Education Field मे Architecture Course से सभी परिचित होंगे । जो नहीं जानते है वह Architecture Information in hindi जरुर Read करे जान पाएंगे आर्किटेक्चर क्या है, आर्किटेक्चर इन हिंदी जानकारी मे.
आज क़े समय मे 12th क़े बाद Student क़े पास बहुत सारे Career Options होते हैं। अगर कोई Student Class 12th में Maths, Physics, Chemistry Subject से पास किया हुआ हैं और Drawing और Engineering मे उसका Interest हैं तो Architecture Field उनके लिये एक Best Option होगा।

आज क़े समय मे Architecture Career की मांग हर जगह बढ़ते जा रही हैं। आज कोई भी Construction Work हों रहा हैं तो वह आर्किटेक्चर क़े द्वारा ही करवाया जा रहा हैं।
कोई भी Company, Building, Mall, Restaurant, Office की Design को Architectures क़े द्वारा ही तैयार किया जा रहा हैं।
किसी भी Construction Work को करने से पहले पुरे Work का एक Blue Print तैयार किया जाता हैं, की इसमें कौन सी चीज कहा और कैसे बनेगी। इस Blue Print को आर्किटेक्चर क़े द्वारा बनाया जाता हैं।
अगर आपने इसको Career Option सेलेक्ट किया हैं, और आप Architecture बनना चाहते हैं, तो आज इस Post मे हम आपको IT Architecture Course क़े बारें मे पूरी जानकारी देंगे।
Related – BBA क्या है बीबीए Course कैसे करे?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Architecture Course क्या है | आर्किटेक्चर कैसे बने?
मीनिंग ऑफ आर्किटेक्चर यह एक प्रकार का कलाकार कह सकते है, क्यों कल्पना के रूप मे बड़े-बड़े Cunstructions, Buildings और Homes के Design बनने से पहले साकार करने वाला कलाकार नहीं हो सकता?
बिलकुल हो सकता है यही तो काम होता है architectures का। यदि आपसे कोई पूछ ले तो Architect Ka Kya Kaam Hota Hai तो आप क्या कहेंगे उसे? आर्किटेक्चर के बारे में पूरी जानकारी पढीये आपको मजा आएगा पढ़ने मे।
Architecture meaning in hindi एक वास्तुकला शिल्पकार, वास्तुकार, चित्रकार होता है जो घरो के चित्र (Design), दस्तावेज तथा 3d चित्र बनाने वाला इंजिनियर होता है।
आर्किटेक्चर बनने क़े लिये 12th क़े बाद बहुत सारे Courses कर सकते है, जिसमे से Bachelor of Architecture (B.Arch) एक बहुत प्रसिद्ध Course है,जो की एक आर्किटेक्चर का कोर्स है।
B.Arch का Full Form Bachelor of Architecture है, यहा आर्किटेक्चर को हिंदी मे भी बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर याने की “वास्तुकार” भी कहा जाता है।
B.Arch Course को करने मे 5 साल का समय लगता है, यह एक Undergraduate Course है।
इस Course मे 10 समेस्टर की पढ़ाई होती है। आज क़े समय मे जो भी Architecture बनना चाहता है वो B.Arch Course को ही करता है।
B.Arch Course मे आपको Construction से Related सभी चीज की जानकारी दी जाती है, Construction Planning और Construction Designing दोनों की जानकारी Theoretically और Practically दी जाती है।
इस Course मे Designing क़े सारे काम जैसे की Building Designing, Tower Designing, Bridge Designing, Shopping Mall, Highways, School Building सिखाया जाता है।
B.Arch Course Eligibility.
B.Arch Course को करने क़े लिये क्या योग्यता होनी चाहिए, यह हम बताने वाले है, B.Arch को करने क़े निम्नलिखित चीजों की जरूत होती है-:
आर्किटेक्चर बनने के लिए क्या चाहिए?
