प्रिय छात्र, स्वागत है आपका आज के महत्वपूर्ण MSBTE Question Paper Search कैसे करे/ MSBTE Model Answer Paper Download कैसे करे इस पोस्ट पर. सबसे अच्छा तरीका होता है किसी भी Exam मे सफलता पाने का Previous Papers Study करना.
जी हा सही पढ़ा आपने किसी भी परीक्षा मे सफलता पाने के लिए और अच्छी रैंक पाने के लिए पिछले बोर्ड के प्रश्न पत्र को जरुर समजना चाहिए, जरुर हल करना चाहिए. अगर आप Maharashtra State Board Of Technical Education, Mumbai University के छात्र है तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड से जुडे सभी Education Material आपको इस वेबसाइट पर मिलेंगे. सभी प्रकार के Education Update या फिर MSBTE Result Latest Update के लिए इस पोस्ट को Bookmark जरुर करे.
ध्यान रहे इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण अपडेट जैसे MSBTE Question Papers Summer 2018, Pharmacy Admission, Msbte Model Answer Paper Summer 2019, Degree / Diploma Time Table, Rechecking / Photocopy Verification, Reassessment Result, Pharmacy Licence Registration etc जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते है.
> जरूर पढ़े – अब ऐसे चेक करे आपके Summer Exam Time-Table को.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
MSBTE Question Paper Information In Hindi.
हम चाहते है की सभी डिग्री/ डिप्लोमा/ पॉलिटेक्निक छात्रों को सही जानकारी देकर Exam Preparation Help मिले. किसी भी तरह के Semester के MSBTE Paper Solution के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको विजिट करने पर हर तरह के MSBTE Question Papers जैसे Diploma Pharmacy 1st Year, 2nd Year तथा Polytechnic etc के 1st, 2nd, 3rd Semester के पेपर्स लिए मिल जायेंगे.
MSBTE Sample Question Paper 2017 के अलावा छात्रो को बेहतर समजने के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने सभी Different Subjects Papers अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किये है. पुरे महाराष्ट्र के लिए Technical Education एक Popular Autonomous Body है जो सबसे अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाला बोर्ड माना जाता है.
महाराष्ट्र भर मे इस बोर्ड का विस्तार हजारो Polytechnics मे साथ फैला हुवा है. इसके कई सारे अन्य Short Term Courses है जैसे Mechanical, Electronic, Civil Electronics Courses आदि के लिए Quality Education प्रधान करते है. इतना ही नही इसके अलावा और भी Allied Branches है जैसे Automobile, Information Technology, Production etc.
पिछले 10 वर्षों के सभी प्रश्नपत्र और मॉडल उत्तर पत्र कहा से और कैसे प्राप्त करना है यह बताया गया है ताकि छात्रों को परीक्षा में क्या लिखा जाए और क्या नही लिखना चाहिए इसका अंदाजा इन MSBTE Question Papers और Model Answer Paper की मदत से मिल सके. इतना ही नही इसमें आपको यह भी पता चल जायेगा की आखिर कौनसे सवाल पर कितने मार्क्स दिए जाते है.
MSBTE Question Paper को हल करने का मुख्य फायदा यह होता है की छात्र को परीक्षा में सटीक जवाब कैसे लिखा जाए इसका पूरा Practical हो जाता है. इस प्रैक्टिकल की मदत से हर छात्र को बेहद अच्छी Study Tips मिल जाती है और अधिक से अधिक ध्यान पेपर पर केंद्रित हो जाता है.
एक बात छात्रों को याद रखनी चाहिए कि एक सवाल को Different Ways से भी हल किया जा सकता है परिणाम स्वरुप आपका जवाब जुड़े हुए जवाब से जुड़ना चाहिए. इसलिए आपको MSBTE Exam के समय नए सवालो से बिलकुल भी घबराने की जरुरत नही है.
MSBTE Question Paper Download कैसे करे?
अभी अभी महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पुरे महाराष्ट्र भर के छात्रो के लिए Diploma & Polytechnic Courses के लिए MSBTE Time Table Summer 2018 की घोषणा कर दी है. एमएसबीटीई बोर्ड को सन 1963 में सभी Affiliated Institutions की जरूरतों को देखते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के लिए बनाया गया था.
