क्या पता कब, कहा और किसे Bank Loan की Need हो जाये। एसे समय पर फटाफट लोन कैसे मिलेगा यही मन में आता रहता है। क्या आप जानते है Paytm app se loan kaise le? जी हा यह एक अच्छा जरिया है।

Paytm loan personal business home intant loan

जैसा कि आप जानते हैं Paytm एक Online Payment App है जिसके माध्यम से हम घर बैठे किसी को भी Money Transfer कर सकते हैं।

इसके अलावा पेटीएम ने अपने Customers के लिए एक नई सुविधा भी शुरू की है जो कि एक Fast Loan की सुविधा है। अब आप घर बैठे Paytm Application के द्वारा Personal या Business Loan तक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कई लोगों को Paytm के loan संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Paytm loan kaise len? साथ ही पेटीएम लोन लेने के फायदों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Paytm क्या है? (What is Paytm?)

पेटीएम एक Payment ऐप है जिसके माध्यम से हम Online Payment कर सकते हैं और Mobile recharge, Light Bill Payment और Bill Payment इत्यादि चीजें भी कर सकते हैं।

इसके अलावा हम Online Ticket booking भी पेटीएम के द्वारा कर सकते हैं। यह एक Fintech company है जिस के संस्थापक शंकर शर्मा जी हैं।

पेटीएम लोन क्या है? (What is Paytm Loan?)

पेटीएम ने कुछ Commercial Banks और NBFCs के साथ साझेदारी की है। ताकि Paytm भी अपने Customers को Personal और Business Loan प्रदान कर पाए।

पेटीएम अपने Customers को 2 लाख तक का loan प्रदान कर रहा है। Paytm Personal Loan पेटीएम द्वारा आसानी से लिया जा सकता है।

यदि आप Paytm Business Loan लेना चाहते हैं तो आपको Paytm for Business App Download करना होगा जहां पर आप Merchant landing Program के द्वारा Paytm Loan ले पाएंगे।

पेटीएम ये दावा करता है कि वह अपने Customers के लिए 2 मिनट में ही Loan से संबंधित सभी Process पूरी कर देता है और अपने Customers को Instant paytm loan प्रदान करता है।

Paytm Loan Eligibility नियम एवं शर्तें (Term & Condition for Paytm Loan?)

जो भी व्यक्ति Paytm द्वारा Loan लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले पेटीएम के कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है -:

पेटीएम के लोन किसे मिलता है.

  • आवेदक की पेटीएम पर full KYC होनी चाहिए।
  • Business Loan प्राप्त करने के लिए अलग से Paytm for Business एप डाउनलोड करें और KYC पूरा करें।
  • Loan लेते समय पेटीएम पर बैंक से संबंधित सभी information भरे ताकि आपका Loan तुरंत approve हो सके।

नियम और शर्ते सभी के लिए लागु होती है इसी के साथ अधिक पात्रता होनी चाहिए जो निचे बताई गयी है।

पेटीएम लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Paytm Loan).

ऐसे कई लोग हैं जो paytm द्वारा Loan लेना चाहते हैं पर उन्हें यह जानकारी नहीं है कि Paytm se loan kaise le? तो हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि सबसे पहले आपको paytm loan के लिए कुछ योग्यताओं पर खरा उतरना होगा तभी आपका Paytm Loan approve हो सकता है।

  • आवेदक की आयु 25 से 60 वर्ष की हो।
  • आवेदक भारत का एक नागरिक हो।
  • आवेदक का credit score 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास income source होना चाहिए।
  • यदि आवेदक Salaried व्यक्ति है तो उसके पास 2 से 3 साल का work exeprience होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ वह किसी एक Company में कम से कम 1 साल से कार्यरत हो।
  • आवेदक की salary 25 हजार रुपए तक की होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक खुद का कोई Business कर रहा है तो उसका सालाना income 1 से 1.5 लाख रुपए होने चाहिए। और उसका Business कम से कम 2 से 3 सालों से चल रहा होना चाहिए।

पेटीएम से लोन लेने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए? बहुत थोड़े से Documents आपको इसके लिए चाहिए होते है जो निचे दिए है।

पेटीएम लोन लेने के लिए दस्तावेज (Required documents for Paytm Loan).

कई बार Customers का Paytm Loan approve नहीं हो पाता है और Customers  के मन में यह सवाल पैदा होता है कि Paytm loan kaise le?

Customers का paytm loan approve नहीं होने का कारण सही दस्तावेजों का ना होना भी है। इसलिए paytm Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • पैन कार्ड या आधार कार्ड
  • पता प्रमाण के लिए निवास प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण- पिछले 30 महीनों का बैंक स्टेटमेंट और पिछले 3 महीनों की salary slip (नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए)
  • 6 महीनों का Bank Statemt और 2 सालों का income tax return की कॉपी (गैर नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए)

पेटीएम लोन के लिए अप्लाई कैसे लें? (Paytm personal loan kaise le).