- Students को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से Class 12th मे PCM (Physics, Chemistry, Math) Subject मे 50% या उससे अधिक Marks(अंक) चाहिए, तभी वह इस (B.Arch) Course को कर पाएंगे।
- इस Course को आप 3 साल क़े Diploma in Architecture Course को करने क़े बाद भी कर सकते है। अगर आपके अंक(Marks) Diploma Course मे 50% से अधिक है तो आप B.Arch Course को कर पाएंगे।
- Students को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (University) या किसी भी बोर्ड (Board) से Class 10+3 साल का Diploma Course पूरा करना पड़ता है, अगर वो Class 10th Pass से B.Arch का Course करना चाहता है।
- Counselling Of Architecture क़े द्वारा कराये जाने वाला Entrance Exam NATA (National Aptitude Test In Architecture) मे 80% से अधिक अंक (Marks) लाते है तो आप B.Arch Course कर सकते है।

Students अगर भारत क़े Top Architecture College मे Admission लेना चाहते है, तो उन्हें यह NATA Entrance Exam (National Aptitude Test In Architecture) को Qualify करना होगा।
Related – BCA क्या है और कैसे करे?
Time Duration Of B.Arch Course.
B.Arch Course को करने मे 5 साल का समय लगता है। इस पुरे Course मे 10 Semester होते है। इस Course को दो Part मे Divide किया गया है, जिसमे एक Part 3 साल और दूसरा Part 2 साल का होता है।
पहले 3 सालो मे Theoratical पढ़ाई होती है जो की 6 Semester की होती है, और 2 सालो क़े 4 Semester मे Practical, क़े साथ 6 महीने की Training दी जाती है।
Architecture Courses मे 2 प्रकार के Course आते है जिसमे पहला “B artchitecture” और दूसरा “M Architecture” होता है जो बी आर्किटेक्चर के बाद किया जाता है।
Details मे सभी आर्किटेक्चर कोर्स के नाम निचे दिए गए जिन्हें किया जा सकता है.
Types of Architecture Courses.
- Advanced Certificate course in Architecture,
- Masters in Architecture,
- Bachelor in Architecture,
- Diploma in Architecture,
- Basic question Architecture draftsman,
- Bachelor degree in Architecture technology and construction,
- Sustainable course in Architecture
- Post-graduate in Architecture,
यह तो आर्किटेक्चर कोर्स के प्रकार है यह करने के बाद ही architecture site analysis भी करता है, Structure का डिजाईन भी बनाता है जो Civil Engineer के साथ होता है।
Admission Process For B.Arch Course | आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे?
B.Arch Course मे प्रवेश करने क़े लिए आपको Entrance Exam देना जरुरी होता है।
Students को NATA Entrance Exam, JEE या फिर किसी दूसरे Entrance Exam को देकर B. Arch Course मे Admission ले सकते है।
Admission लेने क़े लिये Student को Entrance Exam Form को Filll करना होगा। NATA या फिर AAT जैसे Entrance Exam क़े Form को Official Website पे जाकर Filll करना होगा।
अगर Student दिए गए Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) मे Select हों जाते है तो उन्हें Counselling प्रक्रिया क़े लिया बुलाया जायेगा।
Counselling क़े बाद, उन्हें उनके (अंक) Marks क़े अनुसार College मिल जायेगा, वँहा पर वो Admission ले सकते।
यदि महाराष्ट्र मे आर्किटेक्चर कोर्स करना है तो इसके लिए MHT CET Entrance exam को पहले Clear करना होता है जिसके बाद एडमिशन के लिए online registration Cap rounds के करने होते है।
Related – BEd क्या है और कैसे करे?
Last Date For Admission In B.Arch Course.
