RTMNU Admission 2024-25 Nagpur University UG-PG Started. आप सभी जानते होंगे Maharashtra मे Nagpur unversity RTMNU के नाम से मशहूर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की पीजी और यूजी प्रवेश 2024-25 जल्द शुरू हो सकते है.
लेकिन अभी भी जिन Students तक यह जानकारी नही पहुच पायी है उन तक हमने इस article के जरिये पोहोचने की कोशिश की है.

हमारा उद्देश है Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur university मे Admission पाने वाले सभी Applicants, Parents और Students को RTMNU Admission Process online apply कैसे होती है इसकी जानकारी देना है.
Related – Nagpur University Acedimic Time Table.
Related – RTMNU Online Admission 2024
आर्टिकल के मुख्य विषय.
RTMNU Admission 2024-25 UG, PG.
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी से Affiliated Colleges मे Online Admission Registration करने के लिए Time Table RTMNU Notification द्वारा Release कर दिया गया है.
इस University के Under आने वाले किसी भी पेशेवर और गैर-पेशेवर कॉलेज डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम के First Year में Admission पाने के इच्छुक छात्रों को कॉलेज में आवेदन जमा करने से पहले rtmnu.university online payment का भुगतान करना होगा.
सबसे पहले Students को अपने Level को पहचानना होगा means rtmnu pg admission ug nagpur university admission etc. यदि यह जानकारी है तो rtmnu online admission form 2024-25 तुरंत Apply करे.
नागपुर यूनिवर्सिटी Time table जारी किया जाता है जिसमे दिए गए अनुसार Applicants को Application Form rtmnu digital admission process अनुसार Register करना पढ़ता है.
बेहद ही Simple Process Admission Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur university द्वारा बनाया गया है Other Universities के मुकाबले जिसे कोई भी आसानी से Fill कर सकता है.
ध्यान रहे Online Registration RTMNU Admission Portal पर करते समय सभी आवश्यक Documents को Upload करना होगा.
जब दस्तावेजो को Scan करके Upload कर दिया जायेगा तो एक ARA Number Generate किया जायेगा जो एक Unique Admission Number होगा Particular उस Individual Students के लिए.
ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेजो के upload होने पर, आवेदन को Submit करने पर RTMNU Registration Form Print करके किसी भी Institute जो राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी से Affiliated Colleges होगा वहा पर ARA Admission Registration Form Submit करना होगा.
RTMNU University Admission 2024 Details,
यह सभी Autonomous Level Institutes के लिए लागु रहेगा. नागपुर यूनिवर्सिटी की जानकारी के लिए आपको नीचे दिए गए Information को पढ़ना होगा.
SN | Particular | Details |
1 | Name Of University | राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी नागपुर |
2 | Article Category | RTMNU UG Pg Admission rtmnu |
3 | Courses | BA, MA, M.com, B.Com, B.Sc, M.Sc, Law, etc |
4 | Admission Process | Online |
5 | Time Table | Release As per Below |
6 | Official Website | https://rtmnu.university |
इसके लावा कई और छोटे बड़े courses इस विश्व विद्यालय द्वारा एडमिशन के लिए Students को Provide किये जाते है. क्या आप जानते है नागपुर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल इस वर्ष के लिए कैसा है?

Related – Neet Exam Last Date, Process & Documents.
Admission RTMNU Time table 2024-25.
इस यूनिवर्सिटी में Common Admission Schedule को Admission से पहले Release किया जाता है. Under Graduate Non Proffessional Courses के लिए time table कुछ इस प्रकार है.
