BCA Course Details आज की इस Post मे जानेंगे. कई Questions हर कोई Course जो Education Sector मे है Students के लिए Problems लाते है. जी हा हम सभी जानकारी इसीलिए आपके पसंदीदा blog पर हर Course की पूरी जानकारी Share करते है.

इस कोर्स को करने वाले Students की यही समस्या का समाधान करने के लिए हमने Detail BCA Eligibility, Full form of BCA Admission Process, Syllabus Details, Salary And Scope आदि जानकारी विस्तृत मे Post की है.

BCA Course Details In Hindi

यदि हमसे कोई जानकारी Missing हो जाये तो आप हमसे comment मे वह जरुर पूछे Because आपके Suggetions का हमन हमेशा ही स्वीकार करते है.

BAMS क्या है और कैसे करते है?

BCA क्या है ? BCA course details in hindi | BCA की पूरी जानकारी हिन्दी में

आज के समय में कौन नही है जो अपना future secure नही करना चाहता है, अगर आप भी उनमें से एक है तो BCA course आपके लिए एक दम सही है |

इस कोर्स को करके future को secure समझा जा सकता है क्योंकि यह एक कंप्यूटर क्षेत्र की field जिसकी जरूरत है आज के समय में बहुत ही ज्यादा है, और आने वाले समय में रहने वाली है |

आर्टिकल के मुख्य विषय.

BCA Kya hai in hindi.

अगर बात करें कि BCA क्या है ? तो bca ka full form है “Bachelor of computer application” याने की bca computer के क्षेत्र की एक Degree है जिसको “बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन” के नाम से भी जाना जाता है |

यह 3 साल का कोर्स होता है इसको करने के बाद आप ग्रेजुएट माने जाते हैं जिस तरह से BA, MA और Bcom करके माने जाते हैं मतलब यह कोई डिप्लोमा नहीं है यह 1 डिग्री है जो पूरे 3 साल की है |

BCA कोर्स में आपको कंप्यूटर के क्षेत्र की हर जानकारी दी जाती है जैसे programming language, HTML, data science आदि |

BCA course details in hindi.

BCA course एक प्रकार से computer related डिग्री है जिसमे आपको computer के बारे में पूरी जानकारी practical रूप में दी जाती है |

BCA course पूरे 3 साल का होता है और साथ ही सेमेस्टर के रूप में होता है मतलब आपको 3 साल में 6 semester complete करने होते हैं |

इस कोर्स में आप computer programming, networking, mobile application, data structure, HTML, coding c+ c++, IT and computer science के बारे में सीखते है |

इस कोर्स में आपको computer और IT क्षेत्र के बारे में बहुत जानकारी मिलती है जिससे आपकी नॉलेज कंप्यूटर और IT field को लेकर काफी ज्यादा बढ़ जाती है साथ ही आपको coding, programming के बारे में भी सीखने को मिलता है |

अगर आपको coding, computer, HTML में रुचि है और आप अपनी नॉलेज को और बढ़ाना चाहते हैं तो आपको BCA course जरूर करना चाहिए |

इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए कोई extra qualifications की जरूरत नहीं है आपने सिंपल 12th pass किया हो और 50 % से ज्यादा marks हो साथी 12th में जो आपके विषय रहे हो उसमें इंग्लिश जरूर शामिल रही हो क्योंकि इस कोर्स में अधिकतर आपको इंग्लिश ही देखने को मिलती है |

BCA Kitne Saal Ka Course Hai (BCA Course Duration).

यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है इसको under graduate student कर सकते हैं, मतलब सिर्फ 12 वी pass करके BCA course किया जा सकता है |

यह कोर्स सेमेस्टर के रूप मे होता है यानी कि 3 साल में 6 सेमेस्टर होते हैं जिसमें आपको हर साल 2 बार exam देने होते हैं इस प्रकार पूरे 3 साल में 6 बार exam देने होते हैं |

BCA full form in Hindi.

