जी मुख्य एग्जाम यह National Level Entrance Text Exam है जो National Testing Agency (NTA) द्वारा Organized किया जा रहा है. Jee Main Exam 2024 यह Be/B Tech Admission के लिए जरुरी राष्ट्रिय स्तर की इंटरंस परीक्षा है. आज के आर्टिकल मे दी गयी जानकारी, जी मेन ऑनलाइन आवेदन पत्र, योग्यता और पात्रता मानदंड,  परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आदि से जुडी हुयी है.

Jee Main Exam Application, Syllabus, Pattern, Eligibility
Jee Main Exam Application, Syllabus, Pattern, Eligibility.

The Ministry of Human Resource Development, Government of India ने 2017 से Jee Pattern में निम्नलिखित दो बदलावों को अधिसूचित किया है.

जी मेन एग्जाम पैटर्न मे बदलाव.

  • जी मेन एग्जाम में रैंक की गणना में 12 वीं कक्षा के अंकों के लिए कोई Weightage नहीं होगा,
  • उम्मीदवारों के लिए IITs / NITs / IIITs और ऐसे अन्य CFTIs Admission के लिए इच्छुक उमीदवारो को उनका एडमिशन Jee Advanced /जी मेन रैंक पर आधारित होगा, उन्हें कक्षा 12 वी मे कम से कम 75% तक अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. या इससे समकक्ष बोर्ड द्वारा आयोजित Class 12th Exam सफल होना आवश्यक होगा. SC/ST पिछड़े वर्ग के छात्रो के लिए 12 वीं कक्षा की परीक्षा में योग्यता अंक 65% होंगे.

Jee Main 2024 Latest News.

बेहद दिनों से चल रहे Confusion के बाद आखिर HRD Minister प्रकाश जावडेकर द्वारा प्रेस कॉन्फरन्स के माध्यम से Declared कर दिया की अब हर साल NTA द्वारा Neet 2024 और Joint Entrance Examination दोनों साथ मे 2 बार आयोजित की जाएगी.

हम जानते है सभी उमीदवार जो बड़ी बेसब्री से Jee main 2024 News के बाहर निकलने की राह देख रहे है उतनी ही उससे भी ज्यादा तेजी से पढाई मे रूचि दिखा रहे है.

मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, हरियाणा, उड़ीसा और कुछ अन्य राज्य के संस्थान Jee Main System में शामिल हो गए हैं, हालांकि, Jee Main Eligibility Criteria संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा जारी किए जाएंगे.

इसलिए इन राज्यों मे आनेवाले जिन Institutes ने State Level Examination के आधार पर प्रवेश कराये थे उन उमीदवारो को भी Jee Main 2024 Online Application करने की जरुरत होगी.

JEE Main Paper 1 (B. E./B. Tech ) Jee Advanced के लिए एक Eligibility Test Exam भी होगी, जिसमे छात्रो को प्रवेश लेना पढ़ता है. यदि वह IIT Undergraduate Programmes Admission के लिए इच्छुक है.

जब की जी मुख्य 2024 मे कक्षा 12 वी के अंको को कैलकुलेट करने का कोई भार नहीं है, इस बार CBSE Board  द्वारा कक्षा 12 वी का रोल नंबर Verified नहीं किया है.

लेकिन उन सभी उमीदवारो को Counselling/admission के समय IITs/NITs/IIITs और CFTIs रिपोर्टिंग सेंटर्स पर Class 12th Marksheet (Regular/Improvement) 75% अंक के साथ दिखाना जरुरी रहेगा.

Jee Main 2024 Eligibility Criteria.

उमीदवारो को Jee Main Exam 2024 Application करने से पहले Age Limit, Qualifying Examination, Year Of Appearance और Number of Attempts आदी पात्रता मानदंड को जान लेना चाहिए जो की निचे दिए गए है.

जी मेन एग्जाम के लिए निर्धारित की गयी आयु सीमा.

