Do you Know What is BBA Meaning? हमें यकीन है की आपको बीबीए क्या है यह पता होगा लेकिन बीबीए की पूरी जानकारी का पता नही होगा|

हो सकता है आप बीबीए kya hai यह कोर्स कैसे करते है तथा BBA Course Information in Hindi पूरी जानकारी समजने के लिए यहा आये हो|

चलिए जो भी बीबीए कोर्स क्या है यहां से इसकी जानकारी शुरू होती है, BBA business से रिलेटेड एक डिग्री है जिसको 12th के बाद कोई भी कर सकता है |

B.B.A. करने के लिए कोई additional qualification की जरूरत नहीं है लेकिन हां कुछ ऐसे बड़े कॉलेज है जहा पर कुछ criteria है | जैसे – entrance exam और Class 12th में मिले Marks.

BBA-Course-Information-In-Hindi

तो इन सभी बातों को इस आर्टिकल पर detail में बताया गया है जिनको जानने के बाद आपको BBA course kya hai इसकी पूरी जानकारी हो जायेगी | तो चलिए फिर शुरुआत से शुरू करते हैं –

BBA Kya Hai? | बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी मे.

बीबीए क्या है? जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही बताया यह एक business से संबंधित डिग्री है जिसका पूरा नाम Bachelor of business administration है |

BBA Full form in hindi (BBA का पूरा नाम) है “Bachelor of business administration” है जिसको MBA का छोटा भाई भी बोला जाता है | MBA यानि “Master of business administration” तो यह है इन दोनों Courses MBA और BBA ka full form है यानि पूरा नाम है|

यह कोर्स इस प्रकार से बनाया गया है कि लोगो को Management education and communication skills में trend कर सके ताकि वह आगे चलकर entrepreneurship skills विकसित कर सके |

बीबीए आप उसी प्रकार से कर सकते है जैसे BA, MA, B com and BSC कर सकते हैं और बीबीए कोर्स इन्ही सब की भांति ही 3 वर्ष का होता है |

बीबीए course में आपको business related चीजों के बारे में शुरुआत से लेकर एडवांस लेवल तक की पूरी जानकारी सीखने को मिलती है |

यह कोर्स आपको बिजनेस की वह जानकारी देता है जिसके बाद आप बिजनेस से संबंधित निर्णय ले सकते हैं और एक entrepreneur भी बन सकते हैं | चलिए अब आगे और bba course details देखते है|

BBA Course Fees की जानकारी.

बीबीए कोर्स करने के लिए फीस के बारे में अगर discuss करें तो प्राइवेट और सरकारी कॉलेज दोनों की fees अलग-अलग रहती है |

बीबीए करने के लिए आपको Govt College में 30000 से लेकर 3 लाख रूपए तक और Private College में 2.5 लाख से लेकर 9 लाख रूपए तक देने पड़ सकते हैं |

आपको एक बात पता कर लेनी चाहिए की BBA fees depend करती है college’s और university के ऊपर, आप किस college से बीबीए करते हैं जितना अच्छा और बड़ा कॉलेज होगा उतनी उसकी Fees होगी |

तो यह बीबीए कोर्स की फीस का स्ट्रक्चर है जो कि accurate नहीं है कॉलेज वाइज अलग हो सकता यह सिर्फ एक मोटा हिसाब है जो आपको यहां पर बताया गया है |

BBA Course Duration.

BSC and B Com की तरह ही बीबीए एक डिग्री type course है जिसको complete करने में 3 वर्ष का समय लगता है | इस कोर्स में 6 semester complete करने होते हैं मतलब आपको 3 वर्ष के BBA course में कुल 6 बार exam देने होते हैं |

Do you know Why BBA? Because Bachelor of business administration कोर्स करने के पास आपके पास बेहद अच्छी Opportunity आ जाती है|

पहले तो आपके पास Proffessional Degree आ जाती है जो Currier के लिए जरुरी होता है| जब आप बीबीए की पढाई करते है तो आपको आपके व्यक्तित्व विकास को Developed करना सिखाया जाता है|

इस बिच आपके अन्दर Personaly Development के लिए अच्छा Result आने लगता है और आपके अन्दर किसी भी Public space मे बोलना, कई लोगो के लिए Leadership बनाकर अपने कामो को सफल करना और सॉफ्ट स्किल्स जैसे आदि लाभ होते है|

उसके बाद आपके सामने Marketing के कई रास्ते खुल जाते है क्योकि आपको कोर्स करने के दौरान किसी भी कंपनी के लिये Branding और Marketing का पूरा Knowledge मिल जाता है|

BBA Subjects List.

