गेट एग्जाम 2023 – क्या आप जानते है इस वर्ष Gate exam 2023 date क्या रहेगी? कौन नही चाहेगा इस एग्जाम मे सफल होना. क्या आप नही चाहते Gate Exam Paper देना?

वर्ष 2023 मे Gate exam pattern यह Online Mode मे Cunduct किये जायेंगे. गेट एग्जाम को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान याने की IIT द्वारा आयोजित किया जायेगा.

कुल 29 papers के Syllabus के साथ 2 परिक्षाए एक वर्ष मे आयोजित की जाएगी जो Naval Architecture & Marine Engineering and Geomatics Engineering के आधार पर की जाएगी.

Gate-exam-complete-details

गेट एग्जाम यह उच्च शिक्षा विभाग, देश की 7 IIT, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित कराया जाता है।

Related – Jee Main Examination Last Date, Process

Gate Exam Meaning | गेट एग्जाम क्या है?

क्या है गेट का Full-Form Graduate Aptitude Test in Engineering यह होता है. Engineering courses मे Admission के लिए जो Entrance Test मे सफल होना जरुरी होता है यही है वह टेस्ट.

GATE 2023 (गेट 2023), Exam date Announced हो चुके है| हमको काफी सारे news advertising and teachers से पता चलता है और parents भी बोलते कि बेटा gate exam की तैयारी करो |

But खुद ही सोचो अगर आपको गेट एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तो उसमें पढ़ने में मन कैसे लगेगा और आप क्यों करेंगे |

तो इसीलिए यह आर्टिकल लिखा गया है यहां पर गेट एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है कि गेट एग्जाम क्या है ? गेट एग्जाम के फायदे क्या है? How to apply gate exam 2023 इसके अलावा Top Gate exam preparation tips क्या है यह भी बताएँगे |

2021 मे Bombay IIT ने इस exam को conduct कराया था लेकिन 2023 में IIT Kharagpur इस exam को conduct कराने वाला है |

Gate exam kya hai in Hindi Me Jankari पढ़े गेट एग्जाम का पूरा नाम “Graduate aptitude test in engineering” है जिसे हिंदी में ग्रेजुएट engineering के बीच होने वाला एक Aptitude test कहा जाता है |

Gate exam kon kon de sakta hai (Gate exam eligibility criteria).

Gate Exam Criteria जान लेना जरुरी है क्योकि इसमे changes होते है. Now eligibility for gate exam पूर्व के अनुसार नहीं रही बल्कि gate exam criteria थोडासा बदल चूका है |

आपको Gate exam qualification और अपने gate exam total marks पर इसकी नजर जरुरी घुमा लेनी चाहिए |

अगर आप BE/B TECH या B Pharma कर रहे हैं और इस डिग्री में 3rd year या 4th year में है या कंप्लीट कर चुके हैं तो आप इसके लिए eligibility है |

2020 से पहले क्या होता था जो स्टूडेंट 4th year में है या complete कर चुके हैं वही इसके लिए eligibility होते थे लेकिन अब ये Condition हट चुकी है अब 3rd year student भी Apply कर सकते हैं |

इसके अलावा अगर student MSC/MA/MCA कर रहे हैं वो भी इस exam को दे सकते हैं भले ही वो 3rd year में हो या फाइनल एग्जाम दे चुके हो |

Gate 2023 Documents Required.

यदि आपको गेट एग्जाम के लिए Appear होना है तो सबसे निचे दिए गए सभी जरुरी Documents को इकट्ठा करे | यदि आपके पास यह सारे दस्तावेज है तो आप आवेदन करने के पात्र है.

  • 1 Photo Identity Documents – Aadhar Card, Voter ID, PAN Card, Driving License, Employee ID, College ID
  • Caste Certificate Reverved Candidates.
  • Pan Card या Driving Licence,
  • Disability Certificate (If Applicable),
  • Dyslexia Certificate (If Eligible),
  • आवेदक की पासपोर्ट फोटो.
  • Applicants Signature.

