प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Online BSNL Bill Payment कैसे करे इस पोस्ट पर.  क्या आप जानते है BSNL Portal पर ऑनलाइन पेमेंट कैसे किया जाता है? क्या आप जानते है Bharat Sanchar Nigam Limited की सर्विसेस का ऑनलाइन पेमेंट कैसे किया जा सकता है. कई बार हम सोचते है की काश एसा हो जाए की रोज की बड़ी-बड़ी लाइनों मे खड़े होकर बिल पेमेंट करने की टेन्शन ही ख़त्म हो जाये.BSNL BIll Payment Online Recharge.

अगर आप भी यही सोच रहे है की हर महीने के धक्के से कैसे बचा जाये तथा घर बैठे ही सभी प्रकार के BSNL Online Payment कर सके तो आपके लिए यह पोस्ट लाभदायक हो सकती है. आज के आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की बी एस एन एल की ऑनलाइन सेवाओ को कैसे इस्तेमाल करते है, कैसे BSNL E Payment कर सकते है.

बीएसएनएल पोर्टल पर कौनसे BSNL Bill Payment Online कर सकते है.

ऑनलाइन शोपिंग करना, ऑनलाइन रिचार्ज करना अब हर कोई चाहता है. क्योकि अब वह दिन नही रहे की वही घिसीपिटी लाइफ की तरह वाईफ या कोई भी फॅमिली मेम्बर कहेगा की यह BSNL Bill भरना है बीएसएनएल ऑफिस जाइये और भरके आइये. भाई आप भी स्मार्ट है स्मार्ट काम कीजिये. अब आप सब काम घर बैठे बीएसएनएल की वेबसाइट से कर सकते है जो निचे दिए गए है.

  1. Mobile BSNL Online Recharge मिनटों मे हो जाता है.
  2. कोई भी BSNL Landline Online Payment की सुविधा दी जाती है. 
  3. BSNL Duplicate Bill Download भी डाउनलोड कर सकते है.
  4. Postpaid Mobile Recharge/Top Up करना आसान है.
  5. BSNL Postpaid Bill Payment चुटकी भर मे कर सकते है.
  6. Prepaid Mobile Recharge भी तुरंत कर सकते है.
  7. Krushi Plan या Student Plan कोई भी रिचार्ज बी एस एन एल रिचार्ज यहा का सकते है.
  8. Wifi Max Bill Paid भी इस पोस्ट के द्वारा कर सकते है.
  9. Multiple Bill Payment for Bfone.

इतना ही ऊपर दिए गए पॉइंट्स के लावा और भी कई काम इस तरीके से कर सकते है चाहे BSNL Landline Bill Payment हो या कोई भी रिचार्ज. अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो भी आप Mobile Number Verification यहाँ से कर सकते है जिससे सभी मोबाइल ग्राहकों को Aadhar To Mobile Link सक्ती का लाभ मिलता है.

Online BSNL Bill Payment कैसे करते है?

  1. अगर आप अपना BSNL Mobile Recharge करना चाहते है तो आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स करने होंगे जो निचे दिए गए है.
  2. सबसे पहले B S N L की वेबसाइट पर विजिट कीजिये.
  3. Sign in पर क्लिक करिए.
  4. अब राईट साइड में दिए Sign Up बटन से लॉग इन का नया खाता बनाइये.BSNL Bill Payment
  5. Account Details भरिये और मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिये.
  6. Create An Account पर क्लिक करके नया खाता बन जायेगा.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए तरीके से BSNL Bill Payment करने के लिए Login रेडी हो गया. अब आपने जो User Name और Password बनाया है उससे लॉग इन कीजिये और निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कीजिये.

  1. Sign In पर क्लिक करके लॉग इन कीजिये.
  2. BSNL Landline Payment के लिए इमेज मे बताये अनुसार Landline पर क्लिक करिए.BSNL Bill Payment Online
  3. Individual/FTTH Bills पर क्लिक कर दीजिये.
  4. अब पिक्चर मे दिखाए अनुसार STD Code के साथ Phone No मे लैंडलाइन नंबर दर्ज करिए.
  5. Account Number इंटर कीजिये जो आपके फोन बिल मे दिया है.
  6. Nickname मे कुछ भी लिखिए जो आप चाहे.
  7. Submit पर क्लिक कर दीजिये.

इसप्रकार से जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपको BILL INFO मे आपका लैंडलाइन नंबर दिखाए देने लगेगा जिससे आप कभी भी BSNL Phone Bill Payment कर सकते है. 

BSNL Mobile Recharge Online कैसे करे.

मोबाइल रिचार्ज करना भी बेहद आसान है. ठीक ऊपर बताई प्रोसेस अनुसार आप कोई भी बीएसएनएल मोबाइल रिचार्ज घर बैठे कर सकते है जो काफी Secure होता है दुसरे वेबसाइट के मुकाबले. BSNL Bill Payment तो आपने जान लिया चलिए अब जानते है कैसे फ़ोन नंबर रिचार्ज करते है.

  1. खाता लॉग इन करने के लिए Sign In कीजिये.
  2. Recharge पर क्लिक करिए.
  3. GSM Prepaid पर क्लिक करिए. (अगर आपका सिम कार्ड प्रीपेड है?)
  4. Mobile Number लिखिए.
  5. Mobile Operator Circle चुनिए.
  6. Nickname जिसका मोबाइल नंबर ऐड करना है उनका नाम दर्ज कर दे.
  7. Submit पर क्लिक कर दीजिये.

इस तरह से मोबाइल नंबर एड होने के बाद उसे भी आप रिचार्ज कर सकते है. इस तरीके से आप हर प्रकार के BSNL Maharashtra Bill Payment या फिर दुसरे State के भी बिल पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है. इसके लिए कही किसी भी ऑफिस मे जाने की जरुरत नही है.

> Read – Online Recharge और बिल पेमेंट कैसे करते है? और भी दुसरे तरीके.

आशा करते है आपको BSNL Bill Payment Online कैसे करते है यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको Bill Payment या बीएसएनएल पोर्टल से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है. इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर करके उन्हें भी इस जानकारी का भागीदार बनाये.

**************