BCA का पूरा नाम “Bachelor of computer application” है इसको simple भाषा में computer की डिग्री बोला जाता है |

12 वी के बाद computer के क्षेत्र में अगर कोई डिग्री है तो वो यही bca ही best है |

BCA Course Eligibility criteria.

इस पैराग्राफ में आप समझते हैं bca course करने के लिए क्या eligibility है मतलब इस कोर्स को करने का क्या criteria है |

बीसीए के लिए पात्रता मानदंड.

  • 10+2 यानि 12th pass होना चाहिए |
  • 12th में कम से कम 45% marks और English subject के साथ pass की होनी चाहिए |
  • कुछ government college में 12th के marks के आधार पर भी admission हो जाता है |
  • दूसरा तरीका एडमिशन पाने का यह है कि आप entrance exam देकर भी bca course में admission ले सकते हैं |
  • उम्र की बात करे तो minimum 17 वर्ष और maximum 25 होनी चाहिये |
BCA Details In Hindi

BCA Course Fees in Hindi (Private and Government).

अगर बात करें BCA course fees की तो वो government college and private college की अलग अलग होती है |

जैसे अगर बात करें सरकारी कॉलेज की तो इसमें बीसीए कोर्स 70 हजार से 2 लाख रु के बीच में complete किया जा सकता है depend करता है college कैसा है |

जबकि अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो वह डिपेंड करता है कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के ऊपर जितना बड़ा कॉलेज उतनी ही उसकी फीस तो आप एक मोटा हिसाब मान कर चलो 4 लाख से 8 लाख रु के बीच में |

BCA Course Subjects.

BCA course मे ये कुछ subject होते हैं जो आपको study करने होते हैं लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिनमे कुछ subject अलग भी होते हैं |

बीसीए कोर्स के विषयो के नाम.

  • Language C programming
  • Computer fundamentals
  • Operating system
  • Multimedia system
  • Data structure and data management system
  • Web and application development
  • Organizational behavior.

BCA Syllabus.

बीसीए कोर्स 3 साल में 6 सेमेस्टर के रूप में पूरा होता है तो आपको इन 6 सेमेस्टर में क्या पढ़ना होगा, क्या सिलेबस रहेगा, BCA subjects list आदि वह हम समझ लेते हैं |

BCA course first semester.

  • Basic Mathematics 1
  • Communication
  • Fundamentals computer & IT
  • Introduction C language
  • Electronics

BCA course second semester.

  • Advanced mathematics
  • Management database
  • Advance C language
  • Data structure
  • Operating system

BCA Course Third Semester Subjects.

  • Software development
  • Web and application development
  • Web technology
  • Computer architecture
  • Principal of accounting

BCA Course Fourth Semester.

  • Computer networking
  • Software engineering
  • Web technologies
  • Java programming
  • Introduction linux

BCA Course Fifth semester Subject List.

  • E commerce
  • Graphics
  • Advance operating system
  • Web programming
  • Advance java and python

BCA Course Sixth Semester.

  • AI (Artificial intelligence)
  • Mobile application development
  • Linux
  • Project
  • Data warehousing.

इस Syllabus के अनुसार बीसीए कोर्स को Complete करना पढ़ता है | बीसीए का बुक, पिछले exams के प्रश्नपात्र और उनके जवाब तथा बीसीए के लिए complete Study Material निचे हमने List किये है उसे जरुर देखे|

BCA Entrance Exam Details.

आपको यह भी जान लेना चाहिए की बीसीए कोर्स के लिए Entrance exam कैसे होती है | कुछ कॉलेज इंडिया में ऐसे भी हैं जिनमें आपको bca course करने के लिए entrance exam देना होता है तो entrance एग्जाम कितने प्रकार के होते हैं किस प्रकार से question पूछे जाते हैं वह समझ लेते हैं |

BCA Course Entrance Exam Type / बीसीए एंट्रेंस एग्जाम.

  • IPU CET
  • BU MAT
  • HP CET
  • GSAT etc.

