Nationality Certificate India मे रहने वाले हर एक नागरिक के लिए Indian Citizenship के तौर पर एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. नेशनेलिटी सर्टिफिकेट को ही राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र भी कहा जाता है. यह सर्टिफिकेट एजुकेशन सिस्टम में भी जरुरी होता है, इसीलिए अगर आप एक छात्र है या अपने रिलेटिव के लिए राष्ट्रीयता सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी आपके लिए उपयुक्त होगी.
राष्ट्रीय प्रमाणपत्र की आवश्यकता तब ज्यादा होती है जब Students किसी School/ Colleges में Admission करना होता है. इसके अलावा भी बेहद एसी जगहे होती है जहापर Nationality Certificate बेहद आवश्यक होती है. सबसे पहले देखते है इस प्रमाणपत्र के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स जरुरी होते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Nationality Certificate Required Documents List.
Nationality Certificate Form भरने से पहले आपको राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट लगते है यह जान लेना जरुरी है. अगर आप सोच रहे है की Is Domicile And Nationality Certificate Same तो एसा नहीं है पहले यह प्रमाणपत्र एक ही सर्टिफिकेट में मिल जाते थे इसीलिए यह दोनो एक ही लगते है. लेकिन इन दोनो में थोडासा फर्क है.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट सिर्फ राज्य के लिए होता है और Nationality Certificate पुरे देश के लिए होता है. मतलब अगर आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी है तो आपको Domicile Certificate महाराष्ट्र राज्य के निवासी के प्रूफ के तौर पर दिया जाता है और नेशनेलिटी सर्टिफिकेट Indian Citizenship Proof के लिए काम आता है.
> जरुर पढ़े – निवास सर्टिफिकेट (डोमिसाईल प्रमाणपत्र) कैसे बनवाये.
तो इस प्रकार से आप दोनो में क्या अंतर है यह जान चुके होंगे. उदाहरण के तौर पर Indian Nationality Certificate Maharashtra के लिए बनवाना है तो अपने District Tahsildar Office में संपर्क कर आसानी से निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को जोड़कर बनवा सकते है.
Proof of Identity (Required Any -1)
- RSBY Card
Proof of Address (Required Any -1)
- Passport,
- Water Bill,
- Ration Card,
- Aadhaar Card,
- Voter ID Card,
- Telephone Bill,
- Driving License,
- Electricity Bill,
- Property Tax Receipt,
- Extracts of 7/12 and 8 A/ Rent Receipt.
नेशनालिटी सर्टिफिकेट के लिए Residence Proof (Any 1).
- Residence Proof by Talathi,
- Residence Proof by Gram Sevak,
- Residence Proof by Bill Collector.
राष्ट्रीय प्रमाणपत्र के लिए Mandatory Documents.
- Nationality Certificate Application Form,
- Self-Declaration Affidavit.
Nationality Certificate Online Apply कैसे करे?
राष्ट्रीय प्रमाणपत्र आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके से बना सकते है. चलिए देखते है Indian Nationality Certificate Online Application कैसे करते है और Offline Nationality Certificate कैसे बनवा सकते है. पहले देखते है ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रमाणपत्र कैसे बनवाते है.
- सबसे पहले अपने State की Government Portal पर विजिट कीजिये.
- New Registration बनाकर लॉग इन बनाइये.
- सर्च बार Search Services में Age Nationality And Domicile Certificate चुनिए.
- Apply बटन दबाकर आगे बढिए.
- Required Field की जानकारी भरिये.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन Submit कीजिये.
- Nationality Certificate Application Fees Payment करिए.
जब ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और पेमेंट भी हो जायेगा तो आगे आपको 21 दिनों के अन्तराल तक रुकना होगा, उसके बाद Nationality Certificate pdf Link दिखाई देगी जहा से आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
Nationality Certificate Offline Application कैसे करे?
- पास के E-Seva /District Collector /Tahsildar Office पर विजिट कीजिये.
- Nationality Certificate Form Download कीजिये या ऑफिस से प्राप्त कीजिये.
- सभी राष्ट्रीय प्रमाणपत्र के लिए जरुरी जानकरी को लिखिए.
- Court Stamp Receipt लगाइए.
- Required Field की जानकारी भरिये.
- Self Declaration Affidavit बनवाइए.
- काउंटर पर Nationality Certificate Fee भरिये.
- राष्ट्रीय प्रमाणपत्र एप्लीकेशन फॉर्म को अंत में जमा कर दीजिये.
इस प्रकार से एप्लीकेशन जमा करने के बाद Acknowledgement Slip के अनुसार दिए गए समय पर नेशनालिटी सर्टिफिकेट प्राप्त हो जायेगा. राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र के बारे में लोगो के मन में कुछ सवाल उठते है जिनके जवाब निचे दिए गए है.
Nationality Certificate के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.
- Is Voter Id Proof of Citizenship In India?
नहीं Voter ID Card सिर्फ भारत के अन्दर किसी Particular City या Village Address Proof के तौर पर किया जा सकता है Indian Citizenship के लिए नहीं.
- Indian Citizenship Online Application कर सकते है?
जी हा बाहरी देश के निवासी जो भारत की नागरिकता लेना चाहते है वह https://indiancitizenshiponline.nic.in/ इस वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते है.
- National Certificate Validity कितनी होती है?
एक बार राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र बन जाने पर उसकी वैलिडिटी 20 वर्ष से भी ज्यादा होती है. तो इस प्रकार के कुछ सवाल लोगो के द्वारा अकसर Nationality Certificate के बारे में पूछे जाते है.
> जरुर पढ़े – जन्म प्रमाणपत्र पंजीकरण Online और Offline कैसे करे.
> जरुर पढ़े – SC/OBC/NT Central Caste Certificate Online Application कैसे करे.
> जरुर पढ़े – Caste Certificate Online और Offline कैसे बनाया जाता है.
> जरुर पढ़े – Caste Validity Online Form Apply कैसे करते है जानिए विस्तार से.
> जरुर पढ़े – eTribe ST Caste Validity Certificate Online Application कैसे करते है.
> जरुर पढ़े – इनकम प्रमाणपत्र Online और Offline कैसे बनाया जाता है.
इस प्रकार से अगर राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव होंगे तो आप निचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है. आशा करते है Nationality Certificate Online Application कैसे किया जाता है यह आपको पसंद आया होगा. अगर आपको नेशनेलिटी सर्टिफिकेट कैसे बनाये यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने मित्रो के साथ Social Media में Share करना ना भूलिए. इसीप्रकार की Education Certificates की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए वेबसाइट या HindiEduSupport Youtube Channel को Subscribe करे और Like जरुर करे.
*********
nationlity certificate ki fees kya he
Sir me 20 ya 22 sal se india rahta hu or me nepal se hu meri padai or docoment india ka haii bachap me hi me india sift ho gya tha to sir muj nationality certificate banvana ho to kya proses hoga..q ki jaha tak mene suna haii ki 12 sal se juyda rahne wale indian ctizan hota haii…so piz reply me