आज के समय में हर कोई अधिक से अधिक ज्ञान लेना चाहता है ताकि आगे चलकर वह अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सके |तो ऐसे में अगर कोई शिक्षक के क्षेत्र में Master Degree करना चाहता है तो वह M.Ed Course Admission ले सकता है, जो कि Bed करने के बाद कोई भी कर सकता है |

यह कोर्स उन्ही लोगो के लिए है जो Teacher बनना चाहते हैं या फिर किसी College में Proffessor बनना चाहते हैं | अगर आप अपने आप को एक अध्यापक के रूप में देखते हैं तो Bed के बाद Med भी जरूर करें |

How to do Med course m.ed admission full information

क्योंकि इस Course में आपको Education sectors की हर नई तकनीक सीखने को मिलती है और आपका ज्ञान भी बढ़ता है | तो चलिए देखते है M.ED course details मे.

Related – BAMS क्या है और कैसे करे?

What is M.Ed Degree Meaning? -एम एड क्या है?

M.Ed teacher field की एक Master degree है, जो कि bed करने के बाद की जा सकती है, मतलब कि Master Of Education Course उन लोगों के लिए है जो Bachelor Of Education Course करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं |

यह कोर्स आपको शिक्षक के क्षेत्र की Bachelor degree के बाद मास्टर डिग्री दिलाता है जिसकी बदौलत उमीदवार जिसने Med degree हासिल की है वह किसी भी कॉलेज में Lecturer बड़े आराम से बन सकता हैं |

इसके अलावा अगर आप teacher बनना चाहते हैं तो उसके लिए भी apply कर सकते हैं क्योंकि आपके पास master degree होती है तो आपके Job के Chances ज्यादा बढ़ जाते हैं |

M.ed का जो course है वह केवल 2 साल में पूरा हो जाता है तो अगर आप bed कर रहे हैं या कर चुके हैं तो आपको Med भी जरूर करना चाहिए जिससे आपकी knowledge और value दोनो बढ़ जाती है |

M.Ed Full form In Hindi.

Master of Education” यह Med full form है याने यानि पूरा नाम एम एड कोर्स का है | M.ed meaning मास्टर ऑफ़ एजुकेशन हिंदी मे कहलाता है |

मतलब एम एड की डिग्री Post graduate degree है | एक तरह से Educational Sectore मे यह Degree master कहलाती है | जो अधिकतर students BED करने के बाद पूरी करते हैं|

और इस कोर्स को करने के लिए qualification भी यही है कि आप b.ed पास होने चाहिए वह भी maximum 50% marks के साथ तभी आप M.ed के लिए eligible होते हैं |

लेकिन Reserved category के लिए जो student SC, ST caste के है उनके लिए बाकि उमीदवारो के मुकाबले 5% की और extra छूट रहती है |

M.ed Course Duration.

एम एड कोर्स का time duration है वह कुल 2 साल है इसके अलावा कई Universities ऐसी है जो इसको annually कराती है और कुछ ऐसी University भी है जो इसको semester में Complete कराती है |

इन २ वर्षो मे Students को हर Month के लिए 1 semester की Study करनी होती है Means कुल मिलाकर 4 Semesters का M.ed Syllabus cover करना होगा है |

इसमें जितने semesters उतनी exam med course के लिए cunduct किये जाते है | तो इस प्रकार से M.ed course पूरा होता है और आपको एक master of education degree मिल जाती है |

एम एड कोर्स एडमिशन Regular mode और Distance mode दोनों तरीके से किया जा सकता है जिसका फायदा आपको एक Teacher, Proffessor, High School Principal, Graduate Teaching Assistant और Administrative Coordinator Post तक पहुचने का मार्ग खोलेगा |

About MEd Course Fees.

एमएड कोर्स की फीस की बात करें तो वह सभी University की same नही होती है सुविधाओं के अनुसार अलग अलग हो सकती है, खासकर private और सरकारी कॉलेज की तो बिल्कुल ही अलग होती है |

जैसे कि अगर आप govt college से M.ed करते हैं तो आप लगभग 5000 से 15000 रू के बीच में कर सकते हैं वहीं अगर आप private college से Med course करते हैं तो आपको 50,000 से 80,000 रू तक देने को पढ़ सकते हैं |

Med Course Eligibility.

एम एड कोर्स मे एडमिशन के लिए कुछ eligibility भी है जो कुछ इस प्रकार है –

M.ed Admission Eligibility Criteria.

  • M.ed करने के लिए आपको bed किया होना चाहिए और 50% से अधिक marks होने जरुरी है तभी आप एम एड कोर्स को कर सकते हैं |
  • बात करें Age की तो M.ed course करने के लिए Age की कोई limit नही है, किसी भी उम्र का व्यक्ति M.ed कर सकता है |
  • M.ed करने के लिए आपके 12th और graduation के marks भी देखे जाते हैं |
  • अभी भी कुछ university है जो merit के आधार पर एडमिशन देती है तो ऐसे में आपके 12th, U.G. और BED मे minimum 55% से अधिक marks होने चाहिए |
  • अधिक बताये तो कम से कम B.Ed/ B.El.Ed इन courses मे से कोई एक और B.sc/BA in Education degree पहले से होनी

इनके अलावा Master education course के लिए पात्रता मानदंड बनाये गए है जो समय-समय पर बदले जा सकते है जिसे उमीदवार जो Med course admission पाना चाहते है उन्हें पुरे करने होंगे |

M.ed admission 2024-25.

