प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Voter ID Card Online Apply कैसे बनाये इस पोस्ट पर. भारत मे रहने वाले हर भारतीय नागरिकता धारक व्यक्ति को वोट करने का अधिकार है, जिस तरह लोकमान्य तिलक जी भी कह गए है की स्वराज्य यह मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मै उसे हासिल करके ही रहूँगा.

voter id card online apply kaise kare

उसी प्रकार Election Commission भी सभी वोटर्स को उस अधिकार के बारे मे जागरूक करता रहता है. वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनवाना हो की ऑफलाइन कोई फर्क नहीं पढ़ता लेकिन हर मतदाता को जागरूक होकर 18 वर्ष के बाद अपने अधिकार का इस्तेमाल करना है और वोट जरुर करना है. इस आर्टिकल मे बताया गया है voter id card hindi मे कैसे बनाया जाता है.

वोटर आयडी की जानकारी.

क्या आप जानते है Online Voter Id kaise banaye Online ? क्या आप जानते है Voter ID Online अप्लाई करने के लिए कौनसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है और कौनसी चीजे लगती है? अगर आप नही जानते की Voter Registration Form Online कैसे और कहा भरना है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबीत होने वाला है.

हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वह Voter ID Card Online बना सकता है. अगर आपके पास अभी तक Election Card नही है तो आप ऑनलाइन बना सकते है. Online Voter ID Banana कोई बड़ी मेहनत का काम नही है यह काफी सरल है.

कई लोगो को नहीं पता होता Voter ID Card Banane Ke Liye Online Apply Kaise Kare और मतदान कार्ड के कितने फायदे होते है, हर तरह की फोटो पहचान और पते का प्रमाण भी होता है वोटर कार्ड. 

Voter Identity Card ऑफलाइन अगर आप बनायेंगे तो आपको बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पढेंगे, खूब सारे धक्के भी खाने पढेंगे और उसमे भी समय पर वोटर आई डी कार्ड मिल जायेगा इसकी तो गारंटी भी नही मिलेगी.

अभी फिलाल Indian Election Commission सभी के लिए Electronic Voter Registration की प्रक्रिया को अमल मे ला चूका है जिसका फायदा आपको अवश्य लेना चाहिए.

Bharat Nirvachan Ayog अब हर Voter Registration Records पर नजर रखता है, क्या पता कब जल्द ही भविष्य मे Vote Online भी होने लगे.

हा हां हां… यह तो भविष्य की बात है कुछ भी हो सकता है कहने का मतलब सिर्फ इतना ही है की अपने अधिकार को पहचाने  और भारत के विकास मे साथ दे. वोटिंग कार्ड बेहद ही जरुरी दस्तावेज है अगर यह आपके पास होगा तो इसकी मदत से काफी सारे दस्तावेज आप सरलता से बना सकते है.

> Read – Amazon Affiliate ID कैसे बनाये? Amazon Associates ID कैसे बनाते है.

Online Voter ID Card Required Documents?

क्या आप जानते है ऑनलाइन वोटिंग कार्ड बनाने के लिए कौनसे दस्तावेज लगते है? Election Card Online बनाने के लिए आपको सिर्फ 3 तरह के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है जो निचे दिए गए है.

  • Recent Passport Photograph (अभी निकाले हुए पासपोर्ट फोटो).
  • Age Proof Documents. (कोई भी एक उम्र का प्रूफ जो निचे दिए गए है).
  • Address Proof. (आपके पते का प्रमाण, कोई भी एक जो निचे लिखे है).

जैसा के उपरोक्त सभी प्रमाण आपको इसके लिए चाहिए. ध्यान रहे किसी भी डॉक्यूमेंट को आपको बिना अटेस्ट नहीं रखना है because अभी self attested का जमाना है आप खुद कर सकते है. अगर आप एसा करते है तो जब आप ऑनलाइन इलेक्शन कार्ड फॉर्म जमा करते है तो उस समय इनकी ऑरिजिनल कॉपी को साथ रखने की आवश्यकता ही नहीं पढेगी.

जब कोई बड़ा इलेक्शन सर पर आता है तो तब आपके घर पर ही blo इसकी जानकारी देने पहुच जाते है because उन्हें इनकी स्पस्ट नोटिस दी होती है की वह हर घर तक जाने का प्रयास करे. कभी कभी तो एसी कंडीशन तक बन जाती है की आपसे मुलाकात न हो प्पये तो बीएलओ महाशय एक से ज्यादा बार तक आते हैं.

लेकिन आपकी भी कोई responsibility बनती है भाईसाहब जब भी एसा होता है तो खुद हाथ बढ़ाये और ऑनलाइन फॉर्म ६ भरकर अपने वोटिंग कार्ड ऑनलाइन फॉर्म के डिक्लेरेशन में मोबाइल जरुर भरे ताकि महाशय बीएलओ आपसे संपर्क कर सकें.

