प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Online IDBI Mobile Banking Register कैसे करे इस पोस्ट पर. आई डी बी आय बैंक की स्थापना १९६४ में की गयी थी, तब से लेकर आज तक इस बैंक ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. आईडीबीआई बैंक अपने मोबाइल फोन से बैंक के मोबाइल बैंकिंग सर्वर तक डेटा ट्रांसफर सुरक्षित रखने के लिए Sophisticated Encryption Technology का इस्तेमाल करता है है जिससे आपका बैंक खाता और Secure रहता है.IDBI Mobile Banking Registration Kaise Kare

लगभग हर भारतीय नागरिक अब स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल इन्टरनेट के साथ करने लगे है. अब वह जमाना नही रहा जब लोग बैंकों के चक्कर काटा करते थे. अपना पूरा दिन भी बैंक मे ही बिताया करते थे. इसका मतलब यह नही की उन लोगो को कोई काम नही था. बल्कि उस समय Technology की कमी के चलते सभी बैंक के काम Branch मे होते थे.

> Read – I.D.B.I. बैंक इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?

लेकिन अब वह समय नही है, हर आदमी अब स्मार्ट हो चूका है, हर आदमी अब Digital Banking का सहारा लेकर मोबाइल बैंकिंग से अपने सारे काम करने लगा है. क्या आपके पास आई.डी.बी.आई. बैंक का बैंक खाता है? क्या आप IDBI Mobile Banking  का इस्तेमाल कर रहे है? अगर नही तो आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए और Digital India बनाने के सहयोग साथ-साथ खुद को भी रोज की बैंक्स की वही घिसीपिटी लाइनों से छुटकारा पाना है.

Business आगे बढ़ रहा है और ऐसे लोग हैं जो इसे Conduct करते हैं. IDBI Mobile Banking की मदत से आप Banking System का आनंद उठा सकते हैं, आईडीबीआई बैंक अपनी मोबाइल बैंकिंग सुविधा के साथ यहां है बेहतर परफॉरमेंस भी देती है जिनका इस्तेमाल आपको जरुर करना चाहिए. यह सेवा आपको कई तरह के फायदे देता है जिनमे निचे दिए गए फायदे आपको घर बैठे मिल जाते है.

IDBI Mobile Banking Features.

सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए की कौनसी सुविधा आपको मिलनी चाहिए.

  1. अपने Bank Account तक को कभी भी देख सकते है.
  2. बैंक अकाउंट चेक करने पर Account Balance, Account Details, Mini Statement और Account Statement भी देख सकते है.
  3. हर डेली होने वाले सभी Demat Holdings और Banking Transactions Details देख सकते है.
  4. Bill Payment Services मिलती है जिसकी मदत से बिल पेमेंट, Mobile Recharge, DTH Recharge, Visa Credit Card Bills पेमेंट कर सकते है etc ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.
  5. बिना Banking Fees चुकाए Suvidha Money Transfer करने की मिलती है, IDBI Bank Credit Card Bills भुगतान कर सकते है.
  6. Online Check Book Request कर सकते है.
  7. आधार लिंकिंग भी IDBI Mobile Banking की मदत से कर सकते है.
  8. सिर्फ इतना ही नहीं बैंक ईमेल स्टेटमेंट भी ऑनलाइन ही देख सकते है.
  9. RTGS Money Transfer करना बेहद ही आसान हो जाता है.
  10. NEFT Fund Transfer भी कर सकते है.
  11. IDBI Net Banking Mobile से ऑपरेट कर सकते है.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी सुविधाओ को देखकर आपको भी अंदाजा हो गया होगा की थोड़ी सी बात के लिए बैंक मे जाने की कोई ज़रूरत नहीं है.  अब सभी बैंक्स की तरह आईडीबीआई बैंक भी Best Mobile Banking App के द्वारा अपने Bank Customers को रिजा रही है.

और हो भी क्यों ना IDBI Net Mobile Banking की मदत से काफी सारे काम आप चंद मिनटों मे कर सकते है जिन्हें आप पूरा दिन करते रहते थे. पिछली पोस्ट मे हमने sbi bank app मोबाइल बैंकिंग के बारे मे बताया था, तो चलिए आज जानते है IDBI Mobile Banking Activation कैसे करते है?

IDBI Mobile Banking Activate कैसे करते है?

