आज के इस लेख में हम आपको edistrict up kya hai and e district up complete details के बारे में जानकारी देने वाले है। बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें यह पता ही नही होता है कि आखिर edistrict up क्या होता है।

यदि आप भी उन्ही लोगो मे से है जिन्हें नही पता कि edistrict up nic पोर्टल क्या है? तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे। तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है कि आखिर e-district up क्या होता है।

edistrict up gov in login registration certificate apply

ई-जिला परियोजना यह e-governance scheme के तहत संचालित उत्तर प्रदेश राज्य मिशन मोड परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन-केंद्रित सेवाओं का कम्प्यूटरीकरण करके आम नागरिको तक सेवाए बहाल करना है।

जन सेवाए को लोगो-लोगो तक पहुचाना अब उत्तर प्रदेश सरकार ने आसान बना दिया है क्योकि Public service center की मदत से Computerized Online Services काफी कम वक्त मे सबसे ज्यादा और तुरंत सेवाए देने वाला बन गया है ।

आर्टिकल के मुख्य विषय.

What Is edistrict up क्या है?

e district up ने यह नागरिकों को नागरिक सेवा केंद्रों ( Public Service centers ) के माध्यम से प्रयास और समय सीमित करने के लिए सरकारी सेवाएं देने की योजना बनाई है।

eDistrict portal UP जनता को concise और effective प्रकार की सहायता प्रदान करता है और साथ ही Different Departments की Services को एक स्थान और एक ही जगह पर लाया जाता है।

यूपी सरकार ने राज्य भर के 75 Districts में से Every one में इस Work को अंजाम दिया है। इसमे कुछ प्रशासनों को Online Portal के माध्यम से Accesible बनाया गया है।

यह administration के transfer को सशक्त बनाने के लिए computerization का सफल उपयोग करता है और services के सरल और Products productive transport के लिए सरलता की गारंटी देता है।

यहां जितने भी Online Applications है वह National Informatics Center UP State द्वारा तकनीकी रूप से बनाया गया है। UP eDistrict पोर्टल की खास बात यह है कि के माध्यम से जितने भी प्रमाणपत्र जारी किये गए है वह सभी भारत सरकार के digital locker scheme के साथ समन्वयित किया जाता है।

तो अब आपने जान लिया है कि आखिर e district UP क्या होता है। परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि edistrict UP की भी दो वेबसाइट है जिसमे दोनों वेबसाइट पर अलग अलाव सेवाएं दी जाती है।

तो चलिए अब हम आपको दोनों वेबसाइट के बारे में बताते है और साथ मे दोनों वेबसाइट कौन सी सुविधाएं देती है यह भी बताते है।

eDISTRICT.UP.NIC Details.

कई बार ऐसा होता है जब आपको किसी प्रकार का कोई प्रमाणपत्र बनवाना होता है। तो यदि आपको उत्तर प्रदेश में Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र), Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) और Domicile Certificate (निवास प्रमाणपत्र) इस तरह का कोई भी प्रमाणपत्र बनवाना हो तो आप इस edistrict.up.nic.in online portal के माध्यम से बना सकते है।

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र इस पोर्टल के लिए काफी मायने भी रखता है। यदि आप चाहो तो यह All Certificates Create करने के लिए किसी भी नजदीकी CSC Center (जनसेवा केंद्र) के पास जा सकते है और बनवा सकते है, इसे बनने के लिए 2 ते 3 दिनों तक का समय भी लग सकता है।

याने की हर नागरिक जो uttar प्रदेश राज्य से है तो वह UP caste certificate registrationdomicile certificate registration और income certificate registration करने के लिए पात्र है जो यहाँ से आगे बढे।

इसके अलावा इस पोर्टल की अन्य सेवाए भी काम करती है जो निचे दिए गए अनुसार है ।

e district portal अन्य सेवाऐं :-

ई-डिस्ट्रिक्ट शासनादेश / विभागीय आदेश
मण्डल आयुक्त / जिला अधिकारी सूची
तहसील / ग्राम निर्देशिका
सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
ऑनलाइन आर. टी .आई.
उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम की ऑनलाइन सेवाएँ
सी.एस.सी. 3.0 खोलने की नियमावली / निर्देश

  • EDISTRICT.UP.GOV.IN

प्रमाणपत्र बनवाने के अलावा भी और कोई सरकारी काम होते है जैसे पेन्शन, विनमय, खतौनी, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, revenue litigation और employment मे Registration तो इन सभी Services के लिए आप इस www.edistrict.up.gov.in Portal Online का इस्तेमाल कर सकते है। वैसे UP Government से आम जनता के लिए UP में कई जनसेवा केंद्र का इस्तेमाल कर सकते है।

अ.न.पोर्टल से जुडी जानकारीe-district up details (ई-डिस्ट्रिक्ट जानकारी)
1Launched byGovernment of Uttar Pradesh
2StateUP (Uttar Pradesh)
3STATUS TRACKINGAvailable
4eDistrict UP website officialwww.edistrict.up.gov.in / edistrict up gov in
5Servicesजाति प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, खतौनी की नकल, हैसियत प्रमाण पत्र, दैनिक राजस्व वाद तालिका, राजस्व वाद आदि.