बीबीए का कोर्स 3 साल का होता है जो semester के रूप में पूरा होता है, यानि एक semester 6 महीने का होता है. लिए इससे पहले आप इस कोर्स के लिए आगे पढ़े आपको इन सभी semester में BBA course subjects की जानकारी ले लेनि होगी|

क्या अब तक आप जानते थे बीबीए में कौन कौन सा विषय होता है? नहीं तो कुछ इस प्रकार होते हैं –

Semester 1.

  • Principals and practice of management
  • Business communication
  • Financial accounting
  • Business law
  • Business economics
  • Computer application

Semester 2

  • Organizational bevaiver
  • Environment
  • Accounting
  • Business management
  • Environmental management
  • Profit planning and control

Semester 3

  • Concept of marketing
  • Production
  • Man power
  • Business Statics
  • Business finance – I
  • Computer

बीबीए कोर्स के लिए विषय सेमेस्टर 4.

  • Office management
  • Operation research
  • Industry law
  • Research methodology
  • Destribution & sales management
  • Business finance – ll

Semester 5.

  • System management
  • Advertising and public relations
  • Human resources development
  • Summer training
  • Banking law & practice
  • Indian economy

Semester 6

  • Corporate and strategic
  • Financial institutions and market
  • Entrepreneur
  • International marketing
  • Marketing of service

SPPU सिलेबस के अनुसार FYBBA और BBA Books IB सेमेस्टर 1 (बिजनेस मैथमेटिक्स, अकाउंटिंग, बिजनेस कॉम स्किल, जनसांख्यिकी, बिजनेस इको, मैनेजमेंट के सिद्धांत] ६ बुक्स बीबीए का सेट.

BBA Books Set Semester 1.

BBA Books Set Of 6
  • As per SPPU Syllabus,
  • Demography,
  • Accounting,
  • Business Eco,
  • Business Mathematics,
  • Business Comm Skill,
  • Principles of Management.

BBA Syllabus In Hindi.

बीबीए Course का Syllabus कॉलेज के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन इसका basic structure और topics same ही रहते हैं |

जैसे –

बीबीए मे क्या सिखाया जाता है?

  • Core,
  • Foundation,
  • Eletive,
  • Conversational Skills Courses,
  • Persnality Development,
  • Preffessional Communication,
  • Behavioral Grooming etc.

इसके अलावा B.B.A. कोर्स के दौरान students से quiz, class test, presentation और assignments भी लिया जाता है |

Eligibility for BBA Course In Hindi.

बी बी ए का कोर्स करने के लिए कोई बड़ी requirement नही है आप 12th कम से कम 45% से 50% marks के साथ pass होने चाहिए |

बाकी subject matter नही करता है आपने चाहे science, commerce, arts किसी भी विषय से 12th पास की हो आप BBA में admission ले सकते हैं |

But कुछ ऐसे College है जहां पर आपको admission पाने के लिए entrance exam देना होता है, तो वो आपको admission लेने से पहले पता करना होता है |

Top BBA College Information In Hindi

बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स मे Admission लेने के लिए Age Criteria होता है जो follow करना होगा है जैसे की Reserved category Applicant के लिए 17-24 उम्र होनी जरुरी है|

इसी के साथ यदि आवेदक General Category से होगा तो उनके लिए Age limit 17-22 होनी चाहिए तभी वह एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे|

हो सकता है कुछ Colleges मे ऊपर जो Marks criteria बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए दिया गया है उसमे बदलाव चाहेंगे मतलब 55% above देख सकते है|

BBA Scope.

