शिक्षा हर आदमी को परिपक्व बनाती है. हर एक छात्र के लिए जितना योगदान Education का होता है उतना शायद ही किसी चीज का होगा. आज आप B Pharmacy Course Admission Process 2020-21 की जानकारी पाएंगे, B Pharm Admission Process 2020-2021 के लिए कौनसे दस्तावेज लगेंगे यह जानेंगे, तथा फार्मेसी कोर्स से जुडी जरुरी जानकारी जानेंगे.

क्या आप जानते है UG Course में B.Pharmacy के लिए प्रवेश लेने से पहले क्या करना चाहिए? क्या आप जानते है B Pharm Admission Last Date क्या है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा निचे दी गयी जानकारी पूरी और ध्यानसे पढ़े.
कई Government, Private Aided, Unaided Colleges है जो B Pharmacy 2020-21 Admission की शुरुवात एडमिशन नोटिफिकेशन के साथ करेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन सभी छात्रो को आव्हानित करते है जो बी फार्मा एडमिशन इस साल के लिए चाहते है.
समय पर निचे दिए गए Schedule के अनुसार B Pharmacy Admission Last Date गुजरने से पहले अपनी सीट कन्फर्म करे.
B Pharmacy Admission 2020-21 भी Centralized Admission Process (Cap) के माध्यम से ही होंगे जिसे State Common Entrance Test Cell के माध्यम से आयोजित की जाती है.
बी फार्मेसी प्रवेश के लिए CET Entrance Exam के लिए भी उपस्थित होना पढ़ेगा. आज के आर्टिकल में B.Pharmacy Online Application कैसे करना है यह भी छात्र जान सकते है.
> जरुर पढ़े – B.E./ B.Tech Engineering Admission Process, Documents, Syllabus.
B Pharm Course Details.
B.Pharm Course यह 4 साल तक चलने वाला Under Graduate Course है. अगर आप एक Pharmacist के रूप में काम करने की चाह रखते है तो आपको Bachelor Of Pharmacy Course करना आवश्यक है.
Diploma In Pharmacy के बाद B Pharmacy और M Pharm जैसे कोर्सेस की तरफ जाते है तो आप पाएंगे की इसमें कई तरह की आकस्मित बीमारियों और रोगों में कमिया लाने के लिए Medicines और Conferring Drugs पर काम किया करना सिखाया जाता है.
इस समय UG Programs के Pharmacy Courses की तरफ देश भर के कई छात्रों का झुकाव साफ़ देखा जा सकता है. B Pharm Scope को देखते हुए पुरे देश में कई अलग-अलग Institutes, Universities और Colleges में छात्रो द्वारा M Pharmacy, D.Pharm, B Pharmacy Admission के लिए होड़ दिखाई देती है.
अब हर जगह, हर Hospitals में Pharmacists की आवश्यकता होती है, B Pharmacy Course कोर्स पूरा करने के बाद छात्र Pharmaceutical Industries में काम कर सकते हैं इसके लिए B Pharmacy Salary Packages भी अच्छे-खासे दिये जाते है.
निचे दिए गए Pharmacy Industry Field में Job करने पर सालाना 1,80,000/- का शुरुवाती पैकेज एक Fresher को आसानी से मिल जाता है.
- Health Inspector,
- Analytical Chemist,
- Customs Officer,
- Hospital Drug Coordinator,
- Chemical/Drug Technician,
- Research Officer,
- Drug Therapist,
- Data Manager,
- Drug Inspector,
- Medical Transcriptional,
- Regulatory Manager,
- Faculty Teacher/Lecturer etc.
बैचलर ऑफ फार्मेसी जिसे बी फार्म भी कहा जाता है Health Care से जुड़े पहलुओं को शामिल करता है, जिनमें जैव-रासायनिक क्षेत्र शामिल हैं जो Medicine Preparation और सही निदान लागू करने से जुडा हुवा है.
B Pharmacy Syllabus में सिखाया जाता है चिकित्सीय रूप से तैयार की गयी दवाओं से किस प्रकार रोगों से लड़ने के लिए लोगों की सहायता की जा सकती है.
B Pharmacy Subject And Syllabus Details.
B Pharmacy Subjects में उम्मीदवार Pharmaceutics, Pharmacology, Pharmaceutical Chemistry जैसे विषयो पर Study करनी होती है. Bachelor Of Pharmacy (UG) के लिए मुख्य विषय निचे दिए गए अनुसार है.
- Human Anatomy and Physiology,
- Pharmaceutical Maths & Biostatistics,
- Biochemistry,
- Pharmaceutical Biotechnology.
छात्रो की ज्यादा जानकारी के लिए जान लीजिये विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित फार्मेसी के पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार के है.