Study Guide For BCA Entrance Exam.

Study Guide BCA Course
  • यह पुस्तक बीसीए प्रवेश परीक्षा के लिए बेस्ट है.
  • यह किताब एक अंतिम स्व-अध्ययन मार्गदर्शिका है.
  • 2 पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र पूर्ण अभ्यास के लिए दिए गए है.
  • स्व मूल्यांकन के लिए 3 अभ्यास सेट प्रदान किए गए हैं.
  • पूरे बीसीए पाठ्यक्रम को नवीनतम पैटर्न के अनुसार 5 मुख्य खंडों में विभाजित है.
Entrance Exam Questions And Answers.

अगर बीसीए एंट्रेंस एग्जाम होता है तो उसमें किस किस प्रकार के प्रश्न सकते हैं वह समझ लेते है –

बीसीए कोर्स entrance exam के लिए Syllabus.

  • General awareness.
  • Quantitative ability.
  • General intelligence.
  • Reasoning.
  • General English.
  • Computer knowledge.

बीसीए एंट्रेंस एग्जाम में आपको इन सभी से क्वेश्चन देखने को मिल सकते हैं |

Top BCA Colleges/University In India.

बीसीए course के लिए India के कुछ top colleges and universities –

  1. SRM University Chennai
  2. Symbiosis institute Pune
  3. Presidency college banglore
  4. Birla institute of technology ranchi
  5. Christ University Bangalore
  6. Madras christion college bangalore
  7. Institute of management studies Noida.

यह List मे हमेशा बदलाव होता रहेगा Because हर वर्ष मे Ranking और Reputation अनुसार Best BCA Colleges in India बदल सकते है

BCA or B Tech Which is Better?

BCA and B-tech दोनों ही computer science से रिलेटेड कोर्स हैं और अपनी जगह पर एक standpoint रखते हैं | लेकिन फिर भी इनमे कुछ difference है जो हम इस पैराग्राफ से समझ लेते हैं –

  • Eligibility Criteria.

बीसीए के course को करने के लिए कोई खास eligibility नही है सिर्फ 12th पास करके भी यह कोर्स किया जा सकता है |

वहीं अगर B tech की बात करें तो इस पर admission पाने के लिए आपको 12th PCM (Physics, chemistry, math) subject से क्लियर किया होना चाहिए |

  • Course Duration.

अगर कोर्स duration की बात करें तो बीसीए यह 3 साल का कोर्स है जबकि b tech 4 साल का कोर्स है अब सवाल आता है जब दोनों में कंप्यूटर साइंस की नॉलेज है तो क्यों न बीसीए किया जाए |

लेकिन यह बताया जाता है कि BCA करने के बाद अगर MCA किया जाए तब कहीं जाकर वह b tech के बराबर आता है |

तो अगर बीसीए और एमसीए की duration को मिलाया जाए तो वह 5 साल का कोर्स हो जाता है तो यह इनमे duration का फर्क है |

  • Study and subjects.

अगर बात करें दोनों कोर्स में study material की तो बीसीए में अधिकतर Practical पर ज्यादा जोर दिया जाता है |

जबकि b tech पर theory base अधिक समझाया जाता है तो study को लेकर इन दोनों में यही फर्क है |

लेकिन अगर subject की बात करें तो वह बीटेक के मुकाबले बीसीए में काफी कम होते हैं जैसे कि अगर बीसीए में 6 subject है तो बीटेक में 9th सब्जेक्ट होंगे ही होंगे | 

क्योंकि b tech course भी 4 साल का है तो जाहिर सी बात है कि fees भी ज्यादा होगी |

  • Career And Opportunity.

अगर कोई ऐसी कंपनी हैं जो Degree के आधार पर Job देती है तो ऐसे में BCA के मुकाबले B. tech Course को ज्यादा Preferences मिलती है |

लेकिन ऐसा नहीं है कि बीसीए करने के बाद आपको Dream Job नहीं मिल सकती है, अगर आप अच्छे से Project तैयार करते हैं और किसी काम में अच्छे होते हैं तो आपको बड़े आराम से किसी भी Company में Job मिल सकती है |

BCA Course Benefits (बीसीए के फायदे और नुकसान).