वैसे UP Government से आम जनता के लिए UP में कई public service center established किये है, यदि आप चाहे तो वहां पर जाकर भी यह सभी काम कर सकते है।

e district UP Online Features.

हमने ऊपर लगभग ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन अब edistrictup पोर्टल की सुविधाएं की पूरी लिस्ट नही दी है क्योकि अभी भी UP e district पोर्टल के फायदे और लाभ अभी भी बाकि है जो आपको जान लेनी चाहिए।

ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर मिलने वाली सेवाए.

  • आय, निवास और जाती प्रमाणपत्र बना सकते है.
  • आवेदन की स्थिति देखना.
  • प्रमाणपत्र का सत्यापन करना.
  • खतौनी की नकल.
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र.
  • हैसियत प्रमाण पत्र.
  • कुटुंब रजिस्टर की नकल.
  • दैनिक राजस्व वाद तालिका.
  • गृह विभाग के काम.
  • कृषि विभाग से जुडी सभी प्रमाणपत्र.
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग प्रमाणपत्र.
  • समाज कल्याण कार्यालयीन सभी काम.
  • राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति, वाद विवरण आदि.

जिस तरह हमारे देश की केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया का नारा लगा रही है उसी को देखकर UP सरकार ने अपने कई सारी सेवाओ को ऑनलाइन तरीके से करने का निर्णय ले लिया है और अपनी ज्यादा से ज्यादा सेवाओ को ऑनलाइन कर दिया है।

अब आप अपने किसी भी प्रमाणपत्र कार्य और समस्या को ऑनलाइन ही सुलझा सकते है। परंतु इसके लिए आपको e district UP पोर्टल पर लॉगिन होना भी जरूरी है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आप edistrict UP वेबसाइट पर लॉगिन कैसे कर सकते है।

eDistrict UP Login.

जैसे कि हमने आपको ऊपर के पॉइंट में बताया है कि आप किसी भी सरकारी प्रमाणपत्र कार्य के लिये UP के ऑनलाइन पोर्टल की मदद ले सकते है। परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

तो हम आपको इसे लॉगिन करने के नीचे स्टेप्स बता रहे है, यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करते है तो इसे आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

 e District UP Portal Login Process.

  • सबसे पहले आपको edistrict Website के ऑनलाइन पेज पर जाना है। और फिर मांगी गई जानकारी भरनी है।
  • अब आगे आपको जाकर अपना Edistrict Login Type चुनना है।
  • अब आगे अपना username और password डालकर आसानी से लॉगिन कर सकते है। यदि लॉग इन नही है तो नया पंजीकरण करे।

ध्यान रहे eDistrict up nic in login अलग-अलग लोगो के लिए और कामो के लिए बनाये जाते है जैसे की Administrators के लिए State Admin का चुनाव करना, जिल्हा विभाग के लिए District/DSP Admin Login का उपयोग करना, यदि Authorities है तो वह Approval Authority लॉग इन का इस्तेमाल करे ।

इस प्रकार से Verify Authority अपने अनुसार लॉग इन का इस्तेमाल करेंगे। सबसे जरुरी जनसेवा केंद्र के लिए भी अलग login CSC/edistrict User बनाया गया है जो Special उनके लिए ही है।

eDistrict UP Certificate Verification कैसे करे ?

यदि आपको किसी भी तरह के प्रमाणपत्र को eDISTRICT Verification UP द्वारा प्रमाणित करणा है तो भी कर सकते है। जैसे जाती प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, या फिर निवास प्रमाणपत्र इन सभी तरहों के प्रमाणपत्र का आप घर बैठे ही आसानी से वेरिफिकेशन कर सकते है।

परंतु आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जिन लोगो के जाती या और किसी भी तरह का प्रमाणपत्र 2015 से पहले बने थे अब उनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन नही हो सकता है।

edistrict up gov in login certificate verification

उन्हें इनके वेरिफिकेशन के लिए तहसील ही जाना होगा क्योंकि वही पर अब उनका वेरिफिकेशन हो सकता है। तो ऐसे में यदि आप चाहो तो नए प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

चलिए अब हम आपको बताते है कि आप अपने प्रमाणपत्रों का status कैसे चेक कर सकते है।

eDistrict Certificate Status कैसे चेक करे ?

बहुत से लोगो को यह पता ही नही रहता कि eDistrict.up.nic.in Certificate Status कैसे चेक करते है। तो यदि आपको भी नही पता कि status कैसे चेक करे, तो कोई बात नही हम आपको बताते है।

ई डिस्ट्रिक्ट यूपी स्टेटस.

  • सबसे पहले आपको edistrict के आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर इस पेज पर आपको ” आवेदन की स्तिथि ” पर क्लिक करके उसमे अपनी पूरी जानकारी भर देनी है।
  • जानकारी भरने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट स्टेटस देख सकते है।
edistrict up gov in login status
eDistrict UP Login प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न.