Semester I | |
Sr. No. | Bachelor Of Pharmacy Subjects Names |
1 | Pharmaceutical Analysis I |
2 | Remedial Mathematical Biology |
3 | Pharmacognosy I |
4 | Pharmaceutical Chemistry I (Inorganic Pharmaceutical Chemistry) |
5 | Basic Electronics & Computer Applications |
Semester II | |
1 | Pharmaceutics I (Physical Pharmacy) |
2 | Advanced Mathematics. |
3 | Pharmaceutical Chemistry II (Physical Chemistry) |
4 | Pharmaceutical Chemistry III (Organic Chemistry I) |
5 | Anatomy, Physiology & Health Education (APHE) I |
Semester III | |
1 | Pharmaceutics II (Unit Operations I, including Engg. Drawing) |
2 | Pharmaceutical Chemistry IV (Organic Chemistry II) |
3 | Pharmacognosy II |
4 | Pharmaceutical Analysis II |
5 | A P HE-II |
Semester IV | |
1 | Pharmaceutics – III (Unit Operations II) |
2 | Pharmaceutical Microbiology |
3 | Pharmacognosy III |
4 | Pathophysiology of Common Diseases |
5 | Pharmaceutics IV (Dispensing & Community Pharmacy) |
Semester V | |
1 | Pharmaceutical Chemistry – V (Biochemistry)’ |
2 | Pharmaceutics V (Pharmaceucal Technology I) |
3 | Pharmacology I |
4 | Pharmacognosy |
5 | Pharmaceutics VI (Hospital pharmacy) |
Semester VI | |
1 | Pharmaceutical Chemistry (Medicinal Chemistry I) |
2 | Pharmaceutical Jurisprudence & Ethics |
3 | Pharmaceutics VII (Biopharmaceutics & Pharmacokinetics) |
4 | Pharmacology II |
5 | Pharmacognosy V (Chemistry of Natural Products) |
Semester VII | |
1 | Pharmaceutical Biotechnology |
2 | Pharmaceutics VIII (Pharmaceutical Technology II |
3 | Pharmaceutical Industrial Management |
4 | Pharmacology III |
5 | Pharmaceutical Chemistry VII (Medicinal Chemistry II) |
7 | Elective (Theory) |
Semester VIII | |
1 | Pharmaceutics IX |
2 | Pharmaceutical Analysis III |
3 | Pharmaceutical Chemistry VIII (Medicinal Chemistry III) |
4 | Pharmacognosy VI |
5 | Pharmacology IV (Clinical Pharmacy & Drug Interactions) |
6 | Project related to Elective |
इस प्रकार आपने जान लिया होगा की B Pharm Syllabus और Subject कौनसे Study के लिए मुख्य होते है. चलिए अब देखते है B Pharm Admission Eligibility Criteria कैसा होता है.
B Pharmacy Admission Eligibility Criteria.
बी फार्मेसी एडमिशन पाने के लिए हर उम्मीदवार को निचे दिए गए पात्रता मानदंड पूरा करने की आवश्यकता है.
सभी छात्रो के लिए B Pharm Eligibility Criteria बनाई गयी है जो State Common Entrance Test Cell द्वारा निर्धारित किए जाते हैं. आप किसी भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंस्टिट्यूट में जाइये आपको यह मानदंड पुरे करने ही होंगे.
अगर कोई भी उम्मीदवार in वैध आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता तो B Pharmacy Admission 2020-21 में भाग नहीं ले पायेगा. सभी B Pharmacy Eligibilityका उल्लेख नीचे किया गया है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े.
> जरुर पढ़े – MBA/ MMS Engineering Admission Process, Documents, Syllabus.
- Pharmacy First Year.
- Candidate भारत का Citizen होना चाहिए.
- उमीदवार द्वारा Physics, Chemistry या Compulsory Mathematics Subject के साथ या फिर Biotechnology or Biology सब्जेक्ट के साथ एक विषय लेकर HSC Exam या उससे Equivalent Examination सफलता पाना जरुरी है.
- 12th Exam Result में 50% से ज्यादा अंक होना आवश्यक है.
- अगर छात्र अपने स्टेट के रिजर्वेशन केटेगरी में आता है या शारीरिक रूप से विकलांग (Physicaly Handicapped) है तो यह 45% होगा.
- MHT CET /State CET से Non Zero Score या Neet Exam से Positive नॉन जीरो अंक होना आवश्यक है.
- B Pharmacy Direct Second Year.
- B Pharmacy Admission के लिए छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को या तो भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (Indian Council of Technical Education) या Government Approved Diploma In Pharmacy (Government Pharmacy College Aided और Un-Aided दोनो मान्य होंगी) या केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा Pharmacology Degree या किसी भी इनसे जुड़े Equivalent Exam में 45% से ज्यादा अंक अर्जित करना जरुरी होगा.