NATA Entrance Exam तीन Attempt मे होता है,पहले Attempt क़े लिये Form 5 March (मार्च) से भर सकते है, Form जमा करने की अंतिम तारीख 1 April (अप्रैल) तक की होती है। NATA First Attempt का Exam 10 April को होता है।
दूसरा Attempt क़े लिये Form 5 March से भर सकते है, Form जमा करने की अंतिम तारीख 2 July तक की होती है, NATA Second Attempt का Exam 11 July को होता है।
तीसरे Attempt क़े लिये Form 26 July से भर सकते है, Form जमा करने की अंतिम तारीख 22 August तक की होती है। NATA Thiird Attempt का Exam 3 September को होता है।
IIT Kharagpur मे JEE Main का चौथा चरण का Registration 9 से 20 July तक होता है, और परीक्षा 26 से 31 December क़े बीच होती है।
JEE Advance की परीक्षा 3-5 October तक होता है। CEED B.Arch प्रवेश परीक्षा का Registration 10 November तक होता है और परीक्षा 17-20 January तक हों जाती है। हरयाणा B.Arch की प्रवेश परीक्षा 1-20 September क़े बीच हों जाती है।
B.Arch Course Scope.
B.Arch एक Professional Degree है, जो Student Architecture मे Interest रखते है वो इस Course को करते है। जो B.Arch Course को कर लेता है, उसके पास सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरी का अवसर होता है।
After Architercture Jobs.
- Building Surveyor,
- Commercial/Residential Surveyor,
- Landscape Architect,
- Production Designer,
- Historic Buildings Inspector/Conservation Office,
- Higher Education Lecturer,
- Structural Engineer,
- Town Planner,
- Interior Designer,
आर्किटेक्चर क़े क्षेत्र मे आप और भी High Education क़े लिये Post Graduate (स्नातकोत्तर) Course MBA (Master Of Business Administration) को कर सकते है। आप Architecture क़े क्षेत्र मे बहुत सारे Certified Course को कर सकते है।
Architecture Salary.
एक आर्किटेक्चर इंजिनियर क़े रूप मे ज़ब आप Private सेक्टर मे काम करना शुरू करते है, तो आपकी शुरुवात मे Architecture Salary Package रुपये 1 लाख से 2 लाख शुरुवात मे के लिए होती है।
आपका अनुभव जैसे बढ़ता जाता है वैसे ही आपकी Salary बढ़ती जाती है। Experience Architecture engineers की Salary के लिए 5-6 लाख तक का पैकेज आराम से मिल जाता है.
आपके पास ज़ब दो से चार साल का अनुभव हों जाता तब आपकी Salary 50 हज़ार रूपये हों जाती है।
आर्किटेक्चर की सैलरी.
- Project Architect की Salary 8 Lakh एक साल की होती है,
- Architecture Designer की Salary 9 lakh एक साल की होती है,
- Principal Architect (प्रधान वास्तुकार) की Salary 22 Lakh एक साल की होती है,
- Senior Project Architect (वरिष्ठ परियोजना वास्तुकार) की Salary 13 lakh,
- (आंतरिक वास्तुकार) की Salary 8.5 lakh एक साल की होती है,
- Landscape Architect (परिदृश्य वास्तुकार) की Salary 8 Lakh एक साल की होती है, और
- Design Architect की Salary 7 Lakh एक साल की होती है।
अभी तक आर्किटेक्चर क्या है आर्किटेक्चर में करियर की पूरी जानकारी ख़त्म नही हुयी है बल्कि अभी तो बहुत कुछ Information आर्किटेक्चर In Hindi सवाल जवाब के रूप मे दिया गया है।
Related – BAMS क्या है और कैसे करे?
B.Arch Course से जुड़े हमेशा पूछे जाने वाले सवाल.
आपके मन में कोई भी Question Architect Engineer Kaise Bane इसके बारे मे ना रहे यही हमारा उद्देश है। हमें बताये यहा क्या नहीं मिला उसे जरुर Add किया जायेगा.
B.Arch Course को कब कर सकते है?