निचे उम्र सीमा पक्की करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गयी है जो अपना ऑनलाइन इलेक्शन कार्ड बनाने के लिए लगेगा कोई भी एक.

  • Birth certificate issued by a Municipal Authorities or district office of the Registrar of Births & Deaths or Baptism certificate,
  • Birth certificate from the school (Govt. / Recognized) last attended by the applicant or any other recognized educational institution,
  • If a person in class 10 or more pass, he should give a copy of the marksheet of class 10, if it contains date of birth as a proof of date of birth,
  • Marksheet of class 8 if it contains date of birth,
  • Marksheet of class 5 if it contains date of birth,
  • Indian Passport,
  • PAN card,
  • Driving License,
  • Aadhar letter issued by UIDAI,
  • Bank / Kisan / Post Office current Pass Book,
  • Ration Card,
  • पासपोर्ट,
  • Driving License,
  • Income Tax Assessment Order,
  • Latest rent agreement,
  • Latest Water / Telephone / Electricity / Gas Connection Bill for that address, either in the name of the applicant or that of his / her immediate relation like parents etc.,
  • Any post / letter / mail delivered through Indian Postal Department in the applicant’s name at the address of ordinary residence.

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको 7 स्टेप की बिलकुल आसान जानकारी भरना अनिवार्य होता है जिसमे First Time Voter or Shifting Another Constituency, एप्लिकेंट की जानकारी, पते की जानकारी, फोटो अपलोड, डिसेबिलिटी की जानकारी और आखिर मे डिक्लेरेशन भरके सबमिट करना होता है.

जब सारी जानकारी भर दी जाती है तो जिस जगह पर इलेक्शन कार्ड डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जगह होती है upload जरुर करे उसके बाद ही एप्लीकेशन को सबमिट करे. चलिए अब जानते है स्टेप बाय स्टेप इलेक्शन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है और Voter ID Card Kaise Banwaye online तरीके से.

Voter ID Card Banane Ke Liye Online Apply Kaise Kare.

वोटर कार्ड ऑनलाइन बनाने की Step 1.

  • सबसे पहले Voters Registration Card Online बनाने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NSVP) वेबसाइट पर विजिट करे .
  • अगले स्टेप मे Form 6 ओपन होगा जो नए वोटर के लिए होता है, उसमे Select Language/भाषा का चयन करें.

voter id card online apply kaise kare

  • State, District, Assembly/Parliamentary Constituency चुनिए.
  • अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो As a first time voter चुनिए.
  • अगर आप किसी अन्य असेम्बली से ट्रान्सफर करना चाहते है तो due to shifting from another constituency यह ऑप्शन लीजिये.

ऑनलाइन वोटिंग कार्ड कैसे बनाते है Step 2.

  • Mandatory Particulars के Name के सामने आपका पूरा नाम भरिये.
  • Surname (If any) में आपका और कोई नाम है तो वह भरिये.(यह जरुरी नही है)
  • Name of Relative of Applicant मे आपके किसी रिश्तेदार का नाम भरिये जिनका नाम पहले से Voter List मे शामिल हो.

voter id card online apply kaise kare

  • Type of Relation मे आपका रिश्तेदार के साथ क्या नाता है वह चुनिए.
  • Date of Birth (in DD/MM/YYYY format)(if known) आपकी जन्म तारीख भरिये.
  • Gender of Applicant मे Male, Female चुनिए.

ऑनलाइन Voter ID Card कैसे बनाना है 3 री स्टेप.

Current address where applicant is ordinarily Resident के इस ऑप्शन मे आपके करंट पते और परमानेंट पते की जानकारी भरनी है जो निचे दिखाई गयी है.

  • House No भरिये,
  • Town/Village लिखिए,

voter id card online kaise banaye

  • State/UT चुनिए.
  • District चुनिए.

इस तरह से Current Address भर लेने के बाद आपको आपका Permanent Address भी दर्ज करना है, अगर दोनों पते एक ही है तो दोनों भर दे. अगर अलग -अलग पता है तो अलग से भरिये.

Voter ID Card Online Step 4.

स्टेप ४ की Optional Particulars मे आपको Disability Details दर्ज करनी है, अगर आप Handicapped है तो इस ऑप्शन को टिक करिए नही तो खाली छोड़ दीजिये.(कृपया ध्यान दे इसी सेक्शन मे 5 और 6 ईमेल और मोबाइल नंबर है इसे Voter ID Card Status Track करने के लिए जरुर भरे खाली ना छोड़े.)