केवल वही उम्मीदवार जिनकी जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1993 को या उसके बाद आती है वे पात्र हैं, हालांकि इसमें अनुसूचित जाति (एस सी), अनुसूचित जनजाति (एस टी) और विकलांग व्यक्तियों (PWD) उम्मीदवारों के मामले उम्र सीमा को 5 साल तक छुट दिया जाता है, यानी एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार जो 01 अक्टूबर 1988 को या उसके बाद पैदा हुए हैं वह इस एग्जाम के पात्र होंगे.

ध्यान रहे Jee Main Age Limit Verification माध्यमिक शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि पर किया जाता है, इसीलिए Secondary Education Board /Universities Certificate पर छपी जन्म तिथि सही होनी चाहिए.

Year of Appearance in Qualifying Examination (QE).

केवल वही उम्मीदवार पात्र रहेंगे जिन्होंने 2019 या 2020 मे कक्षा 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है या इससे समकक्ष किसी भी Equivalent Qualifying Examination को उत्तीर्ण किया होगा.  या जो लोग कक्षा 12 वीं परीक्षा या किसी समकक्ष योग्यता परीक्षा में भाग ले रहे हैं.
वह जी मेन एग्जाम में शामिल होने के पात्र हैं.

जिन उम्मीदवारोने कक्षा 12 वीं / योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण 2018 इससे पहले के साथ-साथ जो 2024 या बाद में ऐसी परीक्षा में शामिल होंगे वे जी मेन एग्जाम 2024 के लिए पात्र नहीं हैं.

जो उम्मीदवार 2017 मे कक्षा 12 वीं या उससे समकक्ष योग्यता परीक्षा में शामिल हुए लेकिन में पास नहीं हुआ, लेकिन 2017 में पास किया गया है तो भी जेईई मुख्य 2024 परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं है.

Number of subjects in the Qualifying Examination (QE).

जी मेन एग्जाम मे पात्र होने के लिए छात्रो को कक्षा 12 वीं / योग्यता परीक्षा में जेईई मुख्य 2024 लिखने के लिए कम से कम पांच विषयों को लेना होगा.

जिन उम्मीदवारों ने चार विषयों को लिया है उन्हें Jee main 2024 Writing Examination की अनुमति नहीं है और यदि ऐसे उम्मीदवार जेईई मुख्य 2024 में गलत जानकारी दिए दिखाई देते हैं, तो उनके लिए रैंक / परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.

Number of Attempts For Jee Main 2024.

जेईई मुख्य एग्जाम में उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण प्रयासों की संख्या 03 (तीन) तक ही सीमित होगी. अगर छात्र इस समय मे भी सफल नहीं होता है तो वह आगे पात्र नहीं होगा.

Jee Main 2024 Pattern.

जी मेन परीक्षा में कुल दो पेपर शामिल होंगे, यानी पेपर 1 (BE / B Tech के लिए) और पेपर 2 (B.Arch/B.Planing के लिए) होंगे. Jee Main Exam Pattern 2024 निचे दिए गए अनुसार होगा.

  • Jee Main Exam Mode.

जी मेन परीक्षा पेपर 1 के लिए ऑनलाइन मोड (Computer Based) और ऑफ़लाइन मोड जैसे दोनों तरीको से आयोजित की जाएगी.
पेपर 2 यह केवल ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.

  • Type of Questions.

पेपर 1 के प्रश्नपत्र में Objective type questions शामिल होंगे और पेपर 2 Mathematics और Aptitude section उद्देश्य प्रकार के प्रश्न होंगे और Drawing test subjective होंगे.

  • Jee Main Exam 2024 Duration.

जी मेन परीक्षा की अवधि कुल तीन घंटे (3 Hours) होगी.

  • Jee Exam Medium.

