लगभग-लगभग सभी Proffessional Courses की Provisional और Final Merit List Release होने वाली है. अगर आपने अब तक अपने Course का मेरिट score check नहीं किया है तो इस प्रकार से देखे अपना merit number और अन्य आवश्यक जानकारी.

All Professional Merit List
All Professional Merit List

इस Article में लगभग सभी Professional courses Merit List Release Date को शामिल किया गया है. सभी Students अपनी Provisional Merit List के जारी होने के बाद Grievance के लिए Apply कर सकते है जिनके मेरिट score या फिर Marks/percentage मे Correction होगा.

अवश्य पढ़े – Direct Second Year Option Form And Seat Matrix.

All Merit List 2024 Dates.

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के लिए एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. वह बदलाव कुछ इस प्रकार से है, दसवीं के बाद आने वाले डिप्लोमा कोर्सेज और डायरेक्ट सेकंड ईयर पोस्ट एसएससी डिप्लोमा, पोस्ट एचएससी डिप्लोमा कोर्स जैसे कि डी फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट कैटरिंग आदि.

इन सभी Courses के लिए Dtemaharashtra.gov.in की वेबसाइट पर और अन्य सभी प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए mahacet.org वेबसाइट पर Councelling के लिए रखी गई है.

इन दोनों Admissions वेबसाइट पर शुरुआत से लेकर अंत तक की संपूर्ण Centralized प्रवेश प्रक्रिया का Schedule रिलीज किया जाता है अथवा Release किया गया है.

पंजीकरण से लेकर FC Verification तक और प्रोविजनल मेरिट लिस्ट, Final Merit List से लेकर Option Form Submission & Confirmation तक का Time Table दिया गया है.

S.N.Merit List Of DTE MaharashtraProvisionalFinal
1Post SSC Diploma Course17 July 202421 July 23
2Post HSC diploma course26 July 202408 Aug 2024
3Direct Second Year Post SSC diploma22 July 202427 July 2024

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है इस academic year से प्रवेश प्रक्रिया 2 Admission Regulating Authority द्वारा conduct किया जा रहा है जिसमे कुछ course ऊपर अनुसार website पर है और अन्य सभी व्यावसायिक कोर्स प्रवेश प्रक्रिया निचे दी गयी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

MHT CET 2024 Counselling Dates Expected.

निचे सभी mahacet cap round process के अंतर्गत conduct दिए जाने वाले courses की मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीखे दिए गए है.

S.N.MAHA CET Merit List Provisional & Final CoursesProvisional Merit List Date.Final Merit List Date
1M.E./M.Tech Courses22/07/202427/07/2024
2B.E/B.Tech Courses14/07/202419/07/2024
3B Architecture CoursesRelease SoonRelease Soon
4BAMS/BHMS/BUMS/ BPTh/ BOTh/BASLP/BP&O Course01/08/202404/08/2024
5B HMCT Courses 13/07/202418/07/2024
6B Pharmacy /Pharm D Course03/08/202408/08/2024
7MBA/MMS Course22/07/202427/07/2024
8MCA Merit List Date15/07/202420/07/2024
9Agriculture24/07/202431/07/2024
10Fine Art14/07/202418/07/2024
11M.Pharmacy /Master Of Pharmacy08/08/202413/08/2024
12Direct Second Year Pharmacy Courses12/08/202417/08/2024
13Direct Second Year Engineering Courses13/08/202419/08/2024
13M Architecture14/07/202419/07/2024

ऊपर दिए गए समय सारणी में प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और फाइनल मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी इसकी जानकारी दी गई है.

महाराष्ट्र 2024 मेरीट लिस्ट कैसे देखे.

महाराष्ट्र के लिए किसी भी कोर्स की मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार को उनकी Date Of Birth, एप्लीकेशन आईडी याने की User Name की आवश्यकता पड़ती है. कुछ Courses की अंतिम सूची PDF फाइल के जरीये जारी होती है.

किसी भी कोर्स की अंतिम सूची देखने के लिए महाराष्ट्र की प्रवेश नियंत्रण समिति की अधिकारी की वेबसाइट पर प्रवेश करें बाकी स्टेप्स के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढे.

How to Check Merit List?