हर State Admission Process M.ed course के लिए अपने तरीके लागु करते है Means कोई m.ed online admission Process Counceling rounds से शुरू करते है तो कोई Direct M.Ed में admission लेने के लिए Process बनाते है |

पहले तो Regular mode मे एम एड ऑनलाइन एडमिशन Cap rounds के जरिये करना सबसे भरोसेमंद है Becuase इस तरीके से किये गए एडमिशन के लिए Students Scholarship Benefits के लिए Eligible होते है |

जब की Distance mode मे किये गए एम एड कोर्स admission छात्रवृत्ती लाभ के लिए Eligible नहीं होते | एमएड एडमिशन के तरीके होते हैं –

एमेड एडमिशन कैसे होते है?

  • पहला तो यह है कि merit के आधार पर admission मिल सकता है जो Centralized Admission Process Councelling के जरिये होती है |
  • इसमें आपके 10th, 12th, U.G. और BED के marks देखे जाते हैं |
  • Merit की प्रक्रिया केवल 50% university में ही रह गई है अब अधिकतर University Entrance के आधार पर भी एम एड ले ;ओउए एडमिशन देते है |
  • सरकारी कॉलेज में entrance exam के आधार पर एडमिशन मिलता है और private college में सीधे एडमिशन मिल जाता है जिसकी fees कुछ ज्यादा होती है |

ध्यान रहे M.ed admission 2024 last date ख़त्म होने से पहले उमीदवारो को अपना M.ed Admission form online Apply करना होगा |

हर वर्ष एम एड कोर्स एडमिशन July-August महीने मे शुरू होते है | अधिक जानकारी के लिए हमारे Latest Notification Subscribe करे |

M.ed Entrance Exam.

आज के समय में लगभग सभी govt college मे entrance exam पूरी तरह से लागू कर दिए गए हैं ऐसा ही M.ed course के लिए है अगर आप सरकारी कॉलेज से एमएड करना चाहते हैं तो ये कुछ Med entrance exam आपको देने पड़ेंगे –

एम एड पात्रता एग्जाम.

  • DUET,
  • BHU PET,
  • MAH M.ed CET,
  • JUET,
  • CUCET etc.

अब आप सोच रहे होंगे की ऊपर दिए गए सभी पात्रता एग्जाम सिर्फ एक कोर्स के लिए कैसे हॉट सकती है तो एसा नहीं है Because यह State wise होती है जैसे की Maharashtra Med cet MAH होती है उसी प्रकार बाकि राज्यों के लिए उनके entarance exam name होते है |

M.ed-Course-ki-puri-jankari-Med-full-form-job-and-salary

यदि आप सफलता पूर्वक M.Ed Entrance Exam Reference Books की Study करिए | Amazon पर यह M.ed Books बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते है |

M.ed Syllabus.

सबसे जरुरी बात Med Subjects को लेकर Master Education Course करने के लिए Syllabus कैसा रहेगा इसपर ध्यान देना होगा |

Semester 1Semester 2Semester 3Semester 4
Information and Communication Technology in Education-(Course V is Practical base)Educational Data Analysis through Statistical packages (Course X is Practical base)Specialization based InternshipInternship (in Teacher Education Institution)
Philosophical Foundations of Education-IPhilosophical Foundations of Education-IIComparative Education-IComparative Education-II
Psychological Foundations of Education-IPsychological Foundations of Education-IICurriculum Studies-ICurriculum Studies-II
Research Communication & Expository writing skillsProposal preparation and presentation (Dissertation based practicum)Special PapersSpecial Papers
Sociological Foundations of Education-ISociological Foundations of Education-IIDissertation/Special PaperDissertation/Special Paper
The methodology of Educational Research & Educational Statistics-IThe methodology of Educational Research & Educational Statistics-II

यह है M.ed Subjects Syllabus जो 2 Years course के लिए लागु होता है 4 Sem के रूप मे | अब कोर्स को कैसे join करना है इसकी जानकारी निचे देखे |

Med course कैसे करें पूरी जानकारी.

एमएड कोर्स कैसे करे यह Searches कई ज्यादा उमीदवार करते है Because अभी भी शिक्षा के क्षेत्र मे अधूरी जानकारी Students रखते है और अपना नुकसान कर जाते है |

  1. सबसे पहले किसी भी विषय से 12th पास करे और कॉलेज में admission ले |
  2. 12th के बाद आप BA, BCOM या BSC कुछ भी कर सकते हैं तो कॉलेज में आपको simple graduation complete करनी है|
  3. इसके बाद आपको bed में admission लेना है जो आप graduation करने के बाद तुरंत ही ले सकते हैं जो आपका 2 साल में पूरा हो जाता है |
  4. अगर आप bed कम से कम 50% marks के साथ पूरा कर लेते है तो आप med के लिए eligible हो जाते है |
  5. अब बस med में admission लेने के लिए आपको govt college में Entrance exam देना होता है जिसको पास करते ही आपको govt college में admission मिल जाता है |
  6. लेकिन अगर आप entrance exam नही देना चाहते हैं तो आप private college में भी जा सकते हैं जहां पर आपको सीधे एडमिशन मिल जाता है |

अब बारी है एमएड करने के फायदे क्या है यह समजने की | हर Courses के अपने फायदे होते है चलिए देखते है M.ed के फायदे और Scope क्या है यह देखे |

Med Course करने के फायदे.