अब बात कर लेते हैं इस BBA Degree को हासिल के बाद आपको आगे क्या सकते हैं तो इसके लिए यह कुछ example है जहां पर आपको फायदा मिल सकता है –

बीबीए कोर्स के लिए स्कोप.

  • Hotel management,
  • Manufacturing industry
  • Advertising, Academic Institute,
  • Banking,
  • Consultancies,
  • Foreign exchange, आदि |

इसके साथ साथ आप अपना खुद का एक बिजनेस भी ऑपरेट कर सकते हैं उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं और उसको grow भी कर सकते हैं इतना knowledge तो आपको B.B.A. कोर्स करने के बाद हो ही जाता है |

Jobs after BBA In Hindi.

BBA jobs की चिंता न करे क्योकि अगर आप Abroad मे Job करना चाहते है तो आपके लिए यह कोर्स काफी फायदे पहुचायेगा|

यदि आप USA,UK, Australia, Germany और Canada जैसे देशो मे अपना currier बनाने की सोच सोचे है तो आपके लिए यह एक जबरदस्त Opportunity मिल जाती है|

क्योकि बीबीए मे पढ़ाई के दौरान आपको Business management के लिए पूरा Practical knowledge सिखाया जाता है| इसके चलते विदेशो मे बसने के लिए आपको नया मुकाम मिल जाता है तथा बेहतर Job और Currier opportunities भी मिल जाती है|

बीबीए कोर्स के बाद नौकरी.

  • Executive Assistant,
  • Event Manager,
  • Manufacturing & Export,
  • Finance & Banking,
  • Travel & Tourism Manager,
  • Account Manager,
  • Advertising & Media,
  • Marketing Executive,
  • Brand Manager, Manager
  • Business Development Executive,

इतने सारे जॉब आपको बीबीए के बाद मिल सकते है यदि आप सही Opportunity को पहचान लेते है तो आपको Government Organization के द्वारा भी सरकारी जोब मिल सकता है जैसे DRDO, ISRO, NTPC आदि|

BBA Salary.

अगर बात करें कि B.B.A. कोर्स करने के बाद आपको सैलरी क्या मिल सकती है तो इसमें जो new है यानि fresher है उनको 15 से 20 हजार बड़े आराम से मिल सकते हैं |

लेकिन यहां पर एक बार अनुभव होने के बाद आपकी योग्यता बढ़ने के बाद यह सैलरी कई गुना बढ़ भी सकती हैं |

इसके अलावा आप खुद का बिजनेस भी खड़ा कर सकते हैं और एक entrepreneur भी बन सकते हैं | भारत मे बीबीए सैलरी वर्ष के लिए रुपये 2 Lakh से 10 Lakh तक Experience के आधार पर मिलता है|

यही अगर BBA Salary Abroad मे हर महीने के लिए $1500-$20,500 तक मिल जाते है| हर देशो मे बीबीए के बाद सैलरी पैकेज मे फर्क देखने को मिलेगा|

BBA Entrance Exam Details.

कुछ ऐसे बड़े कॉलेज है जहां पर आपको सीधे एडमिशन नहीं मिलता है मतलब आपको कुछ entrance exam देने पड़ सकते है, जिनमे से कुछ इस प्रकार है –

भारत मे बीबीए कोर्स के लिए सीईटी.

  • SET,
  • AIMA UGAT,
  • DU JAT,
  • MAH CET BBA,
  • NMIMS NPAT,
  • IPU CET,

चलिए इनका पूरा मतलब भी समझ लेते हैं जिससे आपको इनके बारे में और clear हो जाए |

BBA CET’s Full Form.

