यह बहुतसी सहज प्रक्रिया है. इसमें बस आपको बेसिक सेटिंग की आवश्यकता होती है मोबाइल इन्टरनेट को कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए जिसके बारे मे पोस्ट के द्वारा आपको बताने वाले है.

Mobile Wifi Hotspot Internet Kya Hai?

अपने मोबाइल के इन्टरनेट को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में यूज़ करना कोई hard बात भी तो नहीं है because कुछ ही मिनटो मे आप सिख जायेंगे की अपने पास उपलब्ध मोबाइल नेट को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे.

Mobile wifi Hotspot Internet का मतलब है की अपने मोबाइल डिवाइस मे मिल रहे इन्टरनेट को खुद के मोबाइल में उपलब्ध wifi hotspot की सुविधा के द्वारा किसी भी अन्य साधनों पर इन्टरनेट चलाना.

बड़ी आसानी से आपके मोबाइल फ़ोन से आप mobile to computer internet आसानी से चला सकते है.अपने मोबाइल के इन्टरनेट कनेक्शन को किसी भी कंप्यूटर में यूज़ कर सकते है बिना रोक टोक के.

यह सुविधा बहुतही आसान और हेल्पफुल है इसका इस्तेमाल आपको जरुर करना चाहिए. अगर आप Broadband Internet Connection के द्वारा इन्टरनेट चला रहे है और आपको इस कनेक्शन के चार्ज afford कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है So आपको Mobile Se PC Me Net Chalana सिख लेना चाहिए.

अब जिओ के आने से Mobile Internet Packages में भी भारी कमी की गयी है. hot spot mobile to pc internet connection स्थापित करना अत्यंत सुलभ है. दुनियाभर मे मोबाइल Portable wifi hotspot के इस्तेमाल करते है.

बल्कि हम भी इसी का इस्तेमाल करते है. अन्य बहुतसे तरीके होते है computer se mobile par internet चलाने के, आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है. आपके मन में आ रहे Computer Se mobile par internet kaise chalaye सवाल का जवाब इस पोस्ट में बताया गया है  इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Wifi portable hotspot कौनसे मोबाइल पर उपलब्ध होता है?

लोगो के Wifi access के क्रेज को देखते हुए अब हर मोबाइल विक्रेता अपने यह सुविधा 3G और 4G मोबाइल के साथ दे रहे है. फिर भी अगर अभी तक आपने नया मोबाइल नहीं लिया है तो रुकिए! पहले यह जान लीजिये की अब 4G का जमाना है 4g internet चलाइए.

मोबाइल लेने से पहले एक बार सुनिच्चित कर ले की वह 4G Supported Device है या नहीं. वैसे तो Hotspot Internet Sharing करने की सुविधा अब 99.99% 4G मोबाइल्स में होती ही है फिर भी एक बार जरुर पूछे.

अलग-अलग तरीके से मोबाइल के इन्टरनेट को कंप्यूटर पर शेयर करने के options मोबाइल बेचने वाली company add करने लगी है अपने smart phones पर. कोई user कंप्यूटर में LAN Cable को कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल करना पसंद करता है तो कोई wireless connection से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने का लुत्फ़ लेते है.

कोई wifi dongle से mobile hotspot internet चलाना चाहता है तो कोई blutooth connection के द्वारा laptop पर इन्टरनेट चलाना चाहता है. यह सभी options devices मे लगभग अब दिए जाने लगे है कुछ smartphones को छोड़कर.

Wifi Kaise connect karte hai? अपने कंप्यूटर में मोबाइल के नेट को कैसे चलाये पूरी जानकारी चाहिए?

पहले तो आपको यह देखना होता है की आप किस Device पर Wifi का इस्तेमाल करना चाहते है. आज भी कई सारे लोग सोचते है wifi kaise chalate hai. सुनकर थोडा अजीब जरुर लगता है की Advance Technology आ जाने पर भी लोग अब भी इस तरह के सवाल के जवाब की खोज में रहते है.