कृपया ध्यान दें एप्लीकेशन फॉर्म में वही नाम डालें जो आपके सभी डॉक्यूमेंट में डाला हुआ है मतलब के सभी में same नाम होना चाहिए और जो नाम आप यहां पर डालते हैं वही नाम आपको Gate 2023 Score Card में देखने को मिलता है |

जरुरी बात Application form गेट एग्जाम का Fill करते समय अपनी Personal information (name, date of birth, personal mobile number, parents’ name, parents’ mobile number, etc.) बिलकुल सही दर्ज करे.

कभी भी अपने नाम के पहले prefix या title ना लिखें जैसे कि Mr/Shri/Dr/Mrs/Smt/Prof/Capt, etc.

Important Checklist for Gate Exam Application.

  • Communication Address (including PIN code).
  • Eligibility degree details.
  • College name and address with PIN code.
  • GATE papers (subject).
  • THREE Choices of GATE examination cities.
  • आवेदक की high-quality image फोटोग्राफ conforming to the requirements specified.
  • Student यानि आवेदक के signature की high-quality image conforming to the requirements specified.
  • जाति प्रमाण पत्र की Scanned copy (SC/ST) ध्यान रहे certificate pdf फॉर्मेट में होना चाहिए |
  • किसी भी valid document की Scanned copy.

Aadhaar card (preferable), Passport, PAN Card, Voter ID and Driving License. जो भी id आप यहां देते हैं same original document आपको exam के समय हॉल में लेकर जाना होता है |

गेट एग्जाम के लिए फी.

गेट परीक्षा की फीस यह आवेदक की Reservation Category के आधार पर Paid करनी होती है | मतलब जिनके पास जाती प्रमाणपत्र है वह निचे दिए गए शुल्क गेट एग्जाम के लिए pay करेगा |

Gate 2023 Application Fees.

  • SC / ST / PwD उमीदवारो के लिए – 750 रूपए और अंतिम तारीख के बाद 1250 दिए गए समय तक.
  • Others/General Students – 1500 रूपए और अंतिम तारीख के बाद 2000 दिए गए समय तक.
  • Female candidates – 750 रूपए और अंतिम तारीख के बाद 1250 दिए गए समय तक.

यह Fees गेट एग्जाम application online करने के लिए आपके पास ये कुछ option है – Net-banking/debit card/credit card/UPI.

How to apply for Gate exam 2023 Hindi Me Details.

गेट एग्जाम के लिए आप online apply कर सकते हैं but इसमें आपको कुछ step follow करने होते हैं जैसे कि –

गेट एग्जाम के लिए फॉर्म कैसे भरे?

  • Registration – सबसे पहले आपको online register करना है, जो आप गेट की official website से कर सकते हैं, जिसमे आपको नाम, email id और mobile no डालना पड़ता है, Registration successful होने पर एक enrollment number जनरेट होता है और फिर login के लिए password create करना होता है |
  • Fill up application form – सबसे पहले लॉग इन करना है इसके बाद अगला स्टेप आता है एप्लीकेशन फॉर्म भरने का जहां पर आप personal, educational and contact details भरते हैं | जिसका पूरा मतलब required documents में समझाया है |
  • Upload documents – इस स्टेप में आपको original document अपलोड करने होते हैं जो आपने scan करके रखे हुए हैं | आप सभी को सही से upload कर देंगे |
  • Pay payment fee – अब आपके पास फाइनल स्टेप आता है payment fee pay करने का जहां पर आप कोई भी payment method like (Net-banking/debit card/credit card/UPI) use कर सकते हैं |

Gate exam ka subject and syllabus pattern.

गेट एग्जाम का subject and syllabus है जो कि एक कोड पैटर्न में दिया गया है | हम आपको Gate Exam Papers Details की जानकारी की तरफ ले जाना चाहेंगे | Gate exam 2023 syllabus इन्ही Papers के आधार पर आयोजित किया जायेगा |

GATE 2023 Paper Codes for XE Papers.