  • SET – Symbiosis Entrance test यह एक मानक परीक्षण टेस्ट है जो कि Symbiosis International University के द्वारा BBA में admission पाने के लिए लिया जाता है |
  • AIMA UGAT – (Under graduate aptitude test) यह एक standardized exam है जो कि BBA के अलावा BCA, BHMS, B com, MBA आदि course में admission पाने के लिए लिया जाता है | इस exam को हर साल आयोजित किया जाता है |
  • DU JAT – यह Delhi University Joint Admission Test होता है. यदि आप Delhi University मे एडमिशन पाना चाहते है तो आपको DU Jat Entarance exam देनी होगी.
  • MAH CET BBA – यह महाराष्ट्र राज्य के Students के लिए बीबीए मे एडमिशन पाने के लिए Entrance exam के रूप मे देनी होती है जिसे सफल करने के बाद ही Councelling के लिए जा सकते है.
  • NMIMS NPAT – यह Undergraduate Degree और Integrated Degree Programs Admission के लिए Conduct किया जाने वाला Entrance exam है जो NMIMS द्वारा 12th के बाद होता है.
  • IPU CET – indra Prastha University common entrance test यह इसका पूरा नाम है, इस test को undergraduate student के लिए ही बनाया गया है जो B.B.A. जैसे कोर्स मे admission लेना चाहते हैं |
Top BBA Colleges in India.

ये कुछ Top BBA Government College है जहां से आप B.B.A कोर्स कर सकते है और अपनी life में business related चीजे सीखने की journey को आगे बढ़ा सकते है |

  1. Amity international business school, Noida,
  2. Christ University Bangalore,
  3. Guru Nanak college, Chennai,
  4. Madras christian college, Mumbai,
  5. Ness wadia college of commerce, Pune,
  6. St Joseph’s College, Bangalore,
  7. Shaheed Sukhdev college of business studies, Delhi,
BBA Course करने के फायदे.

बीबीए कोर्स करने के अनगिनत फायदे है इसमे बदलाव field के अनुरूप हो सकता है. फिर भी आपको कुछ फायदे पता होने चाहिए जो मुख्य देखने चाहिए निचे दिए गए है|

  • बीबीए, BA, MA, BSC या B com की तरह साधारण नही है यह एक professionals course है जिसको करने के बाद आप एक प्रोफेशनल फील करते हैं |
  • इस कोर्स में आपको variety of speciation मिलता है जिससे आप किसी भी field मे अपना career बना सकते हैं | जैसे – Accounting, marketing, business आदि |
  • आपकी personality और communication skills में growth देखने को मिलती है क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ theory नही पढ़ाई जाती है बल्कि practical knowledge भी दी जाती है |
  • बी बी ए आपको MBA का 50% नॉलेज तो दे ही देता है साथ ही MBA करने का मार्ग भी खोल देता है |
  • Management skills सीखने को मिलती है जिससे आप leadership भी handle कर सकते है |
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको marketing का भी नॉलेज हो जाता है जिसके बाद आपको बिजनेस और जॉब करने में आसानी होती है |
  • Overall BBA course करने के बहुत से फायदे है कहने का मतलब यह है कि आप बीबीए कोर्स करके करियर में काफी growth पा सकते हैं |
  • Abroad मे Job और Currier के लिए और वही Shift होने की बेहतर Opportunity मिल जाती है|
Peoples Also Asked About Top Colleges BBA In India.

अब तक जब से आपने 12th सफल करने के बाद जब अपना Admission Proffessional Courses मे पाने के लिए कितनी बार Top And Best Colleges के बारे मे Search किया है?

हमे लगता है आपने हर Courses के लिए अच्छे कॉलेज के लिए Search किया होगा और जानकारी जुटाने की कोशिश भी की होगी की India मे Top colleges कौनसे है|

उसी अनुसार वह सारे आवेदक जो Bachelor of business administration Admission 2024 लेना चाहते है वह निचे दिए गए Questions के Answer को खोज रहे जिन्हें हमने निचे List किया है |

  1. Top BBA colleges in Pune.

    MIT College Of Management, Pune,
    ISMS Management Studies, Pune,
    Ajeenkya DY Patil University, Pune
    MIT World Piece Univeristy, Pune,
    Brihan Maharashtra College of Commerce, Pune.

  2. Best BBA colleges in Mumbai

    Amity University, Mumbai,
    MG Education Foundations (IBSAMS), Mumbai,
    Regenesys Business School, Mumbai,
    Kapol College, Mumbai,
    TimesPro Business And Management Studeies, Mumbai.

