गैप सर्टिफिकेट क्या है? Gap Certificate Sentence को Read करते ही समज में आ रहा है की यह कोई प्रमाणपत्र है जो कुछ कामो के लिए जरुरी होता है.
हमें लगता है Education के Filed में Study करते समय लगभग हर व्यक्ति ने किसी न किसी समय Gap Certificate kya hota hai इस बारे में जरूर सुना ही होगा.
हमने ऐसा इसीलिए कहा Because इसकी जरुरत Students को पढ़े या न पढ़े But उनके Friends , Relatives या फिर कोई और जो उनके आसपास रहते हो उन्हें यह Documents जरुरी होता है जिससे यह नाम सुनने में आ जाता है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
क्या है Gap Certificate क्या है?
Gap Certificate Full Form In Hindi “अंतराल प्रमाणपत्र” होता है जिसे मराठी में खंड प्रमाणपत्र भी कहा जाता है. इस गैप सर्टिफिकेट के Benefits, इसे Use कब करना होता है और गैप प्रमाणपत्र Apply कैसे करे इसके बारे में जानेंगे.
इससे पहले Official Gap Certificate Kaise Banaye यह देखे उससे पहले गैप सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी हासिल कर लेनी बेहद ही जरुरी है जिससे कोई संदेह न रहे.
जब कोई Student अपने Education को जारी रखता है तो उसे वह तब तक अधूरा नहीं रखना चाहिए जब तक वह पूरी तरह से Educated न हो जाये.
मतलब यदि कोई Student अपनी Study Class 12th तक जारी रखता है और किसी Reason की वजह से अपनी पढाई से Break लेता है तो वह “गैप” कहलाता है.
यह सिर्फ कक्षा १२ वी के लिए ही लागु नहीं है बल्कि सभी वह Courses जो 10th के बाद आते है उनपर भी लागु होते है. ज्यादा समझने के जरुरत नहीं है Because यह सिर्फ एक Self Declaration Format है जो Gap Affidavit या फिर Post Ticket लगाकर बनाया जाता है.
गैप सर्टिफिकेट जो ज्यादातर Higher Proffessional Courses के Admission या Scholarship Form Submit करते समय माँगा जाता है.
अब आप की Gap Certificate kya hota hai, What is a Gap Certificate In Hindi आगे भी है जो Important है पूरी जानकारी को पढ़े.
Gap Certificate Importance Kya Hai?
जिस प्रकार से Other Educational Documents की Importance होती है उतनी गैप सर्टिफिकेट की बिलकुल भी नहीं होती है Because यह एक एसा प्रमाणपत्र है जो एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है.
इसका महत्व सिर्फ इसीलिए होता है क्योकि यह आवेदक को Education के बिच में हुए खंड को दर्शाता है और क्यों यह गैप लिया गया है इसका Indication हमें देता है.
गैप सर्टिफिकेट का महत्व अगर जाने तो एक बार इस्तेमाल होने पर यह Waste हो जाता है क्योकि यदि उमीदवार इसके बाद अपना Education Continue रखता है तो अगले खंड तक उसे इसकी जरुरत नहीं पढेगी.
एसा नहीं है की एक बार बनाने के बाद यही हर बार इस्तेमाल किया जायेगा बल्कि हर बार आपको New Gap Certificate Apply करना होगा जब इसकी जरुरत होती है.
यदि आवेदक का किसी प्रकार का कोई भी बिच में पढाई को छोड़कर कुछ नहीं किया है तो उन्हें यह बनवाने की जरुरत नहीं है इसका महत्त्व भी सिर्फ तभी है जब पढाई को बिच में अधुरा छोड़ना पढ़े.
Related – 10th Ke Baad Kya Kare
Related – 12th Ke Baad Kya Kare
गैप सर्टिफिकेट कहा लगता है?
यदि कोई आपसे पूछे की “अंतराल प्रमाण पत्र क्या है?” तो सोच में ना पढ़े क्योकि गैप सर्टिफिकेट का ही नाम अंतराल प्रमाण पत्र भी होता है.
यह प्रमाणपत्र ज्यादातर Colleges, Universitites में माँगा जाता है लेकिन कभी-कभी यह Business में भी माँगा जा सकता है की आपने पिछले कुछ वर्ष में काम क्यों नहीं किया.
इसकी Demand सिर्फ Educational Purpose के लिए ही यह आपसे हर वक्त माँगा जाएगा इसीलिए जब इसकी मांग हो तो घबराये नहीं और न ही सोच में पढ़े.
निचे दिए गए अनुसार यह प्रमाणपत्र बनाने के लिए आपसे ज्यादा पैसे मांगे जा सकते है इसीलिए पूरी जानकारी हासिल करे फिर बनवाये.
Gap Certificate Apply कैसे करे?
गैप सर्टिफिकेट कुछ States में Offline बनांये जाते है जी हा Offline Mode Gap Certificate और कुछ जगहों पर gap certificate online भी बनाये जा सकते है.