  • इस कोर्स को करने से आपको पोस्ट ग्रेजुएट की एक मास्टर डिग्री मिल जाती है |
  • एम एड करने के बाद आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरर के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
  • B.Ed कॉलेज में आप की भर्ती बड़ी आसानी से हो जाती है क्योंकि आपने M.Ed यानी मास्टर ऑफ एजुकेशन किया हुआ होता है |
  • M.Ed करने के बाद अगर आप NET परीक्षा Qualified कर लेते है तो आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं |
  • MEd कोर्स करने का एक और फायदा है कि आपको परीक्षा में 2% की छूट मिल जाती है यानी कि सीधे तौर पर 10 अंकों की छूट मिल जाती है जिससे आपके सिलेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं |

इसके अलावा भी एम एड के फायदे और scope है जो निचे दिए गए है जरुर post को अंत तक Read करे | अधूरी जानकारी शैतान का घर होती है|

M.ed Scope.

अगर बात करें कि med course करने के बाद Career क्या है तो इस कोर्स को करते ही आपके लिए बहुत सारे Career Options खुल जाते हैं |

जैसे कि आप किसी भी कॉलेज में एक Professor, Principal के तौर पर Job पा सकते हैं, और Private या Government Teacher तो बन ही सकते हैं |

इसके साथ ही आपको शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही लेवल की Knowledge हो जाती है जिससे आप खुद की एक Coching center भी खोल सकते हैं जिससे आप Jobब से कहीं ज्यादा Earning कर सकते हैं |

सबसे अच्छी बात M.ed के बाद आपके सामने Doctorate degree का रास्ता खुल जायेगा जी हा आप Phd करने की सोच सकते है|

Med Jobs and Salary.

जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है med course करके आप एक प्रोफेसर बनने के लिए योग्य हो जाते है जिसकी minimum salary 40,000 से 50,000 के ऊपर ही रहती हैं |

इसके साथ ही आप खुद का कोचिंग सेंटर तो खोल ही सकते है जिसकी income आप खुद ही डिसाइड करते हैं मतलब आप अपने अनुसार जितना चाहे उतना कमा सकते हैं |

निर्भर है आपकी योग्यता और skill पे इसके अलावा पढ़े लिखे शिक्षित व्यक्ति के लिए बहुत से रास्ते होते हैं Job या Private work पाने के जो आप शिक्षत होने के बाद आराम से देख पायेंगे |

Top universities for Med course in India.

India के अंदर ये कुछ Top University है जिनसे आप MED course कर सकते हैं –

  • Aligarh Muslim University,
  • Banaras Hindu University,
  • Delhi University,
  • Patna University,
  • Mumbai University,
  • Jammu University,
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University.
  1. Med course through distance education कर सकते है?

    एम एड कोर्स सिर्फ regular ही नहीं बल्कि destance mode में भी education कर सकते है Difference सिर्फ इतना है distance education मे Councelling rounds नहीं होते.

  2. Top 5 Distance med course Colleges In India.

    यहा पर med course through distance education के लिए Best 5 distance med college list दी गयी है.

    1. Acharya Nagarjuna University,
    2. Dr. BR Ambedkar Open University Andra Pradesh,
    3. Indira Gandhi National Open University New Delhi,
    4. Madhya Pradesh Bhoj Open University Madhya Pradesh,
    5. Yashwantrao Chavan Maharashtra Open University Maharashtra,

  3. M Ed करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

    Bachelor Of Education, B.El.Ed. BABEd, BSc B.Ed or D.El.Ed Courses मे कम से कम 50% से 60% अंक होने चाहिए. आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए, दिए गए Process अनुसार एडमिशन फॉर्म भरना पढ़ेगा.

    वही उमीदवार पात्र है जो ऊपर दिए गए अनुसार Entarance exam के लिए Appeared होकर Clear होंगे.

  4. बिना Bed के Med कर सकता है?

    बिलकुल कर सकते है But इसके लिए Higher degree होनी जरुरी है.

इस आर्टिकल पोस्ट में आपने जाना Med क्या है, Med course कैसे कर सकते हैं मुझे उम्मीद है आपको इस post से med course के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा |

लेकिन फिर भी इस post से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो comment box का use जरूर करें और अपना सवाल type करे आपके सवाल का जवाब जरूर दिया जायेगा |

और अगर आपका How to do m.ed course full details information in hindi लिए कोई सुझाव है तो वो भी contact के जरिए दे सकते हैं धन्यवाद |