आज की Post MCA Course Details in Hindi के बारे मे है | यदि आप MCA course के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए है इस आर्टिकल में आप एमसीए के बारे में सारी जानकारी step by step समझते हैं|

जैसे – MCA course क्या है? एमसीए का कोर्स कौन कर सकता है, एमसीए कोर्स की फीस कितनी है, एमसीए का स्कोप क्या है और एम सी ए करने के बाद सैलरी क्या मिल सकती है ?

mca course meaning, eligibility, application and dates

MCA Degree आपको एक उज्जवल भविष्य की तरफ भेजता है क्योंकि इसमें जो पढ़ाया जाता है वो आपको IT field और software की बहुत सारी जानकारी देता है जिसकी जरूरत आज भी है और आने वाले समय में भी रहने वाली है |

Related – Master Of Computer Application Admissin Process.

MCA क्या है? (What is MCA Course in Hindi)

MCA computer application पर आधारित एक प्रोफेशनल master degree है जिसकी duration 3 साल होती थी लेकिन अब MCA Course Duration 2 साल कर दी गई है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर ही पढ़ने होते हैं |

एमसीए यानि master of computer application कोर्स उन लोगों के लिए है जो अपना future computer की field में देखते हैं

यह कोर्स उन लोगों के लिए ज्यादा suitable है जो computer में interested है और computer application की knowledge रखते है, एमसीए करने के बाद आपकी value बढ़ती है और बड़ी बड़ी कंपनियों से ऑफर भी मिलते हैं |

कहने का सीधा मतलब ये है कि MCA की Degree करके आप एक high pay job की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि यह computer science की एक मास्टर डिग्री है जिसकी demand हर जगह है |

MCA का पूरा नाम क्या है ? (MCA full form)

MCA Meaning “Master of computer application” है | यह computer के क्षेत्र मे एक मास्टर डिग्री है जिसको graduation complete करने के बाद किया जाता है |

एम.सी.ए. कोर्स की जानकारी मे हम एम.सी.ए. का अर्थ, फॉर्म कब निकलते है, विषयो की जानकारी और अंतिम तारीख के बारे लिख रहे है |

MCA Course के लिए Qualification क्या है? (Eligibility for MCA)

एमसीए कोर्स करने के लिए कुछ Qualification भी है जिसको MCA Eligibility भी कहते हैं –

एमसीए के लिए योग्यता.

  • MCA course करने के लिए आपका graduate complete होना चाहिए वो भी BCA या BSC (PCM) या BSC (IT) फील्ड से
  • Graduation आपने कम से कम 55% marks के साथ pass किया होना चाहिए |
  • MCA में admission लेने के लिए आपको MCA entrance exam देना होता है, जिसमे अच्छी rank ला के आप एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं |
  • बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां पर 60% से अधिक graduation complete मागते है |
  • इसके साथ ही कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो 12th में math subject और graduate मांगते हैं |

MCA Course fees क्या है ?

MCA course fees का पूरा structure कॉलेज पर depend करता है मतलब इस कोर्स की fees college के हिसाब से अलग अलग हो सकती है |

जिस प्रकार से किसी कॉलेज की सुविधाएं होती हैं उसी प्रकार से उसकी फीस भी रहती हैं लेकिन एक अनुमानित फिश की बात करें तो वह सरकारी कॉलेज की लगभग 30 से 40 हजार प्रतिवर्ष हो सकती है वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 50 से 80 के बीच हो सकती है |

वैसे हम जिस भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जाते है तो उसकी फीस के बारे में तो पहले पूछते हैं |

MCA Course Entrance Exam.

MCA course करने के लिए बड़े सरकारी संस्थानो में admission पाने के लिए entrance exam देना होता है जो कुछ इस प्रकार से होते हैं, जैसे IPU, CET, MCA CET MAH and NIMCET etc.

ये कुछ university है जो इस entrance exam को conduct कराती है –

  • Indraprastha University
  • National Institute of technology raipur
  • State common entrance test call
  • Dr APJ abdul kalam technical university

Entrance exam के बारे में जानने के लिए आप online and offline दोनो तरीके से जान सकते हैं online जानने के लिए आपको इनकी official website पर जाना होता है |

MCA Syllabus and Subjects.

Dr APJ Abdul Kalam technical University के अनुसार अब MCA course 2 साल का कर दिया गया है और साथ ही 4 सेमेस्टर भी कर दिए हैं जो कि अभी हाल ही कि अपडेट है |

यह तो बात हो गई एमसीए सिलेबस की जो कि 2 साल में 4 सेमेस्टर होते हैं अब बात करते हैं MCA course subjects की –

Updated MCA Course Subjects

1st Semester.

Fundamental of Computers & Emerging Technologies.

  • Principles of Programming Using C
  • Principles of Management & Communication
  • Discrete Mathematics
  • Computer Organization & Architecture
  • Principles of Programming Using C Lab
  • Computer Organization & Architecture Lab
  • Professional Communication Lab

2nd Semester.

