क्या आप इंजीनियरिंग के Electrical Engineering में Career बनाना चाहते है? Polytechnic Electronic Engineering में जाने से पहले आपको किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए?

electrical engineering kaise bane electronic engineer

भारत में जब भी कोई student 12th पास करता है तो उसका सपना engineering करने का होता है। इंजीनियरिंग India में सबसे Popular jobs में से एक है।

एक normal Engineer की Salary, एक आला दर्जे के accountant से अधिक होती है। यह एक ऐसे Field है जिसमे लगभग हर Students की रुचि होती है।

हर किसी ने कभी न कभी अपने life में Best engineer बनने का सोचा ही होगा, आप चाहे तो अपने आस पास के लोगो से पूछ सकते है।

इस वजह से आज के लेख में engineering की एक field जिसे electric engineering कहा जाता है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

भारत में 3 idiot जैसी movies ने तो इंजीनियरिंग को ओर भी अधिक popular कर दिया। इसके बाद तो हर बच्चा 12th pass करते ही engineering college में जाना छाता है।

हर Candidates चाहते है की वो भी अलग अलग तरह के उपकरण बनाए। इंजीनियरिंग का मतलब सिर्फ Devices बनाना नही है।

इंजीनियरिंग की Field में design, testing, researching, और भी बहुत से चीज शामिल होती है, जो की आपको engineering college में जा कर पता चलेंगे।

इस आर्टिकल में आपको एक बहुत लोकप्रिय engineering field के बारे में पता चलेगा जो है electrical engineering तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आर्टिकल के मुख्य विषय.

What is Electrical Engineering In Hindi.

इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग का field बहुत बड़ा है।  Electrical Engineering की college में आपको electronic gadgets के बारे में theory ओर practical दोनो तरहा से पढ़ाई जाती है।

Electrical engineer का काम electronic machine को ठीक करना होता है। इनकी नौकरी बड़े industry plant से ले कर छोटे electronic company तक भी मिल सकता है।

इन company में इनसे electronic machine design, manufacturing computer chips, car engine, aircraft से लेकर smartphone parts और automobile तक कुछ भी काम करवाया जा सकता है

इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में और भी बहुत से काम शामिल होते है जैसे:, signal processing, geoscience and remote sensing, robotics, frequency control, ultrasound, lasers and electro-optics और भी बहुत कुछ जिनके बारे में आपको college में पता चलेगा।

Electrical engineer के पास option होता है की वो उस विषय का चयन करे जिसमे उसकी सबसे ज्यादा रुचि है। जैसे की computer, smartphone, electronic gadgets, radar, Power plant, navigation system आदि।

सुरुआत में एक engineer की सालाना आय करीब 4 लाख तक होती है। ये ज्यादा और कम भी हो सकती है और ये पूरी तरह आपके काबिलियत के उपर निर्भर करता है।

Eligibility criteria for an electronic engineer In Hindi.

अगर फैसला ले लिया है की आप electronic engineering करना चाहते है तो आपके लिए कुछ बाते जानना बहुत जरूरी है।

Electrical engineer college में admission लेने के लिए आपको 12th में (PCM) Physics, Chemistry और Maths होना जरूरी है, और आपके कम से कम अंक 60% होने चाइए।

Government college में admission के लिए आपको college का entrance exam देना होगा। आपको admission आपके marks के आधार पर मिलेगे।

अगर आपका admission government college में नही होता तो आप private College में भी Electrical Engineering Course admission ले सकते है।

हालाकि बहुत से private College भी आजकल entrance exam लेने लगे है।  इन college की अवधी 4 साल तक होती है।

आप electronic engineering अपने diploma के साथ भी कर सकते है। पर ज्यादा तर बच्चे 10th के बाद entrance exam की तयारी करते है ताकी उन्हे अच्छा engineering college मिले।

अगर आप diploma के बाद engineering करना चाहते है तो आपको इसके लिए आपको Polytechnic का entrance exam देना होगा, ये diploma course 3 साल का होता है।

Electrical Engineering Admission Required Documents.