SNXE Paper NemesCodesPaper namesCode
1Engineering Mathematics (Compulsory)AFluid MechanicsB
2Materials ScienceCSolid MechanicsD
3ThermodynamicsEPolymer Science and EngineeringF
4Food TechnologyGAtmospheric and Oceanic SciencesH
5Chemistry (Compulsory)PBiochemistryQ
6BotanyRMicrobiologyS
7ZoologyTFood TechnologyU
Gate Exam details

GATE Exam 2023 Paper Codes for XL Papers.

SNPaper NamesCodePaper NamesCode
1Architecture and PlanningARAgricultural EngineeringAG
2Aerospace EngineeringAEBiotechnologyBT
3Biomedical EngineeringBMChemical EngineeringCH
4Civil EngineeringCEEngineering SciencesXE
5ChemistryCYElectrical EngineeringEE
6Computer Science and Information TechnologyCSEcology and EvolutionEY
7Electronics and Communication EngineeringECGeology and GeophysicsGG
8Environmental Science and EngineeringESHumanities and Social ScienceXH
9Geomatics EngineeringGELife SciencesXL
10Instrumentation EngineeringINMathematicsMA
11Mining EngineeringMNMetallurgical EngineeringMT
12Mechanical EngineeringMEPhysicsPE
13Naval Architecture and Marine EngineeringNMProduction and Industrial EngineeringPI
14Petroleum EngineeringPETextile Engineering and Fibre ScienceTF
15StatisticsST

Gate exam 2023 Preparation Tips Hindi.

गेट के लिए तैयारी कैसे करे? किसी भी एग्जाम को first attempt में Clear करने का कुछ पैटर्न या कुछ टिप्स होते हैं जो कि आपको जरूर फॉलो करना चाहिए |

Excellent Gate Exam Preparation Tips.

  • सबसे पहले आपको previous year पेपर चेक करने चाहिए क्योंकि उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं जैसे कि किस प्रकार के question आते हैं किस प्रकार का exam pattern रहता है |
  • हो सके तो कोई कोचिंग ज्वाइन करें क्योंकि वहां पर आपको एक प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है जो कि शायद गवर्नमेंट कॉलेज में देखने को नहीं मिलती है |
  • हमेशा Best gate exam preparation books Read करे क्योकि जो सही है वही अच्छा है |
  • इसके अलावा आप अपने friends का एक ग्रुप बना सकते हैं जिसमें आप एक दूसरे से इससे रिलेटेड क्वेश्चन पूछ सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन भी अपने विषय से रिलेटेड वीडियो देख सकते हैं जो कि आपको youtube पर बड़ी ही आसानी से मिल जाती है वहां पर बहुत सारे चैनल बने हुए हैं जोकि इस प्रकार के एग्जाम की तैयारी करवाते हैं |
  • अपनी तैयारी यानी अपने पढ़ने का एक टाइम टेबल भी जरूर बनाएं क्योंकि क्या होता है जब हम किसी चीज को टाइम टेबल से फिक्स कर देते हैं तो उसके होने की provebility काफी बढ़ जाती है |
  • इन सब के साथ ही अपनी जिंदगी में एक टारगेट भी जरूर रखें क्योंकि एक टारगेट ही होता है जो लाइफ में आगे बढ़ने का motivation देता है |

Gate exam Benefits In Hindi.

What is benefits of gate exam In hindi मे देने का निर्णय हमेशा से ही अच्छा है क्योकि किसी भी course या exam को Face करने से पहले उसके फायदे भी तो पता होने चाहिए.

Career opportunity after Gate exam In Hindi.