  • www.dtemaharashtra.gov.in पोस्ट एसएससी डिप्लोमा, पोस्ट एचएससी डिप्लोमा कोर्स के लिए विजिट करें.
  • www.mahacet.org बाकी बचे सभी कोर्स के लिए होती है इस पर प्रवेश करें.
  • ऐडमिशन वेबसाइट खोलने के बाद मेरिट लिस्ट 2024 ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगली प्रक्रिया में आवेदक को एप्लीकेशन आईडी लिखना होगा.
  • अब जो जन्म तारीख उम्मीदवार ने एप्लीकेशन में दर्ज की है वही एंटर करें अंत में Submit पर टाइप करके अपनी मेरिट लिस्ट देखें.

कई उमीदवार यह जानना चाहते है की Submission of grievance क्या है जो Provisional Merit list जारी होते ही आती है. हमारा कर्तव्य बनता है की सम्पूर्ण centralized admission process complete details हमारे पाठको के लिए website के जरिये हो या हमारे youtube channel के जरिये जानकारी पहुचाई जाए.

if आपकी भी समस्या और query यही है तो अस्थायी मेरिट सूची इस लिए जारी की जाती है because समय की कमी के कारन या फिर technical computer error की वजह से आयी समस्या का correction करने के लिए ही यह अंतिम मेरिट सूचि से पहले release की जाती है.

Merit List जारी होने के बाद की प्रक्रिया.

जैसा कि सभी को ज्ञात होना चाहिए हर वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किए जाते हैं परंतु लगभग Steps एक जैसे होते हैं. अंतिम गुणवत्ता यादी रिलीज होते ही उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेज का चुनाव करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

शुरुवात के step मे आवेदक को पहले choice code filling करना होता है, मतलब cap round option form submission और Confirmation करना पढ़ता है.

इसके बाद 2-3 के अंतराल के बाद बारी आती है ARC पर seat allotment acceptance की because बिना seat confirm किये किसी भी candidates को admission नही मिलता.

हर उमीदवार को seat acceptance online payment arc के लिए paid करना होता है तभी जिस institution मे एडमिशन मिला है वहा प्रवेश मिल पायेगा. सभी उमीदवार पहले निचे दिया गया विडियो देखे इसमें कैप राउंड 1 Option Form Filling Dates सभी Courses के बारे में दिए गए है.

हर उमीदवार को seat acceptance online payment arc के लिए paid करना होता है तभी जिस institution मे एडमिशन मिला है वहा प्रवेश मिल पायेगा.

सभी उमीदवार पहले HindiEduSupport Youtube Channel दिया गया विडियो देखे जिसमें कैप राउंड १ Option Form Filling Dates सभी Courses के बारे में दिए गए है.

यह तो हुयी कैप राउंड 1st के लिए इसके बाद भी same process रहती है but इससे पूर्व कोर्स के लिए vacant seats position जारी की जाती है जिसमे students को बची seats का अंदाजा लगता है की वह दुसरे राउंड में कौनसे college के preference चुने.

Seat Matrix and Cut Off Lists. 

किसी भी प्रवेश प्रक्रिया में अब 3 round होते है. इन तीनो rounds के लिए cap seats की position categorywise desplay की जाती है मतलब सभी प्रवर्ग के लिए कितनी seat institutions में भरी गयी थी इसकी जानकारी मिलाती है.

अब बारी आती है कट ऑफ की यह भी ३ राउंड अनुसार display होते है CAP Round-I Cut Off, CAP Round-II Cut Off और CAP Round-III Cut Off आदि State level और TFWS का total seat का कट ऑफ देखेने को मिलता है.

इस प्रकार से चलती है centralized admission process (cap). हमें बताये क्या आपने अपनी merit list चेक कर ली है, किस college के लिए option form भरा है और क्या समस्या है आपको कैप राउंड के बारे में.

 

 

 

 

 

 

जल्द ही आपके सभी सवालो के सही जवाब दिने का प्रयास हमारे expert author और owner करेंगे.

आज भी आधी-अधूरी जानकारी के चलते 25% से ज्यादा students rounds से बाहर हो जाते है. आपसे गुजारिश है की इस जानकारी को इतना share करे की सभी तक उपलब्ध हो जाए.

अवश्य पढ़े – All Professional Courses Admission Documents.

इसी प्रकार की provisional final merit list 2024 online option form filling dates, seat acceptance, seat matrix और cut off dates cap round की जानकारी के लिए इस website को subscribe करे.

***