क्या जानते है BAMS kya hai ? यदि नही तो BAMS course details in hindi | BAMS की पूरी जानकारी हिन्दी में इस लिख मे शामिल की गयी है.
आज के समय में भी भारत की 80% जनसंख्या Engineer और Doctor की Job को ही सबसे बड़ी Dream Job मानते है और यही आज के युवाओं का भी मानना है इसी वजह से अधिकतर students पढ़ लिखकर Doctors या Engineers ही बनना चाहते हैं |
लेकिन अगर आप भी अपने लिए कोई ऐसा Currier ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए आप BAMS (bachelor of Ayurvedic medicine and surgery) के बारे में सोच सकते हैं |
Bams meaning आपको पहले पता होना चाहिए की यह एक Ayurvedic doctor की डिग्री है, जिसको करने के बाद आप एक आर्युवेदिक चिकित्सक कहलाते हैं |
तो इस आर्टिकल पोस्ट में BAMS Meaning, BAMS course details, BAMS course fees, BAMS course duration and BAMS eligibility criteria आदि सभी कुछ समझने वाले हैं |
आर्टिकल के मुख्य विषय.
What Is BAMS Kya Hai In Hindi?
Do you know What is full form of bams In Hindi? मेडिकल में BAMS का फुल फॉर्म Bachelor of Ayurvedic medicine and surgery होता है|
BAMS जिसको बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी के नाम से पहचाना जाता है, जैसा कि मैंने आपको बताया यह मेडिकल के क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक डिग्री है |
इस डिग्री को करने के लिए 10+2 यानि 12वीं पास होना अनिवार्य है और यह कोर्स 5 साल 6 महीने का होता है जिसमें 1 साल का इंटर्नशिप भी सामिल है |
इस डिग्री को करने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनते हैं जिसमें आपको आयुर्वेद से रिलेटेड सभी दवाओं का ज्ञान हो जाता है
Bams degree करना इतना आसान भी नहीं है क्योकि इसमें काफी समय लगता है और Fees भी Admission के लिए लगती है | हमारी पूरी कोशिश है की आपको सभी जानकारी एक ही post मे दे दी जाये |
BAMS Details BAMS ka full form in hindi.
B.A.M.S. का Full form “bachelor of Ayurvedic medicine and surgery” है, इस डिग्री प्राप्त व्यक्ति को हिन्दी में आर्युवेद का चिकित्सक बोलते हैं |
Now In Details BAMS course details in hindi मे जानकारी आपको लेने चाहिए Because किसी भी Course मे जाने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लेना ही भलाई कहलाता है |
यह आयुर्वेद के क्षेत्र की एक मेडिकल डिग्री है जहां पर आपको आयुर्वेदिक उपचार की प्रक्रिया के बारे में सिखाया जाता है |
और आधुनिक दबाओ के साथ साथ प्राकृतिक जड़ी बूटियों के बारे में भी बताया जाता है |
BAMS course करने के लिए 5 साल 6 महीने का समय लगता है, जिसमें 1 साल की internship भी सामिल है |
यह एक आयुर्वेदिक कोर्स है इसलिए इसको भारत में ज्यादा महत्व भी दिया जाता है |
इस कोर्स को 12वीं के बाद तुरंत किया जा सकता है बस आपने 12वीं Biology, Physics and Chemistry subjects के साथ पास की हो | बीएएमएस कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कालेज इंडिया के अलग अलग शहरों में स्थित है |
BAMS ki fees kitni hai (BAMS course fees).
बीएएमएस कोर्स की fees college wise and state wise अलग अलग हो सकती है लेकिन इसका मोटा हिसाब ये है कि,
अगर आप सरकारी कॉलेज से B.A.M.S. की डिग्री करते हैं तो आपको 1 साल की लगभग Rs. 10000 फीस देनी होती है |
वहीं अगर आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको 1 साल की Rs. 70,000 से Rs. 80,000 fees भरनी होती है |
भारत के अंदर बीएएमएस कोर्स करने के सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज उपलब्ध हैं आप जिससे चाहे उससे यह कोर्स कर सकते हैं, लेकिन सरकारी कॉलेज से करने के लिए आपको entrance exam देना होता है |
BAMS Eligibility Criteria.
अगर बात करें BAMS कोर्स करने के लिए eligibility criteria की तो वह कुछ इस प्रकार है –
बीएएमएस करने के लिए पात्रता.