हमेशा सोचते है की free internet kaise chalaye, देखिये बिना Mobile Internet Data ख़रीदे आप कैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते  है. हा वह अलग बात है की किसी के अन्य मोबाइल या अन्य Source से आप wifi connect कर इन्टरनेट चलाना चाहते है तो ठीक है.

लेकिन इसके लिए भी उनके पास इन्टरनेट डाटा प्लान जरुर एक्टिव होना चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. अपने मोबाइल पर इन्टरनेट चलाने के लिए best mobile internet service provider से संपर्क करे और अपनी internet service mobile में एक्टिवेट करे.

वैसे तो सभी Mobile Operators अपने ग्राहकों को Internet की सुविधा प्रोवाइड करते है. अगर आपके पास Airtel, Idea, Vodafone और Jio  जैसी कंपनी का सिमकार्ड हो तो यह मोबाइल ऑपरेटर्स अच्छी Mobile Internet Speed देते है.

लेकिन एक बात भी ध्यान रखे आपके एरिया में Mobile Range भी अच्छी होनी चाहिए तभी यह ऑपरेटर्स अच्छे से स्पीड दे पाएंगे.

> जरुर पढ़े- Net Protector Software Kaise Install Kare

Mobile To Computer Par Internet Chalane Ke Tarike.

वैसे तो कई तरीके होते है Mobile To Laptop पर इन्टरनेट चलाना या Mobile To Computar Internet चलाना. जानिए निचे दिए गए तरीके जिनका इस्तेमाल दुनियाभर में का कम्पूटर पर किया जाता है.

Hotspot Internet Kaise Chalaye- Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye Hindime

मोबाइल इन्टरनेट को चाहे जहा इस्तेमाल करो कोई फर्क नहीं पढ़ता. smartphone internet को hotspot से कंप्यूटर पर चलाने के तरीके आपके लिए लाये है. आप कंप्यूटर पर मोबाइल इन्टरनेट को 3 तरीके से चला सकते है जो निचे दिए गए है.

  1. Mobile to pc connect usb internet android Connection Via USB Cable,
  2. Internet wifi hotspot Via Wifi Dongle,
  3. Wireless Internet mobile – mobile to pc internet via Bluetooth.

ऊपर दिए गए तीन मुख्य तरीको का इस्तेमाल मोबाइल से कम्पूटर पर इन्टरनेट चलाने के लिए किया जाता है. अब इन तीन तरीको का इस्तेमाल कैसे करना है जानिए निचे बताये गए स्टेप्स.

> जरुर पढ़े – Two Factor Authontication Se Kaise Bachaye

Android USB Cable Via Mobile To PC Internet Kaise Chalaye?

सबसे पहले इसके लिए आपको एक USB Cable की आवश्यकता होती है जिसका इस्तेमाल कर आप मोबाइल और कम्पूटर को attach कर सकते है. अगर आपके पास USB Cable नहीं है So आप इसे अल्प दरो में खरीद ले.

यह थोडा पेचीदा होता है because अलग-अलग कम्पूटर पर Operating Systems भी अलग-अलग होती है. अगर आपके कम्पूटर पर USB Drivers इनस्टॉल नहीं होते है  So यह USB internet mobile connect करना थोडा मुश्किल हो जाता है.

इसीलिए सबसे पहले जिस कंपनी का मोबाइल आपने ख़रीदा हो उसके USB Cable Connection Drivers इन्टरनेट से जरुर डाउनलोड कर अपने कम्पूटर पर इनस्टॉल कर दे.

Hotspot Internet Kaise Chalaye- Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye Hindime

  • USB Cable Mobile To PC Internet Setting.

ध्यान रहे सभी मोबाइल पर सेटिंग Different होती है इसिलिय आप अपने मोबाइल अनुसार सेटिंग के आप्शन में जाये और रिलेटेड आप्शन को On करे.