10th और 12th दोनो के पास होने पर आपको पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के college में admission लेने के लिए अलग अलग तरह के documents की जरूरत पड़ेगी।

  • 10th pass के बाद admission लेने के लिए आपको पहले polytechnic के entrance exam का online form भरना पड़ेगा। ये exam form आपके 10th exam देने के बाद निकलता है।
  • इस फॉर्म को भरने के लिए आपको अपने 10th का hall ticket, आधार कार्ड, passport size photo और कुछ अन्य document देने होते है। आपका exam form भरने के बाद आपको अपने exam की तैयारी शुरू कर देने है।
  • 12th पास के बाद engineering college में admission लेना के लिए किसी भी तरह का entrance exam क्लियर करना होगा। जैसे IIT College में admission लेने के लिए JEE Advanced की परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए आपको exam form भरना है और exam पास करके अपना admission college में करवाना है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग Course Fees.

Course fee electrical engineering की College पर निर्भर करती है। अगर आप government college में admission लेते है तो आपकी फीस private College के मुकाबले बहुत कम होगी।

लेकिन आपको government college में admission लेने के लिए आपको entrance exam को पास करना होगा। जिसके लिए आपको बहुत अच्छे तियारी की जरूरत है।

  • 10th pass के बाद आपको 3 साल का diploma course करने को मिलता है। जिसके लिए आपको government college में 30,000 सालाना फीस देने पड़ती है। जिसमे आपको सारे चीज़े सिखाए जाएंगे।
  • 12th pass के बाद आपको 4 साल का graduation course या B.Tech degree करना पड़ता है। जिसमे आपको 100,000 Rs सालाना फीस government college के लिए देने पड़ती है। जिसमे आपको engineering की सारे चीज़े सिखाई जाती है।
Electrical Engineering Admission Process.

हमने बात की Course fee और documents इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स की, अब बात करते है admission Process electical engineering की कैसी होती है इस बारे में।

सबसे जरुरी How to Become an Electrical Engineer In Hindi जानकारी देखने का समय अब आ गया है। एक सफल इलेक्ट्रिकल इंजिनियर बनने के लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

आपका entrance exam पास करने के बाद आपको green ticket मिल जाती है किसी भी Private और Government Electical engineering college में admission लेने के लिए।

ध्यान रहे हर वर्ष Electrical Engineering Admission Dates समय-समय पर Change होती रहती है इसीलिए हमेशा Updates के लिए इस Post को Bookmark जरुर करे।

जून-जुलाई के महीने ऑनलाइन इंजीनियरिंग एडमिशन फॉर्म मंगाए जाते है जो Merit अनुसार तय किये जाते है की एडमिशन मिलेगा या नहीं।

इसके बाद अब आपको बस college के द्वारा मांगे गए सारे जरुरी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग documents को देना है और आपकी Engineering college की जिंदगी शुरू हो जाती है।

Exam पास करने के बाद आपको आपका college को select करना पढ़ता है, admission fees और documents देने पड़ते है। ये सब चीजें कॉलेज को जमा करवाने के बाद आपको college की तरफ से message मिल जाएगा की आपका college किस दिन से शुरू हो रहा है।

अब बस आपको कॉलेज जाने के तैयारी करनी है और Electrical Engineering Books लेने है। अंत में आपको मन लगा कर अपनी Study पर ध्यान देना है।

Electric Engineering Jobs and Salary.

अगर आप Electrical engineering salary, jobs और scope की बात करे तो भारत में engineers की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

सिर्फ electronic engineer ही नही बल्कि हर तरह के engineer की मांग बढ़ती जा रही है। अगर हम सिर्फ electronics engineer की बात करे तो electronic engineer का काम electronic machinery से है जो को आज कल हर जगह है।

हम बिना electricity और इससे चलने वाली चीजों की बिना नहीं रह सकते। हम अगर यह सारे machinery का उपयोग करेंगे तो कभी न कभी इनमे कोई problem तो आयेगे ही, और इन problem को solve करने के लिए हमे electronic engineers की जरूरत भविष्य में पड़ने ही वाली है।

अगर हम एक diploma पास junior engineer की salary देखे तो वह 15,000 से 20,000 तक हो सकती है। ये शुरुवाती salary होती है।

अगर आप graduation पास कर लेते है तो आपकी salary की शुरुआत 40,000 से हो सकती। यह salary की जानकारी पुरी तरह fix नहीं है ये ज्यादा या कम भी हो सकती है।

यह इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर की salary आपके काबिलियत के उपर निर्भर करती है की आप कितने अच्छे है electronic काम में।

Electrical Engineering Scope in Abroad.