गेट एग्जाम का जो scorecard होता है वह 3 साल तक valid रहता है मतलब की आपको यहां पर कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि आप अभी 3rd year में हैं और आपने gate exam Qualify कर लिया है तो क्या आपको अगले साल दोबारा गेट का एग्जाम देना पड़ेगा तो ऐसा नही है |

  • इस एग्जाम को देने के बाद आप सीधे m-tech में एडमिशन ले सकते हैं | जहां पर आपको 12 से 15000 स्कॉलरशिप भी मिलती है जो कि आपको पढ़ाई में सपोर्ट करती हैं |
  • इसके साथ ही आप इस एग्जाम को पूरा करने के बाद MS (abroad) भी कर सकते हैं मतलब अगर आप out of india MS करना चाहते हैं तो कुछ University है जो gate scorecard को support करती है और scholarship भी देती है |
  • अगर आपका गेट स्कोर कार्ड अच्छा है तो इसमें कुछ University ऐसी भी है जो BTEC के बाद सीधे PhD कोर्स कराती हैं मतलब आपकी gate exam में raking अच्छी आ जाती है तो आप सीधे phd में admission ले सकते हैं |
After Gate Job Opportunity.

M tech करने के बाद बड़ी से बड़ी कंपनी मे प्लेसमेंट हो जाती है जहां पर आपको Higher pay package देखने को मिल जाता है मतलब आप अपना करियर यहां पर settle कर सकते हैं |

इसके साथ अगर आप IIT से m-tech करते हैं तो आपको अच्छी स्कॉलरशिप मिलती है जिससे आप अपनी पॉकेट मनी और खर्चा निकाल सकते हैं मतलब आपको फैमिली पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं रहती है |

 

Wiley Acing the GATE: Electronics and Communication Engineering, Wiley Acing the GATE: Engineering Mathematics and General Aptitude, Engineering Mathematics for GATE & ESE Find More And Increase Your Chance To Crack Examination.

Top gate exam preparation Books.
SNBest Books For Crack Gate ExamDetails
1Wiley Acing the GATE: Mechanical EngineeringCheck Book Details
2GATE Electrical Engineering Solved PapersRead More Details
3Gate Paper Electronics & Communication EngineeringBook From Amazon
4Top GATE Civil engineering preparation Books Practice SetsBuy This Book
5GATE Topic-Wise Previous Years Solved Papers for Civil EngineeringCheck Book Details
6GATE Instrumentation engineering preparation BooksCheck Discount
Gate exam syllabus 2023.

गेट एग्जाम का syllabus बहुत बड़ा है क्योकि यह Branches के अनुसार होता है. जैसे gate exam syllabus for computer science, gate exam syllabus for mechanical engineering और gate exam for mechanical engineering आदि|

इसी के साथ Electrical Engineering, Instrumentation Engineering, Electronics, and Communication Engineering और Gate Syllabus Civil Engineering इस तरह|

यह Syllabus Subject wise निचे दिए गए विषयो के आधार पर होता है |

  • Textile Engineering and Fibre Science (TF)
  • Statistics (ST)
  • Production and Industrial Engineering (PI)
  • Physics (PH)
  • Petroleum Engineering (PE)
  • Naval Architecture and Marine Engineering (NM)
  • Mining Engineering (MN)
  • Metallurgical Engineering (MT)
  • Mechanical Engineering (ME)
  • Mathematics (MA)
  • Life Sciences (XL)
  • Instrumentation Engineering (IN)
  • Humanities and Social Sciences
  • Geomatics Engineering (GE)
  • Geology and Geophysics (GG)
  • Environmental Science and Engineering
  • Engineering Sciences Syllabus (XE)
  • Electronics and Communication Engineering (EC)
  • Electrical Engineering (EE)
  • Ecology and Evolution (EY)
  • Computer Science (CS) and Information Technology (IT)
  • Civil Engineering (CE)
  • Chemistry (CY)
  • Chemical Engineering (CH)
  • Biotechnology (BT)
  • Biomedical Engineering (BM)
  • Architecture and Planning (AR)
  • Agricultural Engineering (AG)
  • Aerospace Engineering (AE)

अधिक जानकारी अगर गेट एग्जाम के syllabus के बारे मे चाहिए तो ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते है| तथा detailed syllabus of GATE 2023 in PDF format downlload भी कर सकते है|

Gate exam 2023 Date.