आप जानते है यदि बीसीए कोर्स को किया तो इसके फायदे क्या हो सकते है? वैसे इस कोर्स के लिए Fees कम है तो इसके फायदे भी उसके बराबर ही मिलेंगे |

Pros

  • Computer के हर पार्ट की जानकारी हो जाती है |
  • Coding and programing language को सीख लेते हैं |
  • इस कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी के समय में किसी भी प्राइवेट कंपनी में बड़े आराम से जॉब मिल सकती है |
  • शुरुआत में 10 से 15 हजार और experience होने के बाद 50 से 60 हजार हर महीने बड़े आराम से कमाए जा सकते हैं |
  • बीसीए कोर्स करने के बाद freelancing भी किया जा सकता है जिसमें आप software  engineering, web development and graphics आदि कोई भी सर्विस दे सकते हैं |
  • बीसीए कोर्स करने के बाद आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं |

Cons

  • कोई नुकसान नहीं.

वैसे BCA jobs भी कम नहीं है But इसकी Opportunity को Find करना लक्ष होना चाहिए | अब आपके Mind मे Question आने लगेंगे की अब आगे क्या करना चाहिए?

बीसीए के बाद क्या करें?

बीसीए के बाद क्या करना चाहिए आइये आपको बीसीए कोर्स के बाद सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प बताते है | आपको बीसीए कोर्स को करने के बाद अपना कौनसी Job मिल सकती है और Curriur कहा बनाना चाहिए तो जान लीजिये |

  1. Digital Marketor मे करियर बनाया जा सकता है.
  2. Data Scientist बन सकते है.
  3. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बनकर करियर बनाया जा सकता है.
  4. Blockchain उद्योग में अपना luck बनाया जा सकता है.
  5. उत्पाद प्रबंधन को सीखे.
  6. Network Engineer बने.
  7. Systems Admin, Project Assistant बन सकते है.
  8. Computer Programmer और Software Developer भी बन सकते है.

इतना ही नहीं BCA Degree का Lable आपको मिल जाएगा. इन सब Jobs को आप बीसीए के बाद कर सकते है जिसमे शुरुवात मे bca salary आराम से 20 हजार से 30 हजार मिलेगा |

बीसीए किसे करना चाहिए?

वैसे तो बीसीए कोई भी कर सकता है बस 12 वीं पास होना चाहिए और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ होना चाहिए इसमें कोई खास पाबंदी नहीं है |

लेकिन यह कोर्स उन लोगों के लिए ज्यादा suitable है जिनको कंप्यूटर field में इंटरेस्ट है थोड़ी बहुत कंप्यूटर की जानकारी है |

क्योंकि यह एक टेक्नोलॉजी कोर्स है और अगर कोई बिना tech बंदा इसको करता है तो उसको थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है समझने में सीखने में लेकिन अगर वह सीखना चाहता है करना चाहता है तो वह कर सकता है |

यह उसकी इच्छा शक्ति के ऊपर भी डिपेंड करता है तो इस पैराग्राफ का यही मतलब है बीसीए कोर्स उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो Computer में रुचि रखते हैं और Coding Pragram को सीखने में आनंद लेते हैं |

BCA Course Admission Process 2023.

हर राज्य की Admission Process BCA Course के लिए भिन्न हो सकती है | लेकिन कुछ राज्य में Entrance Exam Based Admission BCA Course के लिए दिया जाता है |

जैसे की IPU-CET, BU MAT, PESSAT, HP CET, AIMA UGAT, GSAT, MAH MCE CET आदि. यह CET’s राज्यों के अनुसार आयोजित की जाती है |

यदि आप इस Entrance exam को सफल कर लेते है तो दिए गए समय के अनुसार आवेदन करना होगा | देखा जाते तो बीसीए के लिए admission की शुरुवात जून-जुलाई महीने में शुरू हो जाते है |

आपको बीसीए टाइम टेबल अनुसार अप्आलाई करना होगा | आप निचे दिए गए Process अनुसार BCA 2023 Admission के लिए Apply कर सकते है |

बीसीए मे एडमिशन कैसे पाए?