SN | Events | Dates |
1 | RTMNU Online Registration | 15 June 2024 |
2 | Sale Of Prospectus | 12 June 2024 |
3 | Submission Of Application Form To Colleges | Up to 05 July 2024 |
4 | Display Of RMTNU Merit List & Waiting List | 10 To 15 July 2024 |
5 | Finalization Of Admissions From Merit List | 17 To 20 July 2024 |
6 | Finalization Of Admissions From Waiting List | Up to 20 July 2024 |
7 | Counseling Round/Spot Round | Up to 07/08/2024 |
ऊपर दिया गया नागपुर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल सिर्फ Under Graduate Courses के लिए है. Post Graduate Courses के लिए जल्दी ही Updates दिया जायेगा Because अभी तक rtmnu pg admission 2024 schedule release नहीं किया गया है.
जैसे ही ऑनलाइन पोर्टल पर rtmnu pg admission portal active किया जायेगा time table नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित कर दिया जाता है.
जरुरी पोस्ट – Gee Main Process, Last Date
RTMNU Admission Documents List UG & PG All.
सबसे Important आपको राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन के लिए जरुरी Documents list का पता होना आवश्यक है Because यदि कोई द्वास्तावेज आपके पास उपलब्ध न हो तो उसे बनाने में ही समय न निकल जाये.
नागपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए जरुरी दस्तावेज.
- Leaving Certificate जो कॉलेज छोड़ने का दाखिला होता है.
- कक्षा 10th और 12th Class के Marksheets.
- पिछले Year और Semesters के अंकपत्र,
- यदि आवेदक रिज़र्व है तो जाती प्रमाणपत्र,
- जाती वैधता प्रमाणपत्र जिसे आवश्यक हो.
- Non Creamy Layer (Except SC, ST, Open)
- राष्ट्रीयत्व के लिए Nationality प्रमाणपत्र,
- अधिवास के प्रमाण लिए जरुरी Domicile प्रमाणपत्र.
- EWS Certificate (If Applicable)
- Physically Handicapped Certificate (यदि लागु हो)
- Gap Certificate यदि शिक्षा मे खंड पड़ा हो.
- Sports Or Game Certificate (यदि लागु हो)
इस प्रकार से किसी भी Students को Online Registration करना है Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur university Admission 2024-25 के लिए तो उपरोक्त अनुसार Documents Upload करने होंगे.
चलिए अब आगे की सबसे Important Step Online Form नागपुर यूनिवर्सिटी पोर्टल पर Apply कैसे करे? हर एक Step को Carefully पहले समझे उसके बाद ही आवेदन भरने की तरफ आगे बढे.
How To Register RTMNU Admission Form Online?
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2 level पर system पर काम करते है जैसे पहले Students level होता है जो खुद Applicants आवेदन करते है.
दूसरा लेवल होता है Colleges के लिए जो निचे दिए गए Process अनुसार Applicants द्वारा Fill गए Form को Accept करते है और उन्हे Approved करते है.
RTMNU Registration Guide.
- सबसे पहले पोर्टल rtmnu.university इस link पर जाना होगा.
- अब जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगी एक New Account Create करे.
- नया पंजीकरण के बाद, छात्र को लॉगिन के लिए एक User name और Password प्रदान किया जाएगा.
- छात्र को अपने प्रवेश पंजीकरण फॉर्म में लॉगिन करने के लिए email पर भी details मिलती है.
- आवेदक अपनी सभी विवरण, छात्र फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करे.
- कक्षा १० वी और १२ वी की मार्कशीट की स्कैन कॉपी अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी.
- यदि छात्र के पास मार्कशीट के अलावा अन्य दस्तावेजों की कमी है तो भी वह कर सकता है।
- प्रवेश पंजीकरण पूरा होने के बाद छात्रों को 20 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस प्रकार से Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur university registration online register किया जा सकता है. आवेदक को एक सफल नागपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म भरने पर तुरंत “प्रवेश पंजीकरण संख्या” (ARN) मिलेगा वह सबसे जरुरी हैछात्र इसका प्रिंटआउट करे.

इसके बाद इस ARN Form की Print Out को अपनी पसंदीदा College मे Approval और Verification के लिए ऊपर दिए गए RTMNU Admission Last Date से पहले Submit करे.
