प्रिय पाठक, स्वागत है आपका Online UBI Net Banking Register Kaise Kare इस पोस्ट पर. यूनियन बैंक द्वारा सभी Union Bank Debit Card ग्राहकों के लिए Union Bank Account के साथ-साथ पर्सनल इन्टरनेट बैंकिंग और कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे रही है. जिसकी मदत से खातेधारको को बीना किसी परेशानी के इंटरनेट की मदत से कही भी, कहीं भी Union Bank Internet Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Union Bank Online Banking Activate करने के लिए अब आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही है. अगर आप Unionbank के ग्राहक है तो आप घर बैठे ही SBI, HDFC, ICICI, Bank Of Baroda, Bank Of India, Central Bank Of India, Axis Bank, IDBI Bank जैसी बड़ी शाखाओ की तरह UBI Net Banking Activation भी कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपके पास Union Debit Card होना आवश्यक है. डेबिट कार्ड की मदत से आप UBI Internet Banking Registration कर सकते है.
> Read – केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेशन कैसे करते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
UBI Net Banking Online Registration.
Union Bank Net Banking Registration करने से पहले आपके पास निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी होना आवश्यक है. इन पॉइंट्स की जानकारी के सिवा आप Union Internet Banking Registration नही कर सकते है. सबसे पहले निचे दिए पॉइंट्स को एकत्रित करे उसके बाद ही UBI Net Banking Activate करने का प्रयास करे.
- Debit Card Union Bank Online रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक है.
- Union Bank ATM Card Pin Number.
- यूनियन बैंक अकाउंट नंबर जिसका ATM Card इस्तेमाल करना है.
- यूनियन बैंक Register Mobile Number होना चाहिए.
- बैंक Register Email ID.
- Pan Number.
- Last 5 Transactions Details.
जब ऊपर दिए गए पॉइंट्स की जानकारी आप जमा करले उसके बाद आप UnionBankOnline इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरुवात कर सकते है. लेकिन उससे पहले क्या आप जानते है UBI Net Banking Features कौन-कौनसे है? अगर नही तो चलिए शोर्ट मे यह भी जान लीजिये जिसकी मदत से आपको और ज्यादा जानकारी एकत्रित करने में आसानी हो सकती है.
UBI Net Banking Features.
यूनियन बैंक भी बाकि बैंक की तरह बहुत सारी सुविधाए देता है जिनमे कुछ निचे दिए गए है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इन्हें पढ़ सकते है.
- Union National Bank Online Banking.
- पर्सनल इन्टरनेट बैंकिंग.
- कॉर्पोरेट इन्टरनेट बैंकिंग.
- यूनियन बैंक Credit Card Payment.
- Online Account Statements.
- SMS Alerts.
- Utility Bill Payments.
- यूनियन बैंक Fund Transfer.
- यूनियन बैंक International Fund Transfer.
- Checkbook Payments Summery.
- Checkbook Request.
- Online Recharge.
- Tax Payments.
UBI Net Banking Online Activation Kaise Kare.
Union Bank Online Services का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बार के लिए यह प्रक्रिया करनी होती है. एक बार आपका UBI Net Banking Register हो जाये उसके बाद Union Bank Online Login की मदत से सीधे एक्सेस कर सकते है. चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप Union Bank of India Online Net Banking Registration Form कैसे भरते है.
- सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिये.
- इमेज मे बताये अनुसार Self user Creation पर क्लिक कीजिये.
- इमेज मे बताये अनुसार Self user Creation के Click Here To Internet Banking पर क्लिक कीजिये.
- नंबर 2 की स्टेप Online User Self Creation- Users Having ATM Card पर क्लिक कीजिये.
- Self User Creation मे निचे दिखाई Step 3 इमेज अनुसार Union Bank Account Number लिखिए.
- Date of Birth और PAN Number भरिये.