सभी शहरों के लिए Jee Mains Paper Language हिंदी और अंग्रेजी रहेगी, लेकिन दिव, दमन, गुजरात, दादरा और नगर हवेली इन शहरों के लिए जी मेन प्रश्नपत्र पेपर भाषा  हिंदी, अंग्रेजी और गुजराथी भाषाओ मे दिए जायेंगे.

  • Marking Scheme Procedure.

जी एग्जाम के लिए पूछे गए प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक प्रदान किए जाएंगे लेकिन ध्यान रहे Negative Marking System होने की वजह से हर गलत जवाब के लिए एक अंक भी काटा जाएगा. तो इस प्रकार से अब आप जान गए होंगे की Jee Main Pattern कैसा रहता है.

Jee Main Exam Syllabus.

Jee Main Syllabus 2024 मे Central Board Of Secondary Education ICSE और Other States Board के क्लास 11 वीं और 12 वीं कक्षा के विषय पर आधारित होंगे.

इसमें पेपर 1 के लिए पाठ्यक्रम में Physics, Chemistry और Mathematics शामिल होंगे.

तथा Paper 2 के Jee Exam Syllabus में Mathematics, Aptitude और Drawing sections शामिल होंगे. अगर आप जी मुख्य एग्जाम पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी चाहते है तो यहा दिया गया Jee Main 2024 Syllabus pdf Download कर सकते है.

Jee Main 2024 Date.

क्या आप  जानते है जी मुख्य परीक्षा की तारीख क्या है? आप जानते है ऑनलाइन जी मेन एप्लीकेशन कब करना है?

क्या आप जानते है जी मुख्य एडमिट कार्ड 2024 किस समय जारी किया जायेगा? अगर नहीं तो कोई बात नहीं जी मुख्य परीक्षा तिथिया की सभी जानकारी निचे दी गयी है.

Jee Main Exam Dates, Online Registration Procedure, Admit Card Details

जी मेन एग्जाम नोटिफिकेशन January 2024 के महीने मे जारी किया गया है. उमीदवारो को परीक्षा की तैयारियों को ध्यान मे रखते हुए JEE Main Exam Schedule निचे देख सकते है.

  • Session 1 Jee Main Exam.
SNEventsImportant Dates
1Jee main 2024 application form is Available13/01/2024 TO 14/01/2024
2Online application form correction period13/01/2024 TO 14/01/2024
3Answer Key Challange02/02/2024 To 04/02/2024
4Last date for application submission31/01/2024
5Release Admit Card 2024 Jee MainJanuary 2024
6Starting exam from Computer Based Test01/02/2024
7Exam Ending dates24/01/2024 To 31/01/2024
8Jee main 2024 result dateDeclared Soon
  • 2024 Jee Main Exam Dates Session 2.
SNEventsImportant Dates
1online exam application form Available15 Feb 2024
2Jee main online form correction period
3Jee Main Mock Test Available
4Last date for application submission12/03/2024
5Release Jee Main admit Card 2024March 2024 Last Week
6Starting to jee main exam 2024 date06 To 12 April 2024
7Jee Main Exam 2024 Dates EndingUp to 15 April 2024
8exam 2024 result dateDeclared Soon

इस प्रकार से जी मुख्य परीक्षा आयोजित की जायेगी. जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद JEE Main Application Form 2024 कैसे करना है यह जानकारी पब्लिश की जाएगी.

त तक जानिए जी मेन एग्जाम क्लियर कैसे करे? Best Jee Main Exam Preparation Tips In Hindi जो टॉप रैंक के लिए सहायता करेगी.

आशा करते है आपको Jee Main 2024 Exam के बारे मे काफी जानकारी पता चल चुकी होंगी. अगर आपको और कोई जी मेन 2024 के बारे मे जानकारी चाहिए तो हमें बताये निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे. सभी उमीदवारो एडवांस मे शुभकामनाये की उनकी Jee Main Rank आनेवाली परीक्षा मे अच्छी रहे. Jee Main Registration 2024 से जुडी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे.

***