सबसे पहले अपने राज्यों में इस्तेमाल किये जानेवाले तरीको से आप समज सकते है. अब तक खंड प्रमाणपत्र को Offline ही बनाया जाता है.
किसी भी आवेदक को अगर gap certificate format की जरुरत पढ़ती है तो इसे निकालने के लिए निचे दिए गए Process को Follow करना होगा.
गैप सर्टिफिकेट कैसे बनाये? Gap Certificate kaise Banaye?
- सबसे पहले अपने नजदीकी महा सेवा केंद्र पर जाए.
- आवेदन के लिए Gap Certificate Form प्राप्त करे.
- दिए गए गैप सर्टिफिकेट ऑफलाइन फॉर्म को ध्यान से भरे.
- जरुरत पढ़ने पर Stamp Reciept लगाये जो लागु है.
- भरे गए आवेदन को Submit करे.
- गैप प्रमाणपत्र के लिए लिए आवश्यक शुल्क भरे.
इस प्रकार से उमीदवार अपना खंड प्रमाणपत्र ऑफलाइन बनवा सकता है. कुछ जगह पर यह सिर्फ 20-50 रुपये का टिकेट लगाकर आवेदन कर सकते है और कुछ जगह पर यह Bond Paper पर भी किया जाता है.
गैप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे लिखें?
हो सकता है आवेदक को इसकी जानकारी न हो की गैप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे लिखें तो वह इसे Follow करे जो बहुत ही आसान है.
अभी भी लोग पूछते है How to Make a Gap Certificate In Hindi जानकारी वह देखना चाहते है.
गैप प्रमाणपत्र के लिए आवेदन.
मैं, (आवेदक का नाम), श्री (आवेदक के पिता) के पुत्र/पुत्री हु और मेरी आयु (उम्र लिखे) है। वर्ष, (जिस वर्ष में लिख रहे है वह वर्ष लिखे) भारतीय निवासी, यहां रहने वाला (आवासीय पता) निवासी हु।
मैं घोषणा करता हूं कि मैंने अपनी (स्नातक डिग्री) परीक्षा (वर्ष लिखे) में उत्तीर्ण की है (संस्थान का नाम)
पता लिखे) के माध्यम से।
मैं आगे यह भी सत्य कहता हूं कि (अंतिम कोर्स का नाम लिखे) कोर्स करने के बाद आज तक मैंने किसी भी शैक्षणिक संस्थान को ज्वाइन नहीं किया है।
इसीलिए मैं कहता हूं कि (अंतिम कोर्स छोड़ने का वर्ष और चालू वर्ष लिखे) तक मेरा गैप पीरियड है जो (कारण लिखे) इस कारण से हुवा है।
मैं यह शपथ पत्र संबंधित कॉलेज प्राधिकारियों के समक्ष (एडमिशन/स्कॉलरशिप/अन्य) के लिए यह गैप सर्टिफिकेट मै (जहा जमा करना है उस Authority का नाम लिखे) प्रस्तुत कर रहा हूं।
मेरे दवारा हाँ ऊपर जो कुछ भी कहा गया है वह पूर्णता सत्य और सही है। मुझे पता है इसका इस्तेमाल सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है और मुझे यह वापिस भी नहीं किया जायेगा।
तो इस प्रकार से Gap Certificate का Formate बनाया जाता है जो कोई भी बना सकता है इसी लिए आपको Affidavit Gap Certificate को बनाने के लिए जानकारी हासिल करनी चाहिए.
अब आप भी gap certificate in hindi pdf को Search करने में न लगे क्योकि यह सिर्फ आपके समजने के लिया दिया गया Format है जो तब तक मान्य नहीं होगा जब तक आप इसे अपनी फोटो के साथ शपतपत्र के रूप में न बनाले.
What Is Gap certificate Kya Hai ?
किसी भी आर्थिक, तबियत ख़राब होना या अन्य किसी भी कारण की वजह से बिच में ही Study को रोकना पढ़ जाए और दुसरे साल या कुछ सालो के बाद फिर से पढाई जारी करनी है तो उस वक्त Admission या Scholarship Application के लिए माँगा जाने वाला अंतराल प्रमाणपत्र को ही गैप सर्टिफिकेट दस्तावेज कहा जाता है.
गैप सर्टिफिकेट कहां बनता है?
गैप सर्टिफिकेट बनाने के लिए किसी भी नजदीकी /सेतु केंद्र/Mahaonline/ ई.सेवा केंद्र या फिर CSC Center जाए वहापर आपको अंतराल प्रमाणपत्र बनाकर दिया जाता है.
गैप सर्टिफिकेट कहाँ उपयोग होता है?
यदि आपको बिच में ही पढाई को रोकनी पढ़ी है और आपको फिर से पढाई करनी है तो गैप सर्टिफिकेट बनाना पढ़ता है इसके सिवा नाही आपका पढाई के लिए एडमिशन किया जाएगा और नाही किसी भी Scholarship form के लिए Benefits दिया जाएगा.