- जो Question दिया हुवा है उसमे सही जवाब Enter Your Answer मे भरिये (हर बार अलग-अलग डिस्प्ले होती है).
- Submit पर क्लिक कर दीजिये.
इस प्रकार से आपने पहली स्टेप को पूरा किया है, चलिए अब जानते है Submit पर क्लिक करने बाद UBI Net Banking Registration की दूसरी विंडो मे क्या करना है.
- Step 4 मे निचे दी गयी इमेज की तरह Debit Card Number लिखिए.
- ATM PIN Number दर्ज करिए.
- Last 5 Transaction मे से कोई भी एक जो आखिर मे आपके खाते मे हुए हो जो आपको याद है वह Transaction Type चुनिए.
- Debit या Credit जो Last Transaction आपने चुना है वह Transaction Amount मे दर्ज करिए.
- Facility Type मे View & Transaction पर क्लिक कीजिये.
- Terms & Condition के चेकबॉक्स पर क्लिक करने Agree कीजिये.
- Submit पर क्लिक कर दीजिये.
जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे निचे दिखाई गयी इमेज की तरह नयी विंडो ओपन होगी. इसमें आपके मोबाइल पर भेजा गया OTP दर्ज करना है. तीसरे स्टेप की जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को फॉलो कीजिये.
- Enter OTP मे जो One Time Password आपके मोबाइल पर आया है वह लिखिए.
- OTP Reference ID अपने आप आएगा.
- Submit पर क्लिक कर दीजिये.
- अब अगली विंडो मे निचे दी गयी इमेज की तरह आपके सामने User Details आ जाएँगी जिसमे आपको UBI Net Banking User ID मिल जायेगा.
- Continue पर क्लिक कीजिये.
- अब नयी विंडो मे Union Bank Online Retail Login Password और Transaction Password भरने का ऑप्शन दिया जायेगा वह भरिये.
- Submit पर क्लिक कर दीजिये.
- जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपकी विंडो पर एक पॉप अप सन्देश डिस्प्ले होगा जो Sign Out के लिए होगा.
Congratulation इस प्रकार से आपका UBI Net Banking Registration बन चूका होगा. अगले स्टेप मे अब आपको Union Bank Online Banking Login करने के लिए Union Bank Online Login Page पर विजिट करना है.
UBI Net Banking Offline Registration कैसे करते है?
अगर आपको ऊपर दिए गए तरीके से को समस्या आ रही है तो जरुरी नही है की UBI Net Banking Online Register ही करे, आप चाहे तो ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मे संपर्क करिए जहा आपका बैंक खाता हो.
- बैंक अधिकारी से Union Bank Internet Banking Form प्राप्त करिए.
- इन्टरनेट बैंकिंग फॉर्म मे सही जानकारी भरिये.
- UBI Net Banking फॉर्म के साथ आधार कार्ड और जरुरी दस्तावेज लगाइए.
- यूनियन बैंक मे इन्टरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन जमा करिए.
अगर आपको इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन मे कोई भी समस्या आये तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके अपना सवाल पुच सकते है. आपकी ज्यादा जानकारी के लिए आप Union Bank Customer Service के 1800222244 के इस नंबर पर संपर्क करिए.
आप चाहे तो Union Bank Online Mobile Banking Registration से सम्बंधित भी Union Bank Online Customer Service से संपर्क कर सकते है.
> Read – सबी नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे जरुरी बाते!
आशा करते है आपको UBI Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करना है यह आर्टिकल पसंद आया होगा. यूनियन इन्टरनेट बैंकिंग की तरह बैंकिंग क्षेत्र से जुडी हर नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा Union Bank Net Banking की इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूलिए.
************************
Sir, maine 27 march 2020 ko account banaya hai aaj 2aprail ho gaya, lekin sir mai jab bhi net banking login karta hu har bar pending action likhke aata hai mai Kya karu
Due to covid-19 pending ho raha hai thoda rukiye 14 april ke baad ho jayega.