जब आप college में होते है तो placement के लिए बहुत से company आते है। यह आपको आपके अंको के उपर चयन करते है।

अगर आप इन placement में job लेना चाहते है तो आपको कॉलेज के शुरुआत से अपने पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। यह placement का मौका आपको diploma और graduation दोनों में मिलता है।

इसके लिए आपको college की शुरुआत से अच्छे अंक लाने होंगे। Companies placement के लिए college के आखरी साल में आती और आपके पहले के पूरे अंको को देखते है।

कुछ company भारत की होती और कुछ भारत के बाहर की। अब आप पर पूरी तरह से निर्भर करता है की आप अपना interview कैसे देते है।

उसके बाद promotion या अधिक salary के लिए आप कितनी जगह company में बना पाते है ये उस पर निर्भर करता है। यही होता है Abroad में Electrical Engineering Salary अधिक मिलेगी जब आपका चुनाव किया जाता है Placement में।

यदि Placement electronic engineering के लिए आपका नहीं होता है तो खुद भी अपना career USA, UK और Canada जैसे International Country में बना सकते है।

Electrical Engineering क्या है?

आपने देखे होंगे कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिन्हें बनाने का काम electronic engineers करते है.
इसमें कई प्रकार के Electric circuits, electricity works, electronics designing,, automobiles, computer chips, operating power plants और space crafts जैसे उपकरणों की जानकारी सिखाई जाती है. ab आप समज गए होंगे की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का क्या काम होता है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने?

इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर बनने के लिए आवेदक को Physics, Chemistry और Mathematics विषयो के साथ 12th कक्षा सफल होना जरुरी है. इसी के साथ आवेदकों को कुछ जगह पर Entrance Exam से भी सफल होना होता है.

इसके लिए Diploma Engineering या फिर B.tech इंजीनियरिंग में अपना career बनाने का Freedom छात्रो को मिलता है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को हिंदी में “विद्युत इंजीनियर” भी कहा जाता है जो उर्जा स्त्रोत से जुड़े उपकरणों को बनाने और नियंत्रित करने का काम करता है.

Electrical Engineering Duration कितना होता है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कितने वर्ष का होता है? यह Diploma, UG और PG Course के आधार पर होता है.

यदि Polytechnic Diploma में electrical engineering करना है तो यह 10th और 12th के बाद 3 Years का Duration होता है.

यदि Degree Under Graduate में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना है तो बी.tech याने की Bachelor of Technology Degree करना होगा जो 4 Years का Course है.

इसी के साथ Post Graduate Course में भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स है जो M.Tech (Master of Technology Course जो सिर्फ 2 Years का कोर्स होता है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब्स कौनसे है?

Electronics Stores और कंपनियों में, Power Generation Plants में, Railway Department, Construction Sectors, इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों में, Oil And Gas कंपनी में, Telecoms Sector, Automotive, NTPC, Indian Oil, Bhel, Tata Moters कंपनियों में और Aerospace आदि Jobs इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद मिल सकते है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सैलरी कितनी होती है?

अगर आप जानना चाहते है की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी है? तो जान लीजिये इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी Experience के आधार पर तय होती है.

फिर भी तकरीबन एक Freshar के लिए ₹35,000 ₹45,000 प्रति माह Salary इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर को मिलती है।

इसके विपरीत यदि electrical engineering experience अधिक होता जाता है तो काम के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर की सैलरी भी बढ़ती है।

United States, UK और Canada जैसे विदेशों में तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए काफी ज्यादा सैलरी मिलती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स in hindi?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में विद्युत प्रौद्योगिकी और मशीनें, इलेक्ट्रो-चुंबकत्व, विद्युत इंजीनियरिंग सामग्री, नियंत्रण प्रणाली, सर्किट विश्लेषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, थर्मोडायनामिक्स इंस्ट्रुमेंटेशन, माइक्रोप्रोसेसर इंटरफेसिंग, ट्रांसमिशन और वितरण, पावर इंजीनियरिंग आदि Subjects सिखाये जाते है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग book in hindi कहा से ख़रीदे?

electronic engineering books amazon पर भी उपलब्ध किये गए है. इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर बुक्स सीधे यहाँ से भी Buy किये जाते है.