इस प्रकार से सिर्फ किसी भी संस्थान में एडमिशन के लिए नहीं बल्कि Scholarships के लिए भी अंतराल प्रमाणपत्र माँगा जा सकता है यह 2 मुख्य Gap Certificate Reasons है जहा इसका महत्त्व होता है.
Gap Certificate Ke Liye Documents कौनसे लगते है?
गैप सर्टिफिकेट के लिए किसी भी Documents की जरुरत नहीं बल्कि आपके पास सिर्फ Information होनी चाहिए की किस वजह से पढाई के दौरान अन्तराल आया था. साथ ही अपनी जानकरी जैसे आवेदक का नाम, माता पिता का नाम और किस College में दाखिला चाहिए/ या फिर किस काम के लिए यह दस्तावेज बनवाना है यह जानकारी साथ रखे.
गैप ईयर सर्टिफिकेट और गैप सर्टिफिकेट में क्या फर्क है?
गैप ईयर सर्टिफिकेट यह १ साल के लिए बनाते है और गैप सर्टिफिकेट यह जितने साल का अन्तराल आया है वह दर्शाता है. देखा जाए तो दोनों एक ही प्रमाणपत्र है.
Gap Certificate Application Online कैसे करे?
Online Gap Certificate को बनाने के लिए State Government की Official Website पर जाए लेकिन ध्यान रहे सभी राज्यों के लिए यह उपलब्ध नहीं है.
गैप सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कहा जमा करे?
अंतराल प्रमाणपत्र यह जिस कारण के लिए माँगा गया है वहा जमा करना होता है मतलब एडमिशन के लिए कॉलेज इ या फिर स्कालरशिप के लिए.
Gap Certificate for College Admission कैसा होता है
यह एक प्रकार का प्रमाणपत्र है जो एडमिशन के लिए ही बनाया जाता है. इसीलिए पिछले कोर्स की जानकारी और उसे बिच में क्यों छोड़ा गया इसकी जानकारी होती है.
क्यों और कहा गैप सर्टिफिकेट कब माँगा जाता है?
व्यक्तिगत घटना घट जाने की वजह से, पैसों की समस्या हो जानेपर, किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पढाई से ब्रेक लेने पर, खेल कूद के लिए समय निकालने के लिए या शौक के खातिर पढाई में अंतराल, गंभीर स्वास्थ्य समस्या के आ जाने पर, रोजगार के लिए या किसी भी अन्य निजी कारण के लिए पढाई के दौरान गैप होता है और फिर से पढाई को जारी करना है तो उस समय यह गैप सर्टिफिकेट एडमिशन या फिर स्कालरशिप के लिए माँगा जाता है.
Gap certificate Hindi में बनाये या English में?
जरुरी नहीं है की गैप सर्टिफिकेट हिंदी में या अंग्रेजी में ही बनाया जाए कई राज्य Gap Certificate Marathi में भी बनवा सकते है यह पूरी तरह से आवेदक और जिसे यह प्रमाणपत्र चाहिए उस पर निर्भर करता है.
Gap Certificate के लिए Fees कितनी होती है?
गैप सर्टिफिकेट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा लेकिन यदि कोई इसे बनाकर देता है तो आपको इसके लिए Stamp Paper जो 20 से 50 रुपये के ले सकता है साथ ही 50 रुपये लिखने के Charge कर सकता है.
मतलब गैप सर्टिफिकेट शुल्क आपसे 100-150 रुपये तक माँगा जाता है. यदि कोई ज्यादा मांगता है तो ध्यान रहे उनसे कहे की मुझे 100 रुपये के Bond Paper पर गैप सर्टिफिकेट नहीं चाहिए सिर्फ Declaration बनाकर दे एसा कहे.
Gap Certificate कितने दिन में बनता हैं?
यदि ऑफलाइन मोड में अन्तराल प्रमाणपत्र बनाया जाता है तो यह उसी दिन बन जाता है लेकिन यदि कोई आवेदक इसे किसी Third Party से Online गैप सर्टिफिकेट बनाता है तो उसे 8 दिन भी लग सकते है.
गैप सर्टिफिकेट ग्रेजुएशन के बाद भी लगता है?
यदि आवेदक को किसी भी Reasons की वजह से पढाई में अंतराल लेना पढ़ा तो उसे After Gap Certificate Graduation में भी लगता ही है फिर वह किसी भी Branch के लिए क्यों न हो.
मेडिकल/इन्जिनियरिंग कॉलेज में Admission के लिए गैप सर्टिफिकेट लगता है?
जैसा की हमने ऊपर की कहा है की किसी भी कारणवश फिर चाहे वह Neet Exam या Jee exam के लिए भी Drop लेता है तो भी उन्हें Medical Courses और Engineering के लिए Gap Certificate Apply करना होता है.
कैसा लगा आपको Gap certificate kaise nikale Process हमें बताये आपके प्रश्न उसका समाधान जरुर किया जायेगा. क्या अब भी आप Gap certificate kaha banta hai यह पूछते है? हमें लगता है आपको अब समज गए होगा What is Gap Certificate in Hindi आगे भी इसे मित्रो के साथ Share करे.