यदि किन्हीं व्यक्तियों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए Loan की आवश्यकता है तो वह व्यक्ति Paytm Loan के लिए apply कर सकते हैं। हम यहां पर आपको Paytm Personal Loan apply करना बता रहे है।

  • सबसे पहले आप अपना Paytm app को open करें और login करें।
  • Login करने के बाद आपको नीचे की तरफ scroll करना है और Loan & credit card वाले option पर जाना है।
  • उस option पर आपको Personal Loan का एक option दिखाई देगा जिस पर आप को click करना है।
  • Click करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आप से Loan apply करने के लिए कहा जाएगा जिसमें से आपको apply पर click कर देना है।
  • Click करने के बाद आपसे कुछ acceptance मांगे जाएंगे जहां पर आपको allow पर click कर देना है।
  • अब आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारियां पूछी जाएंगी जिससे आपको भरना है। यदि आपने पहले से ही अपने सभी document और जानकारी paytm पर दे रखी है तो आपको यह option भी भरा हुआ मिलेगा। सभी चीजें भरने के बाद आपको Proceed पर click करना है
  • अब आगे आपसे आपकी income से related information पूछी जाएंगी जिसमें से आप अपने हिसाब से अपना income information दे सकते हैं।

जब आप अपना सभी income information डाल देते हैं तो आपको बताया जाएगा कि आप कितने रुपए के लोन के लिए eligible है।

  • अब आपको सभी तरह के EMI option दिखाए जाएंगे जिसमें से आप अपना मनपसंद EMI option Choose कर सकते हैं।
  • अब आप Continue पर click करके अपना पेटीएम लोन Confirm कर सकते हैं। इस तरह से आपको Paytm Personal Loan आसानी से मिल जाएगा।

इस प्रकार से कोई भी paytm personal loan apply online कर सकता है जिसके पास एक Valid पेटीएम का Acount होगा साथी ही Kyc पहले से Active होगा।

Instant Paytm loan in 2 minutes
Paytm Loan कितना मिल सकता है?

Paytm अपने customers को 10 हजार से 2 लाख तक का Loan Provide करता है। Paytm Loan interest rate fix नहीं है। यह customer के credit score और loan amount पर निर्भर करता है कि Customer को कितनी ब्याज दरें चुकानी होगी।

हालांकि Paytm Loan की ब्याज दरें 0.09% प्रतिशत से शुरू होती हैं। इसके अलावा paytm loan देते समय Customer से कुछ Processing fees charge करता है। जिसमें कि Loan amount का 2% Processing fees होता है और 18% GST लगती है।

Paytm Loan का पुनर्भुगतान कैसे करें? (How to do Paytm Loan Repayment).

पेटीएम लोन का पुनर्भुगतान Paytm app का उपयोग करके कर सकते हैं। Paytm Loan payment करने के लिए आपको कुछ Process को follow करना होगा -:

How to pay paytm loan In Hindi.

  • सबसे पहले अपने Paytm ऐप पर जाएं और login करें।
  • login करने के बाद Loan Payment search करें।
  • search करते ही आपको Loan पर का option दिखाई देगा जिस पर आप को click करना है।
  • click करते ही आपको कुछ vendors के नाम दिखाई देंगे जहां से आपने Loan लिया है। यदि आपने Paytm Loan लिया है तो आप Loan through Payment विकल्प choose करें।
  • choose करते ही आपसे आपके loan से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी जिससे आपको fill करना होगा।
  • Fill करने के बाद आपसे आपकी बैंक संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी।
  • अपना Bank related  Information भरने के बाद आपको अपना EMI Payment कर देना है।

अब पेटीएम हर महीने आपके बैंक अकाउंट से आपका EMI काट लेगा। जिससे कि यदि आप अपना EMI चुकाना भूल जाते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

FaQs Paytm loan apply, Repayment, Interest & Others.
Paytm Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Paytm से Loan लेने की ब्याज दरें 0.09 प्रतिशत से 13% तक की हो सकती है।

Paytm से 10000 Loan कैसे प्राप्त करें?

Paytm से 10000 Loan लेने के लिए आपको इस लेख में दी गई प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

Paytm का Customer Care number क्या है?

पेटीएम लोन कस्टमर केयर नंबर 1800 208 1516 है। ध्यान रहे Holidays और समय के बाद paytm loan customer care number काम नहीं करेंगे।

मुझे तुरंत लोन चाहिए पेटीएम से क्या करना होगा?

सबसे जरुरी बात कोई भी कर्जा लेने के लिए आपका Cibil score बहुत अच्छा होना चाहिए जो 750 से ऊपर होना जरुरी है। बस Decide करे आपको कौनसा PayTM Loan चाहिए।

Paytm loan 20,000 देता है?

जी हा आपकी Income को देखते हुए Paytm loan 60,000, 20000 या इससे ज्यादा का लोन दे सकता है।

पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर डाउनलोड कैसे करे?

PayTM Loan EMI Calculator Download करने की कोई जरुरत नहीं है बस simply पेटीएम के EMI Calculator Link पर जाये और अपना loan type चुनकर बाकि जानकारी भरे।

Paytm 2 lakh loan interest rate कितना होगा?

यह Depend करता है लोन के प्रकार और Tenure पर। यदि Personal Loan पेटीएम से 5 Years का चाहिए तो 60100/- तक का Interest rate चुकाना होगा। यदि आपको यह चाहिए तो ऊपर Paytm se personal loan kaise le यह देखे।

Paytm Loan Foreclose कर सकते है?

बिलकुल anytime जब चाहो तब पेटीएम का लोन Close किया जा सकता है।

अभी आपको अपने Business par loan kaise le paytm से यह समज आ चूका होगा Paytm loan kaise lete hain अपने Friends तक पहुचाये जिन्हें इसके Need हो. ध्यान रहे कोई Froud होने से बचे और paytm personal loan reviews देखकर Secure