ऊपर आपने गेट की एग्जाम के बारे मे पूरी जानकारी पढ़ ली होगी. लेकिन यह एग्जाम कब होने वाली है इसकी जानकारी अभी बाकि है.

ऑफिसियल Authority द्वारा गेट एग्जाम Circuller को जारी कर दिया गया है. जिसमे निचे दिए गए अनुसार टाइम टेबल बनाया गया है.

SNEventsDates
1Availability of Gate application form 202330/08/2022 To 14/10/2022
2Application Fees Submission Last Date14/10/2022
3Gate admit card 2023 release date9 January 2023
4Examination date4, 5, 11, 12 February 2023
5Announcement of Gate Result 2023Up to 25/03/2023

आपको जान लेना चाहिए की गेट एग्जाम तारीख क्या है और कब तक schedule जारी रहेगा. ऊपर दिया गया time table gate 2023 schedule के अनुसार बनाया गया है.

FAQs (गेट एग्जाम के बारे लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न).

गेट की एग्जाम के बारे में लोगो के कई सवाल है जिनपर चर्चा करना बेहद जरुरी हो जाता है | जरुर पूरी जानकारी को पढ़े क्या पता गेट परीक्षा के बारे में आपकी भी समस्या का Answer यहा मिल जाये |

  1. How to Clear Gate Exam Without Coaching?

    जरूरी नहीं है कि आप सारी तैयारी कोचिंग से ही करें आज के समय में ऑनलाइन भी सारा कुछ उपलब्ध है जो कि आपको youtube पर बड़ी आसानी से मिल जाता है |

  2. How to crack gate exam in first attempt

    इसके लिए आपको प्रॉपर तैयारी की जरूरत है पिछले year के पेपर्स (Previous gate exam question paper) अच्छे से चेक करें उसी के हिसाब से स्मार्ट तरीके से तैयारी करें, तो चांस है कि आप first attempt में ही इस एग्जाम को crack कर ले |

  3. What is the use of gate exam in hindi?

    इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको m-tech और अगर raking अच्छी रही तो PHD में भी सीधे एडमिशन लेने का chance मिल जाता है |

  4. After gate exam what to do Next?

    IIT से m-tech कर सकते है जिसके बाद आपको अच्छी कम्पनी में place होने का मौका मिल जाता है साथ ही पढ़ाई के दौरान स्कॉलरशिप भी अच्छी मिल जाती है |

  5. What is the Gate exam and eligibility?

    Gate exam engineering student की योग्यता को परखने का एक Test है और इसके लिए आप 3rd year या फिर Graduate कंप्लीट होने चाहिए |

  6. Gate exam kis liye hota hai?

    गेट की परीक्षा engineering छात्रो को परखने की एक entrance test होती है इसमें विभिन्न subjects मे master degree करने के लिए कराई जाती है|

    गेट परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को जांचा परखा जाता है क्या वह सच में भारत के बड़े संस्थानों में पढ़ने लायक है या नहीं|

  7. Gate exam qualification क्या है?

    उम्मीदवार को या तो BE या फिर उससे समकक्ष course और B.Tech course complete होना चाहिए. मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल आदि जैसे विभिन्न Engineering Stream में 12th Class के बाद 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स करना होगा.

  8. Gate Exam Total Marks Criteria क्या है?

    गेट की एग्जाम के लिए आपको ज्यादा से जायदा अंक अर्जित होने चाहिए. इसके लिए कोई क्राइटेरिया नहीं लेकिन आपको इससे higher degree पानी होगी.

  9. क्या गेट की एग्जाम मे Negative Marking होती है?

    यदि MCQ Types Question मे यह गलती होती है तो हा Gate Negative marking के आधार पर होती है.

  10. Gate Exam Mock Test कैसे होता है?

    GATE 2022 Mock Test यह भी मुख्य Test की तरह ही हल करनी चाहिए क्योकि उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि गेट मॉक टेस्ट 2022 यह हुबहू मुख्य परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र के समान ही होंगी।

    GATE 2022 मॉक टेस्ट ऑनलाइन होने वाली है और इस हल करने से उम्मीदवारों को गेट की परीक्षा में प्रश्न कैसे तैयार किए जाते हैं यह जानकारी होती है ।

2023 Gate exam centers List.

इस एग्जाम के लिए 8 मुख्यालय के अलग-अलग शहरों में Centers gate exam 2023 Cunduct करने के लिए बनाये गए है सभी की List निचे दी गयी है.

