ews certificate क्या है और एवस प्रमाणपत्र कैसे बनाये यह जानकारी इस article में शामिल की गयी है. राज्य सरकारे नियमित रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण देने के जोर पर काम कर रही है.

उसी अनुसार एसे Economically Weaker Sections Category में आने वाले लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने का काम करती नजर आ रही है.

ews certificate in hindi
What is ews certificate in hindi

कुछ वर्ष पहेल ही ebc और राजर्षि छत्रपती शाहू महाराज छात्रव्रुत्ती का लाभ देकर जनरल वर्ग के लिए शैक्षणिक लाभ की शुरुवात की थी. अब फिर से इसी पहल के लिए आगे launch की गयी नयी ewc प्रमाणपत्र की.

EWS Certificate Meaning In Hindi.

कई students पूछते रहते है ews certificate क्या है और यह apply कैसे करते है. यह एक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण दस प्रतिशत आरक्षण के लिए बनाया गया एवस सर्टिफिकेट है जो सिर्फ economically weaker sections वर्ग में आनेवाले प्रवर्ग के लिए बनता है.

आपने भी अगर देखा होगा तो आपको पता चलेगा की ews ye konsi site pe milega तो इसका कोई जवाब नहीं मिलेगा because article की जानकारी अगर share की गयी है तो यह प्रमाणपत्र भी तो download करने को मिलेगा ही.

आवेदक चाहे यहाँ से डाउनलोड करे या official www.maharashtra.gov.in से दोनों एक ही तो है. आवेदक के मन के समज के लिए निचे एवस प्रमाणपत्र gr download link दी गयी है जरुर देखे.

ध्यान रहे यह प्रमाणपत्र किसी भी रूप में Social and educationally backward categories, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, घुमती जनजातियों या अन्य पिछड़े वर्गों की अन्य श्रेणियां में आनेवाले किसी भी प्रवर्ग को नहीं मिलेगी.

Certificate of economically weaker section याने की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र आवेदक को सरकारी सेवा में और शैक्षणिक संस्थानों में admissions के लिए 10% प्रतिशत का reservation दिलाता है इसी प्रमाणपत्र को एवस सर्टिफिकेट कहा जाता है.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

चलिए अब यह भी जान लीजिये की Maharashtra EWS Certificate बनाने के लिए Documents कौनसे लगते है.

यह सर्टिफिकेट बनाने के लिए हर आवेदक को पहचान का प्रमाण, अपने पते का प्रमाण, उम्र का प्रमाण और पिछले वर्ष की पुरे परिवार का इनकम याने की आय का प्रमाण और declaration (घोषणापत्र) आदि submit करने होते है.,

आवेदक के पहचान के लिए प्रमाण (कोई भी १).

  • वोटर कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • मरा रोहयो जॉब कार्ड,
  • सरकारी, निमासरकारी पहचान पत्र आदि.

पते के लिए प्रमाण (कोई भी १).

  • Proof of voter list,
  • Water supply, House Strip Receipt,
  • 7/12 and 8th A transcript,
  • सरकारी कर भरी गयी या नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत में जमा किया गया कोई भी शुल्क या कर रसीद।
  • Telephone bill,
  • पासपोर्ट,
  • आधार कार्ड,
  • Electricity Bill etc.

उम्र का प्रमाण (कोई भी १).

  • प्राथमिक विद्यालय प्रवेश मार्ग,
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र,
  • बोनाफाइड प्रमाणपत्र,

इनकम का प्रमाण,

  • फॉर्म नंबर 16,
  • यादी आवेदक किसान है तो ७/१२ और ८ नंबर या तलाठी रिपोर्ट,
  • रिटायर्ड व्यक्ति के लिए आयकर प्रमाणपत्र या फिर बैंक सर्टिफिकेट,
  • यदि व्यवसायी या बिजनेसमैन है, तो वार्षिक आयकर, सर्विक टैक्स और जीएसटी की रसीद.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज ewc certificate maharashtra में बनाने के लिए लगते है. यही एकमात्र तरीका है 10% reservation for OPEN category reservation लाभ पाने का.

EWS प्रमाणपत्र के पात्रता मानदंड क्या है?

एवस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके पिता या पिछली पीढ़ियों के पास 13 अक्टूबर, 1967 या उससे पहले के महाराष्ट्र में रहने के बारे में रहिवास दस्तावेजी प्रमाण होना चाहिए.

यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण का लाभ लेने के लिए निर्धारित किया गया है so सक्षम प्राधिकारी के प्रारूप (परिशिष्ट-ए) प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा, साथ ही इसके लिए आवेदन पत्र (परिपत्र-बी), आवेदन / प्रमाण (परिपत्र-सी) के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज और घोषणा पत्र (परिपत्र-डी) के साथ समरूप प्रारूप में होना चाहिए आवश्यक है.