लोगो के द्वारा अधिकतर पूछे गए ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल से जुड़े Question है जो यहा पर दिए गए है यदि आपके मन में लोगो द्वारा पूछे गए सवाल है तो जवाब जरुर जान ले

  1. उत्तर प्रदेश में अपना आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

    आप उत्तर प्रदेश में अपना आय/जाति/निवास प्रमाण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बना सकते है। या फिर आप चाहे तो किसी भी नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर भी बना सकते है।

  2. उत्तर प्रदेश में आय प्रमाणपत्र/जाति प्रमाणपत्र और निवास प्रमाण पत्र बनने में कितने दिनों का वक़्त लगता है?

    उत्तर प्रदेश में आय प्रमाणपत्र/जाति प्रमाणपत्र और निवास प्रमाण पत्र बनने में कम से कम 2 से 3 दिनों का समय लग सकता है और ज्यादा से 7 दिन भी लग सकते है।

  3. उत्तर प्रदेश edistrict लॉगिन कैसे करे?

    e district लॉगिन के लिए आपको उत्तर प्रदेश के edistrict के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन पेज पर जाकर अपना username और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होता है।

  4. सामान्य प्रवर्ग से आने वाले Applicants जाती प्रमाणपत्र Apply कर सकते है?

    नही, General Category के लिए Caste Certificate Apply करना गलत है. क्योकि इसके लिए सिर्फ Reserved Applicants ही आवेदन कर सकते है. सामान्य प्रवर्ग के लिए EWS Certificate का आवेदन किया जा सकता है.

  5. eDistrict Up Status कैसे देखते है?

    eDistrict status देखने के लिए आवेदक को पहले ऊपर दी गयी इ-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद “आवेदन की स्थिति” पर click करना पढ़ेगा. इसके तुरंत बाद आपके सामने एक Box खुल जायेगा बस Enter Application Number मे edistrict up nic in application number enter करे और “Search” के Icon पर क्लिक करना है.

  6. edistrict पोर्टल पर घोषणा पत्र फॉर्म क्या है?

    यह एक प्रकार का प्रमाणपत्र ही है जिसमे आपको Certify करना होता है की आपकी सभी जानकारी सही है और आपने पुरे होश मे भरी है. इस ghoshna patra form download करने पर आपको अपने हस्ताक्षर और नाम लिखने होते है. यहा से स्वयम घोषणा पत्र डाऊनलोड करे. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र UP pdf download कैसे करे यह आपकी समस्या हल हो जएगी.

  7. ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर प्रमाणपत्र का सत्यापन कैसे करे?

    दिए गए e district up home पेज पर पहले जाना होगा. दूसरी स्टेप मे “प्रमाण पत्र का सत्यापन” यह ऑप्शन को चुने. यह Application Verification करने का तरीका होता है जिसमे इस विकल्प का चयन करना होता है.

    अब तीसरी प्रक्रिया मे एक न्य बॉक्स खुलेगा जिसमे Application Number और Certificate ID को लिखना होगा. दिए गए जानकारी को भरने के बाद सिर्फ “search icon” का इमेज है उस पर क्लिक करना है. बस हो गया किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन उत्तर प्रदेश पोर्टल पर इसी प्रकार किया जाता है.

  8. edistrict UP Helpline number कौनसे है?

    Ceg Help Desk के लिए जो Helpline बनाई गयी है उसका फ़ोन नंबर “0522-2304706” यह है. यदि आप कोई Error Screenshot या फिर विस्तार से Help चाहते है तो “[email protected]” इस ईमेल पर ईमेल कर सकते है.

  9. e-District Office Address क्या है?

    यह कार्यालय का पता यह है – “CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226010”

  10. यूपी इडिस्ट्रिक्ट portal पर प्रमाणपत्र ऑनलाइन सत्यापन  कितने साल का होगा?

    वर्ष १०१६ या उसके बाद प्राप्त आय, जाती और अधिवास प्रमाणपत्र होगा उन्ही का online verification किया जायेगा. जिन नागरिकों ने वर्ष २०१५ से पहले अपना जाति और आय प्रमाण पत्र बनवा लिया होगा उनका दस्तावेज ऑनलाइन सत्यापन नहीं होगा. उन्हें अपने तहसील मे जाकर यह काम करना होगा.

  11. UP Edistrict Login के लिए New Registration करना जरुरी है?

    जिन नागरिको के पास इससे पहले बनाया गया इ डिस्ट्रिक्ट login उत्तर प्रदेश नाही होगा उन्हें नया खाता इडिस्ट्रिक्ट यूपी का बनाना होगा और यह जरुरी है.

इ डिस्ट्रिक्ट के बारे मे. –

तो इस लेख में हमने आपको e district up kya hai and e district up के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

आधिकारिक वेबसाइट eDistrict Up, ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिन कैसे करते है, आवेदन की स्तिथि ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर कैसे दिखाते है तथा प्रमाणपत्र का सत्यापन उत्तर प्रदेश पोर्टल पर ऑनलाइन कैसेकरते है यह पता चल गया होगा. हमे बताये आपके e Discrict Online Application Uttar Pradesh से जुड़े Questions आपको तुरंत Help की जाएगी.