प्रवेश के लिए कॉलेज स्तर पर फॉर्म मंजूरी कैसे होती है?
जिस प्रकार से Students अपना Registration Form rtmnu Apply करते है उसी प्रकार से Institutes को भी उनके RTMNU Login से Approvel Dashboard Access मिलता है.
निचे दिए गए Process के अनुसार Admission Registration Number नागपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म के लिए Approved कर दिए जाते है छात्र उस College मे एडमिशन के पात्र हो जायेगा.
College-level Approval Admission Process.
- कॉलेज में आवेदन करते समय छात्र के ARN की जाँच करेंगे.
- पोर्टल पर अपलोड किए गए छात्र के दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए कॉलेज जिम्मेदार होता है इसीलिए उन्हें बारीकी से check करते है.
- यदि कॉलेज को लगे तो छात्र के दस्तावेजों को अपलोड/संपादित या हटा सकता है.
- कॉलेज दस्तावेजों को डाउनलोड भी कर सकता है लेकिन इसकी जरुरत पढ़ती नहीं है.
- कॉलेज दिए गए समय अनुसार नियमित प्रवेश प्रक्रिया का पालन करेगा.
- प्रवेश को अंतिम रूप Finalized करने के लिए कॉलेज सभी प्रवेशित छात्रों के ARN को Portal पर अपडेट करेगा.
कॉलेज यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र के प्रवेश को Approved करते समय छात्र के सभी संबंधित दस्तावेज RTMNU पोर्टल पर अपलोड कर दिए है या नहीं.
जरुरी पोस्ट – MHTCET Exam Process, Last Date
FAQs RTMNU Admission 2024-25.
ऑनलाइन पंजीकरण आया तो उसमे Problems और Confusions भी होते है. हमने इसे नजदीकी से देखा तो हमे RTMNU Online Admission 2024, Courses आदि के बारे मे काफी सवाल लोगो के देखने को मिले जिनका Answer निचे दिए है.
RTMNU 2023 Application Form कौनसे Courses के लिए आये है?
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के सभी Under Graduate Courses के Schedule Release हुवा है.
नागपुर university PG Admissions कब शुरू होंगे?
जैसे ही UG Admission Process RTMNU पूरी करता है उसी समय पर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी नागपुर PG Online Registration Portal को Enable कर देता है.
RTMNU Courses Apply करने के लिए Different Login करना होगा?
नही, एक Applicant सिफ एक ही RTMNU Application Form Apply करेगा. इसका मतलब हुवा की 1 ही RTMNU University Login से आवेदक जितने चाहे उतने Courses के लिए Application कर सकता है.
RTMNU 2023 Application Fees कितनी Paid करनी होगी.
हर Students के लिए यह अलग हो सकता है क्योकि General Applicants को 300/- रुपये और Reserved Applicants को 200/- रुपये RTMNU Application Fee Online Pay करनी होगी.
क्या rtmnu msc admission 2023 start हो गया है?
जी हा सभी Courses जैसे Msc और rtmnu m.com admission 2023-24 Start हो चुके है. ऊपर दिए गए Process अनुसार अभी Apply कर सकते है.
RTMNU Admission Helpline Number
किसी भी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन तकनिकी सहायता के लिए 7447426018 इस RTMNU Helpline Number पर Call करें.
यदि आप नागपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन विडियो Practical देखना चाहते है तो इसके लिए भी Official Youtube Channel पर आपको Video Guide RTMNU Admission का यहा पर मिल जायेगा.
जरुरी पोस्ट – Gate Admission Process, Last Date
हमें बताइए आपके RTMNU Admission Problems के बारे मे हम उन्हें तुरंत यहा पर Add करके उनका Answer भी देंगे और आपको Reply भी करेंगे. आपसे अनुरोध है की RTMNU Admissions 2024-2025 की जानकारी को Social Media मे Share करे. हमारे Updates राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन आपको आगे भी चाहिए तो Notification को Subscribe करे.