- सबसे पहले BPC (biology, physics, chemistry) से 12 वी complete की होनी चाहिए |
- 12 वी मे कम से कम 50% marks होने चाहिए |
- BAMS course करने के लिए minimum age 17 years होनी चाहिए |
- इन सबके अलावा एक entrance एक्जाम भी देना होता है |
- इस exam में 12वीं तक के बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल पूछे जाते हैं |
- Entrance exam को clear करने के बाद कॉलेज की तरफ से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाता है|
- इस exam के लिए आपको news paper से पता चलता है |
BAMS year wise subjects
बीएएमएस का कोर्स 4 Years का होता है जिसमे 1.5 years की Internship भी शामिल होते है. यादी आप योजना बना चुके है इस कोर्स को जाने के लिए तो आपको निचे दिए गए Subjects की Books बीएएमएस कोर्स के लिए Buy करनी होगी.
First Year BAMS Subjects.
- आयुर्वेद का इतिहास
- शरीर की क्रिया
- विज्ञान शरीर रचना
- संस्कृत भाषा
- अष्टांग हृदय एवं मौलिक सिद्धांत
- पदार्थ विज्ञान
बीएएमएस 2nd year subject.
- आयुर्वेदीय रसशास्त्र
- रोग विज्ञान एवं विकृति विज्ञान
- चरकसंहिता.
बीएएमएस 3rd year subject.
- आयुर्वेदीय प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग
- अगद तंत्र
- Kaumarabhrtya
- Swasthavritta.
बीएएमएस 4th year subject.
- Shalya tantra vol 1
- Shalya tantra vol 2
- कायचिकित्सा
- आयुर्वेदीय पंचकर्म
- शल्य विज्ञान पार्ट 1
- शल्य विज्ञान पार्ट 2
- Research methodology.
BAMS syllabus.
BAMS का syllabus 3 professionals के रूप में बटा हुआ है और हर professionals की time duration 1 साल 6 महीने होती है |
तो चलिए BAMS syllabus को समझ लेते हैं –
First Professional
- संस्कृत
- पदार्थ विज्ञान
- आयुर्वेदा इतिहास
- Ashtang hridayam (sutrasthan)
- रचना शरीर
- क्रिया शरीर
Second professional
- Charak samhita (purvardha)
- Swasthavritta
- द्रव्यगुण विज्ञान
- Rasa Shastra & bhaishajya kalpana
- रोग विज्ञान एवं विकृति विज्ञान
- अगादा तंत्र व्यवहार आयुर्वेद एवं विधि वैदयिक
Third professional
- Charak samhita (uttrardha)
- काया चिकित्सा
- शालाक्य
- शल्या
- प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग
- Kaumarabhritya
- पंचकर्म
चलिए अब हम आपको Best bams colleges in Maharashtra की जानकारी देते है जिसमे आप पढाई करके अपना जीवन उज्वल बना सकते है |
Top 5 BAMS Government College In Maharashtra.
- 1, आयुर्वेद विश्वविद्यालय सियोन govt. College Mumbai Maharashtra,
- 2, Government आयुर्वेदिक कॉलेज and hospital Nanded Maharashtra,
- 3, Government ayurvedic College Usmanabad Maharashtra,
- 4, R.A. Poddar Ayurved medical College Mumbai Maharashtra,
- 5, Government Ayurved college Nagpur Maharashtra.
BAMS entrance exam.
क्योंकि BAMS course के college काफी कम है इसलिए इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए एक entrance exam देना होता है, जिसमें 12 वी क्लास तक के बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से सवाल पूछे जाते हैं |
इस entrance exam को clear करने के बाद BAMS course मे काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाता है |
BAMS internship rules.
BAMS course का time duration 5 साल 6 महीने का होता है जिसमें से आपको 4 साल 6 महीने class room में study कराई जाती है | इसके बाद का जो 1 साल बचता है उसमें internship करनी होती है |
और इसको rotatory, compulsory internship भी कहा जाता है, यानि कि internship करना compulsory मतलब अनिवार्य भी है |
Rotatory मतलब आपको यह internship 12 महीने तक अलग अलग department मे करनी होती है |
Internship कब शुरू होता है?
जब आप बीएएमएस के 4 साल 6 महीने study करके सभी को pass कर लेते हैं तब आपकी इंटर्नशिप शुरू होती है, अगर इनमें से किसी मे भी आपकी back आ जाती है तो फिर आपको पहले back क्लियर करनी होती है उसके बाद इंटर्नशिप शुरू होती है |
Provisional registration.
आप जिस state में इंटर्नशिप करना चाहते हैं वहां पर सबसे पहले Provisional registration कराना होता है, उसके बाद ही आपको इंटर्नशिप के लिए allow किया जाता है |
Internship time duration.