  1. Go to internet Setting आप्शन.
  2. Mobile Network या फिर Personal Hotspot पर जाये. USB Connection या Other Sharing Mode में जाये.
  3. USB Tethering या Share Phone Network via USB के चेकबॉक्स को क्लिक करके On करे.
  4. That’s it अब आप Mobile Se Computar Par Internet पर भरपूर इन्टरनेट पर सर्फ़ करे.
  • Internet wifi hotspot Via Wifi Dongle

इस तरीके का इस्तेमाल 80% लोगो द्वारा दुनिया भर में किया जाता है. बल्कि हम भी Wifi Dongle के द्वारा Mobile Personal hotspot का इस्तेमाल करते है. यह सभी से सरल तरीका है. इसके लिए आप निचे दी गयी इमेज अनुसार एक Mini wifi Dongle मार्किट से खरीद ले जो आपको सिर्फ ३००/- से ५००/- रुपयों में मिल जाता है.

Hotspot Internet Kaise Chalaye- Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye Hindime

  1. Connect To PC Wifi hotspot Dongle
  2. Mini Wifi Dongle के साथ मिली Wifi Drivers की CD से ड्राइवर्स कम्पूटर पर इनस्टॉल करे.
  3. Drivers इनस्टॉल होने के बाद कम्पूटर के निचे दिए गए wifi आप्शन में जाकर connect करे.
  4. Go To Mobile Setting आप्शन.
  5. Personal Hotspot या Tethering आप्शन में जाये.
  6. Hotspot या Wi-Fi Hotspot पर क्लीक करे.
  7. Congratulation अब आपका इन्टरनेट कनेक्शन एक्टिव है.

> Read – Website Topics Ke Bare Me Important Points

  • Bluetooth wireless mobile Connect कैसे करे?

Mobile Hotspot Internet कम्पूटर पर चलाने के लिए एक तरीका Bloutooth का भी होता है. इस तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते है. जिस तरह  Wifi Dongle से Mobile Ppersonal hotspot का इस्तेमाल करते है.

उसी तरह Bluetooth Mobile Internet PC पर चलने के लिए भी Mini Bluetooth Dongle खरीदना पढता है जिसे आप निचे दी गयी इमेज अनुसार देख सकते है. Mini Bluetooth Dongle मार्किट से खरीद ले जो आपको सिर्फ ३००/- से ५००/- रुपयों में मिल जाता है.Hotspot Internet Kaise Chalaye- Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye Hindime

  1. Connect To PC Mini Bluetooth Dongle.
  2. Mini Bluetooth Dongle के साथ मिली Bluetooth Drivers की CD से ड्राइवर्स कम्पूटर पर इनस्टॉल करे.
  3. Drivers इनस्टॉल होने के बाद कम्पूटर के निचे दिए गए Bluetooth आप्शन में जाकर connect करे.
  4. Go To Mobile Setting ऑप्शन.
  5. Mobile Network या Personal – Hotspot Other Sharing Mode आप्शन में जाये.
  6. Bloutooth Internet या Share Phone Network Vai USB पर क्लीक करे.
  7. That’s it अब आपका इन्टरनेट कनेक्शन एक्टिव है.

इस तरह से आप मोबाइल इन्टरनेट को कंप्यूटर पर चला सकते है. ध्यान रहे अपने Mobile Internet को hotspot data other अन्य कोई इस्तेमाल न कर पाए इसके लिए Strong Password डालकर Secure जरुर करले.

> Read – USB Pen Drive & Hark Disk Data Recover Kaise Kare

अगर आपको Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalate Hai यह जानकारी पसंद आये हो तो सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे. Mobile Hotspot Internet की जानकारी अब भी कई लोगो को नहीं है so इस पोस्ट को उन तक पहुचाये.  अपने कंप्यूटर पर मोबाइल इन्टरनेट कैसे जोड़े इस पोस्ट की तरह हर पोस्ट के अपडेट सीधे इमेल इनबॉक्स में पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe जरुर करे.

***