आपको पता ही होगा की एमएसबीटीई हर साल सभी Diploma Students या Other Students के लिए साल मे 2 बार एग्जाम का आयोजन कराती है जीसमे Summer और Winter Exam होती है. इसी प्रकार के Exam Success होने के लिए छात्रो को MSBTE Question Paper की जानकारी होना बेहद आवश्यक है.
यह सभी Msbte Question Paper 2017 या उससे पूर्व आयोजित परीक्षाओं से लिया गया है. सभी Students इन्हें मॉडल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. पोर्टल पर आप MSBTE Model Answer Paper Winter 2007 से लेकर MSBTE Sample Question Paper Summer 2017 तक के सभी प्रश्नपत्रों के पुरे भंडार को प्राप्त कर सकते है. हर छात्र अब एक क्लिक पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
MSBTE Model Answer Paper & Question Paper कैसे प्राप्त करे?
नमूना प्रश्नपत्रो को डाउनलोड करने के लिए board की official website पर दी गयी link कैसे work करेगी यह पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है. msbte sample question papers i scheme download link भी यहा पर available है.
- MSBTE Sample Question Paper Winter 2018 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले निचे दी गयी लिंक को कॉपी करे.
https://msbte.org.in/portal/question-paper-search/
- आपके Mobile या Computer Web Browser खोले और Address bar मे Copy की गयी Link को Paste करके Search कीजिये.
- Question Paper Search का ऑप्शन खुलेगा जिसमे Exam – Paper Code Wise Search करना होगा.
- Select The Exam मे पिछली सभी Examination List दिखाई देगी.
- आपको जिस वर्ष का प्रश्नपत्र चाहिए वह चुनिए जैसे “Winter 2018”.
- अब Enter Paper Code मे पेपर का कोड लिखिए जैसे “0814”.
- लास्ट मे “Search” कीजिये.
- लास्ट मे अब एक ही इमेज मे बताये अनुसार दूसरी विंडो खुलेगी “Download” आइकॉन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से आप आसानी से पिछली अंतिम एग्जाम का मतलब अभी हुयी Winter 2018 की MSBTE Question Paper Search कर सकते है, डाउनलोड कर सकते है. ऊपर दिए गए प्रोसेस के ही अनुसार आप MSBTE Model Answer Paper Winter 2018 का पेपर डाउनलोड करे.
- इस लिंक को आपके Web Browser मे कॉपी करके सर्च कीजिये.
http://msbte.org.in/portal/model-answer-search/
- अब Model Answer Search का Page खुलेगा.
- Exam / परीक्षा चुनिए.
- पेपर कोड लिखिए जो आपको चाहिए.
- Search कीजिये.
- आखिर दूसरी विंडो मे आप डाउनलोड आइकॉन से पेपर Download कर लीजिये.
है ना MSBTE Sample Question Paper और Model Answer Paper PDF Download करना. आप चाहे तो इसी जानकारी को Video के माध्यम से भी जान सकते है. क्योकि एक विडियो कठिन जानकारी को भी आसान बना सकती है तो msbte model question paper 2019 pdf download करना कौनसी बड़ी चीज है.
> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E. Exam Hall Ticket Summer 2018 एक क्लिक मे डाउनलोड करे.
> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E.Winter Result की पूरी जानकारी देखिये.
> जरुर पढ़े – ऑनलाइन MH CET की पूरी जानकारी! MHT CET Schedule Information.
> जरुर पढ़े- D Pharmacy Admission की पूरी जानकारी- Cap Round Online Registration.
आशा करते है MSBTE Question Paper Search कैसे करे यह सभी छात्रो को पता चल गया होगा. यह आर्टिकल सभी प्रकार के छात्रो को MSBTE Model Answer Paper Download करने के लिए बनाया गया है जो सभी इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पढाई करने के लिए बेहद आवश्यक हैं. यह सभी प्रकार के पेपर्स समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं. अगर आपको एमएसबीटी प्रश्न पत्रों के बारे में कुछ भी सवाल या सुजाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है. MSBTE News Updates सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे तथा अपने मित्रो तक इस जानकारी को सोशल मीडिया मे अवश्य शेयर करे.
***
Thank you so much,