IISc BangaloreIIT BombayIIT DelhiIIT GuwahatiIIT KanpurIIT KharagpurIIT MadrasIIT Roorkee
AnanthapuramuAhmedabadAjmerAgartalaAgraBalasoreAlappuzhaAmbala
AngamalyAhmednagarAlwarAsansol-DurgapurAligarhBaharampur-MurshidabadAluva-ErnakulamAmritsar
BagalkotAmravatiSrinagarBokaro Steel CityAllahabadBerhampur (Odisha)AttingalBathinda
Ballari (Bellary)AnandBikanerBurdwanBareillyBhilaiChiralaDehradun
Belagavi (Belgaum)AkolaNew DelhiDhanbadBhopalBhubaneswarChennai SouthGhaziabad
Bengaluru NorthAurangabadFaridabadDibrugarhGwaliorBilaspur (CG)Chennai WestHaldwani
Bengaluru SouthBaramatiGreater NOIDAItanagarJabalpurCuttackChengannurHamirpur-Una (HP)
BidarBhavnagarGurugramGangtokJhansiDhenkanalChittoorJalandhar
DavanagereBhujHisarGuwahatiKanpurEluruCoimbatoreKarnal
HassanDhuleIndoreImphalLucknowHazaribagCuddaloreKurukshetra
Hubballi (Hubli)GandhinagarJammu-SambaJorhatVaranasiHooghlyDindigulLudhiana
HyderabadGoaJaipurKalyaniGorakhpurJamshedpurGudurMeerut
Kalaburagi (Gulbarga)JalgaonJodhpurPatnaSagarKakinadaGunturMohali-Chandigarh
KannurKolhapurKotaPurneaSatnaKharagpurIdukkiMoradabad
KasaragodMehsanaMathuraSilcharKolkataKadapaMuzzaffarnagar
KolarMumbai-Navi Mumbai-ThaneSonepatSiliguriMachilipatnamKanjirapallyNOIDA
KozhikodeNagpurSikarShillongRaipurKanyakumari-NagercoilPanipat
KurnoolNandedUdaipurTezpurRajamahendravaram (Rajahmundry)KarimnagarPathankot
MalappuramNashikUjjainMuzaffarpurRanchiKhammamPatiala-Sangrur
MangaluruPanvel-RaigadAizawlRourkelaKodadRoorkee
ManipalPuneDimapur-KohimaSambalpurKollamShimla-Solan
Mysuru (Mysore)RajkotSrikakulamKothamangalamYamunanagar
PalakkadRatnagiriTadepalligudemKottayam
PayyanurSangamner-Loni-ShirdiVijayawadaMadurai
Port BlairSangliVisakhapatnamMuvattupuzha
Shivamogga (Shimoga)SataraVizianagaramNamakkal
ThrissurSolapur Nellore
TumakuruSurat Ongole
VatakaraVasai-Palghar Puducherry (Pondicherry)
ChikkamagaluruVadodara Salem
Thanjavur
Thiruvananthapuram
Tiruchirapalli
Tirunelveli
Tirupati
Vellore
Villupuram
Virudhunagar
Warangal
Thoothukudi
गेट एग्जाम 2023 के बारे मे.

आपको गेट का एग्जाम कैसे दें इसकी बारे में जानकारी अब मिल गयी होगी. हमे बताये आपकी गेट एग्जाम की तैयारी करने के बारे में आने वाली समस्याए हम अवश्य आपको गेट एग्जाम 2023 सफल करने में सहायता करेंगे. Gate Exam 2023 Online Application Registration करते समय ध्यान रखे सिर्फ Educational Documents जो जानकारी है वही भरे.