इस श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु, एग्जाम शुल्क और अन्य लाभ यह other backward class श्रेणी अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लागू किये गए नियमानुसार होगी.

आवेदक/उमीदवार की वार्षिक आय रुपए 8 लाख के अंदर होगा वाही आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर और इस लाभ के लिए योग्य माना जाएगा.

इस आरक्षण के लाभ के लिए परिवार में आवेदक के माता-पिता और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और पति / पत्नी शामिल होंगे.

परिवार की आय में परिवार के सभी सदस्यों के संसाधनों से अर्जित आय पिछले साल की वार्षिक आय, जैसे कृषि आय, उदोग-व्यवसाय और अन्य सभी source से मिलनी वाली income रुपये 8 लाख या उससे कम होना चाहिए.

Procedure For Applying EWS in Hindi For Maharashtra.

यह प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए तहसीलदार को नियुक्त किया गया है. इसीलिए इसके लिए पहले अपने district/taluka के तहसीलदार कार्यालय में संपर्क करे.

  • दिए गए सभी ews form download करे,
  • Annexure A पात्रता प्रमाणपत्र भरे,
  • जोडपत्र ब को भरे,
  • दिए गए घोषणापत्र जोड्पत्र ड को भरिये.
  • अब दिए गए forms को तहसील कार्यालयों में जमा करे.

इस प्रकार अब हर आवेदक जो इस पात्रता मानदंड में आता होगा वह ews सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है. निचे सभी आवश्यक एवस प्रमाणपत्र डाउनलोड लिंक निचे दिए गए है.

  • EWS Certificate In English Download
  • एवस पात्रता प्रमाणपत्र form a
  • EWS Certificate In Hindi Download
  • Download Declaration For EWS Certificate.

हमने इस आर्टिकल मे पहले ही full form of ews क्या है, full form of ews certificate, एवस के लिए दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दे दी है. अब देखते है सबसे जरुरी पॉइंट जो लोग पूछते है.

इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र डाउनलोड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.

अभी भी लोगो के कई सवाल है जैसे ews certificate full form क्या होता है, ews meaning in hindi क्या है? इस प्रमाणपत्र के लिए वयो मर्यादा, हस्ताक्षर कौन कर सकता है, इसके फायदे क्या है आदि.

EWS Full Form क्या है?

EWS मतलब (Economically Weaker Section) वर्ग होता है जिन्हें हिंदी मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहा जाता है जो सामान्य वर्ग की श्रेणी मे आता है.

E.W.S. सर्टिफिकेट किसे दिया जाता है?

अब आपने ews full form in hindi क्या है यह जान लिया है. ईडब्लूएस सर्टिफिकेट सभी वर्ग को नहीं दिया जाता अपितु सिर्फ सामान्य वर्ग के लिए ही यह प्रमाणपत्र बनाया जा सकता है.

EWS के फायदे क्या है? ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र क्यों होना चाहिए?

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी मे आता है और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र रखना आवश्यक क्यों है? क्योकि किसी भी केंद्र या राज्य सरकारी जॉब लिए selection के समय, स्कूल, कॉलेज admission, छात्रवृत्ती के समय या फिर नौकरी कही पर मिलती है तो वहा भी 10% EWS reservation का फायदा मिलता है.

क्या ews के लिए Bpl card compulsory है?

नहीं, एवस प्रमाणपत्र के लिए bpl कार्ड की कोई जरुरत नहीं है.

EWS Certificate Apply करने वाले आवेदक के लिए Age Relaxation क्या रखी गयी है?

इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, कोई भी आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकता है.

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र कितने दिनो में मिलता हैं?

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवश्यक एवस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन की प्राप्ति की तारीख से एक महीने (30 दिनों) के भीतर या उससे पहले प्रमाण पत्र प्राप्त कर सका है.

एवस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इनकम सर्टिफिकेट किसका लगेगा?

ध्यान रहे, ews का सर्टिफिकेट बनाने के लिए अपने माता-पिता का आय प्रमाणपत्र अप्लाई करना पढ़ता है. but किसी वजह से वह नहीं है तो आपका नाम जिस राशन कार्ड होगा उनके परिवार के मुख्य सदस्य का आय प्रमाणपत्र लगता है.

EWS form पर हस्ताक्षर किसके करें?

आपको सिर्फ नजदीकी जन सेवा केंद्र, जिल्हा सेतु कार्यालय पर आवेदन करना होगा जहा collector, tahsildar आदि हस्ताक्षर करते है.

आशा करते EWS Certificate क्या है और EWS Certificate Kaise Banaye यह जानकारी आपके लिए helpful रही होंगी और आप एवस सर्टिफिकेट की जानकारी अपने मित्रो के साथ साझा जरुर करेंगे. हमें बताइए आपके सभी सवाल जो इस 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पाने के लिए आपके मन में आते होंगे.

***