यह बहुत ही आसान होता है, बैंक को बस आपका एक नया पता और आपका मोबाइल नंबर देना Channel Registration Form मे भरके देना होता है जिसके बाद आप m.idbibank.com लिखें और अपने Mobile Device मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से लेकर कई Banking Services तक पहुच सकते है. आप दो तरीके से Industrial Development Bank of India Mobile Banking Registration कर सकते है.

  1. Idbi mobile banking form भरकर ब्रांच के माध्यम से.
  2. IDBI online banking (इन्टरनेट बैंकिंग) से मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन.

अगर आप IDBI Internet Banking की मदत से एक्टिवेशन करना चाहते है तो सिंपल निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

I D B I Internet Banking से IDBI Mobile Banking कैसे Activate करे?

  1. सबसे पहले आई डी बी आई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कीजिये.
  2. इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कीजिये.
  3. निचे इमेज मे दिखाए अनुसार Register For Mobile Banking पर क्लिक कीजिये.IDBI Mobile Banking Registration कैसे करे.
  4. दिए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो कीजिये.(ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक कीजिये.)
  5. बैंक का ऑफिसियल idbi mobile banking app डाउनलोड करिए.

इसप्रकार से आप ऊपर दी गयी स्टेप्स की मदत से आसानी से फ़ोन बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है. यह तो हुवा ऑनलाइन प्रोसीजर अब अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है तो आपको सिर्फ मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने करने के बाद क्या करना चाहिए यह जान लेना चाहिए.

फॉर्म जमा करने पर आपका IDBI Mobile Banking Registration तो हो चूका है लेकिन एक्टिवेट करने के लिए और पासवर्ड बनाने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़िए.

> Read – सबी नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे जरुरी बाते जो हर बैंक कस्टमर को जाननी चाहिए!

IDBI Mobile Banking Activation और Password कैसे सेट करे.

  1. निचे दी गयी लिंक को कॉपी करिए और आपके Browser मे सर्च करिए.
    http://www.idbi.com/index.asp
  2. Net & Mobile Banking के निचे दिए Set Password पर क्लिक कीजिये.IDBI Mobile Banking Registration कैसे करे2
  3. Mobile Banking पर क्लिक करिए.
  4. Proceed पर क्लिक करके आगे बढिए.
  5. Customer ID, IDBI Account Number और Registered Mobile Number दर्ज कजिये.
  6. Submit पर क्लिक करिए.

इसप्रकार से जैसे ही आप Submit बटन को दबायेंगे आगे आपको कुछ और जानकारी पूछी जाएगी जिन्हें आपको वेरीफाई करना पढ़ता है. ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को देखिये.

  1. Generate New Request बटन दबाइए.
  2. Proceed करके आगे बढिए.IDBI Mobile Banking Registration कैसे करे4
  3. Debit Card Details दर्ज करिए.
  4. टर्म्स और कंडीशंस को चेकबॉक्स पर क्लीक करके अग्री कीजिये.
  5. Generate OTP बटन दबाइए.

डेबिट कार्ड डिटेल्स भरने के बाद OTP Verify करने के लिए निचे की जानकारी के अनुसार आगे बढिए.

  1. अगले स्क्रीन मे आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा वह दर्ज करिए.
  2. Confirm पर क्लीक कर दीजिये.IDBI Mobile Banking Registration कैसे करे
  3. अगली स्क्रीन मे Manage Mobile Banking Channels के सभी ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये.
  4. Set Access Rights for Mobile Banking मे Full Rights चुनिए.
  5. Generate/Reset Password for Mobile Banking Channels के Set Password पर क्लीक कीजिये.
  6. Browser Banking पर क्लीक करके पासवर्ड सेट करिए.
  7. ऊपर दी गयी इमेज अनुसार New Password दर्ज कीजिये.
  8. Re-type New Password फिर से भरिये.
  9. Confirm बटन दबा दीजिये.

Congratulations..! तो इस प्रकार से आप कुछ ही मिनटों के अन्दर मोबाइल बैंकिंग को रजिस्टर तथा एक्टिवेट कर सकते है. अगर फिर भी आपको कोई समस्या आये तो आप सीधे IDBI Bank Customer Care से या हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते है.

> Read – CBI Mobile Banking अप्लाई कैसे करे पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप.
> Read – I D B I Fund Transfer कैसे करे.

आशा करते है आपको IDBI Mobile Banking Registration & Activation कैसे करते है यह आर्टिकल पसंद आया होगा. हमने कई आर्टिकल बैंकिंग के ऊपर कवर किये है और आगे भी कर रहे है. इसीप्रकार की शानदार जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर जरुर करे.

************