  3. Top BBA colleges in Delhi

    Delhi Technological University, East Delhi,
    Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi,
    MIT School of Distance Education, Delhi,
    Symbiosis Centre for Management Studies (SCMS), Noida,
    Jindal Global Business School (JGBS), O.P. Jindal Global University, Sonepat.

  4. Best BBA colleges in Kolkata

    Eminent College of Management and Technology, Kolkata,
    Kingston School of Management & Science, Kolkata,
    NIMAS Buisiness And Management Studeis, Kolkata,
    Dinabandhu Andrews Institute of Technology and Management, Kolkata,
    iLEAD Institute of Leadership, Entrepreneurship and Development, Kolkata.

  5. BBA Admission 2023 Process.

    बीबीए कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया मे पहले Entarance exam से शुरुवात करनी पढ़ती है. यदि आप HSC या उससे Recognized course आपने पास किया है तो आप BBA Entrance exam को register करे.

    हर राज्य मे यह अलग-अलग होती है जैसे की IPU, MAH CET, CET, NPAT DU JAT आदि. जैसे की आपको महाराष्ट्र राज्य का Example देना चाहेंगे यदि आपको महाराष्ट्र मे बीबीए कोर्स के लिए एडमिशन चाहिए तो पहले MAH CET BBA course के लिए Rank करना होगा.

    यदि आपने MAH BBA CET को पास कर लिया तो आपको Cap Admission के लिए Online Registration करना होगा. ऑनलाइन एडमिशन बीबीए के लिए करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म और आपके दस्तावेजो को Verify किया जायेगा तभी आपको Councelling round मे merit based list के बाद एडमिशन मिलेगा.

  6. बी बी ए की फीस कितनी होती है?

    बी बी ए कोर्स के लिए जो fees Finalized की जाती है वह Admission Authorities द्वारा तय होती है. इसीलिए इसमें Private और Government Colleges अनुसार तय शुल्क होते है. फिर भी आपको बता दे की 50,000-1,00,000 फी बीबीए के लिए नार्मल होती है.

  7. बीबीए प्रवेश परीक्षा 2023 कब शुरू होगी?

    हर वर्ष बीबीए कोर्स प्रवेश परीक्षा June-July मे शुरू हो जाती है. इसीलिए ध्यान रहे आपको जुलाई से पहले इसके लिए आवेदन की खोज शुरू कर देनी होगी.

  8. बीबीए के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

    यदि आपने यह कोर्स कर लिया है और आपका लक्ष आगे सिखना है तो आपके मन मे अवश्य ही बी बी ए के बाद क्या करना चाहिए? यह सवाल आएगा. बी बी ए करने के बाद MBA कर सकते है, आप LLB कोर्स भी कर सकते है.

    रेलवे जॉब, पुलिस कांस्टेबल, UPSC में जॉब और बैंकिंग आदि मे जा सकते है. यदि आप सिर्फ पढाई जारी रखना चाहते है तो पार्ट टाइम मे जॉब के लिए ऑफिस मैनेजमेंट, स्टेनोग्राफर या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर बनकर सिखने के साथ पैसा कमा सकते है.

  9. BBA कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

    जैसा की हमने ऊपर भी कहा है की हर Country मे बीबीए सैलरी अलग होती है. यदि भारत जॉब है तो एक वर्ष के लिए 5-10 लाख रुपये तक की सैलरी मिल जाती है.

बीबीए की डिग्री का आखिरी भाग.

BBA Course क्या है, बीबीए Fees, बीबीए वेतन, स्कोप, एडमिशन, विषय लिस्ट इससे रिलेटेड सारा कुछ इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है, लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि कुछ missing है या आपका कोई सवाल है तो आप comment में पूछ सकते हैं | बीबीए का मतलब क्या होता है? बीबीए के लिए योग्यता हर कुछ जो आपको पूछना है आपको उसका जवाब जरूर मिलेगा, वैसे क्या ये Post आपके लिए helpful रहा वो हमारे साथ शेयर जरूर करें |