इंटर्नशिप का टोटल समय 12 महीने का होता है जिसमें से 6 महीने आपको इंटर्नशिप वहीं से करनी होती है जहां से आपने BAMS course किया है बाकी के 6 महीने आप किसी भी government PSC से SCS से civil hospital से या district hospital से कर सकते हैं |
तो 6 महीने की इंटर्नशिप आपको उसी आयुर्वेद हॉस्पिटल से और बाकी 6 महीने के इंटर्नशिप आपको किसी भी एलोपैथी हॉस्पिटल से करनी होती है |
लेकिन कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां पर आयुर्वेद चिकित्सकों को किसी भी modern हॉस्पिटल में जाने की अनुमति नहीं है तो ऐसे केस में पूरे 12 महीने की इंटर्नशिप उसी आयुर्वेद हॉस्पिटल से करनी होती है |
BAMS Internship Salary (private college).
अगर बात करें प्राइवेट कॉलेज में internship salary की तो वो बिलकुल न के बराबर रहती है, अगर कोई अच्छा कॉलेज मिल जाता है तो 2000 से 3000 रु आपको हर महीने दे देता है |
BAMS Internship Salary (government college).
अगर बात करें सरकारी कॉलेज में internship salary की तो वो 5000 से 10000 प्रति महीने तक मिल जाती हैं और अगर कोई बड़ा कॉलेज है तो इससे भी ज्यादा की उम्मीद कर सकते हैं |
- जरुर पढ़े – MCA क्या है और कैसे करे?
BAMS or bhms which is best?
BAMS और bhms दोनों ही डॉक्टर field की अलग अलग डिग्री है चलिए समझते हैं दोनों मे difference क्या है कौन सी ज्यादा suitable है |
Full form (पूरा नाम)
- BAMS full form – Bachelor of Ayurvedic medicine and surgery.
- BHMS full form – Bachelor of homeopathic medicine and surgery.
Objective (उद्देश्य).
BAMS – यह कोर्स हमें आयुर्वेद के अष्टांग सिद्धांत यानी कि आयुर्वेद के 8 सिद्धांत के बारे में बताता है |
जो कि बीमारियों का ईलाज आयुर्वेद तरीके से करने के बारे में बताता है |
इसके अलावा आधुनिक दबाओ के बारे में भी जानकारी इस course में दी जाती है |
BHMS – इस कोर्स में homeopathy उपचार को विस्तार से समझाया जाता है, और “causes no side effect medicine” मतलब बिना कोई side effect वाली दवाओं की study कराई जाती है |
इसके अलावा research की जाती है कि ऐसी medicine find out करी जाए जोकि मानव शरीर को कम से कम side effect हो|
Course duration (कोर्स का समय).
अगर बात करें Course duration मतलब इस course को करने में कितना समय लगता है, तो दोनों course का समय 5 वर्ष 6 महीने है और दोनों में ही 1 वर्ष की internship शामिल है तो यहां पर इनमें कोई फर्क नहीं है |
Admission process BAMS In Hindi.
BAMS course and BHMS course मे admission लेने की process काफी हद तक same ही है |
क्योंकि BAMS मे भी neet entrance exam देना होता है और BHMS मे भी neet entrance exam देना होता है |
इसके अलावा 12 वी मे pcb (physics, chemistry and biology) subject के साथ 50% marks होने चाहिए | तभी आप neet entrance exam दे सकते हैं |
तो सीधी सी बात ये है अगर आप BAMS या BHMS course के लिए admission लेना चाहते हैं तो आपको neet entrance exam देना होता है और अच्छे marks के साथ clear करना होता है तभी आप admission पा सकते हैं |
Councelling round मे हिस्सा लेना होता है neet entrance exam सफल होने के बाद | यदि आप राउंड मे हिस्सा लेते है तो government rounds के अनुसार Merit base result जारी किया जाता है |
Top colleges for BAMS course.
भारत के सबसे बेस्ट बी ए एम एस कॉलेज.
- Institute of medical sciences BHU (Banaras Hindu university) Varanasi,
- KG metal ayurvedic college, Mumbai,
- Guru Govind Singh Indraprastha University, Delhi,
- Patanjali ayurved college, haridwar,
- Dr. D. Y. Patil university, Mumbai.
Top colleges for BHMS course.
बी एएच एम एस कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट निचे दी गयी है आप यदि निचे दिए गए colleges से यह कोर्स करेंगे तो आपको अच्छा फायदा मिलेगा.
- National Institute of homeopathy Kolkata
- Guru Govind Singh Indraprastha University, Delhi
- Nehru homeopathic medical college and hospital, Delhi
- Homeopathy University Jaipur
- Sardar Patel University Gujarat
BAMS course करने के फायदे.