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स और डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स में क्या फर्क है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना है तो आपको जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजिनियर और सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के बिच अंतर पता होना चाहिए.

१० वी के बाद “डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स” किया जा सकते है और 12th के बाद डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया जाता है.

Electrical junior engineer kaise bane?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में जूनियर इंजिनियर वह कहलाता है जो 10th के बाद 3 साल का Polytechnic Diploma Electronic Engineering course करके सफलता हासिल करता है.

Senior Electrical engineer kaise bane puri jankari?

अब जूनियर इंजिनियर के बाद सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजिनियर कैसे बनते है? इलेक्ट्रिकल सीनियर इंजिनियर बनने के लिए 12th के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयो के साथ डिप्लोमा या फिर बी.टेक का कोर्स पूरा करना होगा.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स कौनसे है?

electronic engineering के 4 कोर्स है जिसमे पहला “बीई इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग”, दूसरा “डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग” और डिग्री में “बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग” और “एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग” यह कोर्स आते है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए योग्यता क्या है?

Electrical इंजिनियर बनने के लिए १० वी के डिप्लोमा इंजीनियरिंग की जा सकती है और १२ वी कक्षा पास होना चाहिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयो के तब जाकर सीनियर इंजिनियर बन सकते है. इसके बाद आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए जो जरुरी है.

Electrical Engineering के लिए Entrance exam कौनसी है?

सभी राज्यों में entrance exam अलग से आयोजित होती है जिसके नाम कुछ इसप्रकार से है, MHTCET, KIITEE, IIT JEEBITSAT, JEE Main, BITSAT, BCECE, SRMJEEE, COMEDK UGET, AP EAMCET, WBJEE, VITEEE, MET और UPSEE आदि.

Top 10 Best College Electrical Engineering Course के लिए कौनसे है?

भारत में शीर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कॉलेज कुछ इस प्रकार से है :

1. Annamalai University
2. Delhi College of Engineering
3. Dr. B. R. Ambedkar Institute of Technology
4. Indian Institute of Technology, Guwahati
5. Indian Institute of Technology, Kharagpur
6. Indian Institute of Technology, Madras
7. National Institute of Technology
8. The Rajiv Gandhi Institute of Technology
9. Utter Pradesh Technical University
10. Visvesvaraya College of Engineering, Bangalore

Best University For Electrical Engineering Course?

Top 10 University Electrical Engineering के लिए कुछ इस प्रकार से है:

1. ओटावा विश्वविद्यालय
2. अल्बर्टा विश्वविद्यालय
3. अर्लिंग्टन में टेक्सास विश्वविद्यालय
4. ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
5. कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय
6. कार्लटन विश्वविद्यालय
7. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय , सांता बारबरा
8. मिशिगन यूनिवर्सिटी
9. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआईटी
10. बर्मिंघम विश्वविद्यालय

इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर के बारे में.

अगर Electrical Engineering me Career kase Banaye इस article में दी गई जानकारी से आपको लाभ होता है। अब यदि कोई आपसे पूछे तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का क्या काम होता है? तो आपको इतनी जानकारी तो मिल ही जाएगी यहाँ से।

आपको electronic machine में रुचि है, आप अगर मशीन को पूरी तरह से जाना कहते हो तो electronic engineering आपके लिए सबसे अच्छा option है।

आप आंखे बंद कर के इसको कर सकते है। ये एक ऐसा field है जिसमे आपको हो सकता है शुरुआत में पैसे थोड़े कम मिले पर आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है आने वाले दिनों में।

Electrical Engineering in Hindi की जानकारी आपको जरुर पसंद आएगी। सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हिंदी updates, Electrical Engineer Kaise bane in Hindi जानकारी के लिए हमारे Notification भी आप Subscribe कर सकते है।