  • Visual impairment,
  • Speech & hearing disability,
  •  Locomotor disability,

voter id card online kaise banaye

  • Other,
  • Email id (optional),
  • Mobile No. (optional),

Upload Supporting Document के ऑप्शन मे आपको अभी 3 महीने के अन्दर खिचे हुए पासपोर्ट फोटो और अपलोड करना है और ऊपर बताये हुए Identity Proof और Address Proof को अपलोड करना है.

  1. Your Photograph मे पासपोर्ट फोटो अपलोड करिए.
  2. Age Proof में उम्र का प्रमाण अपलोड करिए और आपने कौनसा प्रमाण अपलोड किया है वह Type Of Document मे से चुनिए.
  3. Address Proof में पते का प्रमाण अपलोड करिए और आपने कौनसा प्रमाण अपलोड किया है वह Type Of Document मे सेलेक्ट करिए.
ऑनलाइन Voter ID Card कैसे बनाना है 5 वी स्टेप.

अब यह Voter ID Card Online बनाने की अंतिम प्रक्रिया है जिसमे आपको Declaration की जानकारी भरनी है जो निचे दी गयी है.

  • Town/Village, Select State, District, को चुनिए.
  • I am ordinarily resident at the address given at (h) above since के इस ऑप्शन के Date मे वह तारीख अंदाजे से चुनना है की इस पते पर आप कबसे रह रहे है.

voter id card online kaise banaye

  • Voting Locations के जरुरी डिक्लेरेशन भरिये.
  • Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये.

Congratulation..! इस तरह से आपने Voter ID Card Online बना लिया है. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे अगले स्टेप मे दिए गए रेफरेंस नंबर को कही पर लिख लीजिये जो Online Election Card Status /Voter Registration Status Track करने के बेहद काम आता है.

तो इस प्रकार से सभी आवेदक अपने कलर वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन भरें फॉर्म nvsp.in (National Voter’s Services Portal) इस वेबसाइट पर. VOTER ID कार्ड हर मतदाता का अपना अधिकार है.

अपना voter id download कैसे करे | वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड.

जब आवेदक successfully वोटर कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर देता है तो उसके बाद क्या करना है किसी जानकारी नहीं होती है. आवेदक की जानकारी के लिए बता दे की जैसे ही आप एप्लीकेशन submit करेंगे reference number जो भी आएगा उसे note जरुर करके रखे.

साथ ही साथ वोटिंग कार्ड ऑनलाइन फॉर्म प्रिंट करना ना भूले क्योकि इसी की मदत से आपको आपके beo office से election card आपके पते पर भेजा जाता है. जब आपके address पर इलेक्शन कार्ड प्राप्त नहीं होता है तो तुरंत 30 दिन के बाद beo से संपर्क करे.

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई लिंक अभी उपलब्ध नहीं है. अब कोई नहीं रहेगा voter card check online किये बिना. सभी के लिए ceowb voter list मे नाम add करना जारी है, आवश्यकता है बस आवेदक के को online voter id banana.

वोटर आईडी कार्ड download करना possible नहीं होता है तो घबराये नहीं because beo level आपको यह physically भी प्राप्त हो जाता है. इसका एक फायदा भी तो है आप ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते हैं कलर वोटर आईडी कार्ड जो stylish design किया गया है.

Conclusion वोटर कार्ड के बारे मे.

आज कल Voting Booth पर EVM Machine की मदत से वोट होने लगे है. अब कोई पहले की तरह Sample Ballot पेपर्स का इस्तेमाल करने की प्रथा नही रही. Online Voting Website की बात की जाये तो भविष्य मे जब एसा संभव हो जायेगा हमारी तरफ से नया आर्टिकल आपके लिए पब्लिश कर दिया जायेगा.

हमे लगता है अब आपके मन मे online voter id kaise banaye यह सवाल नहीं आएगा. क्योकि आपके मन मे आ रहे voter card kaise banaye इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल मे मौजूद है. हमे बताये voter id card kaise banaye इस पोस्ट के बारे मे आपकी क्या राय है.

वोटर कार्ड संशोधन करने के लिए आगे की प्रक्रिया भी हमने publish की है i hope आपको अवश्य पसंद आएगी. यार का टशन और भाई का जश्न अपना ही मेल है समझो जाइये और पढ़िए पूरी जानकारी वोटर कार्ड चेक करेक्शन डाउनलोड आदि कैसे करना है.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी प्रक्रिया से आप आसानी से Voter ID Card Online बना सकते है. आशा करते है आपको वोटर कार्ड बनाने की विधि यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने सभी मित्रो तक इस पोस्ट को शेयर करिए जिससे उनके पास अगर इलेक्शन कार्ड नही होगा तो वह भी समय रहते बना सके.

***