  • Object Oriented Programming
  • Operating Systems
  • Database Management Systems
  • Data Structures & Analysis of Algorithms
  • Cyber Security*
  • Object-Oriented Programming Lab
  • DBMS Lab
  • Data Structures & Analysis of Algorithms Lab
  • Evaluation Scheme for MCA Course 2 Years.

3rd Semester.

  • Computer Network
  • Artificial Intelligence
  • Software Engineering
  • Elective – I
  • Elective – 2
  • Artificial Intelligence Lab.
  • Software Engineering Lab.
  • Mini Project**

4th Semester.

  • Elective – 3
  • Elective – 4
  • Elective – 5
  • Major Project
  • ELECTIVE SUBJECTS
  • Qualifying Non-credit Course

यह मिनी प्रोजेक्ट (6 सप्ताह) द्वितीय सेमेस्टर के बाद Summer Vacations के दौरान आयोजित किया जाएगा और तृतीय सेमेस्टर के दौरान मूल्यांकन किया जाएगा।

जरुरी जानकारी-BBA क्या है पूरी जानकारी.

एमसीए प्रोजेक्ट.

पाठ्यक्रम एक संकाय सदस्य के मार्गदर्शन में संस्थान में किया जाएगा।

Elective-1

  • Cryptography & Network Security
  • Data Warehousing & Data Mining
  • Software Project Management
  • Cloud Computing
  • Compiler Design

Elective-2

  • Web Technology
  • Big Data
  • Simulation & Modeling
  • Software Testing & Quality Assurance
  • Digital Image Processing

Elective-3

  • Privacy & Security in Online Social Media
  • Soft Computing
  • Pattern Recognition
  • Data Analytics
  • Software Quality Engineering

Elective-4

  • Blockchain Architecture
  • Neural Network
  • Internet of Things
  • Modern Application Development
  • Distributed Database Systems

Elective-5

  • Mobile Computing
  • Computer Graphics and Animation
  • Natural Language Processing
  • Machine Learning
  • Quantum Computing

Top Colleges for MCA Course.

ये इंडिया के अंदर कुछ टॉप कॉलेज हैं जहां पर आप एमसीए कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं –

Top MCA Colleges In India.

  • Jawaharlal Nehru University (JNU) – New Delhi
  • Motilal Nehru National Institute of Technology – Allahabad
  • Birla institute of technology – (Ranchi)
  • Banaras Hindu University – (Banarasi)
  • ITM University – (Madhya Pradesh)
  • Punjab agricultural University – (Ludhiana)
  • Pune University department of computer science- (Pune)
  • National Institute of Technology – Tiruchirappalli, Tamil Nadu

Best MCA Colleges in Mumbai.

  • AMITY UNIVERSITY, MUMBAI
  • ASM’S INSTITUTE OF MANAGEMENT & COMPUTER STUDIES – [IMCOST], MUMBAI
  • Bennett University – Times of India Group
  • BHARATI VIDYAPEETH’S INSTITUTE OF MANAGEMENT & INFORMATION TECHNOLOGY – [BVIMIT] NAVI MUMBAI, MUMBAI
  • INDIAN INSTITUTE OF BUSINESS MANAGEMENT AND STUDIES – [IIBMS], MUMBAI
  • KJ SOMAIYA INSTITUTE OF MANAGEMENT, MUMBAI
  • LN GROUP OF INSTITUTES, MUMBAI
  • Lovely Professional University
  • MET INSTITUTE OF COMPUTER SCIENCE – [MET ICS], MUMBAI
  • MET INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY – [MET IIT], MUMBAI
  • MUKESH PATEL SCHOOL OF TECHNOLOGY MANAGEMENT AND ENGINEERING – [MPSTME], MUMBAI
  • MUMBAI EDUCATIONAL TRUST – [MET], MUMBAI
  • MUMBAI UNIVERSITY – [MU], MUMBAI
  • NARSEE MONJEE INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES – [NMIMS DEEMED TO BE UNIVERSITY], MUMBAI
  • NATIONAL INSTITUTE OF MANAGEMENT – [NIM], MUMBAI
  • NAVINCHANDRA MEHTA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND DEVELOPMENT – [NMITD], MUMBAI
  • SARDAR PATEL INSTITUTE OF TECHNOLOGY – [SPIT], MUMBAI
  • SHREEMATI NATHIBAI DAMODAR THACKERSEY WOMEN’S UNIVERSITY – [SNDT], MUMBAI
  • SHRI MD SHAH MAHILA COLLEGE OF ARTS & COMMERCE, MUMBAI
  • SOMAIYA VIDYAVIHAR UNIVERSITY, MUMBAI
  • SPN DOSHI WOMEN’S COLLEGE, MUMBAI
  • THAKUR INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES, CAREER DEVELOPMENT & RESEARCH – [TIMSCDR], MUMBAI
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, INSTITUTE OF DISTANCE & OPEN LEARNING – [IDOL], MUMBAI
  • VEERMATA JIJABAI TECHNOLOGICAL INSTITUTE – [VJTI], MUMBAI
  • VIVEKANAND EDUCATION SOCIETY INSTITUTE OF TECHNOLOGY – [VESIT], MUMBAI
MCA Salary expected.