Bams scope की बात करे तो इसके फायदे अनंन्य है | यदि Government मे Job मिलेगी तो bams doctor salary भी तगड़ी मिलती है और आयुर्वेद मे लोगो की सेवा करने का सौभाग्य भी आपको प्राप्त हो जायेगा |
- सबसे पहला फायदा आपको आयुर्वेद डॉक्टर की डिग्री और नाम मिल जाता है |
- इस कोर्स को करने के बाद आप कही भी प्रैक्टिस कर सकते हैं साथ ही जॉब भी कर सकते हैं |
- बीएमएस कोर्स करने के बाद आप शुरुआत से ही 20,000 से ₹30,000 प्रति महीना बड़े आराम से कमा सकते हैं |
- BAMS course करके आप खुद का आयुर्वेदिक medical store भी open कर सकते हैं जिससे आपकी पहचान भी बड़ेगी और आप पैसे भी कमाएंगे |
- यह कोर्स complete होने तक आपको आर्युवेदिक उपचार के बारे में बहुत कुछ जानने को मिल जाता है |
- यह कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी bams jobs की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि Ayurvedic doctor की जरूरत विदेशों में भी है |
बीएएमएस जॉब और स्कोप.
आप जानते है Doctors के लिए bams salary in India कितनी होती है? यदि आपको इस कोर्स का स्कोप और वेतन की जानकारी चाहिए तो जान लीजिये बीएएमएस के लिए वेतन हर महीने 5 लाख से 20 लाख तक दिया जाता है|
बीएएमएस कोर्स क्या है और बीएएमएस डिग्री क्या है?
आयुर्वेदिक कोर्स डिटेल्स हमने ऊपर सभी Cover कर ली है. फिर भी बीएएमस कोर्स की जानकारी देते है बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी चिकित्सा कोर्स है जो आयुर्वेद डॉक्टर बनने के लिए किया जाने वाला कोर्स या डिग्री है.
बीएएमएस कोर्स की फीस कितनी होती है?
बीएएमएस की फीस कितनी है? तो जान लीजिये बी ए एम एस कोर्स के लिए हर Institutions मे fees अलग-अलग है. फिर भी Normally देखा जाए तो Government seat मे admission मिल गया तो 70,000 -80,000/- रुपये फीस लगेगी. यदि सरकारी सीट नहीं मिली तो यही बीएएमएस कोर्स की फीस 5-6 लाख तक होती है.
बीएएमएस डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
यदि आप आयुष डॉक्टर कैसे बने? यह सोच रहे है तो आपको पहले इस कोर्स के पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. आसान भाषा में समझाए तो आयुष डॉक्टर बनने के लिए कक्षा १२ वी Physics, Chemistry और Biology Subjects मे सफल होना होगा. इसके बाद आपको Neet exam देनी होगी. इसी नेट स्कोर के आधार पर बीएएमएस कोर्स में एडमिशन लेना होता है यदि Pass हो गए तो बीएएमएस डॉक्टर बन सकते है.
बी ए एम एस प्रवेश परीक्षा कौनसी होती है?
बी ए एम एस की प्रवेश परीक्षा Neet होती है. यदि आप समय पर नीट की एग्जाम सफल हो जाये तो आप आयुष में डॉक्टर बन सकते है बी एम एस कोर्स करने के बाद.
क्या बिना Neet Entrance Exam पास किये बीएएमएस में एडमिशन मिलेगा?
यदि आप महाराष्ट्र राज्य में बीएएमएस कोर्स करना चाहते है तो बिना नीट एग्जाम एडमिशन नहीं मिल सकता. लेकिन कुछ राज्यों में बिना नीट सफल किये भी direct admission हो सकता है.
यह समय और Experience के आधार पर तय किया जाता है | क्या अब आप BAMS Course Fees, Duration, Subjects, Syllabus, Eligibility, Entrance Exami और Admission Details की जानकारी से संतुष्ट है? हमें बताये हमसे कौनसी जानकारी बाकि रह गयी है जो यहा लिखनी चाहिए, हम जरुर फिर से वह जानकारी Add करेंगे.
Very good information in this post thank you so much sharing this information.
BAMS govt CLG me admission lene k liye only pcb me kitne marks compulsory hai
High school subjects Hindi inglish maethmetics science social science drawing . intermediate subject.hinde inglish p.c.b. se ho sakta hy intermediate.49.6%.highschool .74.5% se ho sakta hy neet.b.a.m.s courses ho sakata hy sir