आप इस Course को 12th PCM Subject से पास करने क़े बाद कर सकते है। अगर अपने 12th Pass नहीं किया है तो भी आप 10th क़े बाद 3 साल का Diploma Course करके इस Course को कर सकते है।
B Architecture Course के करने क़े लिये कौन सा Entrance Exam देना जरूरी है?
इस Course मे प्रवेश करने क़े लिये आपको NATA का Entrance Exam देना होता है, और भी बहुत सारे Entrance Exam है जिसे देकर आप B. Arch Course को कर सकते है।
B.Arch Course को करने मे कितना Fees लगता है?
इस Course को करने मे लगभग 3-6 Lakh रुपयों का खर्च आता है, यह Fees College क़े अनुसार होती है किसी College की Fees कम तो किसी कॉलेज की Fees ज्यादा होती है।
B.Arch Course के बाद शुरुआती सैलरी कितनी होती है?
B.Architecture Course को करने क़े बाद सालाना Salary 2-3 Lakh रूपये तक की होती है।
क्या B.Arch के बाद और आगे पढ़ाई कर सकते है?
जी, हाँ आप इस Course को करने क़े बाद आगे भी पढ़ सकते है, जिसमे Master Degree, MBA, या कोई दूसरा Professional Course किया जा सकता है।
B.Arch Course का Scope क्या है?
आप इस Course को करके आप सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरी कर सकते है। आप Architecture क़े Field मे अपना खुद का Business भी कर सकते है।
विदेश मे आर्किटेक्चर इंजिनियर की सैलरी कितनी है?
ऊपर सिर्फ indian architecture की सैलरी की जानकारी बतायी गयी है लेकिन Dubai, Australia, Canada, Singapore, USA में Architectural Engineer की Salary बहुत ज्यादा होती है जो USD $40823 लेकर $81646 तक होती है ।
Best architecture colleges in India कौनसे है?
कॉलेज का चुनाव कई चीजो को देखकर करे जैसे की वहा की Faculty, Building, course fees, placement और results पिछले कुछ वर्षो के. इसी के आधार पर Top Architecture College India मे कौनसे है उसकी list निचे जोड़ी है ।
IIT Kharagpur – Indian Institute of Technology,
IIT Roorkee – Indian Institute of Technology,
CEPT University, Ahmedabad
SPA Vijayawada – School of Planning and Architecture,
LPU – Lovely Professional University,
IIEST Shibpur – Indian Institute of Engineering Science and Technology,
NIT Hamirpur – National Institute of Technology,
AMU – Aligarh Muslim University,Residential Architect क्या है?
Residential आर्किटेक्चर का मतलब निवास याने की घर उसमे बड़े मकान, घर के Desings बनाने वाला होत है.
Commercial Architect किसे कहते है?
Commercial आर्किटेक्ट यह घरो के अलावा बड़े-बड़े Shopping malls, Hospitals, Banks और Commercial Buildings की Design बनाने वाले इंजिनियर को कहा जाता है.
Related – Deled क्या है और कैसे करे?
Top Read – BPEd Kya Hai और Kaise Kare?
Related – ITI क्या है और कैसे करे?
Interior Designer और Architect में क्या Difference है?
बहुत आसान है आर्किटेक्चर का काम मैटेरियल को देखना फ्लोरिंग, वेंटिलेशन, क्लाइमेट और लाइटिंग का ध्यान रखना जैसी सभी Technical का पूर्वाभास रखना होता है ।
जब की Interior Desinger को सिर्फ उपरी सतह जैसे Interior की help से वास्तु को अच्छा बनाना होता है मतलब यह सिर्फ पुराने desings को नए या फिर नए तरीके से structure को सजाने का काम करते है.
इस आर्टिकल मे हमने आपको “How to Become an Architect in India” Master और Bachelor Of Architect Course के बारे पूरी जानकारी दी है और जो भी Design और Construction मे Interest रखता है उसके लिये B.Arch Course एक Best Carrier है। यदि M या B Architecture से जुड़े आपके कोई भी सवाल है तो आप Comment के जरिये हम से पूछ सकते है।