जैसा कि आपने जाना एमसीए कोर्स एक कंप्यूटर पर आधारित प्रोफेशनल मास्टर डिग्री है तो आपकी सैलरी भी इसी के आधार पर मिलती है |

जैसे कि शुरुआती समय की बात करें तो वह लगभग 18000 से 30000 रू के बीच में हो सकती है वही एक बार किसी भी फील्ड में experience होने के बाद यह सैलरी कई गुना बढ़ भी सकती है मतलब आपकी सैलरी 1 लाख रू से ऊपर भी जा सकती हैं |

MCA Course करने के फायदे.

एमसीए कोर्स करके आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं वह हम यहां समझ लेते हैं –

  1. आपको कंप्यूटर के क्षेत्र की मास्टर डिग्री मिल जाती है जिसकी वैल्यू अपने आप में ही बहुत है |
  2. Computer application field की गहराई से जानकारी हो जाती है जिससे आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट भी जाने जाते है |
  3. Multinational company में जॉब के अवसर मिलने लगते हैं साथ में फॉरेन जॉब के भी अवसर मिल जाते हैं |
  4. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कोई भी ऐप या वेबसाइट coding के माध्यम से develop कर सकते हैं |
  5. As a freelancer बनकर बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन देकर एक brand बन सकते हैं जैसे – Software developer, website developer etc.
  6. High demand and High Salary MCA jobs opportunity भी मिल जाती है |
  7. College में टीचर के तौर में पढ़ा सकते हैं |
  8. खुद की कम्पनी भी शुरू कर सकते हैं और उसको अपनी सीखी हुई skill के आधार पर grow भी कर सकते हैं |

इसके अलावा पढ़ाई कभी भी बेकार नहीं जाती है और एजुकेशन हमेशा फायदे के लिए नहीं होती है, किसी भी कोर्स को करने से नॉलेज भी बढ़ती है |

MCA Scope (एमसीए में करियर क्या है).

अब बात करते है एमसीए में करियर संभावनाएं क्या है जैसा कि computer का उपयोग आज के समय में हर field में बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिससे computer expert की डिमांड भी बढ़ती जा रही है |

ऐसे में आप इन कंपनियों में अपना करियर देख सकते हैं –

  • Software company,
  • Government agency,
  • Banking,
  • Database management,
  • Networking companies,
  • Website Development,
  • Website Designing,
  • Writing Services,
  • Security and services company
  • Technical support,
  • Various companies,
  • School and College Jobs.

इन सब के साथ ही बहुत सी कैरियर opportunity और भी खुल जाती है जो कि आपको course को पूरा करते करते नजर आने लगती हैं |

इस आर्टिकल पोस्ट से आपने MCA course details के बारे में पूरी जानकारी step by step जानी है वो भी अपनी भाषा हिन्दी में लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो comment के जरिए पूछ सकते है |

FAbout MCA Admission Details. AQ (लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल)

उम्मीद है एमसीए कोर्स की यह जानकारी आपके लिए काम की रही होगी और आपको एमसीए की सही information मिली होगी |

  1. MCA Abbreviation in education in Hindi.

    एम सी ए का Abbreviation education sector मे Master Computer Of Application होता है. यह Course PG याने की Post Graduate Degree होता है.

  2. Sarkari Naukri MCA Course के बाद मिलेगी?

    यह कोर्स करने के बाद सिर्फ ऊपर दिए गए sarkari job मिल सकते है But सभी के लिए यह मुमकिन नहीं होता है.

  3. एमसीए कितने साल का कोर्स होता है ?

    एमसीए कोर्स अब aktu के अनुसार 2 साल का कर दिया गया है जो कि 4 semester में पूरा होता है|

  4. MCA Course करने के बाद नौकरी कहा कहा मिल सकती है?

    एमसीए कोर्स करने के बाद आपको multinational companies जैसे कि Software developer, software programmer, System analyst और software consultant job मिल सकती है |

  5. एमसीए कोर्स मे एडमिशन कब होता है?

    हर वर्ष Maharashtra मे एमसीए कोर्स के एडमिशन June-July मे शुरू होते है But उससे पहले Entrance एग्जाम जरुर देकर Rank Certificate हासिल करले. हर State के अनुसार एडमिशन तारीखे बदल सकती है.

  6. MCA Admission Last Date क्या है?

    इस कोर्स के एडमिशन के लिए Centralized Admission Process होती है. ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दी गयी लिंक पर जाए.

जरुरी जानकारी – Bsc क्या है पूरी जानकारी.

कैसे लगी आपको MCA Course की जानकारी? क्या आप अब एमसीए करना चाहेंगे? यदि हा तो कौनसे Colleges आपको पसंद है हमें जरुर बताये. Master Computer Application Complete Information आपको अच्छी लगी हो तो Voting जरुर करे निचे और Comment करे आपको क्या अच्छा लगा.