  • सबसे पहले अपने राज्य के college/ university की बीसीए एडमिशन वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अपना आवश्यक जानकारी को भरे जिसमे मोबाइल नंबर और ईमेल से नया खाता बनाये.
  • BCA Login बन जाने के बाद Online Payment Application Fees का करना होगा.
  • सभी बीसीए कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज को Upload करना है.
  • Application BCA Submit करने के बाद उसका Print out निकाले.

ध्यान रहे कई राज्य मे यह एडमिशन Centralized Admission Process से होते है इसीलिए आपको Merit list की रह देखनी होगी |

जैसे ही मेरिट लिस्ट में चयन हो जायेगा Councelling Round के लिए Time table अनुसार Apply करना पढता है | इन Counceling round मे selection होने पर ही बीसीए कोर्स मे एडमिशन मिलाता है|

बीसीए कोर्स के बारे में अधिकतर पूछे गए प्रश्र.
  1. बीसीए के बाद सरकारी नौकरिया कौनसी है?

    BCA Job मे आप PSU मे Apply कर सकते है, हवाई सेवा के लिए Airport Job के लिए Apply कर सकते है. बहुत सारी सरकारी Vacancies है जैसे Bank मे और Air Force Job के लिए भी Apply कर सकते है.

  2. बीसीए के लिए Books कहा से Buy करे?

    BCA Book List हमने ऊपर बताई ही. पूरा Syllabus उन्ही के आधार पर होता है. आपको यदि बीसीए कोर्स के लिए किताबे खरीदनी है तो Amazon book store अच्छा है.

  3. बीसीए कोर्स क्या है?

    बीसीए का कोर्स एक Bechelor Computer Application के नाम से जाना जानेवाला एक शिक्षा के क्षेत्र में कोर्स है.

  4. क्या बिना Mathematics Subjects के मै बीसीए कोर्स कर सकता हु?

    यदि 12वीं में आपका Math Subject नहीं है तो आपको Class 12th मे 50% से ज्यादा Marks लाने होंगे. दूसरी बात बिना गणित विषय के बीसीए कोर्स करना है तो English Subject में भी 50% से ज्यादा अंक लाने होंगे.

  5. क्या बीसीए कोर्स करने के लिए कोई Computer Course जरुरी है?

    बीसीए के लिए किसी भी कंप्यूटर कोर्स को करना जरुरी नहीं है. लेकिन सबको पता है की MSCIT Certificate की Need हर जगह होती है इसीलिए सिर्फ MSCIT Computer Course को Complete करके रखे आगे काम आएगा.

  6. क्या मै BCA करने के बाद Abroad जा सकता हु?

    USA मे Stydy करने के लिए कोई भी जा सकता है. यदि आपने बीसीए कोर्स को सफल कर लिया है तो Study In Abroad कर सकते है.

  7. क्या मै BCA के बाद IAS के लिए जा सकता हु?

    IAS के लिए पहले IAS Exam को Pass करना पढ़ता है. बीसीए के बाद यदि आपको आईएएस बनना है तो आईएएस एग्जाम के लिए Apply करे.

  8. क्या मै बीसीए कोर्स के बाद B.Tech कर सकता हु?

    बीसीए के बाद btech नहीं किया जा सकता बल्कि इसके अलग आपको MCA course या फिर MBA Admission के लिए जाना होगा.

हमें पूरा यकीन है की आब आप B C A की जानकारी, BCA meaning, बीसीए क्यों करना चाहिए, BCA Scope क्या है पूरा समज गए होंगे | हमें बताये आपको BCA College Admission कहा लेना है हम आपकी जरुर Help करेंगे.