- Proper Authority द्वारा समय-समय पर घोषित कि जानेवाली Necessary Pharmacy Eligibility को पूरा करना चाहिए.
> जरुर पढ़े – Direct Second Year B Pharmacy Admission Procedure All Details.
B Pharmacy Online Admission Required Documents In Hindi.
B Pharm Documents के लिए निचे दिए गए दस्तावेज होना आवश्यक है. कुछ समय पहले ही dtemaharashtra द्वारा इसके बारे नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
उमीदवारो को आव्हानित किया गया है की अगर Bachelor Of Pharmacy Admission 2020-21 वर्ष के लिए चाहिए तो पहले निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंटस तयार करवा ले.
- Original Leaving certificate,
- Class 10th Marksheet,
- Class 12th Marksheet,
- MHT-CET Mark sheet,
- Domicile certificate,
- Nationality certificate (अगर लीविंग सर्टिफिकेट पर Indian लिखा होता है तो यह ऑप्शनल होगा),
- Caste Certificate,
- Non-Creamy Layer Certificate,
- Caste Validity Certificate,
- Aadhar Card,
- Family Income Income Certificate.
B Pharmacy Admission Notifications 2020-21 ! Maharashtra Pharmacy Admission 2020.
अभी B Pharma Online Form 2020-21 Notification जारी हो चूका है. अगर आप नहीं जानते की B Pharm Admission Notification 2020-21 मे Pharmacy Admission Procedure कैसे Handle की जाएगी तो इस लिंक को जरुर पढ़े.

Bachelor Of Pharmacy Course Notification को Cap Round द्वारा 3 भागो में अलग-अलग आयोजित किया जायेगा जो केप राउंड 1, 2, 3 के नाम से जाना जाता है. Bachelor Of Pharmacy Online Application Form 2020-21 की जानकारी आप यहा से प्राप्त कर सकते है.
B Pharm Course Fees Details.
B Pharmacy Online Form भरने के बाद जब उनकी पसंदीदा College, University, Institutes में Cap Seat Allot हो जाती है तो छात्र के लिए कोर्स के लिए शुल्क भरने की बारी आती है.
उमीदवार अगर रिज़र्व केटेगरी से Belong करता है और समय पर Scholarship Form Application करता है तो उन्हें हर रेगुलर वर्ष के लिए बी फार्मेसी शुल्क में Concession दिया जाता है.
हर किसी कॉलेज की फीस Shikshan Shulk Samiti द्वारा निर्धारित किया जाता है. शिक्षण शुल्क समिति Colleges द्वारा छात्रो को दी जाने वाली सुविधाए, Faculty Salary और Other Expenditure को देखकर Finalize किया जाता है इसीलिए हर किसी Institutes के लिए यह अलग-अलग होती है.
शुरुवाती किसी भी बी फार्म कोर्स शुल्क की शुरुवात 80,000-90,000 रुपयों से लेकर होती है. अगर आप b pharm course fees structure की जानकारी चाहते है तो Shikshan Shulk Samiti Fees के लिए SSPN Website पर विजिट करे.
> जरुर पढ़े – Professional Courses/ Technical Vocational Courses Admission.
> जरुर पढ़े – First & Second Year Engineering and Technology Admissions.
> अवश्य देखे – D Pharmacy Admission की पूरी जानकारी- Cap Round Registration.
> जरुर पढ़े – B Pharm Online Registration & Online Application Schedule.
> जरुर पढ़े – Pharmacy Final Merit List Check Kaise Kare In Hindi.
> अवश्य देखे – MHT CET Online Examination Schedule Details.
हम चाहते है की सभी Candidates Easy pharmacy Course सफल करे. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.
इस तरह से B Pharmacy application form date से पहले B pharma online form 2020 भर सकते है. आशा करते है बी फार्मेसी एडमिशन 2020-21 से जुडी सभी जानकारी आपको अवश्य पसंद आयी होगी. B Pharmacy application form last date की जानकारी के लिए ब्लॉग को Subscribe करे.
***
बहुत ही सुंदर आलेख है आपका इससे विद्यार्थियों को बहुत ही सुविधा मिलेगी मनोज जी आप साधुवाद के पात्र हैं धन्यवाद
Mera NEET ka score 149 tha FC center ne wo delet kiya mera addmison nahi hoa ab mae kya karo
Kounse course ke liye?
Sir, I want to graduate from Government. For this, please give me information on how to get an online admission.
rajkamal mehta now b pharmacy online registration process is closed check after year read b pharmacy admission full schedule here.
sir mere pas caste validity nahi hai kya mai direct second year bpharmacy kr skta hu kya
Sir
Mein math se 12th pass hua hu
Mujhe b.pharmacy mein admissions ho sakta hai kya